मुंबई: फिल्म 'द रैबिट हाउस' का ट्रेलर रिलीज
कविता गर्ग
मुंबई। वैभव कुलकर्णी के निर्देशन में बनी फिल्म 'द रैबिट हाउस' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। द रैबिट हाउस पहले ही 21 इंटरनेशनल अवॉर्ड्स जीत चुकी है। हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण परिवेश में स्थापित, 'द रैबिट हाउस' दुनिया भर के दर्शकों और आलोचकों को आकर्षित कर चुकी है। यह फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली है और यह कृष्ण पंढारे की प्रोडक्शन की पहली फिल्म है। फिल्म निर्माता सुनीता पंढारे ने कहा, सिनेमा हमेशा से मेरी रुचि का विषय रहा है, और 'द रैबिट हाउस' के साथ, मैं एक ऐसी कहानी लाना चाहती था जो भारतीय संस्कृति में गहरी हो और साथ ही सार्वभौमिक रूप से संबंधित हो। यह फिल्म मेरे लिए एक सपना साकार होने जैसा है।
यह फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब है, और ट्रेलर पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देखकर मैं अभिभूत हूं। मुझे उम्मीद है कि दर्शक इसे उतने ही गर्मजोशी से स्वीकार करेंगे जैसे हमारी टीम ने इसे किया है। निर्देशक वैभव कुलकर्णी ने कहा, द रैबिट हाउस एक ऐसी कहानी है जिसे बताया जाना जरूरी था, और मैं उत्साहित हूं कि इसे रिलीज से पहले ही दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। मैं इंतजार नहीं कर सकता कि दर्शक इसे सिनेमाघरों में अनुभव करें।