सोमवार, 11 नवंबर 2024

'एससी' ने दिल्ली पुलिस को कड़ी फटकार लगाई

'एससी' ने दिल्ली पुलिस को कड़ी फटकार लगाई 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। दीपावली के मौके पर अदालत की ओर से पटाखों पर लगाए गए प्रतिबंध को लेकर पुलिस की कार्यवाही को दिखावा बताते हुए शीर्ष अदालत ने पुलिस को कड़ी फटकार लगाई है और कहा है कि कोई भी धर्म प्रदूषण फैलाने वाले कामों को बढ़ावा नहीं देता है। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा वातावरण में चारों तरफ बढ़ते प्रदूषण एवं पटाखों पर लगाएं गए प्रतिबंध से जुड़े मामले को लेकर की गई सुनवाई के दौरान शीर्ष अदालत ने दीपावली के मौके पर आदेशों का उल्लंघन होने पर दिल्ली पुलिस की क्लास लेते हुए उसे जमकर फटकार लगाई है। 
अदालत ने कहा है कि पटाखों पर लगाएं गये प्रतिबंध को क्रियान्वित करने को लेकर पुलिस ने जो कुछ किया है, वह केवल दिखावा है। पुलिस ने सिर्फ कच्चे माल को जब्त करने के कार्यवाही की। लेकिन, निर्मित पटाखों को कब्जे में लेकर प्रबंध को गंभीरता से लागू नहीं किया गया। जस्टिस अभय ओका एवं जस्टिस आगस्टिन जॉर्ज मसीह की बेंच ने दिल्ली पुलिस के कमिश्नर को पटाखों पर बैन लगाने के लिए पुलिस की स्पेशल ब्रांच बनाने का निर्देश दिया है। 

यूपी: 5 दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया

यूपी: 5 दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। मौसम विभाग ने नई चेतावनी जारी करते हुए देवउठनी एकादशी यानी आज के बाद मौसम में बड़े बदलाव होने के संकेत मिल रहे हैं। आज पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। तराई क्षेत्र के जिलों में व्यापक कोहरे का प्रकोप शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिसमें 11 नवंबर को भी प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है। आने वाले दिनों में 2 से 3 डिग्री तक तापमान में गिरावट होने की उम्मीद है। यूपी के मौसम में बड़े बदलाव होने के संकेत मिल रहे हैं। तराई क्षेत्र के जिले कोहरे की चपेट में आ गए हैं। दिवाली के बाद से हल्की ठंड देखने को मिल रही है। मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, 11 नवंबर को प्रदेश में मौसम में एक बार फिर से करवट लेने की संभावना है। 
मौसम विभाग की मानें, तो इस दौरान कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बारिश को लेकर मौसम विभाग ने 12, 13, 14 और 15 नवंबर को प्रदेश के कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना जताई है। गोंडा, बहराइच, बलरामपुर और श्रावस्ती सहित आसपास के जिलों में बीते करीब चार-पांच दिनों से सुबह के समय घना कोहरा देखा जा रहा है। 
मौसम विभाग के मुताबिक 16 नवंबर को यूपी के कई जिलों में जबरदस्त कोहरा होने की संभावना है। आने वाले दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट हो सकती है। तापमान की बात करें तो यूपी में रविवार को न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस से लेकर 21.6 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया। आगरा में अधिकतम तापमान 32.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस अलीगढ़ में 31.4 19.2, आजमगढ़ में 21.4 और न्यूनतम तापमान 19.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। बहराइच में 32.4 और न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री रिकार्ड किया गया। 

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-329, (वर्ष-11)

पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254

2. मंगलवार, नवंबर 12, 2024

3. शक-1945, कार्तिक, शुक्ल-पक्ष, तिथि-एकादशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:39, सूर्यास्त: 06:58।

5. न्‍यूनतम तापमान- 30 डी.सै., अधिकतम- 22 डी.सै.। गर्जना के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7. स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय (डिजीटल सस्‍ंकरण)। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित) 

