गुरुवार, 12 दिसंबर 2024

'एक देश, एक चुनाव' जैसे मुद्दे को पास किया

'एक देश, एक चुनाव' जैसे मुद्दे को पास किया 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार के एक देश, एक चुनाव जैसे अहम मुद्दे को बृहस्पतिवार को केंद्र सरकार की कैबिनेट ने पास कर दिया है। अब सरकार इस विधेयक को अगले हफ्ते संसद में पेश कर सकती है। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने एक देश, एक चुनाव को लेकर यानी लोकसभा और विधानसभा चुनाव को एक साथ करवाने को लेकर पहले कैबिनेट के माध्यम से एक कमेटी का गठन किया था। 
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में बनी इस कमेटी ने देश में लोकसभा और विधानसभा समेत सभी चुनाव को एक साथ करवाने के लिए अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंप दी थी। बताया जाता है कि अब केंद्र सरकार ने एक देश एक चुनाव को लेकर कैबिनेट में इसको मंजूरी दे दी है। अब केंद्र सरकार इस विधेयक को वर्तमान में चल रहे संसद सत्र के दौरान अगले हफ्ते पेश कर सकती है। बताया जाता है कि इस विधेयक को लाने का केंद्र सरकार का उद्देश्य लोकसभा और विधानसभा चुनाव का एक साथ कराना तथा 100 दिनों के भीतर ही स्थानीय निकाय और पंचायत चुनाव कराने का भी लक्ष्य है। 
दरअसल, केंद्र सरकार मानती है कि एक साथ चुनाव कराने से जहां समय और रुपए की बचत होगी वहीं चुनाव प्रचार में ज्यादा समय मिलने के साथ विकास कार्य भी ज्यादा हो सकेंगे। अब देखना यह होगा कि जब केंद्र सरकार इसको लोकसभा और राज्यसभा में लाएगी, तो विपक्ष इसके पक्ष में आएगा या इसका विरोध करेगा। अब सभी का ध्यान इस बात पर टिक गया है कि क्या केंद्र सरकार एक देश एक चुनाव बिल लोकसभा और राज्यसभा में पारित करा लेगी ? 

सैलजा ने रेल मंत्री को लिखा पत्र, अनुरोध किया

सैलजा ने रेल मंत्री को लिखा पत्र, अनुरोध किया 

राणा ओबरॉय 
चंडीगढ़। हरियाणा में सिरसा सीट से सांसद कुमारी सैलजा ने सिरसा में रेल सुविधाओं को लेकर रेल मंत्री को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि नई दिल्ली से सिरसा वाया महम-रोहतक-हांसी-हिसार नई इंटरसिटी गाड़ी चलाई जाएं। साथ ही भिवानी और हिसार तक आने वाली कुछ प्रमुख ट्रेनों का विस्तार सिरसा तक किया जाएं। 
कांग्रेस महासचिव के गुरुवार को यहां जारी बयान के अनुसार उन्होंने पत्र में लिखा है कि उनके संसदीय क्षेत्र के लोगों ने कुछ ट्रेनों को सिरसा तक संचालित किए जाने की मांग की हैं, जिन्हें वे उनके संज्ञान में लाना चाहती है। 
उन्होंने पत्र में कहा है कि नई दिल्ली से सिरसा वाया महम रोहतक हांसी हिसार और सिरसा तक नई इंटरसिटी गाड़ी को चलवाया जाएं। 14891/14892 गाड़ी जो की जोधपुर से हिसार तक आती है, उसे सिरसा तक आसानी से बढ़ाया जा सकता है। गाड़ी संख्या नंबर 14117 व 14 118 कालिंदी एक्सप्रेस जो कि प्रयागराज से चलकर भिवानी तक आती है, उसे सिरसा के लिये आसानी से बढ़ाया जा सकता है, जिससे सिरसावासियों को भी सीधे प्रयागराज जाने का मौका मिल सकेगा। 
अत: इस गाड़ी को सिरसा तक बढ़ाया जाएं। उन्होंने पत्र में लिखा है कि सिरसा में वर्तमान में दो ही प्लेटफार्म है, जो सेकंड प्लेटफार्म है, उसके साथ जो दीवार बनी हुई है। उसे दीवार को हटाकर अगर उसके साथ एक नयी लाइन को बना दें, तो उस प्लेटफार्म को दो और तीन प्लेटफॉर्म के लिये भी उसका प्रयोग किया जा सकता है। प्लेटफार्म नंबर एक को कम से कम 100 मीटर बठिंडा साइड में बढ़ाया जाएं। ताकि, लंबी रेल गाड़ियां रुक सकें। 

