बुधवार, 4 दिसंबर 2024

मुंबई: फिल्म 'द रैबिट हाउस' का ट्रेलर रिलीज

मुंबई: फिल्म 'द रैबिट हाउस' का ट्रेलर रिलीज 

कविता गर्ग 
मुंबई। वैभव कुलकर्णी के निर्देशन में बनी फिल्म 'द रैबिट हाउस' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। द रैबिट हाउस पहले ही 21 इंटरनेशनल अवॉर्ड्स जीत चुकी है। हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण परिवेश में स्थापित, 'द रैबिट हाउस' दुनिया भर के दर्शकों और आलोचकों को आकर्षित कर चुकी है। यह फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली है और यह कृष्ण पंढारे की प्रोडक्शन की पहली फिल्म है। फिल्म निर्माता सुनीता पंढारे ने कहा, सिनेमा हमेशा से मेरी रुचि का विषय रहा है, और 'द रैबिट हाउस' के साथ, मैं एक ऐसी कहानी लाना चाहती था जो भारतीय संस्कृति में गहरी हो और साथ ही सार्वभौमिक रूप से संबंधित हो। यह फिल्म मेरे लिए एक सपना साकार होने जैसा है। 
यह फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब है, और ट्रेलर पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देखकर मैं अभिभूत हूं। मुझे उम्मीद है कि दर्शक इसे उतने ही गर्मजोशी से स्वीकार करेंगे जैसे हमारी टीम ने इसे किया है। निर्देशक वैभव कुलकर्णी ने कहा, द रैबिट हाउस एक ऐसी कहानी है जिसे बताया जाना जरूरी था, और मैं उत्साहित हूं कि इसे रिलीज से पहले ही दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। मैं इंतजार नहीं कर सकता कि दर्शक इसे सिनेमाघरों में अनुभव करें। 
फिल्म द रैबिट हाउस में पद्मनाभ गायकवाड, अमित रिया और करिश्मा प्रमुख भूमिका में हैं। 

सीएम ने लोगों से मुलाकात कर, समस्याएं सुनीं

सीएम ने लोगों से मुलाकात कर, समस्याएं सुनीं 

संदीप मिश्र 
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और लोगों को त्वरित समाधान का भरोसा दिलाया। गोरखनाथ मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने आयोजित जनता दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री ने करीब 150 लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को उनका समाधान करने का निर्देश देते हुए कहा कि हर पीड़ित की समस्या का समाधान कराया जाएगा। सरकार सबकी समस्या दूर करने को संकल्पित है। 
जनता दर्शन में मुख्यमंत्री ने पास में मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर पीड़ित व्यक्ति की समस्या पर संवेदनशीलता से ध्यान दें और उसका समयबद्ध व पारदर्शी निस्तारण कराएं। जनता दर्शन में महिलाओं की संख्या अधिक रही। कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक मुख्यमंत्री खुद पहुंचे। एक.एक कर और इत्मीनान से सबकी समस्याएं सुनीं। उन्हें आश्वस्त किया कि वह सभी की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित कराएंगे। किसी को भी घबराने की आवश्यकता नहीं है। प्रार्थना-पत्रों को उन्होंने अधिकारियों को हस्तगत करते हुए निर्देश दिया कि हर समस्या का निस्तारण त्वरितए गुणवत्तापूर्ण और संतुष्टिप्रद होना चाहिए। कुछ लोगों द्वारा जमीन कब्जाने की शिकायत पर उन्होंने कठोर कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए। 
मुख्यमंत्री ने अफसरों को यह निर्देश भी दिए कि यदि किसी प्रकरण में पीड़ित को लगातार परेशानी का सामना करना पड़ा है, तो इसकी भी जांच कर जवाबदेही तय की जाए। जनता दर्शन में कुछ लोग इलाज में आर्थिक मदद की गुहार लेकर पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने उनसे कहा कि इलाज में धन की कमी बाधक नहीं होगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इलाज में अस्पताल के इस्टीमेट की प्रक्रिया को जल्द पूर्ण कराकर शासन में भेजें। मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से इलाज के लिए पर्याप्त राशि दी जाएगी। 
इस दौरान उन्होंने अफसरों से कहा कि हर पात्र व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बनवाया जाएं, जिससे उन्हें इलाज के लिए परेशान न होना पड़े। 