रविवार, 10 नवंबर 2024

भारत ने अफ्रीका को 125 रनों का टारगेट दिया

भारत ने अफ्रीका को 125 रनों का टारगेट दिया 

इकबाल अंसारी 
पोर्ट एलिजाबेथ। भारत-साउथ अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच गकेबेहरा के सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जा रहा है। इस मैच में साउथ अफ्रीका कप्तान एडन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर 6 विकेट पर 124 रन बनाए और जीत के लिए मेजबान साउथ अफ्रीका को 125 रनों का टारगेट दिया। 

साउथ अफ्रीका की पारी 

रयान रिकेलटन ने 13 रन की पारी खेली और अर्शदीप सिंह की गेंद पर रिंकू सिंह ने उनका कैच पकड़ा। वरुण चक्रवर्ती ने कप्तान एडन मार्करम को 3 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। रीजा हैंड्रिक्स को भी वरुण ने 24 रन पर बोल्ड आउट कर दिया। वरुण ने यानसेन को 7 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। 

भारत की पारी, संजू सैमसन डक पर आउट 

भारत की शुरुआत इस मैच में काफी खराब रही और पिछले मैच के शतकवीर संजू सैमसन डक पर आउट हो कर पवेलियन लौट गए। अभिषेक शर्मा का खराब फॉर्म इस मैच में भी जारी रहा और वो 4 रन बनाकर कैच आउट हो गए। कप्तान सूर्यकुमार यादव का भी बल्ला नहीं चला और वो 9 गेंदों पर 4 रन बनाकर LBW आउट हुए। तिलक वर्मा ने 20 गेंदों पर 20 रन की पारी खेली और मार्करम का शिकार बने। अक्षर पटेल ने 27 रन बनाए और रन आउट हो गए। रिंकू सिंह ने 11 गेंदों पर 9 रन की पारी खेली। भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या ने सर्वाधिक नाबाद 39 रन की पारी खेली। साउथ अफ्रीका की तरफ से मार्को यानसेन, गोराल्ड कोएत्जी, एडन मार्करम, एंडिले सिमेलाने और नकबायोमजी पीटर ने एक-एक विकेट लिए। 
दूसरे मैच के लिए भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया जबकि साउथ अफ्रीका की टीम में एक बदलाव किया गया। रीजा हेंड्रिक्स को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई। 

भारत की प्लेइंग इलेवन 

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, आवेश खान। 

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन 

एडेन मार्कराम (कप्तान), रयान रिकेलटन, रीजा हेंड्रिक्स, ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, मार्को जानसन, एंडिले सिमलेन, गेराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज, नकाबायोमजी पीटर। 

भारत की टीम 

संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अवेश खान, जितेश शर्मा, विजयकुमार विशक, रमनदीप सिंह, यश दयाल। 

साउथ अफ्रीका की टीम 

एडेन मार्करम (कप्तान), रयान रिकेलटन, ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, पैट्रिक क्रूगर, मार्को जानसन, एंडिले सिमलेन, गेराल्ड कोएट्जी, केशव महाराज, नकाबायोमजी पीटर, मिहलाली मपोंगवाना, डोनोवन फरेरा, ओटनील बार्टमैन, रीजा हेंड्रिक्स। 

