बुधवार, 1 जनवरी 2025

'सीएम' ने हिंसा के लिए लोगों से माफी मांगी

'सीएम' ने हिंसा के लिए लोगों से माफी मांगी 

इकबाल अंसारी 
इंफाल। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने 3 मई, 2023 से हो रही हिंसा के लिए राज्य के लोगों से माफी मांगी है। उन्होंने मणिपुर की आबादी के सभी वर्गों से अपील की कि वे भविष्य में शांति और सद्भाव के लिए प्रयास करते हुए आने वाले नए साल में अतीत को माफ कर दें और भूल जाएं। 
उन्होंने यह टिप्पणी मंगलवार को राजधानी इंफाल में अपने आवास पर सरकार के विकास कार्यों और उपलब्धियों तथा आगामी वर्ष के लिए उसकी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए की। 
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, बीरेन सिंह ने घोषणा की कि हवाई जहाज से यात्रा के लिए महंगे किराए की समस्या को समाप्त करने के लिए मणिपुर सरकार किफायती दर पर एलायंस एयर सेवाएं शुरू करेगी। इसके तहत प्लेन का किराया 5,000 रुपये से अधिक नहीं होगा। मणिपुर सरकार हवाई यात्रा करने वाले पैसेंजर्स को किराये पर सब्सिडी प्रदान करेगी। हवाई सेवा इंफाल-गुवाहाटी, इंफाल-कोलकाता और इंफाल-दीमापुर मार्गों पर सप्ताह में दो बार संचालित होगी। 
उन्होंने आगे कहा, 'मणिपुर आंतरिक और बाहरी दोनों तरह से अवैध प्रवासियों के मुद्दे से जूझ रहा है। सरकार आवश्यक इनर लाइन परमिट के बिना राज्य में प्रवेश करने वाले अवैध प्रवासियों की पहचान करने के अपने प्रयास जारी रखे हुए है। अवैध अप्रवासियों के संबंध में, बायोमेट्रिक रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है। अवैध प्रवासियों की समस्या को समाप्त करने के लिए, आधार-लिंक्ड बर्थ रजिस्ट्रेशन जनवरी 2025 से शुरू किया जाएगा। पहले चरण में यह व्यवस्था तीन जिलों में लागू की जाएगी और अगले साल 15 जनवरी को लॉन्च की जाएगी। जन्म पंजीकरण अनिवार्य कर दिया जाएगा और हर 5 साल में अपडेट कराना होगा।' 
उन्होंने कहा, 'यह व्यवस्था मणिपुर के कुछ जिलों में मतदाता सूची में मतदाताओं की संख्या में 420% वृद्धि का पता लगने के बाद की गई है।' मणिपुर में शांति बहाल करने के प्रयासों के तहत, कुल 2058 विस्थापित परिवारों को उनके मूल घरों में पुनर्स्थापित किया गया है, जिसमें इंफाल पश्चिम, इंफाल पूर्व, कांगपोकपी और चुराचांदपुर के क्षेत्र शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, मणिपुर के राष्ट्रीय राजमार्गों पर हिंसा को रोकने के लिए, सरकार ने क्रमशः NH-2 (इम्फाल-दीमापुर) और NH-37 (इम्फाल-सिलचर वाया जिरीबाम) पर सुरक्षा कर्मियों की 17 और 18 अतिरिक्त कंपनियां तैनात की हैं। सीएम बीरेन सिंह ने बताया कि भारतीय सेना, सीआरपीएफ, बीएसएफ और राज्य पुलिस के जवान राष्ट्रीय राजमार्गों की सुरक्षा में लगे हैं। 
मणिपुर में हिंसा फैलने के बाद से, पहाड़ी और घाटी जिलों की सीमा से लगे संवेदनशील क्षेत्रों में केंद्रीय बलों की तैनाती के बाद गोलीबारी की घटनाओं में कमी आई है। बीरेन सिंह ने कहा, 'मणिपुर में शांति बहाल की जा रही है और एकमात्र समाधान चर्चा और संवाद में है, जिसे केंद्र सरकार पहले ही शुरू कर चुकी है।' राज्य के शस्त्रागारों से लूटे गए लगभग 6,000 हथियारों, गोला-बारूद और विस्फोटकों में से 3,000 से अधिक हथियार बरामद किए गए हैं। 625 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है, और कुल 12,247 एफआईआर दर्ज की गई हैं। मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने यह भी घोषणा की कि 1946 भारतीय रिजर्व बटालियन (IRB) कर्मियों में से, पूर्व कर्नल संजेनबाम नेक्टर 1000 नए भर्ती हुए आईआरबी कर्मियों को विशेष युद्ध प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। 
सुरक्षा उपायों के हिस्से के रूप में, मणिपुर सरकार ने कानून और व्यवस्था को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने के लिए 40 बुलेटप्रूफ वाहन खरीदे हैं, जिनमें 10 माइन-प्रोटेक्टेड वाहन, मिनी मशीन गन (MMGs), स्नाइपर राइफल और अन्य उपकरण शामिल हैं। विभिन्न योजनाओं के तहत, मणिपुर सरकार चल रही हिंसा से प्रभावित विस्थापित लोगों को सहायता को प्राथमिकता दे रही है। 
शिक्षा क्षेत्र में, सरकार तीन श्रेणियों में समर्पित शिक्षकों को पुरस्कार देना शुरू करेगी: प्राथमिक, स्नातक शिक्षक और लेक्चरर। पुरस्कार विजेताओं के मासिक वेतन में डबल इंक्रीमेंट लगेगा। मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने यह भी घोषणा की कि मणिपुर सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता (डीए) 32% से बढ़ाकर 39% किया जाएगा। 
उन्होंने मणिपुर में 3 मई, 2023 से पहले की स्थिति वापस लाने के लिए सभी समुदायों से सामूहिक प्रयासों का आह्वान किया। 

