सोमवार, 9 दिसंबर 2024

कर्मठता: अनुभा को मिला 'रेक्स कर्मवीर पुरस्कार'

कर्मठता: अनुभा को मिला 'रेक्स कर्मवीर पुरस्कार' 

श्रीराम मौर्य 
देहरादून। पिछले लगभग 12 वर्षों से सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रति लोगों को जागरूक करती उत्तराखंड की बेटी डॉ. अनुभा पुंडीर को राष्ट्रीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है। श्रीराम मिलेनियम स्कूल नोएडा में एनजीओ के अंतरराष्ट्रीय परिसंघ और संयुक्त राष्ट्र संघ की ओर से प्लेटिनम चक्र प्रदान किया गया है। इससे पूर्व भी इन्हें समाज में बदलाव लाने के लिए 'रेक्स कर्मवीर गोल्ड चक्र' से सम्मानित किया जा चुका है। डॉ. अनुभा पुंडीर को कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है। 
पर्यावरणविद् डॉ.अनुभा पुंडीर ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी में एसोसिएट प्रोफेसर हैं और अपनी एनजीओ भी चलाती हैं। 

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-357, (वर्ष-11)

पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254

2. मंगलवार, दिसंबर 10, 2024

3. शक-1945, कार्तिक, शुक्ल-पक्ष, तिथि-दशमी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:39, सूर्यास्त: 06:58।

5. न्‍यूनतम तापमान- 25 डी.सै., अधिकतम- 17 डी.सै.। गर्जना के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7. स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय (डिजीटल सस्‍ंकरण)। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित) 

रविवार, 8 दिसंबर 2024

सीएम ने 'ओंकारेश्वर' मंदिर में पूजा-अर्चना की

सीएम ने 'ओंकारेश्वर' मंदिर में पूजा-अर्चना की 

पंकज कपूर 
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को बाबा केदार के शीतकालीन प्रवास स्थल, ओंकारेश्वर मंदिर, उखीमठ में पूजा-अर्चना कर समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि एवं राज्य की उन्नति के लिए प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने उखीमठ में शीतकालीन यात्रा का शुभारंभ करते हुए, प्रशासन द्वारा यात्रा के लिए की गई विभिन्न व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण भी किया। 
इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को शीतकालीन यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम बनाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में शीतकालीन यात्रा के शुभारंभ से देवभूमि का तीर्थाटन व पर्यटन और भी सशक्त होगा। इससे न केवल वर्षभर पर्यटकों का आगमन बढ़ेगा, बल्कि यहां के अनेक पर्यटन स्थल भी प्रचलित होंगे। साथ ही स्थानीय निवासियों के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे, जो उनकी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बनाने में सहायक होंगे।
इस अवसर पर विधायक आशा नौटियाल, भरत चौधरी, बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय भी उपस्थित थें। 

