बुधवार, 1 जनवरी 2025

3 अंतर्राज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया

3 अंतर्राज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया 

भानु प्रताप उपाध्याय 
शामली। जनपद शामली में पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन अंतर्राज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार करने कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने पकड़े गए वाहन चोरों के पास से एक चोरी की गई दो कार, फर्जी नंबर प्लेट और अवैध असलाह बरामद किया है। पुलिस ने तीनों शातिर वाहन चोरों को जेल भेज दिया है। वही पकड़े गए वाहन चोरों का पूर्व में भी लंबा चौड़ा अपराधिक इतिहास बताया गया है। 
मामला थाना कांधला क्षेत्र के गांव फतेहपुर नहर पुलिया का है। जहां गत रात्रि पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम के आदेशानुसार कांधला पुलिया द्वारा संदिग्ध व्यक्ति वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जहा पुलिस ने सड़क से गुजर रही एक कार को संदिग्ध मानते हुए रूकवाने का प्रयास किया तो कार चालक ने कार को रोकने के बजाय दौड़ा दिया। जिस पर पुलिस ने भी साहस का परिचय देते हुए थोड़ा पीछा कर कार को रोक लिया। 
जब पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला कार में सवार तीनो युवक अंतर्राज्यीय वाहन चोर है। जिनके नाम अनिल कुमार उर्फ अभय ,विशाल निवासीगण जिला अलीगढ़ और सलमान निवासी जिला बुलंदशहर है। जिसके बाद पुलिस ने पकड़े गए चोरों के पास से दो चोरी की कार ,फर्जी नंबर प्लेट और अवैध असलाह बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए वाहन चोर आर्थिक लाभ के उद्देश्य से हरियाणा,दिल्ली, पंजाब,राजस्थान, यूपी,चंडीगढ़ आदि राज्यों में जाकर पुरानी गाड़ियों की चोरी करते थे और बाद में हरियाणा के पलवल उन्हें कटवाकर स्पेयर पार्ट्स आदि बेचकर मुनाफा कमाते थे। 
जहां अब तक उक्त वाहन चोरों द्वारा सैकड़ो गाड़ियों को चोरी कर कटवाकर उनके स्पेयर पार्ट्स बेचे जा चुके है। वहीं पकड़ें गए वाहन चोरों का सरगना अभी फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने पकड़े गए तीनों चोरों को जेल भेज दिया है। 
वहीं, पकड़े गए चोरों के गैंग का मुख्य सरगना अभी फरार बताया जा रहा है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए शामली पुलिस सरगर्मी से जुटी है। 

अभिनेता देओल ने रीकेप वीडियो शेयर किया

अभिनेता देओल ने रीकेप वीडियो शेयर किया 

कविता गर्ग 
मुंबई। बॉलीवुड के माचो हीरो सनी देओल ने सोशल मीडिया पर एक रीकेप वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि 2025 में रिलीज होने वाली फिल्मों के लिए उन्होंने 2024 में कितनी मेहनत की है। सनी देओल के रीकेप वीडियो में 2024 के जनवरी से लेकर दिसंबर तक की यादों की झलक देखने को मिलती है। सनी देओल में वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘2024, तुम अच्छा साल थे। 
ये वो साल था, जिसमें 2025 में रिलीज होने वाली फिल्मों के लिए खूब मेहनत की। 2025 में हमारी मेहनत जाट, लाहौर 1947 और सफर के रूप में स्क्रीन पर देखने को मिलेगी। इंतजार रहेगा आप सभी के उसी प्यार का, जो आपने मुझे पहले भी दिया। हैप्पी न्यू ईयर, वेलकम 2025। 
इस वीडियो की शुरुआत में सनी देओल की अपने पिता धर्मेंद्र और मां प्रकाश कौर के साथ की तस्वीरें देखने को मिलती हैं। इसके बाद उनकी उन फिल्मों की शूटिंग की झलक है, जिनकी रिलीज का जिक्र सनी ने किया है। इसके साथ ही देओल फैमिली कपिल शर्मा के शो में गई और फिर एक इवेंट पर भी सभी मिलें। ये सब-कुछ आप इस रीकेप वीडियो में है। 