सीएम ने बायो सीएनजी प्लांट का अनावरण किया

सीएम ने बायो सीएनजी प्लांट का अनावरण किया 

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को प्रयागराज पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने नैनी स्थित बायो सीएनजी प्लांट का अनावरण किया एवं फाफामऊ स्थित स्टील ब्रिज का शुभारंभ किया। इसके बाद महाकुंभ कार्यों का निरीक्षण किया। 
घाटों की स्थिति देखी और गंगाजल का आचमन भी किया। बड़े हनुमान मंदिर में मत्था टेकने के बाद मेला प्राधिकरण के सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। 
इस दौरान उन्होंने बहुत समय से संतों द्वारा शाही स्नान के नए नामकरण की मांग का स्मरण कराया। साथ ही घोषणा कि महाकुंभ में शाही स्नान अब अमृत स्नान के नाम से जाने जाएंगे। 

सिगरेट की चोरी की घटना का खुलासा, एक अरेस्ट

सिगरेट की चोरी की घटना का खुलासा, एक अरेस्ट 

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह की अगुवाई में जनपद की मीरापुर पुलिस ने तकरीबन एक करोड़ रुपए की सिगरेट की चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से तकरीबन 51 लाख रुपए की नगदी और लगभग 28 लाख रुपए की सिगरेट बरामद की है। मंगलवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में मीडिया कर्मियों के साथ बातचीत करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया है कि थाना मीरापुर थाना क्षेत्र के बिजनौर बाईपास इलाके में 16/ 17 दिसंबर की रात आईटीसी कंपनी के कंटेनर से 126 कार्टन सिगरेट की चोरी हुई थी, जिसकी अनुमानित कीमत तकरीबन एक करोड रुपए थी। पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई थी। 
मुख्य आरोपी लखनऊ से गिरफ्तार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि मंगलवार को मीरापुर पुलिस ने पड़ोसी जनपद मेरठ के हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के गणेशपुर इलाके से सिगरेट चोरी के आरोपी नरेंद्र पाल को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि अरेस्ट किए गए नरेंद्र पाल के पास से पुलिस द्वारा सिगरेट के 17 कॉर्टन बरामद किए गए हैं, जिसकी बाजार में कीमत तकरीबन 28 लाख रुपए है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि गिरफ्तार किए गए नरेंद्र पाल के पास से पुलिस ने 50 लाख 70000 रुपए की नगदी भी बरामद की है। 
आरोपी ने बरामद हुई नगदी के संबंध में की गई पूछताछ में बताया है कि सिगरेट चोरी करने के बाद उसने उन्हें बेचकर यह नगदी इकट्ठा की थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया है कि लाखों रुपए की नगदी और लाखों रुपए की सिगरेट के साथ गिरफ्तार किया गया नरेंद्र पाल जनपद बुलंदशहर के थाना शिकारपुर क्षेत्र का रहने वाला है। आरोपी ने चोरी की योजना अपने साथियों के साथ मिलकर बताई थी। एसएसपी ने बताया है कि आरोपी ने चोरी के बाद बेची गई सिगरेट से प्राप्त हुई कुछ रकम खर्च भी कर डाली है, जबकि उसके पास से कुल 51 लाख रुपए बरामद हुए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि सिगरेट चोरी के इस मामले में इस्तेमाल की गई आईशर कैंटर गाड़ी को भी पुलिस द्वारा जप्त कर लिया गया है। 
