'एक्यूआई' मामलें में अव्वल स्थान पर गाजियाबाद
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। खराब वायु गुणवत्ता सूचकांक के मामलें में उत्तर प्रदेश के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेट्रो सिटी गाजियाबाद को अव्वल स्थान पर पाया गया है। देश की राजधानी दिल्ली दूसरे और ग्रेटर नोएडा को तीसरा स्थान मिला है। रविवार को देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर के शहरों की एयर क्वालिटी गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है। जानकारों का मानना है कि जैसे-जैसे दीपावली का त्यौहार नजदीक आता जाएगा वैसे-वैसे आसमान में धुंध बढ़ने के साथ लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
रविवार को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक सवेरे के समय इंडेक्स पर गाजियाबाद की एयर क्वालिटी 376 दर्ज की गई है, जो पूरे देश में सबसे ज्यादा आबोहवा खराब होने का संदेश देती है। प्रदूषण के मामले में दूसरे नंबर पर देश की राजधानी दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 356 और ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 351 दर्ज किया गया है। नोएडा का एक्यूआई 325 है। जबकि कई दिनों से प्रदूषण की समस्या से जूझ रहें मेरठ में रविवार का एक्यूआई 209 और मुजफ्फरनगर का 129 रहा है।