रविवार, 24 नवंबर 2002

पत्नी के प्रेमी से दुखी होकर खेत मेंअ बनाईं ढाणी

पत्नी के प्रेमी से परेशान होकर खेत में बना ली ढाणी, फिर भी पत्नी को भगा ले गया आरोपी


सिरसा। हरियाणा के सिरसा जिले के ऐलनाबाद क्षेत्र के गांव भुर्टवाला निवासी व्यक्ति ने ऐलनाबाद थाना में अपनी पत्नी की गुमशुदगी की शिकायत दी है। शिकायत में पीड़ित ने गांव के ही एक व्यक्ति पर अपनी पत्नी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी करीब 12-13 साल पहले हुई थी और उसके दो बच्चे भी हैं।
उसकी पत्नी का गांव के ही एक युवक के साथ पिछले दो तीन सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा है। इससे परेशान होकर उसने गांव से करीब सात किलोमीटर दूर ढाणी बना ली और वहां रहने लगा। लेकिन उस युवक ने पीछा नहीं छोड़ा। पीड़ित ने बताया कि 20 नवंबर की रात को वह अपनी पत्नी व बच्चों के साथ घर में सोया हुआ था। सुबह जब उठा तो उसकी पत्नी घर में नहीं थी, इसके साथ ही आरोपित युवक भी घर से गायब है। उसने शक जताया कि आरोपित युवक ही उसकी पत्नी को बहला फुसला कर लेकर गया है। फिलहाल ऐलनाबाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।                             


शनिवार, 14 सितंबर 2002

ड्रैगन का खतरा टला नहीं है ?

वॉशिंगटन डीसी। अमेरिका के अखबार न्यूजवीक ने जून में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच गलवान में हुई झड़प को लेकर बड़ा खुलासा किया है। अखबार के मुताबिक, गलवान में 15 जून को हुई हिंसक झड़प में 30-35 नहीं बल्कि कुल 60 चीनी सैनिकों की मौत हुई थी। न्यूजवीक ने एक और सनसनीखेज दावा करते हुए कहा है कि गलवान में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के इशारे पर हिंसा हुई थी, लेकिन ड्रैगन की आर्मी अपने मकसद को पाने में बुरी तरह नाकाम रही थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गलवान में मिली बड़ी चोट के बाद राष्ट्रपति जिनपिंग बुरी तरह बौखला गए थे।


ड्रैगान का खतरा अभी टला नहीं है!


न्यूजवीक ने अपनी रिपोर्ट में भारत को चेतावनी देते हुए कहा है कि उसे चीन से सावधान रहने की जरूरत है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ड्रैगन अपनी हार से बुरी तरह चिढ़ा हुआ है और बदला लेने के लिए योजना बना रहा है। गलवान में हुई अपनी हार से बौखलाए शी जिनपिंग अब नए सिरे से रणनीति बनाने में जुट गए हैं और आने वाले दिनों में वह फौज में बड़े बदलाव कर सकते हैं। माना जा रहा है कि चीनी राष्ट्रपति भारत के खिलाफ बड़े कदम उठा सकते हैं इसलिए आने वाले दिनों में बॉर्डर पर तनाव बढ़ सकता है।                 


शुक्रवार, 2 जनवरी 1970

उत्तराखंड की सीमा पर टेस्टिंग तेज हुई

उत्तराखंड की सीमा पर टेस्टिंग तेज, प्रतिदिन 250 लोगों की जांच शुरू


देहरादून। दिल्ली समेत कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए जिलों की सीमा पर सख्ती बढ़ा दी गई है। दिल्ली से आने वाले वाहन चालकों और यात्रियों को रैपिड एंटीजन टेस्ट के बाद ही सीमा पार करने की अनुमति दी जा रही है। उत्तर प्रदेश के रामपुर सीमा पर 250 लोगों की जांच की गई। रिपोर्ट निगेटिव आने पर लोग अपने गंतव्यों को रवाना हुए। स्वास्थ्य विभाग की ओर से रामपुर सीमा पर रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए। हरिद्वार जिले की सीमा पर भी यही हाल है। प्रभारी सीएमओ डॉ. हरेंद्र मलिक ने बताया कि एहतियातन दिल्ली से आने वाले लोगों की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि कोरोना पॉजीटिव पाए जाने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है। सीमा पर एक दिन में 250 लोगों की जांच का लक्ष्य रखा गया है, इसे बढ़ाने की तैयारी की जा रही है।
वहीं, एसपी क्राइम प्रमोद कुमार ने बताया कि सीमा पर दिल्ली से आने वाले लोगों को जांच के लिए रोकने के आदेश दिए हैं। हालांकि, शासन की ओर से अभी इस संबंध में आदेश नहीं मिला है।             


कालोनी में छाया हिंदुओ के पलायन का मुद्दा

लोनी की राजीव गार्डन कालोनी में छाया हिंदुओ के पलायन का मुद्दा : विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला गाजियाबाद ने लिया  संज्ञान

अकाशुं उपाध्याय

गाजियाबाद।  लोनी नगर पालिका की राजीव गार्डन कॉलोनी में हिंदू परिवार के पलायन की सूचना मिलने पर विश्व  हिंदू परिषद बजरंग दल के सभी जिला पदाधिकारी और लोनी नगर व लोनी देहात के कार्यकर्ता मौके पर राजीव गार्डन प्रकाश गार्डन गली नंबर 5 अशरफी मस्जिद के सामने वाली गली सत्यनारायण पुत्र स्वर्गीय श्रवण कुमार निवासी राजीव गार्डन लोनी पीड़ित परिवार से मुलाकात की और सारे मामले की जानकारी लेकर पीड़ित परिवार की हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। उसको पलायन करने से रोका।

