सोमवार, 16 दिसंबर 2024

चेयरपर्सन ने विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया

चेयरपर्सन ने विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया 

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने सोमवार की सुबह अचानक टाउनहाल पहुंचकर पालिका के विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण करते हुए जहां पालिका अफसरों और कर्मचारियों की उपस्थिति को परखा, वहीं विभागीय कार्यों की प्रगति को भी लेकर भी उन्होंने विभिन्न पटलों पर पहुंचकर जानकारी ली। साथ ही शहर की सफाई व्यवस्था, निर्माण कार्य और पथ प्रकाश के लिए चल रहे कार्यों की प्रगति को लेकार अद्यतन स्थिति की जानकारी भी ली। यहां पर लेट लतीफ कुछ कर्मचारियों के प्रति उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कड़ी नसीहत भी दी। 
नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप सोमवार को करीब दस बजे टाउनहाल पहुंची और उनके द्वारा कर्मचारियों की उपस्थिति को परखने के लिए उपस्थिति पंजिका अपने कब्जे में लेते हुए जांच की। कुछ कर्मचारी नहीं पहुंच पाएं थे। लेकिन, थोड़ी देर में ही वो ड्यूटी पर उपस्थित हुए, तो देरी से आने के कारण चेयरपर्सन ने उनको कार्य के प्रति जवाबदेह बनने की नसीहत देते हुए कहा कि यदि सुधार नहीं हुआ, तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य विभाग, पथ प्रकाश विभाग, जलकल आदि कार्यालयों का भी निरीक्षण किया तथा विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को जनता की शिकायतों का तत्काल निस्तारण करने, साफ सफाई और पेयजलापूर्ति के साथ ही पथ प्रकाश की व्यवस्था तथा प्रस्तावित कार्यों को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान सभासद मनोज वर्मा, अन्नू कुरैशी, अमित पटपटिया, शलभ गुप्ता एडवोकेट, मुख्य सफाई निरीक्षक योगेश गोलियान भी उनके साथ रहें। 
इसके बाद उन्होंने शाम के समय कम्पनी बाग का निरीक्षण करते हुए वहां पर चल रहे कार्यों और सफाई आदि का भी जायजा लिया। चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप यहां पर मालियों और सफाई कर्मचारियों की हाजिरी भी चैक की गई। सभी उपस्थित पाएं गए। उन्होंने सफाई पर विशेष जोर देते हुए कहा कि यहां किसी भी स्तर पर इसमें चूक न की जाएं। यहीं पर अर्वाचीन पब्लिक स्कूल एवं इण्टर कॉलेज के बच्चों के साथ उत्तर प्रदेश भारत एवं स्काउट गाइड का चल रहें शिविर में भी चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। भारत भूषण अरोरा ने उनका व सभासदों राजीव शर्मा, मनोज वर्मा का कॉलर भेंट कर सम्मान किया गया। स्काउट एवं गाइड ने यहां पर कैम्पिंग का शानदार प्रदर्शन किया गया। 
वहीं, रविवार की शाम चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप द्वारा पालिका सभाकक्ष में सभासदों और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ गोधरा कांड पर बनी फिल्म साबरमती द रिपोर्ट भी देखी। उन्होंने कहा कि यह फिल्म समाज को कई सीख देने का काम करती है। इसकी कहानी ने यही साबित किया है कि आप अन्याय के खिलाफ सच का रास्ता न छोडें तो अन्ततः आपकी जीत होगी। उस दौर में हुई एक गलत घटना को दिखाया गया है। इसमें गलत और सही सभी को पता है। लेकिन, ऐसी कहानियों से नई पीढ़ी को सीख लेनी है और सीख यही है कि किसी भी परिस्थिति में सच का साथ नहीं छोड़ना चाहिए और समाज तथा राष्ट्र-हित के लिए सभी को अपना योगदान देना चाहिए। 
इस दौरान चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप के साथ ही सभासद राजीव शर्मा, मनोज वर्मा, हनी पाल, मोहित मलिक, अमित पाल, नवनीत गुप्ता, अमित पटपटिया, भाजपा उपाध्यक्ष बिजेन्द्र सिंह, सभासद पति शोभित गुप्ता आदि मौजूद रहें। 

