शनिवार, 23 नवंबर 2024

बुमराह ने स्मिथ को पहली ही गेंद पर आउट किया

बुमराह ने स्मिथ को पहली ही गेंद पर आउट किया 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच पहले दिन से ही रोमांचक हो चला है। भारतीय टीम 150 रन पर ऑलआउट हुई, तो सभी बल्लेबाजों की बुराई करने लगें। लेकिन, इसके बाद जो जसप्रीत बुमराह के गेंदबाजों ने किया, उसने मैच का रोमांच दोगुना कर दिया। कप्तान बुमराह ने पर्थ टेस्ट मैच के पहले दिन यादगार प्रदर्शन किया। गेंदबाजी और कप्तानी दोनों में से कंगारू टीम के पसीने छुड़ा दिए। पर्थ टेस्ट के पहले दिन दाएं हाथ के तेज गेंदबाज बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके और मैच में टीम इंडिया को वापसी कराई। 
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया और उनके ओपनर्स को जल्दी पवेलियन भेज दिया। बुमराह ने इसके बाद स्टीव स्मिथ का विकेट लिया, जो पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए। इस विकेट को लेने के साथ ही बुमराह ने वो कर दिया, जो इससे पहले कोई भी गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया में आकर नहीं कर पाया था। 
बुमराह ने इतिहास रचते हुए रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया। बुमराह एकमात्र गेंदबाज हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में स्टीव स्मिथ को गोल्डन डक (पहली ही गेंद पर आउट) पर आउट किया है। स्मिथ केवल दो बार गोल्डन डक पर आउट हुए हैं। 2014 में डेल स्टेन ने दक्षिण अफ्रीका में स्मिथ को गोल्डन डक पर आउट किया था। इसके बाद 10 साल तक स्मिथ गोल्डन डक पर आउट नहीं हुए थे। बुमराह ने स्मिथ को पहली ही गेंद पर आउट कर एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया। 
रोहित शर्मा की जगह इस मैच में कप्तानी कर रहे बुमराह पर्थ टेस्ट की पहली पारी में हैट्रिक से चूक गए। उनके चार विकेट और बाकी गेंदबाजों की घातक बॉलिग की वजह से भारत ने पहले दिन 7 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को आउट कर दिया। पहले दिन के अंत में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 67/7 था, जबकि भारत ने 150 रन बनाए थे। 

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-341, (वर्ष-11)

पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254

2. रविवार, नवंबर 24, 2024

3. शक-1945, कार्तिक, कृष्ण-पक्ष, तिथि-नवमी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:39, सूर्यास्त: 06:58।

5. न्‍यूनतम तापमान- 29 डी.सै., अधिकतम- 22 डी.सै.। गर्जना के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7. स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय (डिजीटल सस्‍ंकरण)। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित) 

गुरुवार, 21 नवंबर 2024

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी के टैक्स फ्री होने के आसार बन रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी कैबिनेट के सदस्यों के साथ 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी का आनंद लिया है। बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ के प्लासियों मॉल के थिएटर में अपनी कैबिनेट के सदस्यों के साथ दा साबरमती रिपोर्ट मूवी देखी है। 
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी के साथ फिल्म के अभिनेता विक्रांत मैसी भी मौजूद थे। बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी कैबिनेट के सदस्यों के साथ दा साबरमती रिपोर्ट मूवी देखने वाले एक्टर विक्रांत मैसी 1 दिन पहले ही यानी 20 नवंबर दिन बुधवार को राजधानी लखनऊ आए थे और इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ शिष्टाचार भेंट की थी। दा साबरमती रिपोर्ट गुजरात में हुए बहुत चर्चित गोधरा कांड पर आधारित है। 
मुख्यमंत्री द्वारा अपनी कैबिनेट के साथ मूवी को देखने के बाद अब मध्य प्रदेश तथा कई अन्य राज्यों की तरह उत्तर प्रदेश में भी अब दा साबरमती रिपोर्ट मूवी के टैक्स फ्री होने के आसार लग रहे हैं। 