'सनातन धर्म और जाति व्यवस्था' पर हमला बोला

'सनातन धर्म और जाति व्यवस्था' पर हमला बोला 

इकबाल अंसारी 
तिरुवनंतपुरम। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने सिवागिरि तीर्थयात्रा में अपने संबोधन के दौरान सनातन धर्म और जाति व्यवस्था पर तीखा हमला बोला। उन्होंने सनातन धर्म को वर्णाश्रम धर्म से अभिन्न बताया और कहा कि यह चतुर्वर्ण व्यवस्था पर आधारित है। मुख्यमंत्री ने कहा, “वर्णाश्रम धर्म वंशानुगत व्यवसायों को महिमामंडित करता है। लेकिन, श्री नारायण गुरु ने इन वंशानुगत व्यवसायों को चुनौती दी। ऐसे में, गुरु को सनातन धर्म का समर्थक कैसे कहा जा सकता है ?” विजयन ने मंगलवार को सिवगिरी माधोम में 92वें सिवागिरी तीर्थयात्रा के उद्घाटन के दौरान सामाजिक सुधार का संदेश दिया। 
उन्होंने सिवगिरी माधोम द्वारा भक्तों से मंदिरों में प्रवेश करते समय शर्ट उतारने की प्रथा को खत्म करने की अपील को आधुनिक और प्रगतिशील मूल्यों के अनुरूप बताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सिवगिरी माधोम के अध्यक्ष स्वामी सच्चितानंद ने इस प्रथा को पुराने समय का अवशेष करार दिया, जो आज के प्रगतिशील समाज में अप्रासंगिक है। उन्होंने कहा, “उनकी बातों ने श्री नारायण गुरु के सुधारवादी विचारों और उनके संदेश को प्रतिबिंबित किया।” 

श्री नारायण गुरु और सुधारवादी आंदोलन 

विजयन ने बताया कि श्री नारायण गुरु से जुड़े मंदिरों ने इस प्रथा को पहले ही छोड़ दिया है और उन्होंने उम्मीद जताई कि अन्य मंदिर भी इस दिशा में कदम उठाएंगे। मुख्यमंत्री ने श्री नारायण गुरु को सनातन धर्म के समर्थक के रूप में प्रस्तुत करने की कोशिशों की निंदा की। 
उन्होंने कहा कि सनातन धर्म और वर्णाश्रम धर्म में कोई विशेष अंतर नहीं है। दोनों ही सामाजिक व्यवस्था को जाति आधारित रूप से बांधते हैं और निम्न वर्गों के लिए सामाजिक उन्नति के रास्ते बंद करते हैं। 

सनातन धर्म पर तीखा हमला 

विजयन ने कहा, “सनातन धर्म सार्वभौमिक कल्याण की बात करता है, लेकिन इसके पीछे ‘गायों और ब्राह्मणों की भलाई’ की शर्त जोड़ दी जाती है। यह धर्म जातिगत सामाजिक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए ब्राह्मणवादी वर्चस्व को बढ़ावा देता है।” उन्होंने इसे ‘एकल सत्ता’ का महिमामंडन और सामाजिक-आर्थिक असमानताओं को बनाए रखने वाला बताया। 
मुख्यमंत्री ने महाभारत में न्याय की अस्पष्टता पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि महाभारत उस युग की रचना है, जब समाज आदिवासी व्यवस्था से जातिगत राजनीति में बदल रहा था। श्री नारायण गुरु ने इस ग्रंथ की न्याय के प्रति अस्पष्टता पर कठोर सवाल उठाएं। उन्होंने कहा, “महाभारत स्वयं यह तय नहीं करता कि धर्म क्या है, बल्कि धर्म को लेकर संदेह और प्रश्न खड़े करता है।” मुख्यमंत्री ने वर्तमान परिप्रेक्ष्य में “सनातन हिंदुत्व” की आलोचना की। 
उन्होंने कहा, “हम ऐसे समय में जी रहे हैं, जब सनातन हिंदुत्व को अत्यंत श्रेष्ठ और गौरवशाली बताने की कोशिश की जा रही है। इसे सभी सामाजिक समस्याओं का समाधान बताया जा रहा है।” उन्होंने “लोकाः समस्ताः सुखिनो भवन्तु” जैसे नारों पर चर्चा करते हुए कहा कि इस नारे का अर्थ निश्चित रूप से सकारात्मक है और यह सार्वभौमिक खुशी की कामना करता है। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि इसे केवल हिंदुत्व की विशेषता के रूप में प्रस्तुत करना एक सुनियोजित नैरेटिव का हिस्सा है। 

