मंगलवार, 5 नवंबर 2024

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-323, (वर्ष-11)

पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254

2. बुधवार, नवंबर 06, 2024

3. शक-1945, कार्तिक, शुक्ल-पक्ष, तिथि-पंचमी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:39, सूर्यास्त: 06:58।

5. न्‍यूनतम तापमान- 30 डी.सै., अधिकतम- 21 डी.सै.। गर्जना के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7. स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय (डिजीटल सस्‍ंकरण)। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित) 

सोमवार, 4 नवंबर 2024

शामली: 'संपूर्ण समाधान दिवस' का आयोजन

शामली: 'संपूर्ण समाधान दिवस' का आयोजन 

भानु प्रताप उपाध्याय 
शामली। प्रदेश सरकार के महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी शामली अरविन्द कुमार चौहान की अध्यक्षता में सोमवार को तहसील ऊन के सभागार में आयोजित किया गया। आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने फरियादियों की शिकायतों को सुनते हुए उनके समय से गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण के कड़े निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। 
जिलाधिकारी ने भूमि संबंधी मामलों में मौके पर जाकर नियमानुसार निस्तारण के भी कड़े निर्देश दिए। संपूर्ण समाधान दिवस में आज फरियादियों द्वारा 20 शिकायतें पत्र प्राप्त हुए जिनमें से मात्र- 03 शिकायतों का निस्तारण मौके पर कर दिया गया। और शेष शिकायतों का समय से निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। 
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि फरियादियों की शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार के लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक राम सेवक गौतम ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पुलिस से संबंधित प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से करें। 
आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर एसडीएम ऊन अर्चना शर्मा, सीएमओ डॉ. अनिल कुमार,परियोजना निदेशक डीआरडीए प्रेम चन्द सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। इसके अलावा तहसील शामली में अपर जिलाधिकारी श्री संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर अपर जिलाधिकारी ने फरियादियों की समस्याओं को सुनते हुए उनके निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। 
संपूर्ण संविधान दिवस के अवसर पर आज अपर जिलाधिकारी के समक्ष 16 शिकायती पत्र निस्तारण हेतु रखे गए। प्राप्त शिकायतों में से मौके पर 01शिकायत का निस्तारण किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर एसडीएम शामली हामिद हुसैन, तहसीलदार शामली प्रियंका जायसवाल, सहित समस्त संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहें। 
इसके अलावा तहसील कैराना में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में सीडीओ ने फरियादियों की शिकायतों को सुनते हुए उनके समय से निस्तारण के निर्देश संबंधित को दिए। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी‌‌ के समक्ष 13 शिकायती पत्र निस्तारण हेतु रखें गए। प्राप्त शिकायतों में से मौके पर 02 शिकायत का निस्तारण किया गया और शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। 
इस अवसर एसडीएम कैराना स्वप्निल कुमार यादव सहित समस्त संबंधित अधिकारी मौजूद रहें। 

बालिका से दुष्कर्म करके हत्या, फांसी की सजा

बालिका से दुष्कर्म करके हत्या, फांसी की सजा 

नरेश राघानी 
उदयपुर। राजस्थान में उदयपुर के यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम विशेष न्यायालय (संख्या दो) ने आठ वर्ष की बालिका से दुष्कर्म करके उसकी निर्दयतापूर्वक हत्या करने के मामलें में अभियोगी को सोमवार को फांसी की सजा सुनाई। पीठासीन अधिकारी संजय भटनागर ने अभियोगी कमलेश सिंह उर्फ करण को बालिका की दुष्कर्म करके हत्या करने का दोषी मानते हुए यह सजा सुनाई। पीठासीन अधिकारी ने कमलेश सिंह की मां किशन कुंवर और पिता रामसिंह को साक्ष्य मिटाने का दोषी मानते हुए उन्हें चार-चार वर्ष के कारावास की सजा सुनाई। 
मामलें के अनुसार, उदयपुर के मावली थाना क्षेत्र में 29 मार्च 2023 को कमलेश सिंह अपने घर से करीब सौ मीटर दूर रहने वाली बालिका को बहला-फुसलाकर अपने घर ले गया और बंधक बनाकर उससे दुष्कर्म किया। बाद में भेद खुलने के डर से उसकी हत्या करके शव के कई टुकड़े करके एक बोरे में भर दिए। शव में दुर्गन्ध आने पर अगले दिन मौका मिलने पर वह शव के टुकड़ों से भरे बोरे को सामने खंडहरनुमा मकान में फेंक आया। 

