सोमवार, 30 दिसंबर 2024

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-365, (वर्ष-11)

पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254

2. मंगलवार, दिसंबर 31, 2024

3. शक-1945, पौष, शुक्ल-पक्ष, तिथि-प्रतिपदा, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:39, सूर्यास्त: 06:58।

5. न्‍यूनतम तापमान- 25 डी.सै., अधिकतम- 19 डी.सै.। गर्जना के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7. स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय (डिजीटल सस्‍ंकरण)। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित) 

रविवार, 29 दिसंबर 2024

'राष्ट्रपति' ने विमान हादसे के लिए माफी मांगी

'राष्ट्रपति' ने विमान हादसे के लिए माफी मांगी 

अखिलेश पांडेय 
मॉस्को। कजाकिस्तान विमान हादसे के लिए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने "माफी" मांगी है। रूस ने हादसे को एक 'दुखद घटना' बताते हुए कहा कि एयर डिफेंस उस समय यूक्रेनी ड्रोन हमलों का जवाब दे रहा था, जब यह हादसा हो गया। इससे पहले अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलिएव ने पुतिन से कहा था कि प्लेन में रूसी एयर स्पेस में बाहरी हस्तक्षेप हुआ था। फिर विमान ने अपना नियंत्रण खो दिया और अक्ताऊ की तरफ मुड़ना पड़ा। फ्लाइट J2-8243 कजाकिस्तान के अक्ताउ में बुधवार को क्रैश कर गया था। 
दावा है कि उस दौरान इलाके में यूक्रेन ड्रोन हमले कर रहा था, जिसका रूसी एयर डिफेंस जवाब दे रही थी। हादसे के बाद सामने आई तस्वीरों में देखा गया कि विमान की बॉडी में तुछ सुराख हो रखे थे, जो कि संभावित रूप से मिसाइल के टुकड़े लगने से हुए थे। इस हादसे में दो पायलट और क्रू मेंबर समेत 38 लोगों की मौत हो गई थी। हादसे के बाद अजरबैजान एयरलाइंस की तरफ से सर्वे किया गया और रिपोर्ट में दावा किया गया कि रूसी एयर डिफेंस ने गलती से विमान पर हमला कर दिया था। यह हमला सरफेस-टू-एयर मिसाइल सिस्टम से किया गया था। अब रूस ने इन आरोपों को स्वीकार किया है, जो कि पहले यूक्रेन पर आरोप मढ़ने की कोशिश कर रहा था। 
हालांकि, यूक्रेन ने आरोपों को खारिज किया था, और जांच की अपील की थी। पुतिन की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है, "राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दुखद घटना के लिए माफी मांगते हैं, और एक बार फिर मृतकों के परिवार के प्रति उनकी संवेदना है और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं." बयान में रूस ने कहा, "उस समय ग्रोज्नी, मॉजडोक और व्लादिकावकाज इलाके में यूक्रेन ड्रोन हमले कर रहा था, जिसका एयर डिफेंस जवाब दे रहा था। अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलिएव ने नोटिस किया था कि विमान के साथ रूसी एयरस्पेस में बाहरी फिजिकल और टेक्निकल हस्तक्षेप हुआ था, जिससे विमान ने नियंत्रण खो दिया और फिर कजाकिस्तान के अक्ताउ शहर की तरफ मुड़ना पड़ा." यह भी दावे किए गए कि रूस डिफेंस ने विमान को ग्रोज्नी एयरपोर्ट पर लैंडिंग से रोक दिया था। इनके अलावा दावा यह भी है कि विमान ने ग्रोज्नी एयरपोर्ट पर दो बार लैंडिंग की कोशिश की थी, लेकिन विफल रहा था। 
हालांकि, विमान जबतक अक्ताउ एयरपोर्ट पर लैंड करता, तबतक देर हो चुकी थी। विमान हादसे की सामने आई तस्वीरों में देखा गया था कि अनियंत्रित विमान सीधा रनवे से जाकर टकराया और आग लग गई, जो कि एक बड़ा हादसा साबित हुआ। 

कच्छ में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए

कच्छ में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए 

इकबाल अंसारी 
गांधी नगर। भूकंप के झटके महसूस होते ही दहशत में आए लोग अपने घरों से निकलकर तुरंत बाहर आ गए। जिला प्रशासन ने कहा है कि फिलहाल आज आए भूकंप से किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई खबर नहीं है। 
रविवार को गुजरात के कच्छ जनपद में सवेरे के समय भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं। गांधीनगर स्थित ISR की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है कि भूकंप के यह झटके सवेरे 10 बजकर 06 मिनट पर दर्ज किए गए हैं, जिसका केंद्र भचाऊ से 18 किलोमीटर उत्तर उत्तर पूर्व में स्थित था। डॉक्टर का पर्स लूटा इस महीने में जनपद में तीन से अधिक तीव्रता के भूकंप आने की यह तीसरी भूकंपीय गतिविधि है। इससे पहले 23 दिसंबर को कच्छ में आए भूकंप की तीव्रता 3.7 दर्ज की गई थी। भूकंपीय अनुसंधान संस्थान के मुताबिक आज रविवार को आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.2 मापी गई है। 
रविवार को आए भूकंप को लेकर जिला प्रशासन ने कहा है कि फिलहाल भूकंप से किसी के हताहत होने या संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की अभी तक कोई खबर नहीं है। 

