घोषणा: गलत बिलों को माफ कर दिया जाएगा
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को दिल्लीवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को लगता है कि उनके पानी के बिल गलत हैं, उन्हें उन बिलों का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि चुनाव के बाद, जब एक बार फिर आम आदमी पार्टी की सरकार सत्ता में आएगी, तो उन गलत बिलों को माफ कर दिया जाएगा। केजरीवाल ने यह बयान अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिया और कहा कि यह उनकी गारंटी है।
केजरीवाल ने कहा, “दिल्ली सरकार लोगों को मुफ्त पानी प्रदान कर रही है। हर परिवार को 20,000 लीटर पानी मुफ्त मिलता है और लगभग 12 लाख परिवारों के पानी के बिल जीरो होते हैं। लेकिन जब मैं जेल गया था, तब इन बिलों में गड़बड़ी हुई और लोगों के लाखों-हजारों रुपए के बिल आने लगे। इससे लोग परेशान हो गए हैं।” उन्होंने आगे कहा, “अगर दिल्ली के लोग किसी कारण से दुखी हैं या परेशान हैं, तो हम इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते।
मैंने पहले भी कई मंचों पर यह बात कही थी। लेकिन, आज मैं सार्वजनिक रूप से यह घोषणा कर रहा हूँ कि जिनका पानी का बिल गलत है, वे उसे न भरें। आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर हम उन गलत बिलों को माफ कर देंगे। यह मेरी गारंटी है।”
इससे पहले, नवंबर महीने में भी केजरीवाल ने जनता से पानी के गलत बिल माफ करने का वादा किया था और कहा था कि अगर लोग फरवरी में उनकी सरकार बना दें, तो सभी गलत बिल माफ कर दिए जाएंगे और लोगों को फिर से जीरो बिल मिलना शुरू हो जाएगा।