ओडिशा में 'येलो अलर्ट', स्कूल-कॉलेज बंद
भारतीय मौसम विभाग ने फानी के संबंध में 'येलो वार्निंग' जारी की है। ओडिशा, पश्चिम बंगाल और आंध्रप्रदेश के कुछ हिस्से के लिए चक्रवात का अलर्ट जारी किया है और तटीय इलाकों को खाली करने का सुझाव दिया है।
चुनाव आयोग ने लगाई गुजरात भाजपा अध्यक्ष पर 72 घंटे की पाबंदी
गुजरात भाजपा के अध्यक्ष जीतूभाई वघानी के खिलाफ चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई की है। आयोग ने जीतू वघानी पर अगले 72 घंटों तक के लिए चुनाव प्रचार करने पर पाबंदी लगा दी है। वघानी पर आरोप है कि उन्होंने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है।
दिल्ली में 49 साल पहले पड़ी थी इतनी गर्मी, पारा 45 केपास
दिल्ली में गर्मी के सितम से लोग परेशान हैं। मंगलावर को दिल्ली के पालम इलाके में इतनी गर्मी ने पड़ी जितनी 49 साल पहले साल 1970 में पड़ी थी। इस दौरान तापमान 45.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
बांसगांव में कांग्रेस उम्मीदवार का पर्चा खारिज
उत्तर प्रदेश की बांसगांव लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कुश सौरभ का नामांकन खारिज हो गया है। बताया जा रहा है कि सरकारी मकान के कई विस्तृत खर्चों के एफिडेविट के साथ कांग्रेस उम्मीदवार कुश सौरभ ने हलफनामे के साथ नोड्यूज दाखिल नहीं किया था।
बच्चों ने प्रियंका गांधी के सामने लगाए 'चौकीदार चोर है' के ना
प्रियंका गांधी के अमेठी और रायबरेली दौरे का एक वीडियो सामने आया है। इसमें बच्चे प्रियंका गांधी जिंदाबाद और राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाते हैं और इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ 'चौकीदार चोर है' जैसे कुछ आपत्तिजनक नारे लगा रहे हैं।
जम्मू कश्मीर के राज्यपाल का ट्विटर हैंडल हैक, इमरान खान का बनाया फॉलोअर
जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक का ट्विटर हैंडल हैक कर लिया गया। राज्यपाल सत्यपाल मलिक के टि्वटर हैंडल को कुछ शरारती तत्वों ने हैक कर लिया। ट्विटर अकाउंट हैक कर उन्हें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का फॉलोअर बताया गया।
अजीत डोवाल के बेटे को मिली जेड श्रेणी की सुरक्षा
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल के बेटे शौर्य डोवाल को सरकार ने जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है। दरअसल जिस तरह से शौर्य को धमकी मिली है उसे देखते हुए मंगलवार को उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई गई है।
राहुल अगर चौकीदार चोर कहेंगे तो 11 करोड़ भाजपा कार्यकर्ता 'खानदान चोर है'कहेंगे
भारतीय जनता पार्टी की नेता मीनाक्षी लेखी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर वह चौकीदार को चोर कहेंगे तो हम उनके पूरे खानदान को चोर कहेंगे।
सेल्फी के प्रेम ने सुलाया मौत की नींद
हरियाणा के पानीपत में सेल्फी के प्रेम ने तीन युवकों को मौत की नींद सुला दिया। दरअसल सोमवार को तीनों युवक रेलवे ट्रैक पर सेल्फी ले रहे थे, उसी दौरान ट्रेन की चपेट में आ गए।उनकी पहचान चमन, सनी और किशन के रूप में हुई है और तीनों उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के रहने वाले हैं।
पश्चिम बंगाल में हिंसा पर सख्त हुआ चुनाव आयोग
चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में चुनाव के दौरान हो रही हिंसा पर सख्ती बरतते हुए 5वें चरण में मतदान के दौरान राज्य के सभी सभी पोलिंग स्टेशनों पर केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती को मंजूरी दे दी है। इसके तहत 578 कंपनियां भेजी जाएगी। universalexpress.page