पूर्व टीवी एंकर कैरी को प्रमुख नामित किया

पूर्व टीवी एंकर कैरी को प्रमुख नामित किया 

अखिलेश पांडेय 
वाशिंगटन डीसी। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को घाेषणा की, कि पूर्व टीवी एंकर कैरी लेक को अमेरिकी सरकार के वॉयस ऑफ अमेरिका मीडिया आउटलेट का भावी प्रमुख नामित किया गया है। ट्रंप ने अपने माइक्रोब्लॉगिंग हैंडल ट्रुथ सोशल पर कहा, “मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि कैरी लेक वॉयस ऑफ अमेरिका की हमारी अगली निदेशक के रूप में काम करेंगी।” 
ट्रंप ने कहा कि सुश्री लेक यूएस एजेंसी फॉर ग्लोबल मीडिया के भावी प्रमुख के साथ मिलकर काम करेंगी। ट्रंप ने कहा “ उन्हें यूएस एजेंसी फॉर ग्लोबल मीडिया के हमारे अगले प्रमुख द्वारा नियुक्त किया जाएगा और वे उनके साथ मिलकर काम करेंगी, जिनकी घोषणा मैं जल्द ही करूंगा। ताकि, यह सुनिश्चित किया जा सके कि स्वतंत्रता और स्वतंत्रता के अमेरिकी मूल्यों को दुनिया भर में फर्जी समाचार मीडिया द्वारा फैलाए गए झूठ के विपरीत निष्पक्ष और सटीक रूप से प्रसारित किया जाए।” पचपन वर्षीय लेक ने पहले एरिज़ोना में केएसएज़ेड-टीवी में एक समाचार एंकर के रूप में काम किया था। 
वर्ष 2021 में, उन्होंने टेलीविज़न छोड़ दिया और एरिज़ोना के गवर्नर की दौड़ में शामिल हो गईं। उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी के नामांकन और ट्रम्प का समर्थन जीत लिया। लेकिन, अंततः हार गईं। उन्होंने 2023 में अमेरिकी सीनेट के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की, पार्टी का नामांकन भी हासिल किया। लेकिन, उन्हें फिर से हार का सामना करना पड़ा। 

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-360, (वर्ष-11)

पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254

2. शुक्रवार, दिसंबर 13, 2024

3. शक-1945, कार्तिक, शुक्ल-पक्ष, तिथि-त्रयोदशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:39, सूर्यास्त: 06:58।

5. न्‍यूनतम तापमान- 24 डी.सै., अधिकतम- 17 डी.सै.। गर्जना के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7. स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय (डिजीटल सस्‍ंकरण)। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित) 

