सोमवार, 25 नवंबर 2024

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला है। सोमवार को मीडिया से बातचीत करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग बार-बार जनता द्वारा खारिज किए गए हैं, वहीं संसद में चर्चा होने से रोकने का प्रयास कर रहे हैं। 
प्रधानमंत्री ने कहा, “कुछ लोग, जिन्हें जनता ने बार-बार नकारा है, संसद को मुट्ठी भर लोगों की गुंडागर्दी के जरिए नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं। देश की जनता उनके हर कृत्य को देख रही है और समय आने पर उन्हें सजा भी देती है।” 
पीएम मोदी ने नए सांसदों के अधिकारों की बात करते हुए कहा, “यह सबसे दर्दनाक है कि नए सांसद, जो नई ऊर्जा और विचार लेकर आते हैं, उन्हें बोलने का मौका भी नहीं मिलता। कुछ लोग उनके अधिकार छीन लेते हैं।” 
प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर यह भी आरोप लगाया कि वे लोकतंत्र की भावना का सम्मान नहीं करते और न ही जनता की अपेक्षाओं को समझने की जिम्मेदारी निभाते हैं। उन्होंने कहा, “जो लोग 80-90 बार लगातार जनता द्वारा खारिज किए गए हैं, वे संसद में चर्चा होने नहीं देते। वे लोकतंत्र का महत्व नहीं समझते और जनता की भावनाओं का अनादर करते हैं।” 
प्रधानमंत्री ने कहा कि जनता का लोकतंत्र और संविधान में गहरा विश्वास है और संसद के सभी सदस्यों को जनता की इन भावनाओं का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने सभी सांसदों से अपील की कि वे इस सत्र को उत्साह और सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ाएं। उन्होंने यह भी कहा, “दुनिया आज भारत को बहुत उम्मीदों के साथ देख रही है। हमें संसद का उपयोग और सदन में हमारा व्यवहार ऐसा रखना चाहिए, जिससे भारत की वैश्विक स्तर पर बढ़ी हुई प्रतिष्ठा और मजबूत हो।” 

अखिलेश ने योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाएं

अखिलेश ने योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाएं 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव ने संबल में हुई हिंसा को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार पर गंभीर आरोप लगाएं हैं। अखिलेश ने दावा किया कि यह दंगा राज्य सरकार की साजिश का हिस्सा है। उन्होंने चार लोगों की मौत के लिए पुलिस और प्रशासन को जिम्मेदार ठहराने की मांग की। 
अखिलेश यादव ने कहा, “योगी आदित्यनाथ सरकार ने उपचुनावों में धांधली की, वोट लूटे और संबल में हिंसा की साजिश रचकर इसे छिपाने की कोशिश की।” उन्होंने आरोप लगाया कि हिंसा के पीछे सरकार की मंशा है। संबल हिंसा के मामले में यूपी पुलिस ने सात एफआईआर दर्ज की हैं। इसमें सपा सांसद जिया-उर-रहमान बर्क और स्थानीय विधायक इकबाल महमूद के बेटे सोहेल इकबाल का नाम भी शामिल है। 
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अखिलेश ने जिया-उर-रहमान का बचाव किया और कहा कि घटना के समय सांसद संबल में मौजूद नहीं थे। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, “जब सांसद घटना स्थल पर मौजूद ही नहीं थे, तो उनका नाम एफआईआर में क्यों डाला गया ?” 
अखिलेश ने यह भी कहा, “कुछ लोग ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म देखकर बड़े नेता बनने की चाहत रखते हैं और शायद इसी वजह से संबल में ऐसा करवाया गया।” 

