डीएम द्वारा कार्यों की समीक्षा बैठक की गई
सुशील केसरवानी
कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा सम्राट उदयन सभागार में राष्ट्रीय पोषण मिशन एवं आंगनबाड़ी केन्द्र भवन निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की गई।बैठक में जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन ऑगनबाड़ी भवनों के निर्माण कार्यों के प्रगति की विस्तृत समीक्षा की, समीक्षा के दौरान ऑगनबाड़ी भवनों के निर्माण कार्यो की प्रगति ठीक न पाएं जाने एवं कार्यों में लापरवाही बरतने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यदायी संस्था आरईडी के जे.ई. को शो-काज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्हांने निर्माणाधीन ऑगनबाड़ी भवनों के निर्माण कार्य को 24 जनवरी तक पूर्ण कराएं जाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सभी सीडीपीओ एवं सुपरवाइजरों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने विकास खण्डों के संघर्षशील ऑगनबाड़ी केन्द्रां का निरीक्षण करें एवं वहॉ पर ऑपरेशन कायाकल्प के तहत करायें जा रहें कार्यों का जायजा लेते हुए रिपोर्ट आख्या प्रस्तुत करें तथा जिन ऑबनबाड़ी केन्द्रों में कायाकल्प का कार्य कराया जाना है। उसकी सूची एक सप्ताह के अन्दर अवश्य उपलब्ध कराएं। उन्होंने सीडीपीओ, सुपरवाइजरों एवं ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों को निर्देशित किया कि सरकार द्वारा तैयार की गई सक्षम पुस्तिका का स्वयं अध्ययन कर अपने आप को तैयार करे इसके बाद ही बच्चां को पढ़ायी जाएं। उन्हांने सीडीपीओ सुपरवाइजरों को निर्देशित करते हुए कहा कि ऑगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चां को किस दिन क्या पढ़ाया जाना है। इसका साप्ताहिक चार्ट तैयार कर प्रत्येक ऑगनबाड़ी केन्द्रां में कार्यकत्रियां को उपलब्ध कराएं।
जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सैम बच्चों को चिहिन्त कर मैम/सासान्य श्रेणी में परिवर्तित करने के लिए पूरे मनोयोग से कार्य करें। उन्हांने सभी सुपरवाइजरों एवं सीडीपीओ को घर-घर जाकर सैम बच्चों को चिहिन्त कर उन्हें एनआरसी में भर्ती कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद में मातृ शिशु मृत्यु दर कम से कम करने के लिए आरबीएसके की टीम एवं ऑगनबाड़ी सुपरवाइजरों की एक टीम बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने आरबीएसके की टीम को गांव-गांव भ्रमण कर ऑगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण एवं पोषण टै्रकर को चेक करने के निर्देश दिए।