मंगलवार, 19 नवंबर 2024

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-337, (वर्ष-11)

पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254

2. बुधवार, नवंबर 20, 2024

3. शक-1945, कार्तिक, कृष्ण-पक्ष, तिथि-पंचमी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:39, सूर्यास्त: 06:58।

5. न्‍यूनतम तापमान- 27 डी.सै., अधिकतम- 19 डी.सै.। गर्जना के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7. स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय (डिजीटल सस्‍ंकरण)। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित) 

सोमवार, 18 नवंबर 2024

10वीं-12वीं की परिक्षाओं की तारीखों का ऐलान

10वीं-12वीं की परिक्षाओं की तारीखों का ऐलान 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परिक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। इस बार परीक्षाएं 24 फरवरी से लेकर 12 मार्च तक आयोजित की जाएगी। बता दें कि यूपी बोर्ड परीक्षा कराने वाला दुनिया का सबसे बड़ा परीक्षा बोर्ड है। इस बार 54 लाख से ज्यादा छात्र हाई स्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। 
यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बताया है कि यह परीक्षा 24 फरवरी से शुरू हो रही है और 12 मार्च तक चलेगी। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 54 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होंगे। यह परीक्षा 17 दिन में संपन्न होगी। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 7800 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए पहली बार एआई तकनीक के प्रयोग की तैयारियां चल रही है। 

शीतकाल: 'बद्रीनाथ' मंदिर के कपाट बंद किए

शीतकाल: 'बद्रीनाथ' मंदिर के कपाट बंद किए 

पंकज कपूर 
देहरादून। चार धाम यात्रा के मुख्य चतुर्थ धाम बद्रीनाथ मंदिर के कपाट जय बद्री विशाल के उद्घोष के साथ शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए। इस मौके पर मंदिर को आकर्षक फूलों से सजाया गया था। बद्रीनाथ मंदिर के कपाट मुहूर्त के मुताबिक रविवार की रात 9:07 पर शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं। कपाट बंद होने के मौके पर बद्रीनाथ धाम पहुंचे तकरीबन 10000 से ज्यादा श्रद्धालुओं ने बाबा बद्री विशाल के दर्शन किए और पूजन करते हुए देश दुनिया में सुख शांति की मन्नत मांगी। 
कपाट बंद होने के बाद श्रद्धालुओं ने बद्रीनाथ धाम को जय बद्री विशाल के उद्घोष से गुंजायमान कर दिया। इस मौके पर बद्रीनाथ मंदिर को तकरीबन 15 कुंतल फूलों से सजाया गया है। दिनभर बद्रीनाथ मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खुल रहा। सवेरे 4:30 बजे बद्रीनाथ जी का अभिषेक पूजा शुरू की गई। बद्रीनाथ का तुलसी और हिमालय फूलों से किया गया आकर्षक श्रंगार श्रद्धालुओं के आकर्षण का विशेष केंद्र बना रहा। 

दुष्कर्म के मामलें में 20 साल कारावास, जुर्माना

दुष्कर्म के मामलें में 20 साल कारावास, जुर्माना 

इकबाल अंसारी 
केंद्रपाड़ा। ओडिशा में केंद्रपाड़ा की अतिरिक्त जिला न्यायाधीश-सह-विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो) प्रज्ञा परमिता राउल ने एक नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म के मामलें में एक युवक को दोषी करार देते हुए उसे 20 साल सश्रम कारावास और 50,000 रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। अभियोजन पक्ष के अनुसार, पीड़िता, नौ वर्षीय किशोरी छह जून, 2022 को अपनी सहेली के घर गई थी। इसी दौरान कपिलेंद्र मलिक नामक व्यक्ति ने उसे अकेला पाकर अपने घर चलने को कहा। इसके बाद उसने उसको कमरे में बंद कर दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। 
दोषी ने उसे धमकी दी कि अगर उसने इस बारे में किसी को बताया तो वह उसे जान से मार देगा। पीड़िता ने हालांकि अपने परिवार वालों को घटना की जानकारी दी और परिवार वालों ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। बाद में पुलिस ने कपिलेंद्र को गिरफ्तार कर लिया और अदालत में पेश किया और जेल भेज दिया गया। विशेष लोक अभियोजक मनोज कुमार साहू के अनुसार, न्यायाधीश ने साक्ष्यों की पुष्टि करने और 19 गवाहों से जिरह करने के बाद शनिवार को युवक को दोषी करार देते हुए 20 वर्ष सश्रम कारावास और 50 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई। 
अदालत ने सरकार से पीड़िता के समुचित पुनर्वास के लिए उसे चार लाख रुपये मुआवजा देने की भी सिफारिश की। विशेष लोक अभियोजक साहू ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, केंद्रपाड़ा के सचिव को पीड़िता को मुआवजा राशि स्वीकृत करने के लिए कदम उठाने का निर्देश दिया गया है। 

ऐलान: 6 दिसंबर को दिल्ली कूच करेंगे 'किसान'

