उत्तराखंड की सीमा पर टेस्टिंग तेज, प्रतिदिन 250 लोगों की जांच शुरू
देहरादून। दिल्ली समेत कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए जिलों की सीमा पर सख्ती बढ़ा दी गई है। दिल्ली से आने वाले वाहन चालकों और यात्रियों को रैपिड एंटीजन टेस्ट के बाद ही सीमा पार करने की अनुमति दी जा रही है। उत्तर प्रदेश के रामपुर सीमा पर 250 लोगों की जांच की गई। रिपोर्ट निगेटिव आने पर लोग अपने गंतव्यों को रवाना हुए। स्वास्थ्य विभाग की ओर से रामपुर सीमा पर रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए। हरिद्वार जिले की सीमा पर भी यही हाल है। प्रभारी सीएमओ डॉ. हरेंद्र मलिक ने बताया कि एहतियातन दिल्ली से आने वाले लोगों की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि कोरोना पॉजीटिव पाए जाने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है। सीमा पर एक दिन में 250 लोगों की जांच का लक्ष्य रखा गया है, इसे बढ़ाने की तैयारी की जा रही है।
वहीं, एसपी क्राइम प्रमोद कुमार ने बताया कि सीमा पर दिल्ली से आने वाले लोगों को जांच के लिए रोकने के आदेश दिए हैं। हालांकि, शासन की ओर से अभी इस संबंध में आदेश नहीं मिला है।