सरकार ने अपना दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया
संदीप मिश्र
लखनऊ। यूपी की योगी सरकार ने 17 दिसंबर को शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन यूपी विधानसभा में 2024-2025 के लिए अपना दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 17865 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया है। इसके पहले योगी कैबिनेट की बैठक में 20 अहम निर्णय लिए गए। यह बजट नगर विकास, बुनियादी ढांचे और महाकुंभ से जुड़ी सुविधाओं पर केंद्रित है। जेवर एयरपोर्ट के लिए भी धन आवंटन किया गया है।
बता दें कि 2024-25 के लिए सरकार ने मूल बजट में 736437.71 करोड़ रुपये आवंटित किया था। इसके बाद सरकार ने बाीते जुलाई में पहला अनुपूरक बजट पेश किया था। जिसका आकार 12209.92 करोड़ रुपये था। इस प्रकार प्रदेश का इस साल का बजट 748647.63 करोड़ रुपये हो गया। अब दूसरा अनुपूरक बजट आने के साथ ही इस वित्तीय वर्ष के बजट का आकार 7.50 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर जाएगा।
बजट का आकार...
₹17 हजार 865.72 करोड़
मूल बजट...
₹7 लाख 36 हजार 437.71 करोड़ का 2.42% है।
₹790.49 करोड़ के नए प्रस्ताव...