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-364, (वर्ष-11)

पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254

2. मंगलवार, दिसंबर 17, 2024

3. शक-1945, पौष, कृष्ण-पक्ष, तिथि-दूज, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:39, सूर्यास्त: 06:58।

5. न्‍यूनतम तापमान- 24 डी.सै., अधिकतम- 17 डी.सै.। गर्जना के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7. स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय (डिजीटल सस्‍ंकरण)। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित) 

रविवार, 15 दिसंबर 2024

फिल्म 'पुष्पा 2' की सफलता की वजह बताई

फिल्म 'पुष्पा 2' की सफलता की वजह बताई 

कविता गर्ग 
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत ने फिल्म 'पुष्पा 2' की सफलता की वजह बताई है। कंगना रनौत ने हाल ही में एजेंडा आजतक 2024 में 'पुष्पा 2' की सक्सेस पर बात की। 
बता 'पुष्पा 2' के हिंदी वर्जन ने तेलुगू वर्जन से काफी ज्यादा कमाई की है। कंगना का कहना रहा कि अल्लू अर्जुन ने जिस तरह का किरदार अदा किया है। वो काफी मुश्किल है, लेकिन यदि यही किरदार किसी बॉलीवुड सेलेब को दे दिया जाता, तो वो शायद नहीं कर पाता। 
कंगना ने कहा, 'पुष्पा 2' में जो रोल एक्टर ने किया है वो एक मजदूर का किया है। आज हमारी बॉलीवुड में कौन-सा हीरो एक मजदूर का रोल निभाना चाहेगा ? कोई नहीं। इन लोगों को 6 पैक एब्स, एक हॉट बेब, बीच, बाइक, टशन, आइटम नंबर बस यही सब चाहिए। जैसा कि मैंने कहा कि जब आप एक व्यक्तित्व के लिए संवेदनशील हो जाते हैं। तभी आप की तरह के किरदार निभा पाते हैं। अल्लू ने कॉन्फिडेंटली ये रोल अदा किया। वो चप्पल, कपड़े हेयरस्टाइल। अल्लू ने भी अमेरिका में रहकर पढ़ाई की है। वो आउटसाइड से नहीं हैं, लेकिन आप कुछ तो रियलिटी चेक रखिए लाइफ में। इस किरदार से खुद को लोगों से जोड़ा हैं। 

मादक पदार्थ के 2 तस्करों को गिरफ्तार किया

मादक पदार्थ के 2 तस्करों को गिरफ्तार किया 

इकबाल अंसारी 
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर में मादक पदार्थ के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से प्रतिबंधित मादक पदार्थ बरामद किए हैं। पुलिस ने रविवार को बताया कि उर्दू बाजार की पुलिस टीम ने बुडगीर कवदरा क्रॉसिंग पर तलाश के दौरान मादक पदार्थ के दो तस्करों को गिरफ्तार किया और तलाशी के दौरान उनके कब्जे से लगभग 16 ग्राम चरस और 210 ग्राम गांजा जैसा पदार्थ बरामद किया गया। आरोपियों की पहचान डोलीपोरा कवदरा निवासी मिलाद बशीर भट और सुरनई मोहल्ला कवदरा निवासी तोयब अहमद शेख के रूप में की गई है। 
इस सिलसिले में एनडीपीएस अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत एमआर गंज थाना में मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे अपने आस-पास ड्रग तस्करी या अन्य आपराधिक गतिविधियों की कोई भी घटना देखें, तो उसकी सूचना दें या नजदीकी थाने तक पहुंचें अथवा जानकारी साझा करने के लिए 112 पर कॉल करें। 