तत्पश्चात विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के जिला अध्यक्ष श्रीमान भोपाल प्रधान जी के नेतृत्व में जिले और नगर के समस्त कार्यकर्ता बंधुओं ने तहसील का घिराव कर एसडीएम साहब की अनुपस्थिति में एसडीएम कार्यालय में उनके पिता जी श्रवण कुमार की हत्या के आरोपियो की गिरफ्तारी और परिवार को न्याय और सुरक्षा दिलाने हेतु उपजिलाधिकारी लोनी को ज्ञापन सौंपा।

इस मौके पर जिला मंत्री शशीकांत कौशिक जी, जिला सह मंत्री कुलदीप सिंह जी, मुकेश नागर जी, रविंद्र जी, राजा भैया जी, दूध पाल जी, टीटू गौतम जी, मनोज कोरी जी, मोहित प्रधान जी, मनोज जी, अशोक जी, सुशील पटेल जी, राहुल नागर जी, और सैकड़ों कार्यकर्ता मौके पर उपस्थित रहे।

प्रचार प्रसार विभाग।

अमेरिकी प्रतिबंधों से बौखलाएं ड्रैगन, ऐलान

बीजिंग। चीन ने अमेरिका को खुली चेतावनी दी है कि जिस तरह से उसने चीन के 14 अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाया है, ठीक वैसे ही कदम वो भी उठाएगा और अमेरिका को जवाब देगा। चीन विदेश मंत्रालय की तरफ से अमेरिकी कदमों को गैरजरूरी बताया गया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता हुवा चुईंग ने कहा है कि चीन अमेरिका को जवाब देने से पीछे नहीं हटेगा। चीन की तरफ से ये भी कहा गया है कि वो अपने देश की सीमाओं और संप्रभुता की रक्षा करने में सक्षम है।             


निरंकारी फाउंडेशन ने जुटाया 100 यूनिट रक्त

गाजियाबाद,  लोनी ! संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के दुारा हनुमान मंदिर लोनी मे एक रक्तदान शिविर लगाया गया ।
जिसका उद्घाटन लोनी नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रंजीता धामा व पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा ने रिबन काटकर किया।
श्रीमती रंजीता धामा जी के दुारा संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के पदाधिकारीयों को एक नेक कार्य के लिये शुभकामनाएं दी तथा इसी प्रकार जनहित के कार्यों मे आगे भी निरंतर शामिल होंगी ऐसा आश्वासन दिया।
इस अवसर पर मनोज धामा ने भी संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के दुारा लगाये गये रक्तदान शिविर की प्रशंसा करते हुये कहा कि संत निरंकारी संस्था के लोगों दुारा सदैव ही समाजहित के कार्य निरंतर किये जाते हैं! वो पिछले वर्ष लगाये गये रक्तदान शिविर मे भी आये थे और इस बार भी आये हैं !उन्हे अच्छा लगता है कि समाज मे इस तरह के कार्यो से एक अच्छा संदेश जाता है! आज हादसों मे जिस प्रकार से वृद्धि हुई है चिंता का विषय है !अक्सर,  देखने मे आता है कि दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति अत्यधिक खून बहने की वजह से काल के गाल मे समा जाता है! जिससे कि उसके परिवार को अपूर्नीय क्षति होती है एवं परिवार के सहारे टूट जाते हैं।
आप लोगों के दुारा एवं गुरू तेग बहादुर अस्पताल के डाक्टर व उनकी टीम के सहयोग से जो रक्त इस कैंप के माध्यम से रक्त एकत्रित किया जाता है! वो लोगों के जीवन को बचाने के काम आता है । आपका प्रयास सराहनीय है! अस्पताल से डाक्टरस व उनकी टीम को बहुत बहुत साधुवाद है !जो इस नेक मुहिम मे अपना सहयोग करती हैं।
इस रक्तदान शिविर के माध्यम से 100 युनिट रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया था !जिसमे से 11बजे तक 31यूनिट रक्त लोगों के द्वारा दिया जा चुका था।
रक्तदान शिविर के साथ -साथ संस्था के दुारा वृक्षारोपण का भी कार्यक्रम किया गया ! जिसमे नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा व मनोज धामा ने पेड लगाये । इस अवसर पर उदयराज सिंह, धर्मवीर सिंह,डा सौरभ जैन,डा ज्योत्सना, डा मोनिका ,डा बबीता, डा कीर्ति, रामअवतार सिंह, राजकुमार, केशव राम, रामानन्द,  रामवीर , सहित सैकड़ों की संख्या मे संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


इकबाल अंसारी


सांसद विवेक का लव-जिहाद को लेकर ट्वीट

जबलपुर। राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने लव जिहाद कानून को लेकर ट्वीट किया है। सांसद तन्खा बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा है कि इतिहास भाजपा से सवाल पूछेगा कि हम देश को जोड़ना चाहते थे या बांटना चाहते थे। आगे लिखा कि समस्याओं को सुलझाना चाहते या नई समस्या निर्मित करना चाहते थे।             


चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए  अखिलेश पांडेय  बीजिंग। उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्जिया में भूकंप के झटकें महसूस किए गए है। चीन भूकंप नेटव...