शनिवार, 26 अक्टूबर 2024

सीएम ने खिलाड़ियों को 'रोइंग सेंटर' की सौगात दी

सीएम ने खिलाड़ियों को 'रोइंग सेंटर' की सौगात दी 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। दिवाली से पहले सीएम योगी ने खिलाड़ियों को रोइंग सेंटर की सौगात दी। सीएम योगी ने रोइंग सेंटर के लिए वाटर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में आरएफआई को जगह देने का ऐलान करते हुए कहा, गोरखपुर में विश्वस्तरीय रोइंग सेंटर बनेगा। इसके लिए सरकार रामगढ़ झील के पास रोइंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (आरएफआई) को वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में जगह उपलब्ध कराएगी। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश की सभी बड़ी झीलों में वाटर स्पोर्ट्स की संभावनाओं को आगे बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। 
योगी, शनिवार को रामगढ़ झील में आयोजित 25वीं सब जूनियर नेशनल रोइंग चैंपियनशिप के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में रोइंग के क्षेत्र में असीम संभावनाएं हैं। जरूरत है प्रतिभाओं को तराशने की। हमारे रोइंग खिलाड़ी ओलंपिक और अन्य वैश्विक प्रतिस्पर्धाओं में प्रतिभाग कर मेडल जीत सकते हैं। रोइंग में प्रतिभाओं को तराशने के लिए सरकार रोइंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अनुरोध पर रोइंग स्पोर्ट्स सेंटर खोलने के लिए रामगढ़ झील के पास बने वर्ल्ड क्लास वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में जगह देगी। 
साथ ही सेंटर को आगे बढ़ाने के लिए भी प्रदेश सरकार हर प्रकार का सहयोग देगी। स्वागत संबोधन रोइंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की अध्यक्ष राजलक्ष्मी सिंह देव तथा यूपी रोइंग एसोसिएशन की अध्यक्ष एवं विधायक रानी पक्षालिका सिंह ने किया। एमएलसी व यूपी रोइंग एसोसिएशन के संरक्षक पवन सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी में कई प्राकृतिक झीलें हैं, वहां भी रोइंग की संभावनाओं को आगे बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। योगी ने एशियन गेम्स और अंतरराष्ट्रीय स्तर की अन्य रोइंग स्पर्धाओं में पदक जीतने वाले यूपी के खिलाड़ियों लक्ष्मण अवार्डी और देवरिया के युवा कल्याण अधिकारी पुनीत बालियान, लक्ष्मण अवॉर्डी कुदरत अली, बुलंदशहर निवासी अरविंद सिंह, सुल्तानपुर निवासी मोहम्मद आजाद, हापुड़ निवासी लोकेश कुमार और संतकबीरनगर निवासी राजेश कुमार का जिक्र करते हुए कहा कि रोइंग के इन खिलाड़ियों ने प्रदेश का मान देश और दुनिया में बढ़ाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल अब शानदार कॅरियर बनाने का भी सशक्त माध्यम बन गया है। 
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने खेल नीति बनाकर ओलंपिक, एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स जैसी प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले यूपी के खिलाड़ियों को शासकीय सेवाओं में सीधी नौकरी देने का शासनादेश जारी कर रखा है। टोक्यो ओलंपिक में पदक विजेता हॉकी टीम के खिलाड़ी ललित उपाध्याय को यूपी पुलिस में डिप्टी एसपी की नौकरी दी गई है। इस बार के ओलंपिक पदक विजेता खिलाड़ी राजकुमार पाल को भी नौकरी देने की घोषणा की जा चुकी है। मुख्यमंत्री ने बताया कि अब तक 500 से अधिक खिलाड़ियों को शासकीय सेवाओं से जोड़ा जा चुका है। 
योगी ने कहा कि प्रदेश में खेल और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने, उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं। इसके तहत युद्ध स्तर पर प्रदेश की सभी 57 हजार ग्राम पंचायतों में खेल मैदान व ओपन जिम, ब्लॉक स्तर पर मिनी स्टेडियम और जिला स्तर पर स्टेडियम बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरठ में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के नाम पर प्रदेश के पहले और विश्व स्तरीय स्पोर्ट्स विश्वविद्यालय का निर्माण भी तेजी से हो रहा है। 
मुख्यमंत्री ने 25वीं सब जूनियर नेशनल रोइंग चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले (500 मीटर, डबल स्कल्स बालिका वर्ग और कॉक्सलेस फोर बालक वर्ग) में खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। बालक और बालिका वर्ग में प्रदर्शन के आधार पर ओवरऑल चैंपियन बनने की ट्रॉफी महाराष्ट्र ने जीती। बालक वर्ग की चैंपियनशिप महाराष्ट्र की टीम ने तथा बालिका वर्ग की चैंपियनशिप पंजाब की टीम ने जीती। विजेता टीमों को ट्रॉफी देकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुरस्कृत किया। उन्होंने अंतिम दिन के मुकाबले के पदक विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया। 

