रविवार, 27 अक्टूबर 2024

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-314, (वर्ष-11)

पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254

2. सोमवार, अक्टूबर 28, 2024

3. शक-1945, कार्तिक, कृष्ण-पक्ष, तिथि-एकादशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:39, सूर्यास्त: 06:58।

5. न्‍यूनतम तापमान- 34 डी.सै., अधिकतम- 21 डी.सै.। गर्जना के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7. स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय (डिजीटल सस्‍ंकरण)। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित) 

शनिवार, 26 अक्टूबर 2024

'स्वच्छ और सुंदर' महानगर बना गोरखपुर: योगी

'स्वच्छ और सुंदर' महानगर बना गोरखपुर: योगी 

संदीप मिश्र 
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि किसी भी शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में सफाईकर्मी नींव के पत्थर होते हैं और गोरखपुर स्वच्छ और सुंदर महानगर बन गया है। जिसका सर्वाधिक श्रेय स्वच्छता के वाहक सफाई कर्मचारियों को ही जाता है। 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दीपावली के उपलक्ष्य में सफाई कर्मचारियों के सम्मान का जो कार्य गोरखपुर नगर निगम कर रहा है, उससे प्रदेश के अन्य निकायों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने शनिवार शाम राप्ती नगर के अंबेडकर पार्क में नगर निगम की तरफ से आयोजित सफाई मित्र सुरक्षा सम्मेलन और सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। समारोह में सफाई मित्रों को मुख्यमंत्री ने प्रमाण पत्र और मिठाई का उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सभी लोगों को दीपोत्सव की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके लिए यह अत्यंत प्रसन्नता का क्षण है कि दीपावली के मुख्य पर्व से गोरखपुर महानगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में सर्वाधिक भूमिका निभाने वाले सफाईकर्मियों को सम्मानित करने का अवसर मिला है। आज पूरा गोरखपुर इन सफाईकर्मियों के योगदान से स्वच्छ और सुंदर नजर आता है। पहले ऐसी स्थिति नहीं थी। जगह-जगह कूड़ा पड़ा रहता था, जल जमाव से बच्चे और बुजुर्ग अनेक बीमारियों की चपेट में आते थे। गंदगी के अंबार से महानगर की छवि पर बुरा असर पड़ता था। गंदगी और जल जमाव की समस्या से निजात पाने से गोरखपुर स्वच्छ तो बना ही और बीमारियां भी खत्म हो गई। 
अब गोरखपुर की पहचान गंदगी से नहीं, बल्कि साफ सुथरे वातावरण और चौड़ी सड़कों से है। जो यहां आता है, यहां का वातावरण और विकास देखकर अभिभूत हो जाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक मनुष्य होने के नाते संवेदना और सम्मान का जो अधिकार सफाईकर्मियों को मिलना चाहिए था वह उसे नहीं मिल पाया था। आज स्थितियां बदली हैं, तो इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया जाना चाहिए। श्री मोदी ने 02 अक्टूबर 2014 को स्वच्छता के लिए देश की आत्मा को झकझोरने का काम करते हुए स्वच्छ भारत मिशन का अभियान शुरू किया। व्यक्तिगत और सार्वजनिक साफ सफाई के कार्यक्रम को प्रोत्साहित करते हुए इसे एक राष्ट्रीय कार्यक्रम बना दिया। यह सुनिश्चित किया कि खुले में शौच की प्रथा बंद हो। इसके लिए 10 करोड़ से अधिक व्यक्तिगत शौचालय बनाए गए। इसके अलावा ग्राम पंचायतों व अन्य स्थानों पर सार्वजनिक शौचालय बनाए गए। 
इसका परिणाम यह हुआ कि नारी गरिमा की रक्षा भी हुई और स्वच्छ वातावरण का लाभ समाज के हर तबके को प्राप्त हो रहा है। व्यक्तिगत और सार्वजनिक जीवन में स्वच्छता के प्रति परिवर्तन लाने में स्वच्छ भारत मिशन मील का पत्थर बना। 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गंदगी भौतिक हो या अन्य रूप में, उसे वातावरण में स्थान नहीं बनाने देना है। उन्होंने कहा कि आज गोरखपुर की पहचान विकास, स्वच्छता और सुंदरता से बनी है। कुछ वर्ष पूर्व तक बारिश में यह शहर जल प्लावित हो जाता था जबकि आज रातभर बारिश होने के बाद भी सुबह कहीं जलजमाव नहीं दिखता है यह बदलवा बताता है कि गोरखपुर का विकास हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गोड़धोईया नाला प्रोजेक्ट के पूरा होने पर शहर के उत्तर क्षेत्र में जलभराव का सवाल ही नहीं पैदा होगा। समारोह में मुख्यमंत्री ने नगर निगम के ‘स्वच्छता ही सेवा’ बुकलेट का विमोचन किया। साथ ही प्रदेश के पहले आईएसओ प्रमाणित नगर निगम के रूप में गोरखपुर नगर निगम को गुणवत्तापूर्ण अपशिष्ट प्रबंधन के लिए प्राप्त प्रमाण पत्र महापौर को हस्तांतरित किया। समारोह को सांसद रविकिशन शुक्ल और महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया। 
इस अवसर पर विधायक विपिन सिंह, प्रदीप शुक्ल, राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारू चौधरी, पूर्व महापौर सीताराम जायसवाल, अंजू चौधरी, सत्या पांडेय, नगर निगम कार्यकारिणी के उपसभापति धर्मदेव चौहान,राप्ती नगर की पार्षद पूनम सिंह, नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल समेत कई वार्डों के पार्षद, नगर निगम के अधिकारी, कर्मचारी, बड़ी संख्या सफाईकर्मी और नागरिक उपस्थित रहें। 