दलितों और पिछड़ों के लिए न्याय की मांग 

विजयन ने कहा कि आज भी ग्रामीण उत्तर भारत में दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहे हैं। सीएम ने कहा, “इन अत्याचारों को राजनीतिक और प्रशासनिक संरक्षण मिलता है, जिससे अपराधी कानून की गिरफ्त से बच जाते हैं।” 
मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री नारायण गुरु का मानवतावादी संदेश सामाजिक समानता और न्याय का मार्ग दिखाता है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे सामाजिक सुधारों के लिए सिवागिरी के ऐतिहासिक नेतृत्व का अनुसरण करें। 

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-02, (वर्ष-11)

पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254

2. बृहस्पतिवार, जनवरी 02, 2024

3. शक-1945, पौष, शुक्ल-पक्ष, तिथि-तीज, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:39, सूर्यास्त: 06:58।

5. न्‍यूनतम तापमान- 23 डी.सै., अधिकतम- 17 डी.सै.। गर्जना के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7. स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय (डिजीटल सस्‍ंकरण)। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित) 

'सीएम' आतिशी ने एलजी सक्सेना को पत्र लिखा

'सीएम' आतिशी ने एलजी सक्सेना को पत्र लिखा 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने मंदिरों और बौद्ध संरचनाओं को ध्वस्त करने के धार्मिक समिति के आदेश के खिलाफ मंगलवार को एलजी वीके सक्सेना को पत्र लिखा। एलजी को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि धार्मिक संरचनाओं को गिराने से लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो सकती हैं। 
अपने पत्र में उन्होंने कहा, 'यह मेरे ध्यान में लाया गया है कि धार्मिक समिति ने 22 नवंबर, 2024 की एक बैठक में पूरी दिल्ली में कई धार्मिक संरचनाओं को ध्वस्त करने का आदेश दिया है। पिछले साल तक धार्मिक समिति का फैसला दिल्ली सीएम के माध्यम से एलजी के पास जाता था, लेकिन संबंधित आदेश में इस प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया।' 
उन्होंने एलजी को लिखे अपने पत्र में कहा, 'पिछले साल जारी एक आदेश में आपके कार्यालय ने कहा था कि धार्मिक संरचनाओं का विध्वंस सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित मामला है, और निर्वाचित सरकार के दायरे में नहीं आता है और यह सीधे उपराज्यपाल के दायरे में होगा। तब से धार्मिक समिति के काम की निगरानी सीधे आपके द्वारा की जा रही है। इन संरचनाओं के विध्वंस से इन समुदायों की धार्मिक भावनाएं आहत होंगी। दिल्ली के लोगों की ओर से, मैं आपसे अनुरोध करना चाहती हूं कि किसी भी मंदिर और पूजा स्थल को ध्वस्त न करें।' आतिशी ने एलजी को लिखे पत्र में जिन मंदिरों और धार्मिक संरचनाओं की बात की है, उनमें वेस्ट पटेल नगर के नाला मार्केट में स्थित मंदिर, दिलशाद गार्डन में स्थित मंदिर, सुंदर नगरी में स्थित एक मूर्ति, सीमा पुरी में स्थित एक मंदिर, गोकल पुरी में स्थित मंदिर, न्यू उस्मानपुर एमसीडी फ्लैट्स के बगल में स्थित मंदिर शामिल हैं। आतिशी के इस पत्र का दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने जवाब दिया है और दिल्ली की मुख्यमंत्री पर मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए घटिया राजनीति करने का आरोप लगाया है। 
एलजी सचिवालय ने एक बयान में कहा है, 'न तो कोई मंदिर, मस्जिद, चर्च या कोई अन्य पूजा स्थल तोड़ा/ध्वस्त किया जा रहा है, न ही इस आशय की कोई फाइल उपराज्यपाल के पास आई है। मौजूदा सीएम अपनी और अपने पूर्ववर्ती सीएम की विफलताओं से ध्यान भटकाने के लिए घटिया राजनीति कर रही हैं।' दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने पुलिस को उन उपद्रवी तत्वों के खिलाफ अतिरिक्त निगरानी रखने के सख्त निर्देश जारी किए हैं, जो राजनीतिक लाभ के लिए जानबूझकर धार्मिक स्थलों या महापुरुषों की मूर्तियों के साथ तोड़फोड़ कर सकते हैं। 