ऐलान: 6 दिसंबर को दिल्ली कूच करेंगे 'किसान' 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। पिछले 9 महीने से शंभू बार्डर पर डटे किसानों ने दिल्ली कूच का ऐलान कर दिया है। किसानों ने सोमवार को चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि वह 6 दिसंबर को दिल्ली कूच करेंगे। किसान नेताओं सरवन सिंह पंढेर और जगजीत सिंह डल्लेवाल ने चेतावनी देते हुए कहा कि वह 26 नवंबर को भूख हड़ताल पर बैठेंगे। जिस दिन खनोरी बॉर्डर पर भूख हड़ताल पर बैठेंगे, उस दिन से सरकार को 10 दिन का समय दिया जाएगा। अगर कोई हल निकला तो ठीक, नहीं तो 6 दिसंबर को दिल्ली कूच करेंगे। 
नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार ने दिल्ली में आंदोलन समाप्त करते समय किसानों की मांगों को लिखित रूप से स्वीकार कर लिया था, लेकिन अभी तक मांगों को पूरा नहीं किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों को आवश्यक डीएपी उपलब्ध कराने में भी विफल हो रही है। 

ट्रैक्टर-ट्रालियों में नहीं, इस बार पैदल ही जाएंगे 

सरवन सिंह पंढेर और जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि कोर्ट के आदेशों के बावजूद बार्डर नहीं खोला गया है। वह 9 महीने से चुप बैठे हैं, सरकार ने कोई समाधान नहीं किया है। उन्होंने कहा कि 6 दिसंबर को शंभू बॉर्डर से किसान एकजुट होकर दिल्ली की ओर पैदल मार्च करेंगे। वह इस बार पैदल ही दिल्ली की ओर कूच करेंगे। इस दौरान किसान ट्रैक्टर और ट्राली लेकर आगे नहीं बढ़ेंगे। पंजाब, हरियाणा और अन्य राज्यों के किसान संगठनों को दिल्ली कूच की जानकारी दी गई है और जल्द ही किसान संगठन शंभू बॉर्डर पर एकजुट होंगे।पंधेर ने सरकार से मांग की कि उन्हें दिल्ली में प्रदर्शन के लिए जगह दी जाए।

26 नवंबर से भूख हड़ताल शुरू करेंगे डल्लेवाल 

सरकार से अपनी मांगें पूरी करवाने को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल 26 नवंबर से भूख हड़ताल शुरू करेंगे। किसान मजदूर मोर्चा (भारत) और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) के नेताओं ने किसान भवन चंडीगढ़ में दो दिन पहले यह ऐलान किया था।जगजीत सिंह डल्लेवाल खनौरी सीमा मोर्चे पर आमरण अनशन पर बैठेंगे और अंतिम सांस तक अनशन जारी रखेंगे। यदि अनशन के दौरान डल्लेवाल की जान जाती है, तो इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार जिम्मेदार होगी।

सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है मामला 

फसलों के एमएसपी सहित कई मांगों को लेकर किसानों ने पिछले साल आंदोलन शुरू किया था। अपनी मांगों को लेकर पंजाब के किसान फरवरी में दिल्ली कूच के लिए निकले थे। हरियाणा में उन्हें रोक लिया गया था, तब से किसान शंभू बॉर्डर पर मोर्चा लगाए बैठे हैं। बॉर्डर बंद होने का मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है। 

वायु गुणवत्ता का स्तर गंभीर प्लस श्रेणी पर पहुंचा

वायु गुणवत्ता का स्तर गंभीर प्लस श्रेणी पर पहुंचा 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली और एनसीआर में हवा को लेकर मचे हाहाकार के बीच वायु गुणवत्ता सवेरे के समय और अधिक खराब हो गई है। कई इलाकों में धुंध की मोटी चादर छाई रहने की वजह से वायु गुणवत्ता का स्तर गंभीर प्लस स्तर पर पहुंच गया है। सोमवार को राजधानी दिल्ली की सुबह यहां रह रहे लोगों के लिए अच्छी नहीं रही है। 
वायु गुणवत्ता और खराब हो गई है और कई इलाकों में धुंध की मोटी चादर वातावरण में छाए रहने की वजह से दृश्यता बहुत कम हो गई है। वायु गुणवत्ता का स्तर गंभीर प्लस श्रेणी में पहुंच गया है। हालात ऐसे हो चले हैं कि एनसीआर के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 1000 कू भी पार पहुंच गया है। दिन चढ़ने के साथ-साथ वायु गुणवत्ता सूचकांक का स्तर भी बढ़ता जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को राजधानी दिल्ली के जागीरपुरी में AQI 1234, नांगलोई एक्सटेंशन में 1134, उत्तम नगर में 916 तो द्वारका इलाके में 800 से लेकर 900 के बीच दर्ज किया गया है। 
उधर, उत्तर दिल्ली और रोहिणी के आसपास के इलाकों में भी वायु गुणवत्ता सूचकांक 800 के बीच रहा है। 

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-336, (वर्ष-11)

पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254

2. मंगलवार, नवंबर 19, 2024

3. शक-1945, कार्तिक, शुक्ल-पक्ष, तिथि-पंचमी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:39, सूर्यास्त: 06:58।

5. न्‍यूनतम तापमान- 29 डी.सै., अधिकतम- 22 डी.सै.। गर्जना के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7. स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय (डिजीटल सस्‍ंकरण)। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित) 

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...