जब मैं राष्ट्रपति पद की शपथ लूंगा, झंडे झुके रहेंगे
सुनील श्रीवास्तव
वाशिंगटन डीसी। अमेरिका में 20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होने जा रहा है। हालांकि उससे पहले राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर के निधन के कारण देशभर में 30 दिनों के लिए राजकीय शोक घोषित किया है। इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। डोनाल्ड ट्रंप ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि जब वह राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। तब भी झंडे झुके रहेंगे।
अमेरिका की ध्वज संहिता के अनुसार, किसी मौजूदा या पूर्व राष्ट्रपति की मृत्यु होने पर 30 दिनों तक राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहना चाहिए। इसके अलावा, उपराष्ट्रपति, सुप्रीम कोर्ट के जज और कांग्रेस के सदस्यों की मृत्यु पर भी झंडा झुकाया जा सकता है। लेकिन, कम समय के लिए।
झंडा झुकाने का आदेश अन्य मौकों पर भी दिया जा सकता है, जैसे राष्ट्रीय त्रासदी या स्मृति दिवस पर। अमेरिकी ध्वज हमेशा किसी भी अन्य झंडे से ऊंचा होता है। लेकिन, जब इसे झुकाया जाता है, तो अन्य झंडे भी झुकाए जाते हैं।
राष्ट्रपति बाइडेन के आदेश के मुताबिक, जिमी कार्टर के निधन के कारण झंडा 28 जनवरी तक झुका रहेगा। इसका मतलब है कि ट्रंप के शपथ ग्रहण के दौरान और उसके बाद के एक हफ्ते तक राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। राष्ट्रीय ध्वज को झुकाने का आदेश राष्ट्रपति, गवर्नर या वॉशिंगटन डीसी के मेयर दे सकते हैं। ट्रंप ने कहा कि झंडे का झुका रहना किसी को अच्छा नहीं लगेगा।