जन्मदिन: 53 वर्ष की हुई अभिनेत्री तब्बू

जन्मदिन: 53 वर्ष की हुई अभिनेत्री तब्बू 

कविता गर्ग 
मुंबई। बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री तब्बू (तबस्सुम फातिमा हाशमी) सोमवार को 53 वर्ष की हो गई है। चार नवंबर 1971 को जन्मीं तब्बू के पिता जमाल अली हाशमी और मां रिज़वाना है। तब्बू के पिता पाकिस्तान के एक अभिनेता थे। बाद ही उनके माता-पिता का तलाक़ हो गया। उनकी मां एक स्कूल अध्यापिका थीं एवं उनके नाना-नानी, जो एक स्कूल चलाते थे, सेवा-निवृत्त प्राध्यापक थे। उनके नाना, मोहम्मद एहसान, अंकगणित के प्राध्यापक थे और नानी अंग्रेजी साहित्य की प्राध्यापिका थीं। 
तब्बू ने अपनी पढ़ाई हैदराबाद के सेंट एन्स हाई स्कूल में की। वह 1983 में मुंबई आ गईं और सेंट जेवियर्स कॉलेज में दो साल तक पढ़ाई की। वह शबाना आज़मी , तन्वी आज़मी और बाबा आज़मी की भतीजी और अभिनेत्री फराह नाज़ की छोटी बहन हैं। बाल कलाकार के तौर पर तब्बू ने 11 साल की उम्र में वर्ष 1982 में प्रदर्शित फिल्म बाज़ार और 14 साल की उम्र में वर्ष 1985 में प्रदर्शि फिल्म हम नौजवान में देव आनंद की बेटी की भूमिका निभाई थी। लेकिन, विजयपथ (1994) से उन्हें असली पहचान मिली और इसके लिए उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला। उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी। तब्बू को दो बार नेशनल अवॉर्ड भी मिला। खूबसूरती हो या धन-दौलत तब्बू हर मामले में किसी से कम नहीं है। तब्बू को माचिस और चांदनी बार के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला। उनकी अदाकारी को बार-बार सराहा गया, जो उनके सिनेमा के प्रति समर्पण को दर्शाता है। 
बॉलीवुड के अलावा तब्बू ने हॉलीवुड में भी पहचान बनाई। ‘द नेमसेक’ और ‘लाइफ ऑफ पाई’ जैसी फिल्मों में उन्होंने अपने शानदार अभिनय से दुनियाभर में प्रशंसा पाई। तब्बू ने दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिले हैं। उन्हें फिल्म माचिस और चांदनी बार के लिये राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वर्ष 2011 में उन्हें चौथे सर्वोच्च भारतीय नागरिक सम्मान पद्म श्री से भी सम्मानित किया गया। अपनी फिल्मों एवं भूमिकाओं के मामले में काफी चुनिन्दा मानी जाने वाली तब्बू का कहना है कि 'मैं वही फ़िल्में करती हूं, जो मुझे भावुक बना दें एवं सबसे महत्वपूर्ण बात यह हैं कि फिल्म की यूनिट एवं निर्देशक मुझे प्रभावित करने चाहिए। 