यूपी: 'सपा' ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की

यूपी: 'सपा' ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी की ओर से अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी गई है। महत्वपूर्ण बात यह है कि जारी की गई इस सूची में फिलहाल सीतापुर की जेल में बंद मोहम्मद आजम खान का नाम भी शामिल है। 
शनिवार को समाजवादी पार्टी की ओर से उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 9 सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची को जारी कर दिया है। समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची में फिलहाल सीतापुर की जेल में बंद पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आजम खान का नाम भी शामिल है। 
स्टार प्रचारकों की सूची में पहले स्थान पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को रखा गया है। समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारकों में अखिलेश यादव, प्रोफेसर रामगोपाल यादव, मोहम्मद आजम खान, डिंपल यादव, जया बच्चन, शिवपाल सिंह यादव, राम लाल सुमन, श्यामलाल पाल, बाबू सिंह कुशवाहा, लाल वर्मा, सांसद हरेंद्र मलिक, अवधेश प्रसाद, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, इंद्रजीत सरोज, माता प्रसाद पांडे, विशंभर प्रसाद निषाद, राम अचल राजभर, ओम प्रकाश सिंह, कमाल अख्तर, शाहिद मंजूर, राम गोविंद चौधरी, लाल बिहारी यादव, जावेद अली खान, राजाराम पाल, महबूब अली, जियाउर रहमान बर्क, देवेश शाक्य, राम आसरे विश्वकर्मा, रमेश प्रजापति, किरण पाल कश्यप, राम अवतार सैनी, रेखा वर्मा, त्रिभुवन दत्त, अतुल प्रधान, मिठाई लाल भारती, आबिद रजा, संजय कविता, राजपाल कश्यप, मोहम्मद शकील अहमद कश्यप तथा जुगल किशोर वाल्मीकि के नाम शामिल है। 

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-313, (वर्ष-11)

पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254

2. रविवार, अक्टूबर 27, 2024

3. शक-1945, कार्तिक, कृष्ण-पक्ष, तिथि-एकादशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:39, सूर्यास्त: 06:58।

5. न्‍यूनतम तापमान- 33 डी.सै., अधिकतम- 25 डी.सै.। गर्जना के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7. स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय (डिजीटल सस्‍ंकरण)। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित) 

गुरुवार, 24 अक्टूबर 2024

ओडिशा-बंगाल में चक्रवात तूफान 'दाना' का असर

ओडिशा-बंगाल में चक्रवात तूफान 'दाना' का असर 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। चक्रवाती तूफान ‘दाना’  का असर ओडिशा और पश्चिम बंगाल में दिखना शुरू हो गया है। कई स्थानों पर तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। चक्रवाती तूफान का असर का रेल और विमान सेवाओं पर भी पड़ा है। इसकी वजह से 300 से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ा है। इनमें करीब 200 लोकल ट्रेनें भी शामिल हैं। जिन ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है, उनमें हावड़ा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, शालीमार-पुरी सुपर फास्ट एक्सप्रेस, नई दिल्ली-भुवनेश्वर एक्सप्रेस, हावड़ा-भुवनेश्वर एक्सप्रेस, हावड़ा-पुरी सुपर फास्ट एक्सप्रेस प्रमुख रुप से शामिल हैं। इसके अलावा 16 घंटे के लिए विमानों पर रोक लगा दी गई है। एनडीआरएफ की 50 से ज्यादा टीमें तैनात की गई हैं। 