राहुल के संभल दौरे को राजनीतिक पर्यटन बताया

राहुल के संभल दौरे को राजनीतिक पर्यटन बताया 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। राहुल गांधी के आज संभल दौरे की संभावनाओं के बीच योगी सरकार के आबकारी मंत्री का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने राहुल गांधी के संभावित संभल दौरे को राजनीतिक पर्यटन बताया है। गौरतलब है कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का आज संभल दौरा संभावित है। हालांकि, उनके संभल दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन ने यूपी दिल्ली बॉर्डर पर सख्त पहरा बैठा दिया है। 
इसी बीच राहुल गांधी के संभावित संभल दौरे को लेकर योगी सरकार के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल का बड़ा बयान सामने आया है। नितिन अग्रवाल ने राहुल गांधी के संभावित संभल दौरे को राजनीतिक पर्यटन बताया है। उन्होंने कहा है कि जहां इस तरह की घटनाएं होती हैं वहां कांग्रेस पार्टी के नेता केवल राजनीतिक पर्यटन के लिए ही जाते हैं। नितिन अग्रवाल ने कहा है कि हिंसा के बाद संभल में अब हालात सही होते जा रहे हैं इसे कांग्रेस और सपा के नेता बिगाड़ना चाहते हैं। इसके साथ ही नितिन अग्रवाल ने चेतावनी दी कि अगर कोई भी नेता संभल में कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करेगा या माहौल खराब करने की कोशिश करेगा तो उत्तर प्रदेश सरकार उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि संभल जामा मस्जिद का सर्वे अदालत के आदेश पर हो रहा था, इसके बाद भी सपा के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने वहां पर स्थिति को बिगाड़ा और हिंसा की। 
उन्होंने संभल प्रशासन की तारीफ करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन ने संभल में पूरी तत्परता के साथ काम किया है। 

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-352, (वर्ष-11)

पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254

2. बृहस्पतिवार, दिसंबर 05, 2024

3. शक-1945, कार्तिक, शुक्ल-पक्ष, तिथि-चतुर्थी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:39, सूर्यास्त: 06:58।

5. न्‍यूनतम तापमान- 25 डी.सै., अधिकतम- 17 डी.सै.। गर्जना के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7. स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय (डिजीटल सस्‍ंकरण)। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित) 

मंगलवार, 3 दिसंबर 2024

महाकुंभ: गाइडलाइन व हेल्पलाइन नंबर जारी किए

महाकुंभ: गाइडलाइन व हेल्पलाइन नंबर जारी किए 

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। महाकुंभ में श्रद्धालु कल्पवास के लिए जाते हैं। उनके लिए जिला आपदा प्रबंधन ने गाइडलाइन और हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। 14 जनवरी 2025 से शुरू होने वाले महाकुंभ को लेकर जिला प्रशासन ने अलर्ट किया है कि वहां दिन के समय तापमान नौ डिग्री तक होगा और रात में दो डिग्री तक जा सकता है। इसलिए यात्रा से पहले ही निवास स्थान सुनिश्चित कर लें। खान-पान का ध्यान रखें और गर्म कपड़े जरूर लेकर जाएं। 
महाकुंभ मेला 2025 एप और मौसम की जानकारी के लिए मोबाइल एप डाउनलोड कर चेक करते रहे। 60 वर्ष से अधिक आयु या पूर्व से बीमार व्यक्ति स्वास्थ्य जांच पहले ही करा लें। हृदय रोग, श्वांस रोग, मधुमेह, उच्च रक्तचाप से ग्रस्त व्यक्ति यात्रा के समय विशेष सावधानी बरतें। 
आयुष्मान कार्ड धारक हैं, तो आयुष्मान कार्ड साथ में रखें। संगम यात्रा में पैदल अधिक चलना पड़ सकता है। इसलिए, ओआरएस घोल साथ में रखें। प्रवास के दौरान खुले में दूषित भोज्य पदार्थों के सेवन से बचें। किसी भी आपात स्थिति में महाकुंभ हेल्पलाइन 1920, पुलिस हेल्पलाइन 112, आपदा हेल्पलाइन 1077 पर संपर्क करें। 