अब पुलिस बिल्लू सहित अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। मीरपुर पुलिस द्वारा करोड़ों की सिगरेट चोरी के मामले का खुलासा करने के बाद पीड़ित ट्रांसपोर्टर हरनेक सिंह ने खुश होकर मीरापुर थाना प्रभारी बबलू सिंह वर्मा और उनकी टीम को 1 लाख 51 हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया है। 
वरिष्ठ अधीक्षक अभिषेक सिंह ने भी करोड़ों की सिगरेट चोरी के मामले का खुलासा करने वाली थाना मीरापुर पुलिस टीम को ₹25000 का पुरस्कार देने का ऐलान किया है। 

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-01, (वर्ष-11)

पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254

2. बुधवार, जनवरी 01, 2024

3. शक-1945, पौष, शुक्ल-पक्ष, तिथि-दूज, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:39, सूर्यास्त: 06:58।

5. न्‍यूनतम तापमान- 21 डी.सै., अधिकतम- 15 डी.सै.। गर्जना के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7. स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय (डिजीटल सस्‍ंकरण)। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित) 

सोमवार, 30 दिसंबर 2024

विवाद: तीसरे अंपायर ने यशस्वी को आउट दिया

विवाद: तीसरे अंपायर ने यशस्वी को आउट दिया 

अखिलेश पांडेय 
मेलबर्न। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में एक बार फिर विवाद हो गया है। ये विवाद यशस्वी जायसवाल के आउट होने पर हुआ है। कमिंस की बाउंसर पर यशस्वी ने पुल किया और गेंद विकेटकीपर के हाथों में गई। ऑस्ट्रेलिया की अपील पर अंपायर ने यशस्वी को नॉट आउट दिया और फिर मेजबान टीम ने रिव्यू लिया। तीसरे अंपायर ने यशस्वी को आउट दे दिया और यहीं विवाद हो गया। 
ये विवाद इसलिए हुआ। क्योंकि, रिव्यू में जब गेंद यशस्वी के बल्ले और दस्तानों के पास से गई, तो स्निको मीटर पर कोई हलचल नहीं थी। इसके बाद भी तीसरे अंपायर ने मैदानी अंपायर का फैसला बदलते हुए यशस्वी को आउट दे दिया। 
ये फैसला देख मैदान पर मौजूदा भारतीय दर्शकों ने बवाल काट दिया और हंगामा मचाने लगें। भारतीय दर्शकों को ऑस्ट्रेलिया को हूट करते देखा गया। यशस्वी शतक से चूक गए। उन्होंने 84 रन बनाएं और वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम खेल भावना के विपरीत अपने कमानेपन का मैदान पर एहसास करा रही थी और तीसरे अंपायर के नीचतापूर्ण कृत्य द्वारा जश्न मना रही थी। 