ये ट्रेनें भी रहेंगी कैंसिल 

रेलवे के अनुसार, 25 अक्टूबर तक कई ट्रेनें कैंसिल  रहेंगी। दक्षिण पूर्व रेलवे के अनुसार, हावड़ा-सिकंदराबाद फलकनुमा एक्सप्रेस, कामाख्या-यशवंतपुर एसी एक्सप्रेस, हावड़ा-भुवनेश्वर शताब्दी एक्सप्रेस, हावड़ा-पुरी शताब्दी एक्सप्रेस और हावड़ा-यशवंतपुर एक्सप्रेस ट्रेनें भी रद्द की गई हैं। 
चक्रवाती तूफान दाना के मद्देनजर पूर्वी रेलवे अपने सियालदह मंडल में बृहस्पतिवार रात आठ बजे से शुक्रवार सुबह 10 बजे तक 190 लोकल ट्रेन का परिचालन नहीं करेगा। पूर्वी रेलवे (ईआर) के अधिकारी ने कहा कि 24 अक्टूबर को रात आठ बजे से सियालदह स्टेशन से कोई भी लोकल ट्रेन नहीं चलाई जाएगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि जिस समय चक्रवात आने की आशंका है, उस दौरान कोई भी ट्रेन स्टेशन से दूर ना रहें। 
रद्द की गई ट्रेन में सियालदह-कैनिंग खंड में 13 अप और 11 डाउन ट्रेन, सियालदह-लक्ष्मीकांतपुर खंड में 15 अप और 10 डाउन ट्रेन, सियालदह-बडगे बज खंड में 15 अप और 14 डाउन ट्रेन, सियालदह-डायमंड हार्बर खंड में 15 अप और 15 डाउन ट्रेन, सियालदह-बरुईपुर खंड में सात अप और नौ लोकल ट्रेन तथा सियालदह-बारासात/हसनाबाद खंड में 11 अप और नौ डाउन लोकल ट्रेन शामिल हैं। 

सीडीओ की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई

सीडीओ की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई 

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित संगम सभागार में 19 नवम्बर, 2024 को होने वाली 39वीं अखिल भारतीय प्राइजमनी इंदिरा मैराथन की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों को अपने विभागों से सम्बंधित तैयारियों को समय से सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। 
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि खिलाड़ियों को मैराथन रूट में किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाएं। उन्होंने मैराथन मार्ग पर सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती करने, अधिशाषी अभियंता पीडब्लूडी को मैराथन रेस मार्गों की मरम्मत कराने तथा नगर निगम को साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया है। स्वास्थ्य विभाग को चिकित्सकों, दवा की किटों के साथ-साथ एम्बुलेंस की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक यातायात को ट्रैफिक की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराने तथा जिला विद्यालय निरीक्षक को अधिक से अधिक खिलाड़ियों की भागीदारी सुनिश्चित करने तथा मैराथन के समापन के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किए जाने के लिए कहा है। 
उन्होंने कहा कि प्लास्टिक मुक्त, हरित कुंभ, स्वच्छ कुंभ के बैनर पोस्टर इंदिरा मैराथन के रास्ते में लगाए जाये, जिससे कि महाकुंभ 2025 के आयोजन को लेकर स्वच्छ कुंभ ग्रीन महाकुंभ का प्रचार प्रसार हो सके। उन्होंने कहा कि समापन स्थल पर वीडियोग्राफी/ तकनीकी व्यवस्था कराई जाए ताकि प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने वाले खिलाड़ियों का सही से निर्धारण/चिन्हांकन किया जा सके, जिसको लेकर कोई समस्या ना हो। क्रीड़ा अधिकारी द्वारा बताया गया कि इंदिरा मैराथन के लिए 4 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन एवं 10 नवंबर से स्टेडियम में ऑफलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। 
उन्होंने बताया कि 39 इंदिरा मैराथन में प्रथम विजेता को 2 लाख, द्वितीय को 1 लाख एवं तृतीय विजेता को 75000 की धनराशि के साथ 11 लोगों को 10-10 हजार सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इंदिरा मैराथन को लेकर सारी व्यवस्थाएं समय से पूरी कर ली जाएगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर मदन कुमार, क्रीड़ा अधिकारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

