बुधवार, 30 अक्टूबर 2024

'टूर्नामेंट' को लेकर उत्साहित हैं बल्लेबाज रॉबिन

'टूर्नामेंट' को लेकर उत्साहित हैं बल्लेबाज रॉबिन 

सुनील श्रीवास्तव 
हांगकांग। एक नवंबर से शुरु होने वाले हांगकांग सिक्सेस 2024 में भारतीय टीम की अगुआई करने जा रहे दाएं हाथ के बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने कहा कि वह टूर्नामेंट को लेकर उत्साहित हैं। उथप्पा ने कहा, “मैं हांगकांग सिक्सेस 2024 का हिस्सा बनने को लेकर बेहद उत्साहित हूं और भारतीय टीम की अगुआई करना सम्मान की बात है। 
एक, दो और तीन नवंबर को आपको कुछ बेहतरीन क्रिकेट मैच देखने को मिलेंगे।” भारतीय टीम में केदार जाधव, मनोज तिवारी, स्टुअर्ट बिन्नी, श्रीवत्स गोस्वामी, भरत चिपली और शाहबाज नदीम जैसे खिलाड़ी शामिल है। टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। चिपली और गोस्वामी ने भी खेल के इस फटाफट प्रारूप में भारत के लिये खेलने पर अपनी खुशी व्यक्त की। चिपली ने कहा, “हांगकांग सिक्सेस 2024 में भारत के लिये खेलना एक शानदार एहसास है। इसमें कुछ रोमांचक मुकाबले और मनोरंजक प्रदर्शन देखने को मिलेगा।” गोस्वामी ने कहा, “हांगकांग सिक्सेस खेल का एक विशिष्ट प्रारूप है और मैं भारत के लिये खेलने करने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।” 
ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी ने कहा, “हांगकांग सिक्सेस 2024 में भारत का प्रतिनिधित्व करने को लेकर रोमांचित हूं और दुनिया के कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों के खिलाफ खेलने को लेकर उत्साहित हूं।” 

दुष्कर्म के जुर्म में 20 वर्ष कारावास, जुर्माना

दुष्कर्म के जुर्म में 20 वर्ष कारावास, जुर्माना 

अविनाश श्रीवास्तव 
पटना। बच्चों का लैंगिक अपराध से संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की बिहार में पटना स्थित एक विशेष अदालत ने एक नाबालिग बालिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म किए जाने के जुर्म में बृहस्पतिवार को दोषी युवक को 20 वर्षों के सश्रम कारावास की सजा के साथ 25 हजार रुपए का जुर्माना भी किया। 
विशेष न्यायाधीश कमलेश चंद्र मिश्रा ने मामले में सुनवाई के बाद पटना जिले के पंडारक थाना क्षेत्र निवासी रंजीत यादव को भारतीय दंड विधान और पॉक्सो अधिनियम की अलग अलग धाराओं में दोषी करार देने के बाद यह सजा सुनाई है। जुर्माने की राशि अदा नहीं करने पर दोषी को एक वर्ष के कारावास की सजा अलग से भुगतानी होगी। साथ ही अदालत ने पीड़िता को मुआवजे के तौर पर पांच लाख रुपए दिए जाने का आदेश जिला विधिक सेवा प्राधिकार पटना को दिया है। 
मामलें के विशेष लोक अभियोजक सुरेश चंद्र प्रसाद ने बताया कि वर्ष 2017 में नाबालिग बालिका जब खेत में रोपनी करने के बाद अपने घर वापस लौट रही थी तब रास्ते में उसके ही गांव के दोषी और उसके एक सहयोगी ने मिलकर उसके साथ दुष्कर्म किया था। इस मामले में आरोप साबित करने के लिए अभियोजन ने सात गवाहो का बयान अदालत में कलम बंद करवाया था। इसके अलावा 11 दस्तावेजी सबूत भी दाखिल किए थे। दोषी ने भी अपने बचाव में दो गवाहों को अदालत में पेश किया था। 

प्रयागराज: धूमधाम से मनाई गई 'हनुमान जयंती'

प्रयागराज: धूमधाम से मनाई गई 'हनुमान जयंती' 