शमी के लिए टीम के दरवाजे पूरी तरह से खुले हैं

शमी के लिए टीम के दरवाजे पूरी तरह से खुले हैं 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार कहा कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के लिए ऑस्ट्रेलिया में टीम के दरवाजे पूरी तरह से खुले हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि हम उनकी फीट को लेकर किसी जल्दबाजी में नहीं है। 
एडिलेड में गुलाबी गेंद टेस्ट में भारत को 10 विकेट से मिली हार के बाद संवाददाता सम्मेलन में रोहित शर्मा ने कहा कि शमी के लिए ऑस्ट्रेलिया में दरवाजे खुले लेकिन वह चाहते हैं कि शमी पूरी तरह से फिट होने के बाद ही टीम में लौटें। टीम उनको लेकर किसी तरह की जल्दबाजी में नहीं है। उन्होंने कहा, “शमी के लिए टीम के दरवाजे हमेशा से खुले हैं। हम उन्हें लगातार मॉनिटर कर रहे हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलते हुए, उनके घुटने में फिर से सूजन आ गई थी। उस कारण से टेस्ट मैच के खेलने के लिए वह जो तैयारी कर रहे हैं, उसको थोड़ा झटका लगा है। हम उनके साथ बेहद सतर्क रहना चाहते हैं। ऐसा न हो कि उन्हें टीम में लाया जाए और फिर से उन्हें कुछ समस्या हो जाएं। 
हम चाहते हैं कि वह पूरी तरह से फिट होने के बाद ही टीम में लौटें। हम यह बिल्कुल नहीं चाहते कि उन पर टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने के लिए किसी तरह का दबाव डाला जाएं।” 
पर्थ टेस्ट में तो जसप्रीत बुमराह की बेहतरीन गेंदबाजी के कारण भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मुश्किल परिस्थिति में भी वापसी करने में सफल रही थी। लेकिन भारत एडिलेड में ऐसा देखा गया कि बुमराह जिस दबाव को बना रहे हैं, उसे आगे ले जाने के लिए उन्हें एक और गेंदबाज की आवश्यकता थी। उन्होंने कहा, “वह काफी समय से टेस्ट क्रिकेट से दूर हैं। कुछ ऐसे पेशेवर हैं, जो लगातार उन्हें मॉनिटर कर रहे हैं। जब भी वह मैच खेलते हैं तो उसके बाद और उसके पहले भी उनकी फिटनेस को मॉनिटर किया जाता है। हम उनकी वापसी को लेकर और उनके फिटनेस के संदर्भ में बेहद सतर्क रहना चाहते हैं।” 

फिर अपनी गंदी राजनीति पर उतारू हुई 'भाजपा'

फिर अपनी गंदी राजनीति पर उतारू हुई 'भाजपा' 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी(आप) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर दिल्ली में रोहिंग्या को बसाने का आरोप लगते हुए रविवार को कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही भाजपा फिर अपनी गंदी राजनीति पर उतारू हो गई है। 
‘आप’ के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने ‘एक्स’ पर भाजपा नेता एवं केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी के एक पुराने ट्वीट को साझा करते हुए कहा, “हरदीप पुरी का ट्वीट इस बात का सबूत है कि दिल्ली में रोहिंग्या को लाने और बसाने की साजिश भाजपा ने खुद रची। इन्हीं लोगों ने उन्हें ईडब्ल्यूएस फ्लैट, सुरक्षा और सभी सुविधाएं देकर यहां बसाया। सामने से नफरत फैलाओ और पीछे से रोहिंग्या को बसाओ, यही है भाजपा की गंदी और धोखेबाज़ राजनीति। दिल्लीवालों को गुमराह करना बंद करो! आपकी दोहरी चालें अब नहीं चलेंगी।” दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, “भाजपा वालों को अरविंद केजरीवाल पर झूठे आरोप लगाने की इतनी जल्दी थी कि यह याद नहीं रहा कि रोहिंग्या को दिल्ली में कौन लाया, किसने बसाया, कहां बसाया! लेकिन सच्चाई की ख़ास बात है कि वो सामने आ ही जाती है। और आज दिल्लीवालों के सामने सच्चाई हरदीप पूरी के इस ट्वीट से आ गई है।” 
‘आप’के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा,“हरदीप पूरी का ट्वीट पढ़िए। आपको पता चल जाएगा कि दिल्ली में रोहिंग्या को कौन लाया, उनको किसने बसाया और कहां बसाया?” कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा,“प्रधानमंत्री के चहेते केंद्रीय मंत्री हरदीप पूरी का ये बयान पढ़िए। रोहिंग्या घुसपैठियों की सबसे ज़्यादा चिंता मोदी सरकार को है। अब आपको पता चल गया होगा कि दिल्ली में रोहिंग्या को कौन लाया, उनको किसने बसाया और कहां बसाया ?” 
उल्लेखनीय है कि ‘आप’ नेताओं ने श्री पुरी के अगस्त 2022 के एक ट्वीट को साझा करके भाजपा पर हमला किया है। उस ट्वीट में कहा गया,“ भारत ने हमेशा उन लोगों का स्वागत किया है जिन्होंने देश में शरण मांगी है। एक महत्वपूर्ण फैसले में सभी रोहिंग्या शरणार्थियों को दिल्ली के बक्करवाला क्षेत्र में ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स में शिफ्ट किया जाएगा। उन्हें बुनियादी सुविधाएं, यूंएनएचसीआर आईडी और 24 घंटे दिल्ली पुलिस की सुरक्षा दी जाएगी।” 