टी-20 सीरीज खेलने के लिए अफ्रीका पहुंची टीम

टी-20 सीरीज खेलने के लिए अफ्रीका पहुंची टीम 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में न्यूजीलैंड के हाथों मिली 3-0 की करारी हार को लेकर मचे भारी हाहाकार के बीच टीम इंडिया टी-20 सीरीज खेलने के लिए दक्षिण अफ्रीका पहुंच गई है। न्यूजीलैंड से मिली हार को लेकर लोगों की लानत मलानत झेल रही बीसीसीआई ने इसका एक वीडियो भी साझा किया है। सोमवार को सूर्यकुमार यादव की अगवाई में टीम इंडिया टी-20 सीरीज खेलने के लिए दक्षिण अफ्रीका पहुंच गई है। 
भारतीय क्रिकेट टीम को दक्षिण अफ्रीका के साथ 8 नवंबर से 4 मैचों की टी-20 श्रृंखला खेलनी है। टीम इंडिया के नियमित मुख्य कोच बनाए गए गौतम गंभीर भारत में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की तैयारी में जुटे हुए हैं। जिसके चलते दक्षिण अफ्रीका के साथ टी-20 श्रृंखला खेलने गई टीम इंडिया के साथ वीवीएस लक्ष्मण अंतरिम कोच के रूप में टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका पहुंचे हैं। चार टी-20 मैचों की सीरीज खेलने के लिए दक्षिण अफ्रीका पहुंची टीम इंडिया में कई नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। 

'संपूर्ण समाधान दिवस' का आयोजन किया गया

'संपूर्ण समाधान दिवस' का आयोजन किया गया 

संदीप मिश्र 
बरेली। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार के निर्देश पर सोमवार को नवाबगंज में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। शनिवार को त्योहारों के अवकाश के चलते तहसील समाधान दिवस आयोजित नही हो पाया था। सोमवार को जिले की सभी तहसीलों मे समाधान दिवस का आयोजन किया हुआ। जिसके चलते जिलाधिकारी ने नवाबगंज मे समस्याओं को सुनकर उनके समयबद्ध एवं वास्तविक निस्तारण के संबंध में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए। 
सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व, पुलिस, चकबंदी, स्वास्थ्य, शिक्षा और विकास विभाग आदि से संबंधित कुल 90 शिकायतें प्राप्त हुई। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने तहसील नवाबगंज क्षेत्र से आईजीआरएस पोर्टल पर लगातार प्राप्त व सी श्रेणी शिकायतों की समीक्षा करते हुये समुचित निर्देश दिए कि जिस किसी विभाग से सम्बंधित एक ही शिकायत यदि बार-बार आती है तो उस पर विशेष ध्यान देकर संतोषजनक निस्तारण कराया जाएं। 

फिल्म ‘परिंदा’ के 35 वर्ष पूरे, स्टोरी साझा की

फिल्म ‘परिंदा’ के 35 वर्ष पूरे, स्टोरी साझा की 

कविता गर्ग 
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर ने अपनी फिल्म ‘परिंदा’ के 35 वर्ष पूरे होने पर प्रशंसकों का आभार जताया है। अनिल कपूर की फिल्म ‘परिंदा’ को रिलीज हुए 35 वर्ष पूरे हो गए हैं। अनिल कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी साझा की। 
स्टोरी में फिल्म का पोस्टर लगाते हुए अनिल कपूर ने लिखा, 35 साल पहले, हमारे पास इसे 'अब तक की सबसे दमदार फिल्म' कहने का साहस, आत्मविश्वास था। आज भी, परिंदा समय की कसौटी पर खरी उतरती है। पीछे मुड़कर देखता हूं, तो मुझे अभी भी आश्चर्य होता है कि हमने पोस्टर पर यह डालने की हिम्मत की और दर्शकों ने इसे पूरे दिल से अपनाया। इतने वर्षों बाद भी ‘परिंदा’ को अपने दिलों में जिंदा रखने के लिए आपका शुक्रिया। 
यह एक ऐसी विरासत है, जो हमेशा के लिए अमर रहेगी ! परिंदा के 35 साल। गौरतलब है कि वर्ष 1989 में प्रदर्शित विधु विनोद चोपड़ा निर्देशित क्राइम थ्रिलर फिल्म में जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, नाना पाटेकर ,माधुरी दीक्षित ने अहम भूमिका निभायी थी। 

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...