चोरी की गई भैंस का आधार कार्ड व पत्र मांगा

चोरी की गई भैंस का आधार कार्ड व पत्र मांगा 

संदीप मिश्र 
हरदोई। पुलिस ने अजीबो-गरीब मामले को अंजाम देते हुए चोरी की गई भैंस का पीड़ित पशुपालक से आधार कार्ड और परिचय-पत्र मांग लिया। गुहार लगाएं जाने पर पुलिस अधीक्षक की ओर से इस मामलें की जांच का आदेश दिया गया है। 
उधर, मामला कप्तान तक पहुंचने के बाद आधार एवं परिचय पत्र मांगने वाली पुलिस ने अपने ऊपर लगें आरोपों को निराधार करार दिया है। दरअसल, जनपद के टड़ियावां थाना क्षेत्र की हरिहर पुलिस चौकी क्षेत्र के रहने वाले रंजीत के पुलिस चौकी के पास स्थित घर के में पड़े टिन शेड के भीतर बंधी भैंस 20 अक्टूबर की रात बदमाश चोरी करके ले गए थे। काफी खोजबीन के बाद भी भैंस का कहीं पता नहीं चलने पर पीड़ित रंजीत ने हरिहर पुलिस चौकी पहुंचकर पुलिस को अपना प्रार्थना पत्र दिया था। 
आरोप है कि चौकी इंचार्ज ने भैंस खोजने की सिरदर्दी से बचने के लिए उसका प्रार्थना पत्र लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद भैंस चोरी होने से परेशान हुआ रंजीत टड़ियावां थाने पर पहुंचा जहां पर तैनात पुलिस कर्मी ने उससे कहा कि पहले भैंस का परिचय पत्र और आधार कार्ड लेकर आओ। उसके बाद रपट दर्ज की जाएगी। पुलिस की इस कारगुजारी से हक्का-बक्का रह गए रंजीत ने बृहस्पतिवार को पुलिस दफ्तर पहुंच कर कप्तान को शिकायती पत्र देते हुए अपना दर्द सुनाया। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने इस मामले की जांच को सीओ हरियावां को सौंपते हुए जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने को कहा है। 
उधर, मामला कप्तान तक पहुंचने के बाद कोतवाल अशोक सिंह ने अपनी सफाई में कहा है कि भैंस का आधार कार्ड एवं परिचय पत्र मांगने का आरोप पूरी तरह से निराधार है। पुलिस पर दबाव बनाने के लिए रंजीत की ओर से यह झूठे आरोप लगाए गए हैं। 

