फर्जी मतदान, बसपा को कमजोर करने की साजिश
संदीप मिश्र
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में बड़े अरमानों के साथ उतरी बसपा की मतगणना में औंधे मुंह गिरने पर बुरी तरह से घबराई बसपा मुखिया ने निष्ठा और सत्यता पर सवाल उठाते हुए कहा है कि इसके जरिए फर्जी मतदान हो रहा है और बसपा को कमजोर करने की साजिश की जा रही है।
उन्होंने भविष्य में अब कभी उप चुनाव लड़ने का इरादा भी नहीं बनाने का ऐलान किया है। उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में बुरी तरह से शिकस्त झेलने वाली बहुजन समाज पार्टी की मुखिया ने उपचुनाव से तौबा करते हुए कहा है कि उनकी पार्टी अब भविष्य में कभी भी उपचुनाव नहीं लड़ेगी। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मतदान में इस्तेमाल की जाने वाली इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को निशाने पर लेते हुए कहा कि इसके जरिए फर्जी मतदान हो रहा है और बहुजन समाज पार्टी को कमजोर करने की बड़ी साजिश रची जा रही है।
राजधानी में बुलाई गई प्रेस वार्ता में बहुजन समाज पार्टी की मुखिया ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा की सीटों पर हुए उपचुनाव के जो नतीजे आए हैं, उसे लेकर लोगों में आम चर्चा है कि पहले देश में बैलेट पेपर के माध्यम से चुनाव जीतने के लिए सत्ता का दुरुपयोग करते हुए फर्जी वोट डाले जाते थे और अब इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के माध्यम से भी यह कार्य किया जा रहा है, जो लोकतंत्र के लिए बहुत दुख और चिंता की बात है।