'सीएम' ने हिंसा के लिए लोगों से माफी मांगी

'सीएम' ने हिंसा के लिए लोगों से माफी मांगी 

इकबाल अंसारी 
इंफाल। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने 3 मई, 2023 से हो रही हिंसा के लिए राज्य के लोगों से माफी मांगी है। उन्होंने मणिपुर की आबादी के सभी वर्गों से अपील की कि वे भविष्य में शांति और सद्भाव के लिए प्रयास करते हुए आने वाले नए साल में अतीत को माफ कर दें और भूल जाएं। 
उन्होंने यह टिप्पणी मंगलवार को राजधानी इंफाल में अपने आवास पर सरकार के विकास कार्यों और उपलब्धियों तथा आगामी वर्ष के लिए उसकी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए की। 
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, बीरेन सिंह ने घोषणा की कि हवाई जहाज से यात्रा के लिए महंगे किराए की समस्या को समाप्त करने के लिए मणिपुर सरकार किफायती दर पर एलायंस एयर सेवाएं शुरू करेगी। इसके तहत प्लेन का किराया 5,000 रुपये से अधिक नहीं होगा। मणिपुर सरकार हवाई यात्रा करने वाले पैसेंजर्स को किराये पर सब्सिडी प्रदान करेगी। हवाई सेवा इंफाल-गुवाहाटी, इंफाल-कोलकाता और इंफाल-दीमापुर मार्गों पर सप्ताह में दो बार संचालित होगी। 
उन्होंने आगे कहा, 'मणिपुर आंतरिक और बाहरी दोनों तरह से अवैध प्रवासियों के मुद्दे से जूझ रहा है। सरकार आवश्यक इनर लाइन परमिट के बिना राज्य में प्रवेश करने वाले अवैध प्रवासियों की पहचान करने के अपने प्रयास जारी रखे हुए है। अवैध अप्रवासियों के संबंध में, बायोमेट्रिक रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है। अवैध प्रवासियों की समस्या को समाप्त करने के लिए, आधार-लिंक्ड बर्थ रजिस्ट्रेशन जनवरी 2025 से शुरू किया जाएगा। पहले चरण में यह व्यवस्था तीन जिलों में लागू की जाएगी और अगले साल 15 जनवरी को लॉन्च की जाएगी। जन्म पंजीकरण अनिवार्य कर दिया जाएगा और हर 5 साल में अपडेट कराना होगा।' 
उन्होंने कहा, 'यह व्यवस्था मणिपुर के कुछ जिलों में मतदाता सूची में मतदाताओं की संख्या में 420% वृद्धि का पता लगने के बाद की गई है।' मणिपुर में शांति बहाल करने के प्रयासों के तहत, कुल 2058 विस्थापित परिवारों को उनके मूल घरों में पुनर्स्थापित किया गया है, जिसमें इंफाल पश्चिम, इंफाल पूर्व, कांगपोकपी और चुराचांदपुर के क्षेत्र शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, मणिपुर के राष्ट्रीय राजमार्गों पर हिंसा को रोकने के लिए, सरकार ने क्रमशः NH-2 (इम्फाल-दीमापुर) और NH-37 (इम्फाल-सिलचर वाया जिरीबाम) पर सुरक्षा कर्मियों की 17 और 18 अतिरिक्त कंपनियां तैनात की हैं। सीएम बीरेन सिंह ने बताया कि भारतीय सेना, सीआरपीएफ, बीएसएफ और राज्य पुलिस के जवान राष्ट्रीय राजमार्गों की सुरक्षा में लगे हैं। 