क्षेत्र में अवैध निर्माण, कार्यवाही पर रोक से इनकार

क्षेत्र में अवैध निर्माण, कार्यवाही पर रोक से इनकार 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। औलिया-ए-दीन समिति की ओर से दाखिल की गई याचिका को लेकर दिग्गज वकील कपिल सिब्बल की ओर से दी गई दलीलों को दरकिनार करते हुए अदालत ने गिर सोमनाथ क्षेत्र में अवैध निर्माण पर बुलडोजर कार्यवाही पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। 
सुप्रीम कोर्ट की ओर से गुजरात के गिर सोमनाथ में प्रशासन की ओर से अवैध निर्माण हटाने को लेकर की जा रही कार्यवाही पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट में औलिया ए दीन समिति की ओर से याचिका दायर करते हुए मौके पर यथा स्थिति बनाए रखने की डिमांड की गई थी। जस्टिस बी आर गवई और जस्टिस केवी विश्वनाथन की पीठ पहले यथा स्थिति बनाए रखने का आदेश जारी करने वाली थी, लेकिन बाद में दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद सर्वोच्च न्यायालय की पीठ में यथा स्थिति बनाए रखने का आदेश देने से इनकार कर दिया। 
दरअसल, औलिया ए दीन समिति की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने अदालत में अपील दलील देते हुए प्रशासन की ध्वस्तीकरण की कार्यवाही का विरोध करते हुए तर्क दिया कि जिस जमीन को अवैध बताया जा रहा है, वह भूमि 1903 की है और समिति के नाम पर पंजीकृत थी। कपिल सिब्बल ने कहा कि भूमि की कानूनी और ऐतिहासिक स्थिति को सम्मान दिए बगैर विध्वंस की कार्रवाई मनमाने तरीके से की जा रही है। इस पर सीजी तुषार मेहता की ओर से जब दस्तावेज प्रस्तुत किए गए तो उनमें विवादित भूमि को सोमनाथ ट्रस्ट के कब्जे में होना दर्शाया गया था। सीजी ने कहा है कि याचिकाकर्ता के दावे पूरी तरह से भ्रामक है और सरकार को अवैध निर्माण को हटाने का पूरा अधिकार है। 

सीएम ने खिलाड़ियों को 'रोइंग सेंटर' की सौगात दी

सीएम ने खिलाड़ियों को 'रोइंग सेंटर' की सौगात दी 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। दिवाली से पहले सीएम योगी ने खिलाड़ियों को रोइंग सेंटर की सौगात दी। सीएम योगी ने रोइंग सेंटर के लिए वाटर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में आरएफआई को जगह देने का ऐलान करते हुए कहा, गोरखपुर में विश्वस्तरीय रोइंग सेंटर बनेगा। इसके लिए सरकार रामगढ़ झील के पास रोइंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (आरएफआई) को वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में जगह उपलब्ध कराएगी। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश की सभी बड़ी झीलों में वाटर स्पोर्ट्स की संभावनाओं को आगे बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। 
योगी, शनिवार को रामगढ़ झील में आयोजित 25वीं सब जूनियर नेशनल रोइंग चैंपियनशिप के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में रोइंग के क्षेत्र में असीम संभावनाएं हैं। जरूरत है प्रतिभाओं को तराशने की। हमारे रोइंग खिलाड़ी ओलंपिक और अन्य वैश्विक प्रतिस्पर्धाओं में प्रतिभाग कर मेडल जीत सकते हैं। रोइंग में प्रतिभाओं को तराशने के लिए सरकार रोइंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अनुरोध पर रोइंग स्पोर्ट्स सेंटर खोलने के लिए रामगढ़ झील के पास बने वर्ल्ड क्लास वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में जगह देगी। 
साथ ही सेंटर को आगे बढ़ाने के लिए भी प्रदेश सरकार हर प्रकार का सहयोग देगी। स्वागत संबोधन रोइंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की अध्यक्ष राजलक्ष्मी सिंह देव तथा यूपी रोइंग एसोसिएशन की अध्यक्ष एवं विधायक रानी पक्षालिका सिंह ने किया। एमएलसी व यूपी रोइंग एसोसिएशन के संरक्षक पवन सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी में कई प्राकृतिक झीलें हैं, वहां भी रोइंग की संभावनाओं को आगे बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। योगी ने एशियन गेम्स और अंतरराष्ट्रीय स्तर की अन्य रोइंग स्पर्धाओं में पदक जीतने वाले यूपी के खिलाड़ियों लक्ष्मण अवार्डी और देवरिया के युवा कल्याण अधिकारी पुनीत बालियान, लक्ष्मण अवॉर्डी कुदरत अली, बुलंदशहर निवासी अरविंद सिंह, सुल्तानपुर निवासी मोहम्मद आजाद, हापुड़ निवासी लोकेश कुमार और संतकबीरनगर निवासी राजेश कुमार का जिक्र करते हुए कहा कि रोइंग के इन खिलाड़ियों ने प्रदेश का मान देश और दुनिया में बढ़ाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल अब शानदार कॅरियर बनाने का भी सशक्त माध्यम बन गया है। 
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने खेल नीति बनाकर ओलंपिक, एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स जैसी प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले यूपी के खिलाड़ियों को शासकीय सेवाओं में सीधी नौकरी देने का शासनादेश जारी कर रखा है। टोक्यो ओलंपिक में पदक विजेता हॉकी टीम के खिलाड़ी ललित उपाध्याय को यूपी पुलिस में डिप्टी एसपी की नौकरी दी गई है। इस बार के ओलंपिक पदक विजेता खिलाड़ी राजकुमार पाल को भी नौकरी देने की घोषणा की जा चुकी है। मुख्यमंत्री ने बताया कि अब तक 500 से अधिक खिलाड़ियों को शासकीय सेवाओं से जोड़ा जा चुका है। 
योगी ने कहा कि प्रदेश में खेल और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने, उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं। इसके तहत युद्ध स्तर पर प्रदेश की सभी 57 हजार ग्राम पंचायतों में खेल मैदान व ओपन जिम, ब्लॉक स्तर पर मिनी स्टेडियम और जिला स्तर पर स्टेडियम बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरठ में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के नाम पर प्रदेश के पहले और विश्व स्तरीय स्पोर्ट्स विश्वविद्यालय का निर्माण भी तेजी से हो रहा है। 
मुख्यमंत्री ने 25वीं सब जूनियर नेशनल रोइंग चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले (500 मीटर, डबल स्कल्स बालिका वर्ग और कॉक्सलेस फोर बालक वर्ग) में खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। बालक और बालिका वर्ग में प्रदर्शन के आधार पर ओवरऑल चैंपियन बनने की ट्रॉफी महाराष्ट्र ने जीती। बालक वर्ग की चैंपियनशिप महाराष्ट्र की टीम ने तथा बालिका वर्ग की चैंपियनशिप पंजाब की टीम ने जीती। विजेता टीमों को ट्रॉफी देकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुरस्कृत किया। उन्होंने अंतिम दिन के मुकाबले के पदक विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया। 

