अखिलेश ने योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाएं
संदीप मिश्र
लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव ने संबल में हुई हिंसा को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार पर गंभीर आरोप लगाएं हैं। अखिलेश ने दावा किया कि यह दंगा राज्य सरकार की साजिश का हिस्सा है। उन्होंने चार लोगों की मौत के लिए पुलिस और प्रशासन को जिम्मेदार ठहराने की मांग की।
अखिलेश यादव ने कहा, “योगी आदित्यनाथ सरकार ने उपचुनावों में धांधली की, वोट लूटे और संबल में हिंसा की साजिश रचकर इसे छिपाने की कोशिश की।” उन्होंने आरोप लगाया कि हिंसा के पीछे सरकार की मंशा है। संबल हिंसा के मामले में यूपी पुलिस ने सात एफआईआर दर्ज की हैं। इसमें सपा सांसद जिया-उर-रहमान बर्क और स्थानीय विधायक इकबाल महमूद के बेटे सोहेल इकबाल का नाम भी शामिल है।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अखिलेश ने जिया-उर-रहमान का बचाव किया और कहा कि घटना के समय सांसद संबल में मौजूद नहीं थे। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, “जब सांसद घटना स्थल पर मौजूद ही नहीं थे, तो उनका नाम एफआईआर में क्यों डाला गया ?”