मंगलवार, 26 नवंबर 2024

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया 

कविता गर्ग 
मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मुलाकात करने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ दोनों डिप्टी चीफ मिनिस्टर भी मौजूद थे। अब नए सीएम के नाम के ऐलान की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। मंगलवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। 
महाराष्ट्र के डिप्टी चीफ मिनिस्टर देवेंद्र फडणवीस एवं अजीत पवार के साथ गवर्नर हाउस पहुंचे एकनाथ शिंदे ने पहले राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मुलाकात की और उसके बाद उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया है। शिवसेना शिंदे के नेता एकनाथ शिंदे द्वारा अपना इस्तीफा गवर्नर को सौंप देने के बाद अब राज्य के नए मुख्यमंत्री के नाम के ऐलान की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। 
वैसे, जानकारी मिल रही है कि महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के तौर पर फिलहाल डिप्टी चीफ मिनिस्टर देवेंद्र फडणवीस का नाम तकरीबन फाइनल हो चुका है और मंगलवार को ही उनके नाम का ऐलान होने की उम्मीद की जा रही है। महाराष्ट्र की नई सरकार में भी पहले की तरह दो डिप्टी चीफ मिनिस्टर रहेंगे। 

संभल पहुंचकर, पीड़ित लोगों से मुलाकात करेंगे

संभल पहुंचकर, पीड़ित लोगों से मुलाकात करेंगे 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने संभल जाने का ऐलान करते हुए कहा है कि वह संभल पहुंचकर हिंसा पीड़ित लोगों से मुलाकात करेंगे। उधर हिंसा का शिकार हुए संभल शहर में रैपिड एक्शन फोर्स तथा पुलिस के जवान अभी तक लगातार मार्च कर रहे हैं। हिंसा प्रभावित इलाकों में अभी तक भी हालत सामान्य नहीं हुए हैं। 
मंगलवार को संभल में हुई हिंसा के तीसरे दिन लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने हिंसा पीड़ितों से मिलने के लिए संभल जाने का ऐलान किया है। सहारनपुर लोकसभा सीट के कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने राहुल गांधी के संभल जाने की पुष्टि करते हुए कहा है कि उनके संभल जाने की तारीख अभी निश्चित नहीं हुई हैं। लेकिन, राहुल गांधी दो-तीन दिन के भीतर संभल का दौरा कर सकते हैं। 
उधर, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद रामगोपाल यादव ने प्रशासन पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाते हुए कहा है कि उसने जान-बूझकर संभल में अशांति उत्पन्न करने का काम किया है। 

कांग्रेस ने 'संविधान' में चोरी-चुपके से दो शब्द जोड़े

कांग्रेस ने 'संविधान' में चोरी-चुपके से दो शब्द जोड़े 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मंगलवार को संविधान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें सीएम योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संविधान में “दो शब्द” सेक्युलर और सोशलिस्ट संविधान में नहीं थे। कांग्रेस ने चोरी-चुपके से यह शब्द जोड़े हैं। 
सीएम ने कहा कि जिन लोगों ने भारत के संविधान का गला घोंटने की कोशिश की, जनता ने उन्हें सबक सिखाया है। कहा कि संविधान 140 करोड़ भारतीयों को जोड़ने का काम करता है। मूल कर्तव्यों का निर्वहन ही बाबा साहब को सच्ची श्रृद्धांजलि है। कहा कि संविधान पर वर्ष भर कार्यक्रम चलेंगे। 
कार्यक्रम में सीएम योगी के साथ डिप्टी सीएम केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहें। 

'भाकियू' ने कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकाला

'भाकियू' ने कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकाला 

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भाकियू ने महावीर चौक से प्रकाश चौक होते हुए कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकाला। राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि सरकार को गन्ने का भाव घोषित करना चाहिए। मंगलवार को संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भाकियू कार्यकर्ता महावीर चौक स्थित जिला कार्यालय पर एकत्र हुए। 
जिलाध्यक्ष नवीन राठी, योगेश शर्मा और पुरकाजी नगर पंचायत अध्यक्ष जहीर फारुखी के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचे। दोपहर के समय भाकियू अध्यक्ष भी किसानों के बीच पहुंचे और सरकार से किसानों की समस्याओं के समाधान की मांग रखी। 
जिलाध्यक्ष ने बताया कि सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप को मांगपत्र सौंपा गया है। 

विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे 'सीएम'

विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे 'सीएम' 

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। महाकुंभ 2025 को भव्य और दिव्य बनाने के लिए प्रयासरत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 27 नवंबर को स्वयं यहां चल रही तैयारियों का जायजा लेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री महाकुंभ के लिए 238 करोड़ से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे। इन परियोजनाओं में महाकुम्भ को स्वच्छ और सुरक्षित बनाने वाले विभिन्न उपकरणों के साथ-साथ नगर निगम में नवनिर्मित कंट्रोल रूम का अनावरण भी शामिल है। 
इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री स्वच्छाग्रहियों एवं सफाईकर्मियों को यूनिफॉर्म किट तथा नाविकों को लाइफ जैकेट समेत विभिन्न योजनाओं से भी लाभान्वित करेंगे। इससे पूर्व सीएम योगी विभिन्न धार्मिक स्थलों में चल रहे विकास कार्यों का जायजा भी लेंगे। उल्लेखनीय है कि योगी सरकार महाकुम्भ को स्वच्छ और सुरक्षित महाकुम्भ के तौर पर प्रस्तुत करने पर सर्वाधिक जोर दे रही है। इसी वजह से यहां विभिन्न परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है, जिसे सीएम स्वयं हरी झंडी दिखाएंगे। 
प्रयागराज दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इसमें सबसे पहले सीएम नगर निगम कार्यालय में स्वच्छता परियोजनाओं की मॉनिटरिंग के लिए नवनिर्मित कंट्रोल रूम का अनावरण करेंगे। कंट्रोल रूम के साथ ही अन्य परियोजनाओं और सफाई उपकरणों को भी सीएम द्वारा लोकार्पित किया जाएगा। इन सभी परियोजनाओं की लागत करीब 14 करोड़ रुपए होगी। 
इसके अतिरिक्त सीएम योगी परेड मेला क्षेत्र में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में स्वच्छता उपकरणो (टिपर, कॉम्पैक्टर आदि) का भी अनावरण करेंगे, जिसकी कुल लागत 50.38 करोड़ रुपए है। यही नहीं, सीएम 173 करोड़ रुपए के फायर, जल पुलिस, रेडियो, यातायात के उपकरणो का भी अनावरण करेंगे। इस तरह सीएम योगी महाकुम्भ 2025 में सुरक्षा, स्वच्छाग्रहियों एवं गंगा सेवा दूतों के लिए 237.38 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इन उपकरणो के माध्यम से महाकुम्भ को स्वच्छ और सुरक्षित बनाने में मदद मिलेगी। 
एक तरफ सीएम योगी स्वच्छता और सुरक्षा को मजबूत करने के लिए विभिन्न परियोजनाओं का अनावरण करेंगे तो दूसरी ओर वह महाकुम्भ को स्वच्छ बनाने में जुटे स्वच्छाग्रहियों व सफाई कर्मियों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित भी करेंगे। इसके तहत सीएम योगी करीब 20 हजार स्वच्छाग्रहियों व सफाई मित्रों को यूनिफॉर्म किट तथा नाविकों को लाइफ जैकेट प्रदान करेंगे। इसी तरह, स्वच्छ कुम्भ कोष के अंतर्गत 15 हजार से अधिक कर्मियों (10 हजार कार्मिक, 3 हजार नविक और अन्य) को 5 से अधिक योजनाओं से भी जोड़ने का काम करेंगे। इन योजनाओं के तहत कर्मियों को बीमा प्रमाण पत्र भी वितरित किए जाएंगे। इस अवसर पर सीएम योगी समेत गणमान्य अतिथि स्वच्छ कुम्भ एवं स्वच्छ प्रयागराज की परिकल्पना की शपथ भी लेंगे। 
प्रयागराज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विभिन्न विकास कार्यों का जायजा भी लेंगे। इलाहाबाद विश्विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के अतिरिक्त वह नागवासुकि मंदिर में दर्शन भी करेंगे, जबकि दशाश्वमेध घाट, गंगा रिवर फ्रंट, गंगा नदी में हो रहे ड्रेजिंग कार्यों एवं पांटून पुलों के कार्यों का निरीक्षण भी करेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दृष्टिगत वह संगम नोज पर प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का भी निरीक्षण करेंगे। जबकि, गूगल के साथ एमओयू का भी हस्तांतरण करेंगे। गूगल के साथ हुए इस करार के तहत पहली बार गूगल अपने नेवीगेशन में महाकुम्भ के लिए बनाए जा रहे अस्थायी शहर को शामिल करेगा, जिससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं को गूगल मैप की मदद से मेला क्षेत्र में प्रमुख धार्मिक स्थलों, घाटों एवं अखाड़ों तक पहुंचने में नेवीगेशन सहायक की भूमिका अदा करेगा। 