डीएम ने 'प्रबंधन समिति' की बैठक आयोजित की

डीएम ने 'प्रबंधन समिति' की बैठक आयोजित की 

पंकज कपूर 
देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल ने रविवार को ऋषिपर्णा सभागार में राजकीय उप जिला चिकित्सालय ऋषिकेश की प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की। इस दौरान उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी और उप जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों से अस्पताल में मरीजों और तीमारदारों की समस्याओं के समाधान के लिए सख्त निर्देश दिए। 
जिलाधिकारी ने कहा कि अस्पतालों में उपलब्ध सुविधाओं का लाभ जनमानस को मिलना चाहिए और यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने अस्पताल के आईसीयू के बंद होने पर कड़ी नाराजगी जताई और 15 दिन के भीतर आईसीयू को फिर से चालू करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने आईसीयू के संचालन में लापरवाही पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी भी दी। 
जिलाधिकारी ने अस्पताल में ब्लड बैंक की अलग यूनिट की स्वीकृति भी दी। इसके साथ ही उन्होंने ब्लड बैंक के 24 घंटे संचालन के लिए चार लैब टेक्नीशियन और चार लैब सहायक की तैनाती की स्वीकृति दी। इसके अलावा, अस्पताल को एक एएलएस एंबुलेंस और रक्तकोष में इस्तेमाल होने वाली मशीनरी एवं उपकरणों के लिए भी स्वीकृति दी गई। 
जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि वे अस्पताल का संयुक्त निरीक्षण करें और अस्पताल की व्यवस्थाओं को और भी सुगम बनाएं। उन्होंने यह भी कहा कि अस्पताल में किसी भी प्रकार के उपकरण की कमी नहीं होनी चाहिए और धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। सीएमओ को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि उप जिला चिकित्सालय ऋषिकेश और जिला अस्पताल कोरोनेशन ब्लड डोनर यूनिट के तकनीकी परीक्षण के लिए दून अस्पताल से टाईअप करने की दिशा में कार्यवाही की जाएं। 
जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि अस्पताल के संचालन में कोई भी मनमानी हुई तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान जो अव्यवस्थाएं देखी गईं, वे भविष्य में नहीं दिखाई देनी चाहिए। 
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय जैन, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रदीप कुमार चंदोला और समिति के अन्य सदस्य तथा संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहें। 

650 करोड़ से अधिक की आय आर्जित की: केंद्र

650 करोड़ से अधिक की आय आर्जित की: केंद्र 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने अक्टूबर में चले स्वच्छता अभियान के तहत निकले कबाड़ को बेचकर 650 करोड़ रुपये से अधिक की आय आर्जित की है। यह जानकारी कार्मिक मंत्रालय द्वारा दी गई। 
मंत्रालय की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिशानिर्देशों से प्रोत्साहित होकर 2021-24 के बीच चलाए गए स्पेशल कैंपेन के तहत 2,364 करोड़ रुपये की आय कबाड़ को बेचकर प्राप्त हुई है। इससे अधिकारियों के लिए अधिक ऑफिस स्पेस फ्री हुआ है और दक्षतापूर्ण कार्य करने में मदद मिलेगी। 
केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि स्पेशल कैंपेन 4.0 स्वच्छता को संस्थागत बनाने और सरकारी कार्यालयों में लंबित मामलों को कम करने के लिए भारत का सबसे बड़ा अभियान था। स्वच्छता और लंबित मामलों को कम करने के लिए विशेष अभियान 4.0 में संतृप्ति दृष्टिकोण अपनाया गया। 
स्पेशल कैंपेन 4.0 में 5.97 लाख से अधिक साइटों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया है और इसके परिणामस्वरूप प्रभावी कार्यालय उपयोग के लिए 190 लाख वर्ग फुट जगह खाली हुई है। जितेंद्र सिंह ने कहा कि हर गुजरते साल के साथ, विशेष अभियान का आकार और पैमाना बढ़ रहा है और 2023 में 2.59 लाख साइटों की तुलना में 2024 में 5.97 लाख से अधिक साइटों को कवर किया गया। 
स्पेशल कैंपेन 4.0 की समीक्षा कैबिनेट मंत्रियों, राज्य मंत्रियों और केंद्र सरकार के सचिवों द्वारा कार्यान्वयन में नेतृत्व और मार्गदर्शन प्रदान करते हुए की गई। स्पेशल कैंपेन 4.0 की प्रगति को दैनिक आधार पर इसके लिए बनाए गए स्पेशल पोर्टल पर मॉनिटर किया गया। सिंह ने स्पेशल कैंपेन 4.0 के तहत केंद्रीय सचिवालय में लंबित मामलों में कमी की सराहना की, जिसमें अधिकांश मंत्रालयों/विभागों ने अपने लक्ष्यों का 90-100 प्रतिशत हासिल किया। बयान में आगे कहा गया कि यह स्पेशल कैंपेन 31 अक्टूबर को बंद हो गया है। इसके परिणाम काफी अच्छे रहे हैं। 
अगला चरण 14 नवंबर से शुरू होगा। मंत्रालय ने स्वच्छता को संस्थागत बनाने में विशेष अभियान 4.0 के दौरान उभरी बेस्ट प्रैक्टिस को भी सूचीबद्ध किया। 