यूपी: 'सपा' ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की

यूपी: 'सपा' ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी की ओर से अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी गई है। महत्वपूर्ण बात यह है कि जारी की गई इस सूची में फिलहाल सीतापुर की जेल में बंद मोहम्मद आजम खान का नाम भी शामिल है। 
शनिवार को समाजवादी पार्टी की ओर से उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 9 सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची को जारी कर दिया है। समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची में फिलहाल सीतापुर की जेल में बंद पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आजम खान का नाम भी शामिल है। 
स्टार प्रचारकों की सूची में पहले स्थान पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को रखा गया है। समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारकों में अखिलेश यादव, प्रोफेसर रामगोपाल यादव, मोहम्मद आजम खान, डिंपल यादव, जया बच्चन, शिवपाल सिंह यादव, राम लाल सुमन, श्यामलाल पाल, बाबू सिंह कुशवाहा, लाल वर्मा, सांसद हरेंद्र मलिक, अवधेश प्रसाद, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, इंद्रजीत सरोज, माता प्रसाद पांडे, विशंभर प्रसाद निषाद, राम अचल राजभर, ओम प्रकाश सिंह, कमाल अख्तर, शाहिद मंजूर, राम गोविंद चौधरी, लाल बिहारी यादव, जावेद अली खान, राजाराम पाल, महबूब अली, जियाउर रहमान बर्क, देवेश शाक्य, राम आसरे विश्वकर्मा, रमेश प्रजापति, किरण पाल कश्यप, राम अवतार सैनी, रेखा वर्मा, त्रिभुवन दत्त, अतुल प्रधान, मिठाई लाल भारती, आबिद रजा, संजय कविता, राजपाल कश्यप, मोहम्मद शकील अहमद कश्यप तथा जुगल किशोर वाल्मीकि के नाम शामिल है। 

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-313, (वर्ष-11)

पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254

2. रविवार, अक्टूबर 27, 2024

3. शक-1945, कार्तिक, कृष्ण-पक्ष, तिथि-एकादशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:39, सूर्यास्त: 06:58।

5. न्‍यूनतम तापमान- 33 डी.सै., अधिकतम- 25 डी.सै.। गर्जना के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7. स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय (डिजीटल सस्‍ंकरण)। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित) 

5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'

5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पांच से 10 फरवरी के बीच आएगी। मुख्य...