सोमवार, 18 नवंबर 2024

वायु गुणवत्ता का स्तर गंभीर प्लस श्रेणी पर पहुंचा

वायु गुणवत्ता का स्तर गंभीर प्लस श्रेणी पर पहुंचा 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली और एनसीआर में हवा को लेकर मचे हाहाकार के बीच वायु गुणवत्ता सवेरे के समय और अधिक खराब हो गई है। कई इलाकों में धुंध की मोटी चादर छाई रहने की वजह से वायु गुणवत्ता का स्तर गंभीर प्लस स्तर पर पहुंच गया है। सोमवार को राजधानी दिल्ली की सुबह यहां रह रहे लोगों के लिए अच्छी नहीं रही है। 
वायु गुणवत्ता और खराब हो गई है और कई इलाकों में धुंध की मोटी चादर वातावरण में छाए रहने की वजह से दृश्यता बहुत कम हो गई है। वायु गुणवत्ता का स्तर गंभीर प्लस श्रेणी में पहुंच गया है। हालात ऐसे हो चले हैं कि एनसीआर के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 1000 कू भी पार पहुंच गया है। दिन चढ़ने के साथ-साथ वायु गुणवत्ता सूचकांक का स्तर भी बढ़ता जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को राजधानी दिल्ली के जागीरपुरी में AQI 1234, नांगलोई एक्सटेंशन में 1134, उत्तम नगर में 916 तो द्वारका इलाके में 800 से लेकर 900 के बीच दर्ज किया गया है। 
उधर, उत्तर दिल्ली और रोहिणी के आसपास के इलाकों में भी वायु गुणवत्ता सूचकांक 800 के बीच रहा है। 

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-336, (वर्ष-11)

पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254

2. मंगलवार, नवंबर 19, 2024

3. शक-1945, कार्तिक, शुक्ल-पक्ष, तिथि-पंचमी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:39, सूर्यास्त: 06:58।

5. न्‍यूनतम तापमान- 29 डी.सै., अधिकतम- 22 डी.सै.। गर्जना के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7. स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय (डिजीटल सस्‍ंकरण)। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित) 

शनिवार, 16 नवंबर 2024

कौशाम्बी: 'संपूर्ण समाधान दिवस' का आयोजन

कौशाम्बी: 'संपूर्ण समाधान दिवस' का आयोजन 

गणेश साहू 
कौशाम्बी। जिले के सभी तहसीलों में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी एवं पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने तहसील चायल में जनशिकायतों को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश दिए। 
जिलाधिकारी ने राजस्व से सम्बन्धित शिकायतों पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर शिकायत को निस्तारित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को तहसील दिवस एवं आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए गुणवत्तापूर्ण/समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि कोई भी शिकायत लम्बित न होने पाएं। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 57 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 03 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। समाधान दिवस में शिकायतकर्ता ग्राम प्रधान जगत बहादुर निवासी ग्राम-फरीदपुर सुलेम द्वारा प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि आस-पास के कास्तकारों द्वारा ग्राम में चकरोड का निर्माण कार्य नहीं कराने दे रहें है, जिस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम चायल को जॉच कराकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार सुरेश कुमार यादव निवासी ग्राम-मलाक मोहिद्दीनपुर द्वारा प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि उनकी भूमि पर गॉव के दबंग व्यक्तियों द्वारा मकान का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जिस पर जिलाधिकारी ने एसएचओ को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। 
तहसील मंझनपुर में कुल 27 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 03 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया तथा तहसील सिराथू में कुल 47 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 04 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। 
इस अवसर पर प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय कुमार एवं उप जिलाधिकारी योगेश कुमार गौड़, प्रभागीय वनाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें। 

प्रदूषण: शामली में 300 तक पहुंचा 'एक्यूआई'

प्रदूषण: शामली में 300 तक पहुंचा 'एक्यूआई' 