'राजद' के झूठे वादों पर भरोसा नहीं करेंगी महिलाएं

'राजद' के झूठे वादों पर भरोसा नहीं करेंगी महिलाएं 

अविनाश श्रीवास्तव 
पटना। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने आज कहा कि अपमान करने वाले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के झूठे वादों पर राज्य की महिलाएं कभी भरोसा नहीं करेंगी। पांडे ने रविवार को कहा कि राजद नेता तेजस्वी यादव झूठे वादे का पहाड़ खड़ा कर बिहार की महिलाओं एवं अन्य वोटरों को झांसा देने की कोशिश कर रहे हैं। भाजपा नेता ने कहा कि विगत विधानसभा उपचुनाव में करारी हार के बाद से राजद में बेचौनी है। बिखरते माई और बाप समीकरण की वजह से तेजस्वी यादव तरह-तरह के वादे करते फिर रहे हैं। 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने के वादे के बाद उन्हें महिलाओं की याद आई है। तीन दिन पहले सीएम की महिला संवाद यात्रा को लालू प्रसाद ने आंख सेंकने वाला बता कर एक तरह से बिहार की महिलाओं को गाली दी थी। अब तेजस्वी यादव माई-बहिन-मान योजना के तहत महिलाओं को प्रति महीने 2500 रुपये देने का वादा कर महिलाओं को बहलाना चाहते हैं। 
पांडे ने कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव में राजद का कोई तिकड़म नहीं चलने वाला है। बिहार की महिलाओं को अच्छी तरह मालूम है कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महिलाओं के सच्चे हितैषी हैं। राजद का तिकड़म काम नहीं आने वाला हैं। 

महाकुंभ के 45 दिनों में 40 करोड़ श्रद्धालु आएंगे

महाकुंभ के 45 दिनों में 40 करोड़ श्रद्धालु आएंगे 

बृजेश केसरवानी 
लखनऊ/प्रयागराज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ के 45 दिनों (13 जनवरी से 26 फरवरी) में 40 करोड़ श्रद्धालु आएंगे। लेकिन, तैयारी 100 करोड़ श्रद्धालुओं के लिए होगी। उन्होने कहा कि 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर मुख्य मुहूर्त में प्रयागराज में छह करोड़ श्रद्धालु स्नान करेंगे। लेकिन, तैयारी 10 करोड़ की होगी। 
12 किमी. के घाट तैयार किए जा रहे हैं। 10 हजार एकड़ क्षेत्रफल में कुम्भ का विस्तार किया गया है। यहां चार धाम के भी दर्शन होंगे। द्वादश ज्योतिर्लिंग व अन्य प्रमुख ज्योतिर्लिंग के भी दर्शन होंगे। प्रयागराज कुम्भ, खोया-पाया के बारे में एआई टूल, भाषिणी ऐप के माध्यम से भारत की 11 भाषाओं को समाहित करते हुए हर व्यक्ति अपनी भाषा में जानकारी प्राप्त कर सकेगा। कुम्भ में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति की काउंटिंग भी सरकार के पास होगी। 
जीरो लिक्विड डिस्चार्ज, 1.50 लाख शौचालय, सिंगल यूज प्लास्टिक फ्री कुम्भ होगा। महाकुम्भ यूपी के आर्थिक समृद्धि के रोडमैप को आगे बढ़ाने में मार्गदर्शक होगा। योगी ने एक समाचार पत्र समूह की तरफ से आयोजित दिव्य महाकुम्भ-2025 कार्यक्रम में शिरकत करते हुये कहा कि कल संसद में चर्चा संविधान पर हो रही थी और मुद्दा संभल का उठ रहा था। इन्हीं के समय में 46 वर्ष पहले संभल में जिस मंदिर को बंद कर दिया गया। वह मंदिर फिर से सबके सामने आ गया और इनकी वास्तविकता को सबके सामने प्रस्तुत कर दिया। संभल में इतना प्राचीन मंदिर, बजरंग बली की प्राचीन मूर्ति व ज्योतिर्लिंग रातों-रात तो नहीं आई। उन्होंने कहा कि 46 वर्ष पहले जिन दरिंदों ने संभल के अंदर नरसंहार किया था, उन्हें आज तक सजा क्यों नहीं मिली। संभल में जिनकी निर्मम हत्या हुई, उन निर्दोषों का क्या कसूर था। 
जो भी सच बोलेगा, उसे धमकी दी जाएगी, मुंह बंद कराने का प्रयास होगा। यह लोग कुंभ के बारे में भी दुष्प्रचार का कुत्सित प्रयास करेंगे। 

