रविवार, 24 नवंबर 2024

फर्जी मतदान, बसपा को कमजोर करने की साजिश

फर्जी मतदान, बसपा को कमजोर करने की साजिश 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में बड़े अरमानों के साथ उतरी बसपा की मतगणना में औंधे मुंह गिरने पर बुरी तरह से घबराई बसपा मुखिया ने निष्ठा और सत्यता पर सवाल उठाते हुए कहा है कि इसके जरिए फर्जी मतदान हो रहा है और बसपा को कमजोर करने की साजिश की जा रही है। 
उन्होंने भविष्य में अब कभी उप चुनाव लड़ने का इरादा भी नहीं बनाने का ऐलान किया है। उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में बुरी तरह से शिकस्त झेलने वाली बहुजन समाज पार्टी की मुखिया ने उपचुनाव से तौबा करते हुए कहा है कि उनकी पार्टी अब भविष्य में कभी भी उपचुनाव नहीं लड़ेगी। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मतदान में इस्तेमाल की जाने वाली इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को निशाने पर लेते हुए कहा कि इसके जरिए फर्जी मतदान हो रहा है और बहुजन समाज पार्टी को कमजोर करने की बड़ी साजिश रची जा रही है। 
राजधानी में बुलाई गई प्रेस वार्ता में बहुजन समाज पार्टी की मुखिया ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा की सीटों पर हुए उपचुनाव के जो नतीजे आए हैं, उसे लेकर लोगों में आम चर्चा है कि पहले देश में बैलेट पेपर के माध्यम से चुनाव जीतने के लिए सत्ता का दुरुपयोग करते हुए फर्जी वोट डाले जाते थे और अब इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के माध्यम से भी यह कार्य किया जा रहा है, जो लोकतंत्र के लिए बहुत दुख और चिंता की बात है। 

इलाके में लगी भीषण आग, 10 घर जलकर खाक

इलाके में लगी भीषण आग, 10 घर जलकर खाक 

मिनाक्षी लोढी 
कोलकाता। राजधानी के उल्टाडांगा इलाके में लगी भीषण आग की चपेट में आकर तकरीबन 10 घर जलकर खाक हों गए है। मौके पर फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियां तैनात की गई है। रविवार को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता का उल्टाडांगा इलाका भीषण आग की लपटों एवं धुएं के बादलों से बुरी तरह से घिर गया है। सवेरे के समय लगी भीषण आग की चपेट में तकरीबन 10 घर आ गए। 
स्थानीय लोगों द्वारा आग बुझाने के लिए किए गए तमाम प्रयास पूरी तरह से विफल हो गए। मामले की जानकारी मिलने के बाद अधिकारियों द्वारा फायर ब्रिगेड के जवानों को आग पर काबू पाने के लिए मौके पर भेजा गया है। तकरीबन आधा दर्जन फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर मौजूद रहकर आग पर काबू पाने के प्रयासों में जुट गई। घंटों की मशक्कत के बाद मकान में लगी आग पर काबू पाया गया है। आग लगने की वजह और नुकसान का सही आंकड़ा अभी तक नहीं मिल पाया है। मौके पर मौजूद अधिकारी रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर पब्लिक को राहत पहुंचाने में जुटे हुए हैं। 

मायावती ने सरकार व प्रशासन की आलोचना की

मायावती ने सरकार व प्रशासन की आलोचना की 

संदीप मिश्र 
संभल। संभल जिले में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुए हिंसक बवाल पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने यूपी सरकार और प्रशासन की कड़ी आलोचना की है। 
मायावती ने कहा कि शनिवार को यूपी के उपचुनावों के अप्रत्याशित परिणामों के बाद मुरादाबाद मंडल, खासकर संभल जिले में तनाव था। ऐसे हालात में यूपी सरकार और प्रशासन को मस्जिद-मंदिर विवाद के सर्वे को शांति से आगे बढ़ाना चाहिए था। मगर ऐसा नहीं किया गया और आज जो बवाल और हिंसा हुई उसके लिए यूपी सरकार और प्रशासन पूरी तरह से जिम्मेदार हैं। यह अत्यंत निंदनीय है। 
उन्होंने कहा कि यह काम शांति से दोनों पक्षों को एक साथ लेकर किया जाना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। प्रशासन की लापरवाही की वजह से आज हिंसा और अराजकता का माहौल बना। 
मायावती ने संभल के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि अब समय है कि स्थानीय लोग अमन और शांति बनाए रखें। ताकि, आगे ऐसी कोई अप्रिय घटना न घटे। 

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-342, (वर्ष-11)

पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254

2. सोमवार, नवंबर 25, 2024

3. शक-1945, कार्तिक, कृष्ण-पक्ष, तिथि-दशमी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:39, सूर्यास्त: 06:58।

5. न्‍यूनतम तापमान- 25 डी.सै., अधिकतम- 17 डी.सै.। गर्जना के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7. स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय (डिजीटल सस्‍ंकरण)। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित) 

शनिवार, 23 नवंबर 2024

अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की

अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की 

कविता गर्ग 
मुंबई। भोजपुरी सिनेमा की बोल्ड अदाकारा नम्रता मल्ला ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर अपनी अदाओं से तहलका मचा दिया है। हाल ही में उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह ब्लैक ब्रालेट, खुले बाल और हल्के मेकअप में नजर आ रही हैं। उनकी कातिलाना पोज़ और हॉटनेस ने फैंस को दीवाना बना दिया है। 
नम्रता मल्ला की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। फैंस उनकी खूबसूरती और स्टाइल की जमकर तारीफ कर रहे हैं। नम्रता ने अपने स्टाइलिश लुक से एक बार फिर से साबित कर दिया है कि वह भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे ग्लैमरस अदाकाराओं में से एक हैं। 
उनकी हर पोस्ट को लाखों लाइक्स और ढेर सारे कमेंट्स मिलते हैं। नम्रता मल्ला ने अपने बोल्ड अंदाज से फैंस के दिलों में खास जगह बना ली है। 

परिणाम: अखिलेश ने एक्स पर नारा दिया

परिणाम: अखिलेश ने एक्स पर नारा दिया 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीट के परिणाम आने के बाद अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर नया नारा दिया है। उन्होंने कहा अब तो असली संघर्ष शुरू हुआ है.. बांधो मुट्ठी, तानो मुट्ठी और पीडीए का करो उदघोष, जुड़ेंगे तो जीतेंगे। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों के आज नतीजे आ गए। इन नतीजो में समाजवादी पार्टी केवल सीसामऊ और करहल ही जीत पाई है। 
जबकि 7 सीटों पर या तो उसके प्रत्याशी हार चुके हैं या हारने वाले हैं। इसके साथ ही 20 नवंबर को जब मतदान हुआ था, तब भी समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार पर समाजवादी पार्टी के वोटरों को डराने और वोट नहीं डालने का आरोप लगाया था। शनिवार को जब चुनाव चुनावी परिणाम आएं, तो समाजवादी पार्टी केवल सीसामऊ और करहल ही जीत पाई। जबकि 7 सीटों पर सपा को हार का सामना करना पड़ा। यहां तक की कुंदरकी जैसी उनकी परंपरागत सीट भी भाजपा ने छीन ली। 
इस हार और जीत के बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया हैंडल एक पर एक पोस्ट की। उन्होंने लिखा ‘इलेक्शन’ को ‘करप्शन’ का पर्याय बनानेवालों के हथकंडे तस्वीरों में क़ैद होकर दुनिया के सामने उजागर हो चुके हैं। दुनिया से लेकर देश और उत्तर प्रदेश ने इस उपचुनाव में चुनावी राजनीति का सबसे विकृत रूप देखा। असत्य का समय हो सकता है लेकिन युग नहीं। अब तो असली संघर्ष शुरू हुआ है… बाँधो मुट्ठी, तानो मुट्ठी और पीडीए का करो उद्घोष, ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे!’ 

'पीएम' मोदी ने सीएम को जीत पर बधाई दी

'पीएम' मोदी ने सीएम को जीत पर बधाई दी 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली/रांची। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) को मिली जीत पर शनिवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बधाई दी। 
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “मैं झारखंड के लोगों का हमारे प्रति समर्थन के लिए धन्यवाद करना चाहूंगा। हम लोगों के मुद्दों को उठाने और राज्य के लिए काम करने में हमेशा आगे रहेंगे।” इसके साथ ही उन्होंने एनडीए कार्यकर्ताओं की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, “मुझे जमीन पर उनके प्रयासों के लिए प्रत्येक एनडीए कार्यकर्ता पर गर्व है। उन्होंने कड़ी मेहनत की, लोगों के बीच गए और हमारे सुशासन के एजेंडे को विस्तार से बताया।” उन्होंने कहा, “एनडीए के जन-समर्थक प्रयास सर्वत्र गूंज रहे हैं। मैं विभिन्न उप-चुनावों में एनडीए उम्मीदवारों को आशीर्वाद देने के लिए विभिन्न राज्यों के लोगों को धन्यवाद देता हूं। हम उनके सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।” उधर, झारखंड की जीत पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने भी एक्स पर पोस्ट किया। 
उन्होंने एक तस्वीर भी साझा की है, जिसमें वह अपने पूरे परिवार के साथ नजर आ रही हैं। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, “गांडेय समेत झारखंड की जीत के बाद रांची एयरपोर्ट पर परिवार के साथ... यह ऐतिहासिक जीत, झारखंड के जन-जन की जीत है। जय झारखंड।” मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “मैं झारखंड की जनता का उनके समर्थन के लिए दिल से धन्यवाद देना चाहूंगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हमें बधाई संदेश भेजा है, जिसके लिए मैं उनका धन्यवाद देना चाहूंगा।” हेमंत सोरेन ने भी अपने एक्स हैंडल पर अपने परिवार की एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें उन्होंने अपने परिवार को स्टार कैंपेनर बताया था। 

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई  संदीप मिश्र  लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर उत्तर प्रदेश में भी 7 दिनों के...