भानु प्रताप उपाध्याय 
शामली। जिले में प्रदूषण की मार लगातार बढ़ रही है। प्रदूषण अभी तक के तमाम रिकार्ड तोड़ते हुए एक्यूआई 300 तक पहुंच चुका है। शनिवार को भी शहर व कई इलाकों में स्माग की चादर आसमान पर छायी रही। शुक्रवार को जहां एक्यूआई 240 रहा था, वहीं प्रदूषण फिर से बढ़ा और एक्यूआई 300 तक तक पहुंच गया। पिछले 28 दिनों से स्माग लगातार घट बढ़ रहा है। 
जिले में शनिवार को देर रात से बढ़े प्रदूषण ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया। 
एक्यूआई के कारण अस्थमा, हृदय रोगियों, नवजात शिशुओं और बड़े बुजुर्गों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। स्माग का असर शुक्रवार को भी देर रात भी बरकरार रहा। स्माग के कारण दमा व हार्ट मरीजों को सांस लेने में दिक्कतें महसूस हुई तो लोगों को आंखों में जलन होती रही। दीपावली के बाद से सर्दी बढ़ी है, लेकिन अभी दिन में गर्माहट है। शाम व सुबह में ठंड के कारण गर्म कपड़ें इस्तेमाल में आ रहे है। शनिवार को भी आसमान में स्माग चादर ढ़की रही। 
लोगों की आंखों में चुभन के साथ ही सांस लेने में भी खिंचाव व घुटन रही। खासतौर से बीमार लोगों को काफी परेशानी देखने को मिली। वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. रविंद्र तोमर ने बताया कि प्रदूषित हवा काफी नुकसानदायक रहती है। इससे बचाव बेहद जरूरी हैं। उन्होंने बताया कि प्रदूषण से त्वचा रोग, फेफड़े में इंफेक्शन, हार्ट डिजीज, बाल झड़ना, आंख और नाक में जलन, हाई ब्लड प्रेशर और ब्रेन स्ट्रोक जैसी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। 
शामली सीएचसी प्रभारी दीपक कुमार के अनुसार हृदय रोगियों, अस्थमा व वृद्धों, नवजात शिशुओं को भी आसमान में छाए स्माग के दौरान बाहर नहीं ले जाना चाहिए। तकलीफ अधिक महसूस करें तो चिकित्सक से परामर्श करना चाहिए। उन्होंने बताया कि स्माग बढ़ने पर बहुत देर तक बाहर न रहे। आंख में जलन होने पर आप आंख पानी से अच्छी तरह धोएं। बाहर निकलने से पहले मास्क और चश्मा लगाकर जाएं। साथ ही, विटामिन सी, मैग्नीसियम, ओमेगा फैटी एसिड, अदरक, तुलसी और काली मिर्च का सेवन करें। 
बीते सप्ताह में एक्यूआइ कभी 150 तो कभी 250 तक ही चल रहा था, लेकिन बीते शुक्रवार की रात हवा की गुणवत्ता ओर खराब हो गई, वहीं शुक्रवार को सुबह में स्माग की चादर छाई रही। एक्यूआइ 240 तक पहुंचने से लोगों को अन्य दिनों की अपेक्षा आंखों में जलन की शिकायतें अधिक रही। अभी तक फिर 290 तक एक्यूआइ रहा, लेकिन अभी तक के रिकार्ड तोड़कर एक्यूआई 300 पर पहुंच गया है। 

अनुच्छेद-370 की बहाली की डिमांड का खंडन

अनुच्छेद-370 की बहाली की डिमांड का खंडन 

इकबाल अंसारी 
श्रीनगर। जम्मू और कश्मीर में अनुच्छेद-370 को लेकर कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस के बीच राजनीतिक बयान बाजी तेज हो गई है। इस मामले पर यूटर्न लेने वाली कांग्रेस ने विधानसभा के प्रस्ताव में अनुच्छेद-370 की बहाली की डिमांड का खंडन किया है। 
शनिवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा अनुच्छेद-370 की बहाली की डिमांड पर यूटर्न लेने के बाद अब जम्मू और कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष तारीक हमीद ने भी इस मुद्दे पर उन्हीं की तरह रुख अपनाते हुए कहा है कि विधानसभा द्वारा पारित प्रस्ताव में अनुच्छेद-370 की बहाली की कोई डिमांड नहीं उठाई गई है और ना ही कहीं पर भी बहाली का उल्लेख किया गया है। अनुच्छेद-370 को लेकर कांग्रेस के स्टैंड पर खपा हुई नेशनल कांफ्रेंस ने तीखा हमला करते हुए कहा है कि कोई भी इस बात का अधिकार नहीं रखता है कि वह विधानसभा द्वारा पारित प्रस्ताव को गलत तरीके से बाहर प्रस्तुत करें। 
नेशनल कांफ्रेंस के नेता एवं सांसद अगा रूहुल्ला ने कहा कि कि कांग्रेस को यह बात साफ करनी चाहिए कि वह अनुच्छेद-370 की बहाली के मामले को लेकर क्या स्टैंड रखती है ? 