मुजफ्फरनगर: कार्यशाला का समापन किया गया

मुजफ्फरनगर: कार्यशाला का समापन किया गया 

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। जनपद के प्रतिष्ठित श्री राम कॉलेज के ललित कला विभाग में तकरीबन एक सप्ताह तक आयोजित की गई हैंड पेंटिंग ऑन टेक्सटाइल फैब्रिक कार्यशाला में स्टूडेंट्स को कपड़ों पर चित्रकारी और डिजाइन बनाना सिखाए गए। 
सोमवार को श्री राम कॉलेज के ललित कला विभाग में तकरीबन एक सप्ताह तक आयोजित की गई हैंड पेंटिंग ऑन टेक्सटाइल फैब्रिक कार्यशाला का भव्य रूप से समापन किया गया। 
श्री राम कॉलेज के ललित कला विभाग में आयोजित की गई इस कार्यशाला का उद्देश्य पारंपरिक कला शैलियों एवं आधुनिक डिजाइनों के माध्यम से कपड़ा सज्जा के क्षेत्र में नई संभावनाओं को उजागर करना था। कार्यशाला में शामिल हुई हैंड प्रिंटिंग में सिद्धहस्त रेखा पुंडीर सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य एसडी कॉलेज ऑफ पॉलिटेक्निक के मार्गदर्शन में सभी विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। 
इस दौरान पर शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को न केवल डिजाइन और रंगों की तकनीकी जानकारी दी। बल्कि, कपड़ों पर पेंटिंग के लिए आवश्यक सामग्री का सही उपयोग और रखरखाव किस तरह से किया जाए, इस संबंध में विस्तार से जानकारी दी। प्रतिभागियों ने ब्लॉक प्रिंटिंग, फ्रीहैंड डिजाइन, मधुबनी, वर्ली, और फ्लोरल मोटिफ्स जैसी शैलियों पर काम किया। इसके अलावा, उन्होंने रंग संयोजन, ब्रश टेक्निक्स और फैब्रिक पेंट्स के साथ काम करने की बारीकियों को भी सीखा। फाइन आर्ट्स की हेड मीनाक्षी काकरान ने डिजाइन शैलियों के बारें में स्टूडेंट को विस्तार से बताया। पारंपरिक मधुबनी, वर्ली, आधुनिक जियोमेट्रिक पैटर्न, एब्स्ट्रैक्ट आर्ट, और कंटेम्पररी मोटिफ्स और फ्लोरल डिजाइन पर ये कार्यशाला केन्द्रित रहीं। 
प्रतिभागियों ने कहा कि इस कार्यशाला ने उन्हें न केवल एक नई कला सीखने का मौका दिया, बल्कि अपने विचारों और रचनात्मकता को प्रस्तुत करने का मंच भी दिया। इस अवसर पर ललित कला विभाग के निदेशक डॉ. मनोज धीमान ने भविष्य में भी इस तरह की कार्यशालाएं आयोजित करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह की पहल न केवल कला और शिल्प को प्रोत्साहित करती है। बल्कि, स्थानीय कलाकारों को नई पहचान देने में भी कारगर होती है। कार्यशाला के अन्तिम दिवस पर प्रतिभागियों द्वारा तैयार की गई कपड़ा पेंटिंग की एक प्रदर्शनी लगाई गई एवं विद्यार्थियों ने अपने-अपने कार्यो की समीक्षा भी की। 
इस कार्यशाला को सफल बनाने में ललित कला विभाग के प्रवक्ताओं एवं सदस्यों रजनीकांत, बिन्नू पुंडीर, डॉ अनु, रीना त्यागी, मयंक सैनी, अजित कुमार मन्ना, सोनी श्रीवास्तव, सिद्धार्थ, शहजादी एवं करुणाकर शर्मा आदि का योगदान रहा। 

