बुधवार, 27 नवंबर 2024

'वेस्टइंडीज' ने बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज की

'वेस्टइंडीज' ने बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज की 

सुनील श्रीवास्तव 
सेंट जोंस। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की दौड़ से बाहर हो चुकी वेस्टइंडीज की टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज की। 
अपने घर पर साउथ अफ्रीका से पिटने वाली बांग्लादेश की टीम को वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट में 201 रन से हार का सामना करना पड़ा। जीत के लिए एंटिगा टेस्ट में मेजबान टीम ने बांग्लादेश के सामने 334 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा था। मेहमान टीम महज 132 रन ही बना पाई। टीम का आखिरी बल्लेबाजी आउट होने से पहले ही मैदान छोड़ने को मजबूर हो गया। दो टेस्ट मैचों की सीरीज में बांग्लादेश पर वेस्टइंडीज ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। 10 महीने के बाद टीम में वापसी कर रहे जस्टिन ग्रीव्स ने पहली पारी में शानदार शतक जमाया। नाबाद 115 रन की बदौलत विंडीज टीम ने 9 विकेट पर 450 रन बनाकर पारी घोषित की। तीसरे दिन बांग्लादेश के कप्तान मेहदी हसन मिराज ने 9 विकेट पर 269 रन बनाकर पारी घोषित की। इसके बाद शानदार गेंदबाजी करते हुए मेजबान टीम को दूसरी पारी में महज 152 रन पर समेट दिया। 
हालांकि, 334 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम को बल्लेबाजों ने धोखा दिया और पूरी टीम 132 रन तक ही पहुंच पाई। मेहमान टीम के लिए वेस्टइंडीज के गेंदबाज केमार रोच और जायडन सील्स मुसीबत बने और तीन-तीन विकेट विकेट लेकर मैच लगभग खत्म कर दिया। शोरिफुल इस्लाम रिटायर्ड हर्ट हुए और मैच खत्म होने से पहले ही मैदान छोड़ने का फैसला लिया। 
वेस्टइंटीज के लिए पहली पारी में दमदार शतकीय पारी खेलने वाले जस्टिन ग्रीव्स को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला 30 नवंबर से खेला जाएगा। 

'पीएम' का हर फैसला हमें मंजूर है: शिंदे

'पीएम' का हर फैसला हमें मंजूर है: शिंदे 

कविता गर्ग 
मुंबई। महाराष्ट्र में हुए चुनाव के बाद नई सरकार के मुख्यमंत्री को लेकर चल रही जद्दोजहद के अंतर्गत 4 दिन बाद मीडिया से मुखातिब हुए कामचलाऊ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि प्रधानमंत्री का हर फैसला हमें मंजूर है और भारतीय जनता पार्टी का मुख्यमंत्री भी हमें कबूल है। 
बुधवार को ठाणे में बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया कर्मियों के साथ मुखातिब हुए महाराष्ट्र के काम चलाऊ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मैंने फोन कर बताया था कि हमारे बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई मतभेद नहीं है। इसलिए, वह अपने मन में किसी प्रकार की कोई अड़चन नहीं लें। शिवसेना शिंदे के अध्यक्ष एकनाथ शिंदे ने कहा है कि हम सब राष्ट्रीय जनता तांत्रिक गठबंधन का हिस्सा है और भारतीय जनता पार्टी की बैठक में राज्य के नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर जो भी फैसला लिया जाएगा वह हमें मंजूर होगा। एकनाथ शिंदे ने कहा है कि राज्य में मुख्यमंत्री और सरकार बनाने को लेकर कोई स्पीड ब्रेकर नहीं है और हम सरकार बनाने में किसी तरह की अड़चन भी नहीं बनेंगे। 
एकनाथ शिंदे ने कहा है कि मैं कभी भी अपने आपको मुख्यमंत्री नहीं समझता हूं। क्योंकि, मैंने हमेशा आम आदमी बनकर काम किया है। मौजूदा चुनाव में मिली जीत जनता की विजय है। एकनाथ शिंदे ने एनडीए गठबंधन को मिली जीत के लिए जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि इलेक्शन के दिनों में वह सवेरे 5:00 तक काम करते हैं। 

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-345, (वर्ष-11)

पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254

2. बृहस्पतिवार, नवंबर 28, 2024

3. शक-1945, कार्तिक, कृष्ण-पक्ष, तिथि-त्रयोदशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:39, सूर्यास्त: 06:58।