अभिनेता को जान से मारने की धमकी, गिरफ्तार

अभिनेता को जान से मारने की धमकी, गिरफ्तार 

कविता गर्ग 
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को जान से मारने धमकी और पांच करोड़ रुपए की फिरौती मांगने वाले को मुंबई पुलिस ने झारखंड से गिरफ्तार किया है। दरअसल, कुछ दिन पहले मुंबई ट्रैफिक पुलिस के हेल्पलाइन नंबर पर सलमान खान  को कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई  के नाम से धमकी मिली थी। धमकी देने वाले आरोपी ने पांच करोड़ रुपए की फिरौती की मांग की थी और बॉलीवुड एक्टर को जान से मारने को कहा था। हालांकि, बाद में आरोपी ने उसी हेल्पलाइन नंबर पर माफी थी। अब मुंबई पुलिस ने आरोपी को झारखंड से गिरफ्तार कर लिया है और उसको पूछताछ के लिए मुंबई ले जाया जा रहा है। 
मुंबई पुलिस ने बुधवार को बताया कि सलमान खान को धमकी देने वाला आरोपी झारखंड के जमशेदपुर से गिरफ्तार किया गया है। वर्ली पुलिस की एक टीम उससे पूछताछ कर रही है। बता दें कि पिछले हफ्ते मुंबई ट्रैफिक पुलिस की व्हाट्सएप हेल्पलाइन पर सलमान खान से 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांग करते हुए एक धमकी भरा संदेश मिला था। इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। 
बॉलीवुड एक्टर को चेतावनी दी गई थी अगर उन्होंने जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथ मामले को सुलझाने के लिए 5 करोड़ रुपये नहीं दिए तो उनका हश्र मारे गए मुंबई के एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा। 
यह धमकी भरा मैसेज मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर पर 17 अक्टूबर को आया था। आरोपी ने अपने मैसेज में लिखा था, ‘अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं और लॉरेंस बिश्नोई से दुश्मनी खत्म करना चाहते हैं, तो उन्हें 5 करोड़ रुपये देने होंगे। अगर ऐसा नहीं किया तो उनका हश्र बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा।’ हालांकि, उसी हेल्पलाइन नंबर पर एक और मैसेज आया, जिसमें दावा किया गया था कि पहला वाला मैसेज गलती से भेजा गया था। 

'स्मार्ट इंसुलिन' विकसित करने में सफलता मिली

'स्मार्ट इंसुलिन' विकसित करने में सफलता मिली 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। डायबिटीज से दुनिया भर में आधे अरब से ज्यादा लोगों प्रभावित हैं और हर साल लगभग सात मिलियन लोगों की इस बीमारी मृत्यु हो जाती है। हाल के कुछ सालों में इस बीमारी का कहर काफी बढ़ गया है। ऐसे में अब, वैज्ञानिकों ने डायबिटीज के इलाज के लिए एक स्मार्ट इंसुलिन विकसित करने में सफलता प्राप्त की है। जिसका नाम नाम ‘NNC2215’ है। 
यह डायबिटीज से पीड़ित व्यक्ति के ब्लड शुगर लेवल में उतार-चढ़ाव के अनुसार वास्तविक समय में प्रतिक्रिया करता है। यह शोध बुधवार को नेचर पत्रिका में प्रकाशित हुआ है। इस स्मार्ट इंसुलिन का विकास ब्रिटोल विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने डेनमार्क, यू.के. और चेक गणराज्य की कंपनियों के साथ मिलकर किया है। इस स्मार्ट इंसुलिन में एक ऑन और ऑफ स्विच है, जो इसे ब्लड शुगर लेवल में बदलावों के लिए रियल टाइम में प्रतिक्रिया करने में सक्षम बनाता है। 

कैसा दिखता है स्मार्ट इंसुलिन ? 