बुधवार, 11 दिसंबर 2024

'हनुमान मंदिर और अक्षयवट कॉरिडोर' का श्रृंगार

'हनुमान मंदिर और अक्षयवट कॉरिडोर' का श्रृंगार 

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। प्रधानमंत्री के आगमन से पहले अयोध्या की तर्ज पर बड़े हनुमान मंदिर और अक्षयवट कॉरिडोर का श्रृंगार किया जा रहा है। फ्लावर डेकोरेशन के लिए बंगलुरू और कोलकाता से 21 तरह के फूल मंगाए गए हैं। साज सज्जा के लिए उसी एजेंसी को जिम्मेदारी साैंपी गई है, जिसने रामंदिर निर्माण के बाद अयोध्या का शृंगार किया था। खास बात यह है कि प्रधानमंत्री के प्रयास से ही 2019 में अक्षयवट धाम का द्वार आम श्रद्धालुओं के लिए खोला गया था। 
प्रयागराज में संगम तट पर प्राचीन किले में स्थित अक्षयवट काॅरिडोर का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। सिविल वर्क के बाद अब साज-सज्जा का कार्य भी शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से ही छह साल पहले अक्षयवट के द्वार आमजन के लिए खुले थे, जबकि इससे पहले यह सेना के कब्जे में था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश के बाद न सिर्फ यह आम श्रद्धालुओं के लिए खोला गया। बल्कि, राज्य सरकार की ओर से काॅरिडोर बनाने का भी निर्णय लिया गया। महाकुंभ से पहले करीब 18 करोड़ की लागत से अब इसका कार्य पूर्ण हो चुका है और 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करने वाले हैं। करीब 10 एकड़ में फैले अक्षयवट काॅरिडोर के फ्लावर डेकोरेशन की जिम्मेदारी मोक्ष एजेंसी को सौंपी गई है। इसके इवेंट मैनेजर सोहन नेगी ने बताया कि अयोध्या की तर्ज पर ही हनुमान मंदिर और अक्षयवट कॉरिडोर की सजावट की जाएगी, जो बुधवार शाम को शुरू होगी और वीरवार तक चलेगी। 
संगम के तट पर स्थित बड़े हनुमान मंदिर कॉरिडाेर निर्माण के प्रथम फेस का कार्य भी अधूरा रह गया है, जो अब प्रधानमंत्री की विजिट के बाद ही संभव हो सकेगा। वहीं दूसरे फेस का कार्य महाकुंभ के बाद शुरू करने की योजना है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण की ओर से हनुमान मंदिर कॉरिडोर का निर्माण कार्य किया जा रहा है। पहले इसे महाकुंभ तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन बाद में इसे दो फेस में बांट दिया गया। प्रथम फेस में बाउंड्रीवॉल, पुजारी ब्लाक, गेट और सीढि़यों का निर्माण किया जाना था, लेकिन अभी पुजारी ब्लॉक और सीढि़यों का काम भी अधूरा है। ऐसे में अब इसे प्रधानमंत्री के दौरे के बाद करने का निर्णय लिया गया है। वहीं, द्वितीय फेस का कार्य महाकुंभ के बाद शुरू होगा। 
अक्षयवट कॉरिडोर निर्माण के बाद सरकार की ओर से इसे नया रूप देने का प्रयास किया गया है। इसके तहत यहां स्थापित किए गए सप्तऋषि और अक्षय वट के पत्ते पर बाल गोपाल बरबस की ध्यान आकर्षित करते हैं। वहीं सरस्वती कूप के समीप लगाई गई वीणावादिनी की प्रतिमा भी श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र होगी। 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी अक्षयवट धाम की धार्मिक और पौराणिक महत्ता के साथ ही नए कार्यों से रूबरू कराया जाएगा। 
अक्षयवट का अर्थ है कि जिसका क्षय न हो, यानी आदि और अनंत काल तक उसकी महत्ता कायम रहें। प्रयागराज के प्राचीन किले में स्थित अक्षयवट के संबंध में मान्यता है कि भगवान शिव और माता पार्वती ने इस वृक्ष को अपने हाथों से लगाया था। वहीं ब्रह्माजी ने यहां पहला यज्ञ किया था और प्रलय आने के बाद अक्षय वट के पत्ते पर ही बाल रूप में भगवान विष्णु प्रकट हुए थे।
यही नहीं श्रीराम, माता जानकी और लक्ष्मण ने वनवास जाने से पहले तीन दिन यहां विश्राम किया था। वापस आते समय उन्होंने अक्षय वट को वरदान दिया था कि इसका कभी विनाश नहीं होगा। कालांतर में यहां जैन धर्म के पहले तीर्थंकर ऋषभदेव ने तप किया था और मोक्ष प्राप्त किया था। 
सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री को भी अक्षयवट की उक्त धार्मिक और पौराणिक महत्ता तथा खूबियों की जानकारी दी जाएगी। साथ ही नवनिर्मित कार्यों से भी उन्हें अवगत कराया जाएगा। 

आभूषण चोरी के मामलें को सुलझाया, एक अरेस्ट

आभूषण चोरी के मामलें को सुलझाया, एक अरेस्ट 

अश्वनी उपाध्याय 
गाजियाबाद। मोदीनगर पुलिस ने हाल ही में एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 25 लाख रुपये के आभूषण चोरी के मामलें को सुलझा लिया हैं। पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद कर लिया हैं। आपको बता दें कि 23 नवंबर 2024 को राम अग्रवाल, निवासी आर्य समाज गली, तिबड़ा रोड, मोदीनगर, ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार, उनके घर के नवीनीकरण के दौरान अज्ञात राजमिस्त्री, कारपेंटर और पेंटरों ने अलमारी से करीब 70-80 तोला सोना, आधा किलो चांदी और 100 ग्राम हीरे के आभूषण चोरी कर लिए। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने घटना की जांच के लिए विशेष टीमों का गठन किया। 

आरोपी की गिरफ्तारी और पूछताछ 

दरअसल, बीती रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मेरठ के लिसाड़ी गेट क्षेत्र से समीर (38 वर्ष) नामक आरोपी को गिरफ्तार किया। समीर ने पूछताछ में खुलासा किया कि उसने राम अग्रवाल के मकान में कारपेंटर का काम करते हुए अलमारी से आभूषण चुराए थे। चोरी के आभूषणों को समीर ने अपने पिता मोह उमर के साथ मिलकर विभिन्न जगहों पर बेच दिया। कुछ आभूषणों को बैंक में गिरवी रखकर उसने 3.14 लाख रुपये का लोन लिया और बाकी पैसे प्लॉट खरीदने के लिए अपने पिता को दे दिए। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 25 लाख रुपये मूल्य के सोने, चांदी और डायमंड के आभूषण बरामद किए हैं। 

आगे की कार्रवाई 

डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्रनाथ तिवारी के अनुसार, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी हैं। मामले में अन्य संभावित आरोपियों और चोरी के माल की पूरी जानकारी जुटाने के प्रयास जारी हैं। 