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। श्रीराम दूत हनुमान की जयंती बुधवार को धूमधाम से मनाई गई। संगम तट पर स्थित श्री बड़े हनुमान मंदिर, सिविल लाइंस हनुमान मंदिर सहित शहर और ग्रामीण अंचलों में स्थित हनुमान मंदिरों में रामायण और सुंदर कांड के पाठ का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में भक्तों ने हनुमान चालीसा और बजरंग बाण पाठ किया। हनुमान को छप्पन भोग लगाकर आरती उतारी गई। 
दीवाली पर्व के एक दिन पूर्व आज दारागंज ओर कटरा रामलीला कमेटी के तत्वावधान में हनुमान जयंती मनाई गई। इस दौरान जुलूस भी निकाला गया। जगह जगह हनुमान की पूजा आरती की गई। भक्तों ने जयकारे लगाया। शोभा यात्रा में कलात्मक चौकी भी शामिल रही। 
बजरंगबली के जन्मोत्सव पर मंदिरों में झांकियां सजाई गईं। संगम स्थित बड़े हनुमान मंदिर में तीन दिवसीय वैदिक अनुष्ठान आरंभ किया गया। बाघंबरी गद्दी मठ के महंत बलबीर गिरि ने भोर में चार बजे हनुमानजी की महाआरती की। इस दौरान मंदिर परिसर शंख ध्वनि से गूंज उठा। इस दौरान ब्रह्म कलश महाभिषेक भी किया गया। भव्य शृंगार आरती शाम साढ़े चार बजे, छप्पन भोग की आरती शाम छह बजे से हुई। इसी तरह सिविल लाइंस स्थित हनुमत निकेतन में भी हनुमान जयंती पर विविध कार्यक्रम हुए। 

त्रिपौलिया हनुमान मंदिर से निकाली गई शोभायात्रा 

त्रिपौलिया स्थित बाल रूप हनुमान मंदिर में बुधवार आचार्य किशोर पाठक की देखरेख में सुबह पांच बजे शोभायात्रा निकाली गई। बालरूप हनुमानजी की मूर्ति के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। बाल रूप हनुमान जी की आकर्षक झांकी भी सजाई गई। दिन में वेदपाठ, सामूहिक रामायण पाठ होगा। 

हनुमान जयंती पर मूर्धन्य विद्वानों ने किया पाठ 

रामबाग स्थित हनुमान मंदिर में शाम को मूर्धन्य विद्वानों की ओर से वेद पाठ किया गया। इसके बाद हनुमानजी महाराज की आरती की गई। रात नौ बजे के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। मंदिर के पुजारी सौरभ मालवीय ने बताया कि प्रभु का विशेष शृंगार होगा। 

बजरंगी की सजी झांकियां, फूलों से सजे मंदिर 

बताशा मंडी स्थित सिद्धपीठ प्राचीन श्री बाल स्वरूप हनुमान मंदिर में बुधवार को सुबह सात से नौ बजे तक सुंदरकांड, हनुमान चालीसा पाठ, आरती पूजन और शाम सात बजे से वेदपाठ किया गया। हनुमानजी का भव्य शृंगार जड़िया बंधु ग्रुप की ओर से किया गया। संयोजक प्रभात चौरसिया ने बताया कि मंदिर को फूलों से सजाया गया है। 

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-317, (वर्ष-11)

पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254

2. बृहस्पतिवार, अक्टूबर 31, 2024

3. शक-1945, कार्तिक, कृष्ण-पक्ष, तिथि-चतुर्दशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:39, सूर्यास्त: 06:58।

5. न्‍यूनतम तापमान- 33 डी.सै., अधिकतम- 19 डी.सै.। गर्जना के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7. स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय (डिजीटल सस्‍ंकरण)। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित) 

मंगलवार, 29 अक्टूबर 2024

सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान किया: वेड

सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान किया: वेड 

अखिलेश पांडेय 
सिडनी। वर्ष 2021 में हुए टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की ठुकाई करने वाले ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने 13 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर के बाद सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान किया है। 
मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर एवं बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने 13 साल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर पर विराम लगाते हुए सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान किया है। अपने करियर में 225 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेलने वाले 36 वर्षीय इस खिलाड़ी ने टी-20 विश्व कप के तीन संस्करण में हिस्सा लिया था। मैथ्यू वेड की सबसे यादगार उपलब्धि वर्ष 2021 में उस समय सामने आई थी, जब उन्होंने उप कप्तान के तौर पर अपनी टीम को खिताब दिलाया था। 
इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान पर रोमांचक सेमीफाइनल जीत में सिर्फ 17 गेंद पर उन्होंने 41 रन की नाबाद पारी खेली थी। इस दौरान मैथ्यू वेड ने शाहीन अफरीदी की जमकर ठुकाई की थी। 