सब्जी आदि भी सस्ते दामों में उपलब्ध होगी

सब्जी आदि भी सस्ते दामों में उपलब्ध होगी 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। खाद्य पदार्थों की महंगाई ने सरकार को कारोबारी बनने पर मजबूर कर दिया है। राजधानी लखनऊ में अब अनाज के साथ सब्जी आदि भी सस्ते दामों पर पब्लिक को उपलब्ध कराई जाएगी। केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से अब राजधानी लखनऊ में अनाज के साथ सस्ती सब्जी और दाल पब्लिक को उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। 
केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने 1090 चौराहे पर 30 गाड़ियों के काफिले को रवाना करते हुए कहा है कि जब तक सब्जियां, दाल, चावल और आटा सस्ता नहीं हो जाता है। उस वक्त तक सरकार का पब्लिक को सस्ते दामों पर सब्जी दाल चावल और आटा आदि उपलब्ध कराने का अभियान चलता रहेगा। 
उन्होंने बताया है कि इस अभियान के अंतर्गत 30 गाड़ियां राजधानी लखनऊ के अलग-अलग इलाकों में रोजाना सवेरे से लेकर शाम तक इधर से उधर दौड़ेंगी। उन्होंने बताया है कि इन गाड़ियों के माध्यम से सस्ते दामों पर पब्लिक को आटा, दाल, चावल और प्याज आदि उपलब्ध कराई गई है। 

34वें दंगल और रागिनी कंपीटिशन का शुभारंभ

34वें दंगल और रागिनी कंपीटिशन का शुभारंभ 

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। शहर के निकटवर्ती गांव पचैंडा कलॉ में आज 34वें विशाल दंगल और रागिनी कंपीटिशन का शुभारंभ हुआ। दंगल में देश ही नहीं, बल्कि विदेश के पहलवान भी शामिल होंगे। 
किसान नेता स्व. चन्द्रपाल फौजी एवं स्व. अरुण पहलवान की स्मृति में पचैंडा में 34 वां विशाल दंगल एवम रागिनी कम्पीटिशन आयोजित किया गया, जिसका उद्घाटन अंतरराष्ट्रीय जाट संसद के प्रदेश प्रभारी अंकित बालियान व एशिया चैंपियन उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के अध्यक्ष रामाश्रय यादव ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान सुमित रोहल, संजीव रॉयल, सुशील रॉयल, सुधीर रॉयल आदि भी मौजूद रहें। 
उल्लेखनीय है कि मुजफ्फरनगर के गांव पचैंडा कला में होने वाला दंगल उत्तर भारत में होने वाले सबसे बडे दंगलों में माना जाता हैं। बताया जा रहा है कि दंगल में ईरान, पाकिस्तान, अफगानिस्तान के पहलवान भी शामिल होंगे। 

गयाना की संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया

गयाना की संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया 

अखिलेश पांडेय 
जॉर्जटाउन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "24 साल पहले एक जिज्ञासु के रूप में मुझे इस खूबसूरत देश में आने का अवसर मिला। आमतौर पर लोग ऐसे देशों में जाना पसंद करते हैं, जहां ताम-झाम हो चकाचौंध हो...। लेकिन, मुझे गयाना की विरासत और इतिहास को जानना था, समझना था। 
आज भी गयाना में कई लोग मिल जाएंगे, जिन्हें मुझसे हुई मुलाकात याद होगी। मेरी तब की यात्रा से बहुत सी यादें जुड़ी हुई हैं।" प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गयाना की संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया। उन्होंने कहा, "भारत और गयाना का रिश्ता बहुत गहरा है। यह मिट्टी, पसीने और परिश्रम का रिश्ता है। 
करीब 180 साल पहले एक भारतीय गयाना की धरती पर आया था और उसके बाद से खुशी और गम दोनों ही स्थितियों में भारत और गयाना का रिश्ता आत्मीयता से भरा रहा है...।" 

2000 करोड़ का स्कैम कर रहे हैं अडानी: राहुल

2000 करोड़ का स्कैम कर रहे हैं अडानी: राहुल 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अमेरिका में दिग्गज उद्योगपति गौतम अडानी पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर गुस्से में लाल पीला होते हुए कहा है कि 2000 करोड़ का स्कैम करने के बाद भी गौतम अडानी बाहर खुले में घूम रहे हैं। क्योंकि, उन्हें प्रधानमंत्री का साथ मिला हुआ है। 
बृहस्पतिवार को बुलाई गई प्रेस वार्ता में मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी पर अमेरिका में लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर कहा है कि गौतम अदानी ₹2000 का स्कैम कर रहे हैं। इसके बावजूद वह खुलेआम बाहर घूम रहे हैं। वह केवल इसलिए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनका बचाव कर रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा है कि गौतम अडानी ने अमेरिका में अपराध किया है। लेकिन, भारत में उनके खिलाफ किसी भी तरह की कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। राहुल गांधी ने कहा है कि गौतम अडानी की प्रोटेक्टर सेबी की चेयर पर्सन माधवी बुच पर भी मुकदमा होना चाहिए। सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि विपक्ष के नेता के तौर पर मैं यह मुद्दा उठा रहा हूं। 
गौतम अडानी भारतीय जनता पार्टी को पूरी तरह सपोर्ट करते हैं। इसलिए, इस मामले को लेकर जेपीसी का गठन करना चाहिए। 

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...