पुलिस की अपील 

पुलिस ने जनता से अपील की हैं कि वे इस प्रकार के कार्यों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। यह सफलता पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई का नतीजा हैं। 

शो 'बंदिश बैंडिट्स 2' में नजर आएंगी दिव्या

शो 'बंदिश बैंडिट्स 2' में नजर आएंगी दिव्या 

कविता गर्ग 
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री दिव्या दत्ता, शो 'बंदिश बैंडिट्स 2' में नंदिनी के किरदार में नजर आएंगी। दिव्या दत्ता ने 'बंदिश बैंडिट्स सीज़न 2' में अपने किरदार नंदिनी के बारे में बात की। 
नंदिनी एक म्यूजिक टीचर है, जिसकी म्यूजिक और मेंटरशिप को लेकर अपनी अलग सोच है। दिव्या ने बताया कि इस किरदार को कैसे तैयार किया गया और निर्देशक आनंद तिवारी के साथ उनकी बातचीत ने इसे कैसे आकार दिया। 
उन्होंने यह भी साझा किया कि नंदिनी के किरदार को बनाने में उन्होंने कितना सोचा और ये रोल असल जिंदगी से प्रेरित है, जो इसे उनके लिए और भी खास बनाता है। वत्सल दिव्या ने बताया, मुझे लगता है, सबसे पहले तो नंदिनी के किरदार का लुक बहुत ही इंटरेस्टिंग है। ये किरदार पहले एक मेल कैरेक्टर था। फिर आनंद और मेरी बातचीत शुरू हुई। मैंने तो पहले ही 'बंदिश बैंडिट्स' का पहला सीजन बहुत पसंद किया था। बातों-बातों में उन्होंने मुझसे पूछा, ‘क्या आप इसे करेंगी ?’ मैंने कहा, ‘बिल्कुल, क्यों नहीं।’ 
आनंद ने कहा, ‘मुझे 24 घंटे दीजिए, मैं बताता हूं।’ मुझे लगता है, तब उन्हें एहसास हुआ कि ये किरदार हमेशा से एक फीमेल कैरेक्टर ही होना चाहिए था, और ये बदलाव बहुत खूबसूरती से काम कर गया। सब कुछ बड़ी नैचुरल तरीके से जुड़ता चला गया। नंदिनी का कैरेक्टर बहुत ध्यान से तैयार किया गया, और इसका पूरा क्रेडिट आनंद को जाता है। मैंने तो बस उनका हाथ थामा और उनकी सोच पर भरोसा किया। 
इस अभिनेता ने दिव्या ने कहा,नंदिनी की म्यूजिक को लेकर सोच, एक मेंटर के तौर पर, बहुत अलग है। ये उसकी ड्रेसिंग, उसके अंदाज़ और उसके पूरे व्यक्तित्व में झलकती है। उसकी जो जिप्सी जैसी वाइब है, वो उसकी फ्री-स्पिरिट को दिखाती है, जो ऊंचा उड़ती है, लेकिन अपने स्टूडेंट्स के प्रति बेहद संवेदनशील भी है। आप ये ट्रेलर में भी देख सकते हैं। कहानी के ज्यादा हिस्से को रिवील किए बिना, मैं इतना कह सकती हूं कि नंदिनी बहुत ही निष्पक्ष है।" वो आगे कहती हैं, "आनंद ने एक खूबसूरत बात कही थी, जो वो असल जिंदगी में नसीर साहब में देखते हैं, वही नंदिनी श्रेया, रोहन और बाकी सभी के लिए है। ये बात मेरे दिल को छू गई। 'बंदिश बैंडिट्स', जिसे अमृतपाल सिंह बिंद्रा और आनंद तिवारी ने बनाया है। इसकका निर्देशन भी आनंद तिवारी ने किया है। यह शो लीओ मीडिया कलेक्टिव प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनाया गया है और इसकी कहानी तिवारी ने आत्मिका दिदवानिया और करण सिंह त्यागी के साथ मिलकर लिखी है। इसके नए सीज़न में पिछली कास्ट की वापसी हो रही है, जिसमें ऋत्विक भौमिक, श्रेया चौधरी, शीबा चड्ढा, अतुल कुलकर्णी, राजेश तैलंग और कुणाल रॉय कपूर शामिल हैं। साथ ही, इस बार नई कास्ट के तौर पर दिव्या दत्ता, रोहन गुरबक्षानी, यशस्विनी दायमा, आलिया कुरैशी और सौरभ नय्यर भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। 
'बंदिश बैंडिट्स सीजन 2' भारत और दुनिया के 240 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों में 13 दिसंबर से प्राइम वीडियो पर एक्सक्लूसिव रूप से स्ट्रीम होगा। 

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...