18 अप्रैल, 2025 को रिलीज होगी फिल्म 'घाटी'

18 अप्रैल, 2025 को रिलीज होगी फिल्म 'घाटी' 

कविता गर्ग 
मुंबई। जानी-मानी अभिनेत्री अनुष्का शेट्टी की फिल्म 'घाटी' 18 अप्रैल, 2025 को रिलीज होगी। फिल्म बाहुबली में देवसेना के किरदार से सभी कि दिलों पर राज करने वाली अनुष्का शेट्टी की आगामी फिल्म घाटी की रिलीज डेट से पर्दा उठ गया है। हाल ही में फिल्म का बेहद ही शानदार पोस्टर रिलीज किया गया था, जिसे देखने के बाद प्रशंसकों का उत्साह फिल्म को लेकर और अधिक बढ़ गया है। 
वहीं, फिल्म निर्माताओं ने अब घाटी की रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया है। अनुष्का शेट्टी के प्रशंसक फिल्म घाटी की रिलीज डेट आने से बेहद खुश हैं। अनुष्का की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'घाटी' इस साल नहीं बल्कि अगले साल की गर्मियों में सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म में अनुष्का एक घाटी की रानी की तरह दुश्मनों के छक्के छुड़ाती नजर आएंगी। फिल्म घाटी में अनुष्का शेट्टी के हाव भाव से उनका किरदार काफी गुस्से वाला और रहस्यमयी नजर आ रहा है। अनुष्का शेट्टी कृष जगरलामुदी की आगामी निर्देशित फिल्म घाटी में दमदार किरदार में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में अनुष्का को पहले कभी न देखे गए अवतार में दिखाया गया है। 
हाल ही में, निर्माताओं ने एक शानदार पोस्टर के साथ रिलीज की तारीख का खुलासा किया।घाटी शुक्रवार, 18 अप्रैल, 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज के लिए तैयार है। निर्माताओं ने एक्स पर लिखा, "'द क्वीन' अपने सर्वश्रेष्ठ रूप में बॉक्स ऑफिस पर राज करेगी। घाटी 18 अप्रैल, 2025 को दुनिया भर में भव्य रिलीज होगी। फिल्म को तेलुगु, तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया जाएगा। 
फिल्म घाटी का निर्देशन और लेखन कृष जगरलामुदी ने किया है। फर्स्ट फ्रेम एंटरटेनमेंट के बैनर तले राजीव रेड्डी और साई बाबू जगरलामुदी द्वारा निर्मित इस फिल्म को यूवी क्रिएशंस द्वारा प्रस्तुत किया गया है। तकनीकी दल में फोटोग्राफी के निर्देशक के रूप में मनोज रेड्डी कटासानी, कला निर्देशक के रूप में थोटा थारानी और संगीत निर्देशक के रूप में नागवेली विद्या सागर शामिल हैं। 
संवाद साई माधव बुर्रा द्वारा लिखे गए हैं, जबकि कहानी चिंताकिंडी श्रीनिवास राव ने लिखी है। संपादन का काम चाणक्य रेड्डी तूरूपु और वेंकट एन स्वामी ने संभाला है। जबकि, एक्शन कोरियोग्राफी राम कृष्ण ने की है। 

सौगात: बुजुर्गों के मुफ्त इलाज का ऐलान किया

सौगात: बुजुर्गों के मुफ्त इलाज का ऐलान किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में रहने वाले बुजुर्गों को संजीवनी योजना के सौगात दे...