लोगों को पैन कार्ड 2.0 जारी करने का निर्णय

लोगों को पैन कार्ड 2.0 जारी करने का निर्णय 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। सरकार ने स्थायी खाता संख्या यानी पैन कार्ड को पूरी तरह से उन्नत बनाने और इसके आंकड़ों की सुरक्षा तथा पैन से संबंधित शिकायतों के स्थायी समाधान के लिए लोगों को पैन कार्ड 2.0 जारी करने का निर्णय लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सोमवार को यहां हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। 
सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में बताया कि मंत्रिमंडल ने आयकर विभाग की पैन कार्ड 2.0 परियोजना को अपनी मंजूरी दे दी है और इस पर 1435 करोड़ रूपये का व्यय होगा। उन्होंने कहा कि इस परियोजना में मौजूदा पैन को पूरी तरह बदल कर उन्नत बनाया जाएगा और यह क्यू आर कोड आधारित तथा पूरी तरह ऑनलाइन होगा। 
इसके लिए व्यक्ति को किसी तरह की राशि खर्च नहीं करनी होगी और पूरा खर्च सरकार वहन करेगी। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में व्यक्ति का पैन नम्बर नहीं बदलेगा। 
उन्होंने कहा कि नये पैन में डेटा पूरी तरह सुरक्षित रहेगा और शिकायतों के समाधान की प्रक्रिया को भी चाक चौबंद बनाया जाएगा। पैन कार्ड 2.0 परियोजना करदाता पंजीकरण सेवाओं के प्रौद्योगिकी संचालित परिवर्तन को सक्षम बनाती है और इससे बेहतर गुणवत्ता के साथ पहुंच में आसानी और त्वरित सेवा वितरण, डेटा स्थिरता का एकल स्रोत सुनिश्चित होगा। पैन कार्ड 2.0 परियोजना निर्दिष्ट सरकारी एजेंसियों की सभी डिजिटल प्रणालियों के लिए सामान्य पहचानकर्ता के रूप में पैन के उपयोग को सक्षम करके डिजिटल इंडिया में निहित सरकार की दृष्टि के अनुरूप है। 

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-343, (वर्ष-11)

पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254

2. मंगलवार, नवंबर 26, 2024

3. शक-1945, कार्तिक, कृष्ण-पक्ष, तिथि-एकादशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:39, सूर्यास्त: 06:58।

5. न्‍यूनतम तापमान- 27 डी.सै., अधिकतम- 19 डी.सै.। गर्जना के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7. स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय (डिजीटल सस्‍ंकरण)। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित) 

रविवार, 24 नवंबर 2024

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब 

रामबाबू केसरवानी 
कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तों का जन-सैलाब उमड़ पड़ा है। रविवार को कथावाचक उमाशंकर त्रिपाठी के नेतृत्व में कलश यात्रा का आयोजन सैकड़ों महिला पुरुष भक्तों ने किया। 
कलश में पवित्र गंगाजल भरकर विधि विधान से कलश की पूजन अर्चन का सैकड़ो महिलाओं पुरुषों ने सिर पर कलश रखकर प्रभु का जयकारा करते हुए नगर क्षेत्र में भ्रमण किया है। संगीतमयी धुन में आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में भक्तों का उत्साह देखा जा सकता है। कार्यक्रम के आयोजन में आयोजक राज बहादुर केशरवानी उनकी पत्नी राजकली देवी और उनके पुत्र अजय कुमार विजय कुमार सहित परिवार के महिलाओं पुरुषों बच्चे, बूढ़े भक्त नगर के लोग कलश यात्रा में शामिल होकर प्रभु का जयकारा करते हुए नगर क्षेत्र में भ्रमण किया कथा वाचक उमा शंकर त्रिपाठी ने श्रीमद् भागवत कथा के प्रसंग पर विस्तार से चर्चा की। 

सहकारिता वर्ष-2025 का शुभारंभ करेंगे 'पीएम'

सहकारिता वर्ष-2025 का शुभारंभ करेंगे 'पीएम' 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार, 25 नवंबर को संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 का शुभारंभ करेंगे। इसकी घोषणा सहकारी संस्था इफको, भारत सरकार के सहकारिता मंत्रालय और अंतरराष्ट्रीय सहकारी गठबंधन की एक ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गई। वैश्विक सहकारी आंदोलन के लिए प्रमुख निकाय, अंतरराष्ट्रीय सहकारी गठबंधन (ICA) के 130 साल के लंबे इतिहास में पहली बार इफको की पहल पर आईसीए महासभा और वैश्विक सहकारी सम्मेलन की मेजबानी भारत द्वारा की जाएगी। 
भारत सरकार के सहकारिता मंत्रालय के सचिव डॉ. आशीष कुमार भूटानी ने बताया कि गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह भी 25 नवंबर को इस कार्यक्रम में शरीक होंगे। वे मुख्य अतिथि के रूप में वैश्विक सहकारी सम्मेलन के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता करेंगे। 
इस कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 पर एक स्मारक डाक टिकट भी जारी किया जाएगा। इफको लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ. उदय शंकर अवस्थी ने बताया कि भूटान के प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोबगे और फिजी के उप प्रधानमंत्री मनोआ कामिकामिका भी सम्मानित अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। उन्होंने यह भी बताया कि यह कार्यक्रम 25 नवंबर से 30 नवंबर 2024 तक भारत मंडपम, आईटीपीओ, प्रगति मैदान, नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। 

भूटानी ने कहा कि इस आयोजन का विषय होगा ‘सहकारिता से सभी की समृद्धि का निर्माण’ और उप-विषय होंगे 