शाह व नड्डा को 'महाकुंभ' में आने का न्योता दिया

शाह व नड्डा को 'महाकुंभ' में आने का न्योता दिया 

संदीप मिश्र 
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी दिल्ली के दो दिवसीय दौरे पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एवं भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा को महाकुंभ 2025 में आने का न्योता दिया है। 
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर राजधानी दिल्ली पहुंचे थे। शाम के समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश के राष्ट्रपति रहे रामनाथ कोविंद, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मिजोरम के राज्यपाल वी के सिंह से मुलाकात की। 
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय जनता पार्टी के सभी नेताओं को अगले साल की 13 जनवरी से प्रयागराज में शुरू हो रहे महाकुंभ- 2025 में आने का न्योता दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा नेताओं को महाकुंभ में आने का निमंत्रण पत्र देने के साथ उन्हें महाकुंभ 2025 के लोगों वाला प्रतीक चिन्ह, कलश, महाकुंभ से जुड़ा साहित्य और नए साल का टेबल कैलेंडर तथा डायरी भेंट की। 

मन की बात, पीएम ने 'नववर्ष' की शुभकामनाएं दी

मन की बात, पीएम ने 'नववर्ष' की शुभकामनाएं दी 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडियो कार्यक्रम के जरिए अपने मन की बात पब्लिक से करते हुए लोगों को नए साल की शुभकामनाएं दी और कहा कि संविधान निर्माताओं ने हमें जो संविधान सौंपा है, वह समय की हर कसौटी पर खरा उतरा है। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात के माध्यम से लोगों को संबोधित करते हुए नए साल की शुभकामनाएं दी। 
भारतीय संविधान को लेकर अपने मन की बात कहते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 177 वें एपिसोड में कहा कि 2025 में 26 जनवरी को हमारे संविधान को देश में लागू हुए 75 साल पूरे होने जा रहे हैं। हम सभी के लिए यह अत्यंत गौरव की बात है। 
उन्होंने कहा कि हमारे संविधान निर्माताओं ने हमें जो संविधान निर्माण कर सौपै है वह समय की हर कसौटी पर खरा उतरा है। उन्होंने कहा है कि संविधान हमारे लिए दिशा दिखाने वाली एक रोशनी है और यह हमारा मार्गदर्शक है। प्रधानमंत्री ने कहा है कि देश के नागरिकों को संविधान की विरासत से जोड़ने के लिए constitution75.com नाम से एक खास वेबसाइट भी बनाई गई है, जिसमें देशवासी संविधान की प्रस्तावना पढकर अपना वीडियो भी अपलोड कर सकते हैं। इस वेबसाइट से अलग-अलग भाषाओं में संविधान को पढ़ा जा सकता है और संविधान के बारे में प्रश्न भी पूछे जा सकते हैं। 

बेईमानी के रास्ते से 'पीएम' बने मोदी: अध्यक्ष

बेईमानी के रास्ते से 'पीएम' बने मोदी: अध्यक्ष 

संदीप मिश्र 
मैनपुरी। भारतीय किसान यूनियन भानू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेईमानी के रास्ते से प्रधानमंत्री बने हैं। अगले चुनाव में हम मोदी को प्रधानमंत्री नहीं बनने देंगे। मैनपुरी पहुंचे भारतीय किसान यूनियन भानू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह ने शीतला माता मंदिर में पहुंचकर मां भगवती के दर्शन किए और वहां धरना देकर बैठे किसानों के समर्थन में अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया कि मोदी ने बेईमानी से प्रधानमंत्री बनने का रास्ता बनाया है। 
अपने विवादित बयान में ठाकुर भानु प्रताप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेईमानी के माध्यम से यह कुर्सी हासिल की है। उन्होंने कहा है कि पिछले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 272 सीट मिली थी, लेकिन इस मर्तबा हुए इलेक्शन में भारतीय जनता पार्टी केवल 238 सीटों पर ही सिमट गई है। उन्होंने कहा है कि यह भारतीय जनता पार्टी के लिए जनादेश नहीं है और नरेंद्र मोदी बिहार एवं बंगाल से समर्थन लेकरदेश के तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं। लेकिन, यह जनता का जनादेश नहीं है। 
उन्होंने बड़ी हुंकार भरते हुए कहा कि हम अगले चुनाव में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री नहीं बनने देंगे। क्योंकि, अब की बार हम उन्हें 138 सीटों पर ही लटका देंगे। उन्होंने कहा है कि यह मेरा और भानू का संकल्प है कि जब तक देश के गरीब, किसान, मजदूर और प्रेस के लोग संघर्ष कर रहे हैं, हम उनका समर्थन करेंगे। 

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-364, (वर्ष-11)

पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254

2. सोमवार, दिसंबर 30, 2024

3. शक-1945, पौष, कृष्ण-पक्ष, तिथि-प्रतिपदा, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:39, सूर्यास्त: 06:58।

5. न्‍यूनतम तापमान- 23 डी.सै., अधिकतम- 17 डी.सै.। गर्जना के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7. स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय (डिजीटल सस्‍ंकरण)। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित) 

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...