बीजेपी के राजकुमार कांग्रेस में होंगे शामिल
रतनगढ़ ! लोकसभा चुनाव से ठीक पहले राजस्थान की वसुंधरा सरकार में देवस्थान मंत्री और रतनगढ़ से तीन बार विधायक रहे राजकुमार रिणवा अब कांग्रेस का हाथ थामने जा रहे हैं। विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने रिणवा का टिकट काट दिया था और वो निर्दलीय चुनाव में उतरे और पराजित हुए थे।राजकुमार गुरुवार को अपने समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल होंगे। राजकुमार रिणवा ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को जिताने के लिए काम करूंगा। अविनाश पांडे, सीएम अशोक गहलोत और डिप्टी सीएम सचिन पायलट से बात हुई है, तीनों नेताओं ने कांग्रेस में आने का न्योता दिया universalexpress.page