सीरिया में कब्जा, देश छोड़कर भागे 'राष्ट्रपति'

सीरिया में कब्जा, देश छोड़कर भागे 'राष्ट्रपति' 

सुनील श्रीवास्तव 
डमस्कस। राजधानी पर कब्जे के साथ ही बागियों ने सीरिया में अपना कब्जा कर लिया है। 24 साल से सीरिया के राष्ट्रपति रहे बशर अल असद को देश छोड़कर भागना पड़ा। 
गौरतलब है कि लगभग पिछले 24 साल से बशर अल असद सीरिया के राष्ट्रपति के तौर पर काम कर रहे थे। काफी दिनों से सीरिया में सरकार का तख्ता पलटने के लिए बागियों ने अभियान छोड़ा हुआ था। बीती रात सबसे पहले सीरिया के बागियों ने होम्स, एलेप्पो और हामा जैसे बड़े शहरों पर कब्जा कर लिया था। तब से यह माना जा रहा था कि सीरिया के बागी देश की राजधानी पर भी कब्जा कर लेंगे। रविवार को सीरिया के बागियों ने राजधानी दमिश्क पर कब्जा कर लिया। जैसे ही बागियों के राजधानी में दाखिल होने की खबर राष्ट्रपति बशर अल असद को मिली तो वह अपने निजी विमान से देश से फरार हो गए हैं । सीरिया के बागियों ने रक्षा मंत्रालय, टीवी और रेडियो मुख्यालय पर कब्जा कर लिया है। 
बताया जाता है कि बागियों के राजधानी में घुसते ही आम पब्लिक सड़क पर निकल आई और उन्होंने आजादी आजादी के नारे लगाए। बताया जाता है कि सीरिया में इससे पहले भी वर्ष 1950 - 60 के बीच तख्तापलट हुआ था। 

'फर्जी वीजा रैकेट' का भंडाफोड़, 2 गिरफ्तार किए

'फर्जी वीजा रैकेट' का भंडाफोड़, 2 गिरफ्तार किए 

इकबाल अंसारी 
हैदराबाद। तेलंगाना में हैदराबाद की पुलिस ने फर्जी वीजा रैकेट का भंडाफोड़ करके दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। 
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से दो लैपटॉप, पांच सेल फोन, पीड़ितों के 13 एग्रीमेंट पेपर, 11 वीजा-स्वीकृत कागजात, एक लेबर लाइसेंस, पांच रबर स्टैंप और एक चार पहिया वाहन जब्त किया, जिनकी कीमत करीब 25 लाख रुपये है। विश्वसनीय सूचना के आधार पर, टास्क फोर्स, नॉर्थ जोन टीम के आयुक्त ने नारायणगुडा पुलिस के सहयोग से येरुवा अभिषेक रेड्डी (30) और थुम्मा चिन्नम्मा (41) को गिरफ्तार किया। वे 2020 से हिमायतनगर में ‘जेएमजे रेड्डी कंसल्टेंसी’ की आड़ में फर्जी जॉब वीजा चला रहे थे। दोनों ने विदेश में रोजगार के लिए फर्जी वीजा और नौकरी के ऑफर जारी किये और करीब 25 पीड़ितों से 83 लाख रुपये ठगे। कंसल्टेंसी ने त्वरित वीजा, उच्च वेतन वाली नौकरी और अन्य लाभ देने का वादा किया, लेकिन देने में विफल रहीं। 
पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला कि इस पैसे से उन्होंने किआ सेल्टोस कार खरीदी और बाकी बची रकम ऐश-मौज में उड़ा दी। इस संबंध में नारायणगुडा थाने में मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच की जा रही है। 

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...