मोदी के बयान पर भड़कीं ममता, कहा- बेशर्म प्रधानमंत्री
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार किया है। ममता बनर्जी ने टीएमसी के 40 विधायकों के संपर्क में रहने वाले पीएम मोदी के बयान का हवाला देते हुए पीएम मोदी को बेशर्म कहा है। ममता बनर्जी ने कहा कि टीएमसी के लोग पैसे की ताकत से बिकने वाले नहीं हैं। ममता ने मोदी को नसीहत देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री पहले दिल्ली को संभालें, फिर बंगाल को देखें।ममता ने कहा कि मेरी पार्टी में सभी समर्पित हैं और अपना खून तक बहाने के लिए तैयार हैं। मेरे विधायकों को पैसों की ताकत से नहीं खरीदा जा सकता है। ममता ने कहा कि पीएम मोदी की उम्मीदवारी रद्द कर देनी चाहिए क्योंकि उन्होंने लोगों को खरीदने की बात कर संविधान का उल्लंघन किया है। बंगाल के लोग कभी भी बीजेपी को स्वीकार नहीं करेंगे। ममता इतने पर ही नहीं रुकीं। उन्होंने बीजेपी को दंगाइयों की पार्टी करार दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक दिन पहले ही पश्चिम बंगाल के श्रीरामपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि दीदी आपकी जमीन खिसक चुकी है और देख लेना, 23 मई को जब नतीजे आएंगे तो आपके विधायक भी आपको छोड़कर भाग जाएंगे. पीएम मोदी ने कहा था कि आज भी आपके 40 विधायक मेरे संपर्क में हैं!