दावा: चीन ने 'डेथ स्टार' जैसा हथियार बनाया

दावा: चीन ने 'डेथ स्टार' जैसा हथियार बनाया 

सुनील श्रीवास्तव 
बीजिंग। चीन का दावा है कि उसने हॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्मों में से एक स्टार वॉर्स में दिखाए गए डेथ स्टार जैसा एक हथियार बनाया है। चीनी वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष में दुश्मन के उपग्रहों को नष्ट करने में सक्षम माइक्रोवेव हथियार विकसित करने का दावा किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये चीनी हथियार लो-अर्थ ऑर्बिट से दुश्मन के सैटेलाइट को नष्ट कर देगा। भविष्य में सैन्य उपयोग के लिए परीक्षण चल रहा है।
बता दें कि साइंस फिक्शन फिल्म “स्टार वार्स” में एक लेजर हथियार दिखाया गया था जो ग्रह को नष्ट कर सकता था, अब चीनी वैज्ञानिकों ने इस फिल्म हथियार को विकसित करने का दावा किया है। ट्रायल सफल होने पर यह हथियार कंप्यूटर, रडार और सैटेलाइट जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को नष्ट कर सकता है। एक वास्तविक डेथ स्टार एक सेकंड के 170 ट्रिलियनवें हिस्से की गति से एक लक्ष्य पर विद्युत चुम्बकीय पल्स फायर करके माइक्रोवेव विकिरण को एक किरण में केंद्रित कर सकता है। 
इसे प्राप्त करने के लिए जीपीएस में उपयोग की जाने वाली परमाणु घड़ियों की तुलना में बेहतर समय सटीकता की आवश्यकता होगी, जिसे पहले असंभव माना जाता था।  माइक्रोवेव हथियार कैसे काम करते हैं इसकी जानकारी गुप्त रखी जाती है, लेकिन चीनी वैज्ञानिकों का कहना है कि इस तकनीक का इस्तेमाल हथियारों में किया जा सकता है। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार हथियार को माइक्रोवेव बीम फायर करने के लिए सात वाहनों (माइक्रोवेव-जनरेटिंग घटकों) की आवश्यकता होती है। इस तथ्य के बावजूद कि वे एक बड़े क्षेत्र में बिखरे हुए हैं, वे सभी टारगेट को हिट कर सकते हैं। 
वैज्ञानिकों का कहना है कि सिंक्रनाइज़ेशन एरर 170 पिकोसेकंड से अधिक नहीं होनी चाहिए अधिक सटीकता प्राप्त करने के लिए ऑप्टिकल फाइबर का उपयोग उन वाहनों को जोड़ने के लिए किया जाता है। जो माइक्रोवेव संचारित करते हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि चीनी वैज्ञानिकों ने एक ऐसी किरण बनाई है जो कई किरणों के समूह से भी अधिक शक्तिशाली है। इसलिए चीनी वैज्ञानिकों का दावा है कि वे इस तकनीक का उपयोग करके उपग्रह संकेतों को रोक सकते हैं। 

'राष्ट्रपति' ने विमान हादसे के लिए माफी मांगी

'राष्ट्रपति' ने विमान हादसे के लिए माफी मांगी  अखिलेश पांडेय  मॉस्को। कजाकिस्तान विमान हादसे के लिए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुति...