मंगलवार, 29 अक्टूबर 2024

मैच: तीसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे विलियमसन

मैच: तीसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे विलियमसन 

कविता गर्ग 
मुंबई। ग्रोइन इंजरी से जूझ रहे केन विलियमसन भारत के खिलाफ एक नवंबर से मुंबई में शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट में भी नहीं खेलेंगे। न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने कहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ आगामी तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में विलियमसन की फिटनेस सुनिश्चित करने के मद्देनजर वह तीसरे टेस्ट के लिए भारत नहीं जाएंगे। न्यूजीलैंड टीम के कोच गैरी स्टीड के हवाले से एनजेडसी ने कहा, “केन की स्थिति में काफी सुधार हुआ है लेकिन इस समय वह हमारे साथ जुड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं हैं। 
इसलिए, हमारे विचार में उन्हें अभी न्यूजीलैंड में रिहैब करना चाहिए। ताकि, वह इंग्लैंड के खिलाफा श्रृंखला के लिए तैयार हो सकें।” इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला क्राइस्टचर्च में 28 नवंबर से शुरू होने वाली है। विलियमसन को यह चोट श्रीलंका दौरे के दौरान लगी थी। जिसके चलते विलियमसन भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों का भी हिस्सा नहीं बन पाए थे। 

कासिम को हिजबुल्ला का नया चीफ बनाया

कासिम को हिजबुल्ला का नया चीफ बनाया 

सुनील श्रीवास्तव 
जेरूसलम। इजरायल की ओर से हिजबुल्लाह के हेड क्वार्टर पर किए गए मिसाइल अटैक में संगठन के मुखिया नसरुल्ला के मारे जाने के बाद अब हिजबुल्ला की ओर से संगठन के नए चीफ का चुनाव करते हुए उसके नाम का ऐलान किया है। 
मंगलवार को इसराइल के साथ जंग कर रहे हिजबुल्ला ने बयान जारी करते हुए बताया है कि संगठन की शूरा काउंसिल ने आम सहमति से नईम कासिम को संगठन ने नए चीफ के तौर पर चुना है। 
नईम कासिम को वर्ष 1991 में संगठन का डिप्टी चीफ नियुक्त किया गया था। अब नसरुल्ला की मौत के बाद नईम कासिम को पूर्ण रूप से हिजबुल्ला का नया चीफ बनाया गया है। 

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-316, (वर्ष-11)

पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254

2. बुधवार, अक्टूबर 30, 2024

3. शक-1945, कार्तिक, कृष्ण-पक्ष, तिथि-त्रयोदशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:39, सूर्यास्त: 06:58।

5. न्‍यूनतम तापमान- 35 डी.सै., अधिकतम- 21 डी.सै.। गर्जना के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7. स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय (डिजीटल सस्‍ंकरण)। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित) 

सोमवार, 28 अक्टूबर 2024

चीन-भारत समझौते को सकारात्मक कदम बताया

चीन-भारत समझौते को सकारात्मक कदम बताया 

अखिलेश पांडेय 
नई दिल्ली/बीजिंग/मॉस्को। चीन और भारत के बीच हुए सीमा समझौते पर रूस का बयान आया है। भारत में रूस के राजदूत डेनिस अलीपोव ने सीमा मुद्दे पर हुए चीन-भारत समझौते को द्विपक्षीय संबंधों की दिशा में सोमवार को सकारात्मक कदम बताया। कजान में संपन्न ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के इतर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच हुई बैठक का स्वागत किया। अलीपोव ने कहा कि रूस के कजान शहर में हाल में संपन्न हुआ ब्रिक्स शिखर सम्मेलन पूर्णतः सफल रहा। यह कोई विशिष्ट नहीं बल्कि समावेशी मंच है। अलीपोव ने यहां संवाददाताओं से कहा कि ब्रिक्स पश्चिम विरोधी नहीं, बल्कि गैर-पश्चिम देशों का समूह है। 

भारत-चीन समझौते का 23 अक्टूबर को किया था समर्थन 

अलीपोव ने सीमा मुद्दे पर हुए चीन-भारत समझौते के बारे में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि यह भारत-चीन द्विपक्षीय संबंधों की दिशा में एक सकारात्मक प्रगति है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर गश्त और सैनिकों को पीछे हटाने को लेकर हुए भारत-चीन समझौते का 23 अक्टूबर को समर्थन किया था।मोदी और शी के बीच हुई बैठक के बारे में पूछे जाने पर भारत में रूसी राजदूत ने कहा कि हमने इसमें कोई भूमिका नहीं निभाई है। लेकिन हमें खुशी है कि यह कजान में हुई। उन्होंने कहा कि हम इस बैठक का तहे दिल से स्वागत करते हैं। 