57 रनों पर ऑलआउट हुई 'जिम्बाब्वे' की टीम

57 रनों पर ऑलआउट हुई 'जिम्बाब्वे' की टीम 

सुनील श्रीवास्तव 
बुलावायो। पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच बुलावायो में दूसरा टी-20 खेला जा रहा है। जिम्बाब्वे की टीम इस मैच में सिर्फ 57 रनों पर ऑलआउट हो गई है। एक समय 37 रनों पर जिम्बाब्वे का कोई विकेट नहीं था। पहले टी-20 की तरह दूसरे टी-20 में भी जिम्बाब्वे की टीम शानदार शुरुआत के बाद ताश के पत्तों की तरह ढह गई। जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के बीच बुलावायो में दूसरा टी20 मैच खेला जा रहा है। इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए जिम्बाब्वे ने विस्फोटक शुरुआत की थी। एक समय उनका स्कोर 4 ओवर में बिना किसी विकेट के 37 रन था, लेकिन फिर पूरी टीम ढह गई और महज़ 20 रन जोड़े। 
दूसरे टी-20 में जिम्बाब्वे की टीम बिना किसी विकेट के 37 रन से सिर्फ 57 रनों पर ऑलआउट हो गई। टी-20 इंटरनेशनल में जिम्बाब्वे का यह लोवेस्ट टीम टोटल है। इससे पहले इस टीम का टी-20 में सबसे कम स्कोर 82 रन था। वहीं, पाकिस्तान के लिए युवा गेंदबाज सुफियान मुकीम ने पांच विकेट झटके। 
जिम्बाब्वे के लिए पारी की शुरुआत करने आए ब्रायन बेनेट ने 14 गेंद में 21 रन बनाए. उन्होंने 3 चौके और एक छक्का लगाया। वहीं विकेटकीपर टी मरुमानी ने 14 गेंद में तीन चौकों की मदद से 16 रन बनाए। इन दोनों ने सिर्फ चार ओवर में ही स्कोर 37 पहुंचा दिया था। इसके बाद टीम ढह गई। जिम्बाब्वे के 9 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सकें। 
इस दौरान डियोन मेयर्स 03, कप्तान सिकंदर रजा 03, रेयान बर्ल 01, क्लाइव मदांडे 09, तशिंगा मुसकिवा 00 और वेलिंग्टन मसाकाद्जा 03 रन बनाकर पवेलियन लौटे। फिर नगारवा 00 और मुजरबानी भी खाता खोले बिना आउट हो गए। इस तरह जिम्बाब्वे ने सिर्फ 20 रनों के भीतर अपने सभी 10 विकेट गंवा दिए। 
पाकिस्तान के लिए 25 साल के सुफियान मुकीम ने 2.4 ओवर में सिर्फ तीन रन देकर पांच विकेट झटके। इसके अलावा अब्बास अफरीदी ने भी दो विकेट लिए। कप्तान आगा सलमान, अबरार अहमद और हारिस रऊफ को एक-एक विकेट मिला। इससे पहले पाकिस्तान ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में भी जिम्बाब्वे को आसानी से हरा दिया था। 