सहकारिता मंत्रालय के सचिव डॉ. आशीष कुमार भूटानी ने बताया कि इस आयोजन का विषय ‘सहकारिता से सभी की समृद्धि का निर्माण’ भारत सरकार के नारे ‘सहकार से समृद्धि’ के अनुरूप है, जिसका सही अर्थ है, ‘सहकारिता के माध्यम से समृद्धि’। अलग सहकारिता मंत्रालय के गठन और अमित शाह के पहले केंद्रीय सहकारिता मंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के साथ भारतीय सहकारी क्षेत्र ने सहकारी आंदोलन के विकास और वृद्धि के लिए 54 बड़ी पहलों को शुरू करके राष्ट्रीय सकल घरेलू उत्पाद में अधिक योगदान प्राप्त करते हुए नई उपलब्धियां हासिल की हैं। चाहे वह पैक्स का कंप्यूटरीकरण हो या उन क्षेत्रों में तीन नई बहुराज्यीय सहकारी समितियों का गठन, जहां सहकारी समितियों की राष्ट्रीय स्तर पर उपस्थिति नहीं थी, इन सभी कदमों ने भारत को वैश्विक सहकारी आंदोलन में सबसे आगे रखा है और भारत सबसे तेजी से बढ़ते सहकारी क्षेत्रों में से एक बन गया है। 
इस कार्यक्रम में रोशडेल पायनियर्स अवार्ड 2025 भी प्रदान किया जाएगा, जो सहकारी समितियों के विकास और अंतरराष्ट्रीय सहकारी आंदोलन को मजबूत करने के लिए उनके बहुमूल्य योगदान के लिए व्यक्तियों या संगठनों को दिया जाता है। 
सहकारी संस्था इफको लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ. उदय शंकर अवस्थी ने कहा, ‘इस सम्मेलन का विषय ‘सहकारिता सभी के लिए समृद्धि का निर्माण करती है’ है। हमारा दीर्घकालिक उद्देश्य एक ऐसा सहकारी आंदोलन बनाना है, जो समृद्ध और सुरक्षित हो। विचारों के आकर्षक आदान-प्रदान के लिए अपने घर में अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों की मेजबानी करना हमारे लिए सम्मान की बात है। 
इफको ने हमेशा भारतीय किसानों के हितों को अपने दिल में रखा है। यही वजह है कि इस सम्मेलन का उपयोग भारतीय गांव की थीम पर स्थापित ‘हाट’ में भारतीय सहकारी समितियों के उत्पादों और सेवाओं को प्रदर्शित करने के लिए किया जाएगा। 
अंतरराष्ट्रीय सहकारी गठबंधन दुनिया भर में सहकारी समितियों की आवाज है। यह एक गैर-लाभकारी अंतरराष्ट्रीय संघ है, जिसकी स्थापना वर्ष 1895 में सहकारी सामाजिक उद्यम मॉडल को आगे बढ़ाने के लिए की गई थी। 

'मन की बात' कार्यक्रम का 116वां संस्करण सुना

'मन की बात' कार्यक्रम का 116वां संस्करण सुना 

पंकज कपूर 
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को हाथीबड़कला में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम का 116वां संस्करण सुना। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का मन की बात कार्यक्रम हमेशा प्रेरणादायक होता है। देश के सामूहिक प्रयासों, युवा सपनों और नागरिकों की आकांक्षाओं की बात को प्रधानमंत्री सबसे साझा कर बेहतर कार्यों के लिए देशवासियों को प्रेरित करते हैं। 
मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने युवाओं को एनसीसी से जोड़ने के लिए आग्रह किया है। एनसीसी युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व और सेवा की भावना पैदा करती है। उन्होंने प्रदेश के युवाओं से अपील की है कि वे एनसीसी से अवश्य जुड़े। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा चलाया गया ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान अब अन्य देशों में भी फैल रहा है। यह हमारे लिए गर्व का विषय है। उत्तराखण्ड में भी इस अभियान के तहत व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण किया गया है। 
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल, गणेश जोशी, सुबोध उनियाल, राज्यसभा सांसद एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट, लोकसभा सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, विधायक खजान दास, उमेश शर्मा काऊ, सहदेव सिंह पुण्डीर, सविता कपूर एवं अन्य जन प्रतिनिधि उपस्थित थे। 

'राष्ट्रपति' ने विमान हादसे के लिए माफी मांगी

'राष्ट्रपति' ने विमान हादसे के लिए माफी मांगी  अखिलेश पांडेय  मॉस्को। कजाकिस्तान विमान हादसे के लिए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुति...