हाइवे लुटेरा गिरोह के चार बदमाश गिरफ्तार
मोबाइल टॉवर की एसएमपीएस मशीन नाजायज हथियार बरामद
फ़िरोज़ाबाद! पुलिस ने हाइवे लुटेरा गिरोह के सरगना समेत चार बदमाशो को गिरफ्तार किया है ,पुलिस बदमाशो के कब्जे से टाटा मैजिक ,मोबाइल टॉवर एसएमपीएस मशीन के साथ कई नाजायज हथियार बरामद किए है ,पकड़े गए बदमाशो ने एक दर्जन से अधिक घटनाओं को अंजाम दिया है
पुलिस गिरफ्त में आये वह शातिर बदमाश है जो हाइवे पर दौड़ रही गाड़ियों को अपना शिकार बनाकर लूट की बारदात को अंजाम देते है ,फ़िरोज़ाबाद पुलिस ने हाइवे पर लूट करने वाले गिरोह जे सरगना समेत चार शातिर बदमाशो को गिरफ्तार किया है ,पुलिस का दावा है पकड़े गए बदमाशो ने एक सप्ताह पूर्व में फ़िरोज़ाबाद के हाइवे पर मोबाइल टॉवर एसएमपीएस मशीन ओर टाटा मैजिक वाहन को हथियारों के बल पर लूट की बारदात को अंजाम दिया है!
एस पी ग्रामीण राजेश कुमार चौरसिया ने बताया गिरफ्त में आये बदमाशो का गिरोह अब तक एक दर्जन से अधिक लूट की वारदातो को अंजाम दे चुका है ,अब पुलिस गिरोह के अन्य साथियोंकी तलाश में जुट गयी है!universalexpress.page
रिहान अली