'भाकियू' ने कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकाला
भानु प्रताप उपाध्याय
मुजफ्फरनगर। किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भाकियू ने महावीर चौक से प्रकाश चौक होते हुए कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकाला। राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि सरकार को गन्ने का भाव घोषित करना चाहिए। मंगलवार को संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भाकियू कार्यकर्ता महावीर चौक स्थित जिला कार्यालय पर एकत्र हुए।
जिलाध्यक्ष नवीन राठी, योगेश शर्मा और पुरकाजी नगर पंचायत अध्यक्ष जहीर फारुखी के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचे। दोपहर के समय भाकियू अध्यक्ष भी किसानों के बीच पहुंचे और सरकार से किसानों की समस्याओं के समाधान की मांग रखी।