इसका आकार एक रिंग की संरचना जैसा है और इसमें एक ग्लूकोसाइड अणु है, जो आकार में ग्लूकोज जैसा दिखता है। जब ब्लड शुगर लेवल कम होता है, तो ग्लूकोसाइड रिंग की संरचना से बंध जाता है। इससे इंसुलिन इनएक्टिव स्टेट में रहता है, जिससे रब्लड शुगर लेवल और लो होने से रोका जा सकता है। लेकिन, जैसे-जैसे ब्लड शुगर बढ़ता है, ग्लूकोसाइड की जगह ग्लूकोज ले लेता है। इससे इंसुलिन अपना आकार बदलने लगता है और एक्टिव हो जाता है, जिससे ब्लड शुगर लेवल को सुरक्षित सीमा तक लाने में मदद मिलती है। 

कैसे काम करता है स्मार्ट इंसुलिन ? 

ये ग्लूकोज-रिस्पॉन्सिव इंसुलिन ब्लड शुगर लेवल को स्थिर करते हैं और हाइपरग्लाइसेमिया और हाइपोग्लाइसेमिया को रोकते हैं। क्योंकि, ये तभी सक्रिय होते हैं जब ब्लड शुगर लेवल बहुत ज्यादा होता है और जब स्तर बहुत कम हो जाता है, तो निष्क्रिय हो जाते हैं। विशेषज्ञों का मानना ​​है कि भविष्य में, रोगियों को सप्ताह में केवल एक बार इंसुलिन की आवश्यकता हो सकती है। स्टैंडर्ड इंसुलिन ब्लड शुगर लेवल को स्थिर करते हैं। लेकिन आम तौर पर भविष्य में उतार-चढ़ाव में मदद नहीं कर सकते हैं, जिसके कारण रोगियों को कुछ ही घंटों के भीतर अधिक इंसुलिन का इंजेक्शन लगाना पड़ता है। नए स्मार्ट इंसुलिन इस समस्या का समाधान करते हैं और अधिक प्रभावी समाधान प्रदान करते हैं। 

डायबिटीज यह 2 प्रकार की होती है–

टाइप– 1 

डायबिटीज को ‘चाइल्डहुड डायबिटीज’ भी कहते हैं। यह एक ऑटोइम्यून रिएक्शन के चलते होता है, जिसमें शरीर की डिफेंस सिस्टम, इंसुलिन हार्मोन का स्राव करने वाली पैंक्रियाज की बीटा सेल्स को नष्ट कर देती है। इसके लिए जेनेटिक फैक्टर जिम्मेदार हो सकते हैं। इंसुलिन हार्मोन खून में ग्लूकोज के लेवल को कंट्रोल करने के लिये जिम्मेदार होता है। टाइप– 1 डायबिटीज से आमतौर पर बच्चे और किशोर प्रभावित होते हैं। 

टाइप– 2 

यह डायबिटीज का सबसे आम प्रकार है। इसमें शरीर की कोशिकाएं इंसुलिन का ठीक से इस्तेमाल नहीं करती हैं। इसमें पैंक्रियाज से इंसुलिन का निर्माण तो होता है। लेकिन, इसकी मात्रा कम होती है। यह हमारे ब्लड शुगर लेवल को सामान्य कैटेगरी में रखने के लिए पर्याप्त नहीं होता है। टाइप– 2 डायबिटीज किसी भी उम्र में विकसित हो सकता है। 
डबल्यूएचओ के अनुसार, भारत में 18 वर्ष से अधिक आयु के 77 मिलियन लोग डायबिटीज से पीड़ित हैं और लगभग 25 मिलियन प्रीडायबिटिक हैं। भारत की मेटाबोलिक नॉन कम्युनिकेबल डिजीज हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार, भारत की 11 फीसदी आबादी मधुमेह से पीड़ित है। जबकि, 15.3 फीसदी आबादी प्री-डायबिटीज से प्रभावित है। 

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...