5. न्‍यूनतम तापमान- 25 डी.सै., अधिकतम- 19 डी.सै.। गर्जना के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7. स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय (डिजीटल सस्‍ंकरण)। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित) 

मंगलवार, 26 नवंबर 2024

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया 

कविता गर्ग 
मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मुलाकात करने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ दोनों डिप्टी चीफ मिनिस्टर भी मौजूद थे। अब नए सीएम के नाम के ऐलान की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। मंगलवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। 
महाराष्ट्र के डिप्टी चीफ मिनिस्टर देवेंद्र फडणवीस एवं अजीत पवार के साथ गवर्नर हाउस पहुंचे एकनाथ शिंदे ने पहले राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मुलाकात की और उसके बाद उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया है। शिवसेना शिंदे के नेता एकनाथ शिंदे द्वारा अपना इस्तीफा गवर्नर को सौंप देने के बाद अब राज्य के नए मुख्यमंत्री के नाम के ऐलान की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। 
वैसे, जानकारी मिल रही है कि महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के तौर पर फिलहाल डिप्टी चीफ मिनिस्टर देवेंद्र फडणवीस का नाम तकरीबन फाइनल हो चुका है और मंगलवार को ही उनके नाम का ऐलान होने की उम्मीद की जा रही है। महाराष्ट्र की नई सरकार में भी पहले की तरह दो डिप्टी चीफ मिनिस्टर रहेंगे। 

संभल पहुंचकर, पीड़ित लोगों से मुलाकात करेंगे

संभल पहुंचकर, पीड़ित लोगों से मुलाकात करेंगे 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने संभल जाने का ऐलान करते हुए कहा है कि वह संभल पहुंचकर हिंसा पीड़ित लोगों से मुलाकात करेंगे। उधर हिंसा का शिकार हुए संभल शहर में रैपिड एक्शन फोर्स तथा पुलिस के जवान अभी तक लगातार मार्च कर रहे हैं। हिंसा प्रभावित इलाकों में अभी तक भी हालत सामान्य नहीं हुए हैं। 
मंगलवार को संभल में हुई हिंसा के तीसरे दिन लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने हिंसा पीड़ितों से मिलने के लिए संभल जाने का ऐलान किया है। सहारनपुर लोकसभा सीट के कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने राहुल गांधी के संभल जाने की पुष्टि करते हुए कहा है कि उनके संभल जाने की तारीख अभी निश्चित नहीं हुई हैं। लेकिन, राहुल गांधी दो-तीन दिन के भीतर संभल का दौरा कर सकते हैं। 
उधर, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद रामगोपाल यादव ने प्रशासन पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाते हुए कहा है कि उसने जान-बूझकर संभल में अशांति उत्पन्न करने का काम किया है। 

कांग्रेस ने 'संविधान' में चोरी-चुपके से दो शब्द जोड़े

कांग्रेस ने 'संविधान' में चोरी-चुपके से दो शब्द जोड़े 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मंगलवार को संविधान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें सीएम योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संविधान में “दो शब्द” सेक्युलर और सोशलिस्ट संविधान में नहीं थे। कांग्रेस ने चोरी-चुपके से यह शब्द जोड़े हैं। 
सीएम ने कहा कि जिन लोगों ने भारत के संविधान का गला घोंटने की कोशिश की, जनता ने उन्हें सबक सिखाया है। कहा कि संविधान 140 करोड़ भारतीयों को जोड़ने का काम करता है। मूल कर्तव्यों का निर्वहन ही बाबा साहब को सच्ची श्रृद्धांजलि है। कहा कि संविधान पर वर्ष भर कार्यक्रम चलेंगे। 
कार्यक्रम में सीएम योगी के साथ डिप्टी सीएम केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहें। 

'भाकियू' ने कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकाला

'भाकियू' ने कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकाला 

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भाकियू ने महावीर चौक से प्रकाश चौक होते हुए कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकाला। राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि सरकार को गन्ने का भाव घोषित करना चाहिए। मंगलवार को संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भाकियू कार्यकर्ता महावीर चौक स्थित जिला कार्यालय पर एकत्र हुए। 
जिलाध्यक्ष नवीन राठी, योगेश शर्मा और पुरकाजी नगर पंचायत अध्यक्ष जहीर फारुखी के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचे। दोपहर के समय भाकियू अध्यक्ष भी किसानों के बीच पहुंचे और सरकार से किसानों की समस्याओं के समाधान की मांग रखी। 
जिलाध्यक्ष ने बताया कि सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप को मांगपत्र सौंपा गया है। 

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...