महिला को लगी गेंद, ओपनर ने मांगी माफी

महिला को लगी गेंद, ओपनर ने मांगी माफी 

अखिलेश पांडेय 
प्रिटोरिया। टीम इंडिया के धाकड़ ओपनर संजू सैमसन ने दो पारियों में शून्य पर आउट होने के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गेंद पर इतनी बुरी तरह से अपना नजला उतारा कि बैट से हिट की गई गेंद दर्शक दीर्घा में बैठी महिला को बुरी तरह से बेहाल कर गई। गेंद लगने से जख्मी हुई महिला से बाद में भारतीय ओपनर ने माफी मांगते हुए सॉरी कहा। 
दरअसल, भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला के चौथे मुकाबले में टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज संजू सैमसन अभिषेक शर्मा के साथ बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर उतरे थे। अभिषेक शर्मा के आउट होने के बाद उन्होंने तिलक वर्मा के साथ टीम इंडिया को बेहतर स्थिति में पहुंचने का जिम्मा संभाला। 
दो पारियों में लगातार शून्य पर आउट होने वाले संजू सैमसन इस मैच में इस तरह से गेंदबाजों की कुटाई कर रहे थे। जैसे उन्होंने उन्हें दो पारियों में शून्य पर आउट करके कोई बड़ा गुनाह कर दिया है। दो मैचों में शून्य पर आउट होने वाले संजय सैमसन ने सेंचुरी ठोंक डाली। नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे तिलक वर्मा के साथ जिस समय संजू सैमसन सीरीज के चौथे और आखिरी टी20 मैच के 10वें ओवर में संजू सैमसन का एक शॉट मारा, तो हिट की गई गेंद मैच देख रही लड़की को जा लगी। 
गेंदबाजों की पिटाई कर रहे भारतीय ओपन ने 10वें ओवर की पहली गेंद पर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की थी, दूसरी गेंद मिडिल और लेग पर फुलर थी और संजू सैमसन ने इसे डीप मिड-विकेट के ऊपर से मारा। संजू सैमसन द्वारा हिट की गई गेंद दर्शकों के बीच बैठी एक लड़की, जो बॉल को नहीं देख पाई और वह पहले सुरक्षा गार्ड को लगी और फिर उसके चेहरे पर जाकर लगी। गेंद लगने से जख्मी हुई लड़की को तुरंत बर्फ से उपचार दिया गया, क्योंकि चोट के कारण उसकी आंखों में आंसू आ गए थे। 
बाद में संजू सैमसन ने भी लड़की से माफी मांगी, जब उन्होंने देखा कि वह घायल हो गई है। 

18 नवंबर को 'रथ यात्रा' निकालेंगे अखिलेश

18 नवंबर को 'रथ यात्रा' निकालेंगे अखिलेश 

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का मुजफ्फरनगर के ककरौली में आज आगमन निरस्त हो गया है। पूर्व मुख्यमंत्री अब 18 नवंबर को मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में रथ यात्रा निकालेंगे। 
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को आज मुजफ्फरनगर में ककरौली में एक जनसभा को संबोधित करना था जिसके लिए हजारों की भीड़ सभा स्थल पर जमा है। अखिलेश यादव जनसभा के लिए हिंडन एयरपोर्ट पर भी पहुंच चुके थे लेकिन वायु सेना के अभ्यास के कारण उनके हेलिकॉप्टर को उड़ने की मंजूरी नहीं दी गई है, जिसके चलते उनका ककरौली आगमन निरस्त हो गया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने बताया कि अब वह 18 नवंबर को मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में रथ यात्रा निकालेंगे। 
दोपहर 12:00 बजे से रथ यात्रा शुरू होगी, जो चुनाव प्रचार समाप्त होने तक मीरापुर विधानसभा के गांव गांव में भ्रमण करेगी। सपा सुप्रीमो ने आज उनका हेलीकॉप्टर रोके जाने पर आपत्ति जताते हुए मीरापुर क्षेत्र की जनता से हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है। 

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...