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-344, (वर्ष-11)

पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254

2. बुधवार, नवंबर 27, 2024

3. शक-1945, कार्तिक, कृष्ण-पक्ष, तिथि-द्वादशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:39, सूर्यास्त: 06:58।

5. न्‍यूनतम तापमान- 29 डी.सै., अधिकतम- 22 डी.सै.। गर्जना के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7. स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय (डिजीटल सस्‍ंकरण)। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित) 

सोमवार, 25 नवंबर 2024

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला है। सोमवार को मीडिया से बातचीत करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग बार-बार जनता द्वारा खारिज किए गए हैं, वहीं संसद में चर्चा होने से रोकने का प्रयास कर रहे हैं। 
प्रधानमंत्री ने कहा, “कुछ लोग, जिन्हें जनता ने बार-बार नकारा है, संसद को मुट्ठी भर लोगों की गुंडागर्दी के जरिए नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं। देश की जनता उनके हर कृत्य को देख रही है और समय आने पर उन्हें सजा भी देती है।” 
पीएम मोदी ने नए सांसदों के अधिकारों की बात करते हुए कहा, “यह सबसे दर्दनाक है कि नए सांसद, जो नई ऊर्जा और विचार लेकर आते हैं, उन्हें बोलने का मौका भी नहीं मिलता। कुछ लोग उनके अधिकार छीन लेते हैं।” 
प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर यह भी आरोप लगाया कि वे लोकतंत्र की भावना का सम्मान नहीं करते और न ही जनता की अपेक्षाओं को समझने की जिम्मेदारी निभाते हैं। उन्होंने कहा, “जो लोग 80-90 बार लगातार जनता द्वारा खारिज किए गए हैं, वे संसद में चर्चा होने नहीं देते। वे लोकतंत्र का महत्व नहीं समझते और जनता की भावनाओं का अनादर करते हैं।” 
प्रधानमंत्री ने कहा कि जनता का लोकतंत्र और संविधान में गहरा विश्वास है और संसद के सभी सदस्यों को जनता की इन भावनाओं का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने सभी सांसदों से अपील की कि वे इस सत्र को उत्साह और सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ाएं। उन्होंने यह भी कहा, “दुनिया आज भारत को बहुत उम्मीदों के साथ देख रही है। हमें संसद का उपयोग और सदन में हमारा व्यवहार ऐसा रखना चाहिए, जिससे भारत की वैश्विक स्तर पर बढ़ी हुई प्रतिष्ठा और मजबूत हो।” 

'सीएम' आतिशी ने एलजी सक्सेना को पत्र लिखा

'सीएम' आतिशी ने एलजी सक्सेना को पत्र लिखा  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने मंदिरों और बौद्ध संरचनाओं को ध...