फिल्म 'वांटेड' से सिंघम बनाने की प्रेरणा मिली

फिल्म 'वांटेड' से सिंघम बनाने की प्रेरणा मिली 

कविता गर्ग 
मुंबई। बॉलीवुड के जानेमाने फिल्मकार रोहित शेट्टी का कहना है कि सलमान खान की सुपरहिट फिल्म 'वांटेड' से उन्हें सिंघम बनाने की प्रेरणा मिली। रोहित शेट्टी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म सिंघम अगेन को लेकर चर्चा में हैं। 
फिल्म सिंघम अगेन, सिंघम फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। फिल्म सिंघम अगेन में सलमान खान के कैमियो को लेकर भी काफी चर्चा है। रोहित शेट्टी ने बताया है कि सलमान खान की फिल्म वांटेड देखने के बाद उन्हें सिंघम बनाने की प्रेरणा मिली थी। एक थ्रोबैक वीडियो में रोहित शेट्टी कहते नजर आ रहे हैं कि, मैं तुम्हे बता दूं कि मैने सिंघम, वांटेड की वजह से बनाई। यह वह दौर था, जब मल्टीप्लेक्स चलन में आया था। यह 2009 की बात है। मैं ऑल द बेस्ट बना रहा था। पीवीआर अभी-अभी खुला था, नया-नया। और उस समय कोई भी बड़े पैमाने पर एक्शन फ़िल्म नहीं बना रहा था। और वांटेड एक अंडरडॉग थी जो आई। 
मेरा मानना था कि मास एंटरटेनर बनाने का समय वापस आ गया है। क्योंकि, अभी मल्टीप्लेक्स में भी सीटिया और ताली बजने लगी है और फिर, हमने 2011 में सिंघम बनाई। 

महाराष्ट्र के साथ भेदभाव कर रहे हैं पीएम: कांग्रेस

महाराष्ट्र के साथ भेदभाव कर रहे हैं पीएम: कांग्रेस 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महाराष्ट्र के साथ भेदभाव कर रहे हैं और देश की आर्थिक राजधानी को गुजरात के बड़ोदरा में स्थानांतरित करने के लिए काम कर रहे हैं। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने सोमवार को यहां एक बयान में कहा कि टाटा की एयरबस बनाने के महाराष्ट्र के नागपुर में लगने वाली फैक्ट्री का मोदी ने वडोदरा से उद्घाटन कर आर्थिक राजधानी को बदलने का संकेत दे कर उन्होंने महाराष्ट्र के घावों पर नमक छिड़कने का काम किया है। लेकिन, अब भेदभाव की राजनीति नहीं होने दी जाएगी। 
खेड़ा ने प्रधानमंत्री से पूछा "मोदी जी। महाराष्ट्र से भेदभाव क्यों ? नागपुर में लगने वाले टाटा एयरबस सी- 295 फैसिलिटी का वडोदरा में उद्घाटन कर महाराष्ट्र के ज़ख्म पर नमक छिड़क रहे हैं। देश की आर्थिक राजधानी गुजरात ले जाने की साज़िश की जा रही है।" उन्होंने कहा, "आपकी सरकार के दबाव में गुजरात भेजे गये 17 बड़े उद्योग। वेदांता फॉक्सकॉन सेमीकंडक्टर प्लांट से लेकर टाटा एयरबस यही नहीं, इंटरनेशनल फायनेंशियल सर्विसेज़ सेंटर (आईएफएससी), डॉयमंड ट्रेड सेंटर, बल्क ड्रग पार्क वगैरह, वगैरह भी महाराष्ट्र से छीन लिए गए। भेदभाव और बंटवारे की सियासत अब नहीं चलेगी।" 

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...