किसानों से बातचीत करें तीनों प्राधिकरण: टिकैत

किसानों से बातचीत करें तीनों प्राधिकरण: टिकैत 

विजय भाटी 
गौतमबुद्ध नगर। संयुक्त क‍िसान मोर्चे की ग्रेटर नोएडा के जीरो पॉइंट पर महापंचायत शुरू हो गई है। इस पंचायत में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पहुंच गए हैं। जीरो पाॅइंट पर किसानों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। इस बार बड़ी संख्या में महिला किसान भी इकट्ठा हुईं हैं। 
हालांकि, नोएडा में अपने मुद्दों को लेकर कई महीनों से संघर्ष कर रहे किसान संगठनों ने इस महापंचायत से किनारा कर लिया है। इसमें सुखबीर खलीफा समेत अन्य किसान नेताओं का संगठन शामिल है। महापंचायत में पहुंचे राकेश टिकैत ने कहा कि तीनों प्राधिकरण बैठकर किसानों से बातचीत करें। देश में सब चीज के रेट बढ़े हैं। लेक‍िन, जमीन के रेट क्यों नहीं बढ़े ? क्या किसानों की जमीन सस्ते दामों पर चली जाएगी ? ये आंदोलन पूरे देश में चलेंगे। अगर सरकारें नहीं मानीं, तो आंदोलन तेज होगा। अलग-अलग जगहों के अलग-अलग मुद्दे हैं। 
यहां का भूमि अधिग्रहण का है, दूसरी जगह एमएसपी गारंटी का है। कहीं छात्रों पर लाठीचार्ज हो रहे हैं, हर जगह कमेटी बनी हुई है। यहां गौतम बुद्ध नगर में भूमि अधिग्रहण का मामला है। सरकार और प्राधिकरण बैठकर बातचीत करें। भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा ने कहा कि परिषद का कोई भी सदस्य और पदाधिकारी महापंचायत में शामिल नहीं होगा। पंचायत से पहले मंच और आने वाले किसानों के लिए भोजन की व्यवस्‍था की जा रही है। यहां टेंट लगा दिए गए हैं। इसके अलावा पुलिस का सख्त इंतजाम भी किया गया है। पंचायत में बुलंदशहर, मेरठ, अलीगढ़, मथुरा, हापुड़ मंडल के किसान शामिल होंगे। हालांकि, जब इस धरने की शुरुआत हुई थी, तब सभी संगठन एक साथ थे। पुलिस प्रशासन की ओर से जीरो पाॅइंट पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं। 
गौरतलब है कि इस महापंचायत में जिन मुद्दों पर चर्चा होगी, उनमें किसानों को 64.7 परसेंट मुआवजा और 10 प्रतिशत प्लॉट किसानों के देने और 2013 भूमि बिल अधिग्रहण कानून लागू करने के मुद्दे शाम‍िल हैं। इसके अलावा सरकार एवं प्राधिकरण की गलत नीतियों के द्वारा धरने को खत्म करने का प्रयास और संयुक्त मोर्चे के साथियों को जबरदस्ती उठाकर जेल में बंद करने के मुद्दे पर भी चर्चा होगी। 
किसानों का कहना है कि जब तक समस्याओं का समाधान नहीं होगा, तब तक वे आंदोलन करते रहेंगे। इससे पहले भी जीरो पॉइंट पर ही महापंचायत के लिए पहुंचे किसानों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था और उनमें से कई किसान नेता और किसान अभी भी जेल में बंद हैंं, जिनकी रिहाई के लिए लगातार अलग-अलग किसान संगठन प्रयास कर रहे हैं। 

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...