नए कानूनों के केंद्र में नागरिक प्रथम की भावना

नए कानूनों के केंद्र में नागरिक प्रथम की भावना 

राणा ओबरॉय 
नई दिल्ली/चंडीगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि नए कानूनों के केंद्र में नागरिक प्रथम की भावना है। मोदी यहाँ भारतीय भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम के सफल कार्यान्वयन को राष्ट्र को समर्पित करने के अवसर पर बोल रहे थे। 
उन्होंने कहा कि नए कानून बनाने की जरूरत इसलिए समझी गई। क्योंकि, पुराने कानून अंग्रेजों के समय व अंग्रेजी शासन की जरूरत के अनुसार और भारत पर अपना शिकंजा बनाए रखने के लिए बनाए गए थे। मोदी ने कहा कि 1857 में पहले स्वाधीनता संग्राम, जिससे अंग्रेजी हुकूमत की जड़ें हिला दी थीं, के तीन साल बाद अंग्रेजी हुकूमत ने 1860 में भारतीय दंड संहिता बनाई उसके बाद एविडेंस ऐक्ट और अपराध प्रक्रिया संहिता आई। 
उन्होंने कहा कि आजादी के बाद भी हमारे कानून उसी दंड संहिता के इर्दगिर्द मंडराते रहे। समय-समय पर इन कानूनों में छोटे-मोटे सुधार होते रहे लेकिन इनका चरित्र वही बना रहा। इसीलिए नए कानून लाने का प्रस्ताव चार साल पहले लाया गया ताकि देश को औपनिवेशिक मानसिकता से बाहर निकाला जाएं। प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले गरीब और कमजोर व्यक्ति पुलिस थाने या कचहरी जाने से डरता था, अब ऐसा नहीं होगा। हर पीड़ित व्यक्ति के प्रति कानून संवेदनशील है। उन्होंने यह भी कहा कि तारीख पर तारीख का समय अब खत्म हो चुका है और पीड़ित को अब त्वरित न्याय मिलेगा। उदाहरण के तौर पर उन्होंने कहा महिलाओं के खिलाफ बलात्कार जैसे जघन्य अपराध के मामले में प्रथम सुनवाई के आठ दिनों के भीतर आरोप तय करने होंगे। सुनवाई पूरी होने के बाद 45 दिन के भीतर फैसला सुनाया जाएगा। 
प्रधानमंत्री ने कहा कि नए कानूनों का फोकस दंड पर न होकर न्याय पर है। उन्होंने कहा कि आरोपियों को गिरफ्तार करने से पूर्व पुलिस को परिजनों को सूचित करना होगा। तीन साल से कम सज़ा वाले अपराधों में उच्चाधिकारी की अनुमति के बिना गिरफ़्तारी नहीं होगी। जमानत के प्रावधान होंगे। पहली बार अपराध करने वालों के प्रति भी न्याय संहिता संवेदनशील होगी। उन्होंने कहा कि नए कानूनों के तहत डिजिटल एविडेन्स मान्य होगा। गवाही की वीडियोग्राफी होगी। उन्होंने कहा कि नए कानूनों से आतंकवाद का मुकाबला करने में भी मदद मिलेंगी। मामलों का निबटारा समय से किए जाने के कारण अपराधी फैसले होने में लगने वाली देरी के कारण या कानूनी प्रक्रियाओं की जटिलताओं का फायदा नहीं ले सकेंगे। 
भ्रष्टाचार को काबू करने में मदद मिलेगी, उत्पादकता बढ़ेगी, अर्थ व्यवस्था बढ़ेगी। मोदी ने नए कानूनों की जानकारी सभी लोगों तक पहुंचाने का आह्वान किया और सभी राज्य सरकारों से भी सक्रिय होकर काम करने का अनुरोध किया। ताकि, नागरिकों को अपने अधिकारों की जानकारी हो। 

'समाधान दिवस' में फरियादियों की समस्याएं सुनीं

'समाधान दिवस' में फरियादियों की समस्याएं सुनीं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर थाना खालापार पर आय...