सीएम ने भंडारे के वार्षिक कार्यक्रम में भाग लिया

सीएम ने भंडारे के वार्षिक कार्यक्रम में भाग लिया 

राणा ओबरॉय 
कुरुक्षेत्र। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को हरियाणा स्थित धर्मनगरी कुरुक्षेत्र पहुंचे। जहां उन्होंने पिहोवा में डेरा सिद्ध बाबा गरीबनाथ मठ में आयोजित आठमान, 32 धुनी एवं शंखाढाल भंडारे के वार्षिक कार्यक्रम में भाग लिया। इस कार्यक्रम में देश भर के साधु-संतों और भक्तजनों को सीएम योगी और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने संबोधित किया। योगी आदित्यनाथ में अपने संबोधन देश भर से पधारे संतों को प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ का निमंत्रण दिया। इसके साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि इस बार का महाकुंभ विशालता और भव्यता की दृष्टि से ऐतिहासिक होगा। 

‘पालायन कोई धर्म नहीं’ 

सीएम अपने संबोधन की शुरूआत जय श्री राम के जयघोष से की। उन्होंने कहा कि पलायन कोई धर्म नहीं है और न ही ये धर्म के हित में है। उन्होंने धर्मनगरी में भगवान कृष्ण द्वारा दिए गए गीता के संदेश का जिक्र करते हुए कहा कि इस धरा से सुदर्शनधारी ने पूरे विश्व को गीता का ज्ञान दिया। इस दौरान पूरा पंडाल जय श्री राम के जयघोष से गूंजायमान हो गया। 
योगी आदित्यनाथ ने बोले ‘भगवान कृष्ण ने इस कुरुक्षेत्र की धरती से संदेश दिया था कि सज्जन शक्ति का संरक्षण और दुर्जन शक्ति को रसातल की तरफ पहुंचाना है। यह कार्य हम अपने व्यक्तिगत जीवन में भी कर सकते हैं। धर्म के भी दो बिंदु होते हैं। धर्म का मतलब पलायन नहीं होता है। किसी भी सिद्ध संत और महात्मा ने पलायन का नाम धर्म नहीं कहा है। 

हरियाणावासी बधाई के पात्र हैंः योगी 

यूपी सीएम ने कहा कि हरियाणा की जनता ने भाजपा की तीसरी सूबे में सरकार बनवाई है। इसके लिए सभी हरियाणावासी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि देश की प्रगति और उत्थान के लिए सभी को एक होकर कार्य करना होगा। जिस तरह से भारत की आजादी की लड़ाई लड़ी गई, उसी तरह भारत को आगे बढ़ाने की लड़ाई लड़नी होगी। वहीं उन्होंने बिना नाम लिए कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जैसी करनी वैसी भरनी, यानी अगर आप अच्छा काम करोगे तो उसका फल में निश्चित मिलेगा। हरियाणा विधानसभा चुनाव में यह साबित हुआ है। 