मणिपुर में हिंसा फैलने के बाद से, पहाड़ी और घाटी जिलों की सीमा से लगे संवेदनशील क्षेत्रों में केंद्रीय बलों की तैनाती के बाद गोलीबारी की घटनाओं में कमी आई है। बीरेन सिंह ने कहा, 'मणिपुर में शांति बहाल की जा रही है और एकमात्र समाधान चर्चा और संवाद में है, जिसे केंद्र सरकार पहले ही शुरू कर चुकी है।' राज्य के शस्त्रागारों से लूटे गए लगभग 6,000 हथियारों, गोला-बारूद और विस्फोटकों में से 3,000 से अधिक हथियार बरामद किए गए हैं। 625 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है, और कुल 12,247 एफआईआर दर्ज की गई हैं। मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने यह भी घोषणा की कि 1946 भारतीय रिजर्व बटालियन (IRB) कर्मियों में से, पूर्व कर्नल संजेनबाम नेक्टर 1000 नए भर्ती हुए आईआरबी कर्मियों को विशेष युद्ध प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। 
सुरक्षा उपायों के हिस्से के रूप में, मणिपुर सरकार ने कानून और व्यवस्था को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने के लिए 40 बुलेटप्रूफ वाहन खरीदे हैं, जिनमें 10 माइन-प्रोटेक्टेड वाहन, मिनी मशीन गन (MMGs), स्नाइपर राइफल और अन्य उपकरण शामिल हैं। विभिन्न योजनाओं के तहत, मणिपुर सरकार चल रही हिंसा से प्रभावित विस्थापित लोगों को सहायता को प्राथमिकता दे रही है। 
शिक्षा क्षेत्र में, सरकार तीन श्रेणियों में समर्पित शिक्षकों को पुरस्कार देना शुरू करेगी: प्राथमिक, स्नातक शिक्षक और लेक्चरर। पुरस्कार विजेताओं के मासिक वेतन में डबल इंक्रीमेंट लगेगा। मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने यह भी घोषणा की कि मणिपुर सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता (डीए) 32% से बढ़ाकर 39% किया जाएगा। 
उन्होंने मणिपुर में 3 मई, 2023 से पहले की स्थिति वापस लाने के लिए सभी समुदायों से सामूहिक प्रयासों का आह्वान किया। 

सीएम ने बायो सीएनजी प्लांट का अनावरण किया

सीएम ने बायो सीएनजी प्लांट का अनावरण किया 

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को प्रयागराज पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने नैनी स्थित बायो सीएनजी प्लांट का अनावरण किया एवं फाफामऊ स्थित स्टील ब्रिज का शुभारंभ किया। इसके बाद महाकुंभ कार्यों का निरीक्षण किया। 
घाटों की स्थिति देखी और गंगाजल का आचमन भी किया। बड़े हनुमान मंदिर में मत्था टेकने के बाद मेला प्राधिकरण के सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। 
इस दौरान उन्होंने बहुत समय से संतों द्वारा शाही स्नान के नए नामकरण की मांग का स्मरण कराया। साथ ही घोषणा कि महाकुंभ में शाही स्नान अब अमृत स्नान के नाम से जाने जाएंगे। 

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...