‘दीवाली डिलाइट इवेंट-2024’ का आयोजन

‘दीवाली डिलाइट इवेंट-2024’ का आयोजन 

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज,  मुजफ्फरनगर की इकाई श्री राम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग द्वारा दीपावली पर्व के उपलक्ष में ‘दीवाली डिलाइट इवेंट-2024’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर के संस्थापक डॉ. एस.सी. कुलश्रेष्ठ, निदेशक डॉ. एस.एन. चौहान, श्री राम कॉलेज की प्राचार्या डॉ. प्रेरणा मित्तल, डॉ. गीरेन्द्र गौतम, निदेशक श्री राम कॉलेज ऑफ फार्मेसी, डॉ. रवि गौतम मीडिया प्रभारी, डॉ. मनोज धीमान विभागाध्यक्ष फाइन आर्ट्स, डीन एवं डॉ. सुचित्रा त्यागी आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित करके किया। 
कार्यक्रम में निदेशक डॉ. एस.एन. चौहान द्वारा मुख्य अतिथि डॉ. एस.सी. कुलश्रेष्ठ का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया। कार्यक्रम को छः भागों में विभाजित किया गया। जिसमें फूड स्टॉल, गेम स्टॉल, म्यूजिकल स्टॉल, टैटू स्टॉल, गर्ल्स कैचि स्टॉल एवं फनकी सैल्फी प्रोप्स सम्मिलित किये गये। विद्यालय प्रांगण में बी0टेक0, पॉलीटैक्निक, बी0आर्क0, एम0बी0ए0 एवं बी0एफ0ए0 के विद्यार्थियों द्वारा सभी के सम्मुख अपने कौशल का प्रदर्शन किया गया जिसमें विद्यार्थियांे द्वारा लगाये गये स्टॉल्स को अतिथियों द्वारा खूब सराहा गया। छात्रों द्वारा लगाये गये 50 से अधिक स्टॉल्स ने सभी आगन्तुकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। अतरंगी व्यंजनों में 15 से अधिक प्रकार की चाय, इंडो चाइनीज व्यंजन, बूंदी चाट, कुल्हड़ मैगी आदि का सभी ने भरपूर आनन्द लिया। इसके अतिरिक्त इस उत्सव में विभिन्न प्रकार के गेम द्वारा सभी का मनोरंजन किया गया जिसको विभिन्न विभागों द्वारा प्रोत्साहित किया गया। इस उत्सव में छात्र-छात्राओं द्वारा बनाये गये विभिन्न डेकोरेटिव आइटम्स ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट किया एवं आगन्तुक इन आईटम्स को क्रय करने के लिये आतुर दिखे। Also Read - सुम्बुल राणा के चुनाव कार्यालय का हुआ उदघाटन- जुटे दिग्गज नेता इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के संस्थापक चेयरमैन डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने सभी स्टॉल्स का निरीक्षण किया तथा बहुत से स्वादिष्ट व्यंजनों का आनन्द भी लिया। डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ जी ने उक्त कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में नवाचार को बढ़ावा देना है जो न्यू एजुकेशन पॉलिसी 2020 के मूल उद्देश्य सृजनात्मकता एवं उद्यमशीलता को बढ़ाने की दिशा में एक प्रयास है। 
कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित करने तथा सफल बनाने में संचालिका इं. रुचि राय एवं श्रीमती निवेदिता पाण्डेय का विशेष योगदान रहा। इसके साथ-साथ डॉ. आकांक्षा चौहान, डॉ. अंजू त्यागी, श्रीमती पिंकी पाल, इं. इन्दु चौहान, इं. निशु भारद्वाज, इं. अर्जुन, इं. अभिषेक कुमार एवं आर्क. जैब जैदी आदि शिक्षकगण का इस कार्यक्रम में उल्लेखनीय योगदान रहा। इनके अतिरिक्त समस्त श्री राम कॉलेज ऑफ इंजी. परिवार के सभी शिक्षकगण की सम्मानित उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। 

मन की बात: पीएम ने लोगों को संबोधित किया

मन की बात: पीएम ने लोगों को संबोधित किया 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए लोगों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने आत्मनिर्भर भारत पर जोर दिया। साथ ही उन्होंने सरदार पटेल और भगवान बिरसा मुंडा को भी याद किया। उन्होंने कहा कि इन दोनों महापुरुषों के सामने अलग-अलग चुनौतियां थीं। लेकिन उनका विजन एक ही था, ‘देश की एकता’। इसके अलावा उन्होंने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में एनिमेशन के क्षेत्र भारत के विकास पर भी चर्चा की। 
‘मन की बात’ के 115वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत ने हर युग में कुछ चुनौतियों का सामना किया है। आज मन की बात में मैं दो ऐसे महानायकों की चर्चा करूंगा जिनमें साहस और दूरदर्शिता थी। देश ने उनकी 150वीं जयंती मनाने का फैसला किया है। 31 अक्टूबर से सरदार पटेल की 150वीं जयंती वर्ष की शुरुआत होगी। इसके बाद 15 नवंबर से भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती वर्ष की शुरुआत होगी। इन दोनों महापुरुषों के सामने अलग-अलग चुनौतियां थीं। लेकिन उनका विजन एक ही था, ‘देश की एकता’। 
उन्होंने आगे कहा कि आत्मनिर्भरता हमारी नीति ही नहीं, हमारा जुनून बन गया है। बहुत साल नहीं हुए, सिर्फ 10 साल पहले की बात है, तब अगर कोई कहता था कि भारत में कोई जटिल तकनीक विकसित की जा रही है तो कई लोगों को विश्वास नहीं होता था, तो कई उपहास उड़ते थे। लेकिन आज वही लोग, देश की सफलता को देखकर अचंभे में रहते हैं। आत्मनिर्भर हो रहा भारत हर क्षेत्र में कमाल कर रहा है। 

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...