सोमवार, 21 अक्तूबर 2024

बहराइच में जान-बूझकर दंगा कराया गया: यादव

बहराइच में जान-बूझकर दंगा कराया गया: यादव 

संदीप मिश्र 
मैनपुरी। उत्तर प्रदेश के बहराइच में हुई हिंसा की घटना को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि बहराइच में जान-बूझकर दंगा कराया गया है। 
सोमवार को करहल विधानसभा सीट पर तेज प्रताप यादव का नामांकन कराने के लिए आए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी की घेराबंदी करते हुए कहा है कि तेज प्रताप यादव भारी बहुमत से जीत हासिल करके विधानसभा में पहुंचेंगे। उन्होंने कहा है कि मैनपुरी के लोगों ने हमेशा समाजवादी पार्टी और नेताजी मुलायम सिंह यादव का साथ दिया है। उन्होंने कहा है कि करहल विधानसभा क्षेत्र की जनता हमेशा समाजवादी पार्टी को चुनती रही है और इस बार भी चुनाव में समाजवादी पार्टी को पहले से भी अधिक जनता का समर्थन मिलेगा। 
अखिलेश यादव ने कहा है कि उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी पीडीए से बुरी तरह से घबराई हुई है। सपा मुखिया ने बहराइच में हुए दंगों को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि बहराइच में भाजपा की ओर से जानबूझकर यह दंगा कराया है। इसकी वजह भी पूरी तरह से साफ है। उन्होंने कहा है कि बहराइच में दंगा होने के तुरंत बाद उपचुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। सवालों के जवाब नहीं देने और राजनीतिक लाभ लेने के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा दंगे की साजिश रखी गई है। 

'पुलिस स्मृति दिवस' का आयोजन किया गया

'पुलिस स्मृति दिवस' का आयोजन किया गया 

संदीप मिश्र 
अमेठी। पुलिस लाइन में सोमवार को 'पुलिस स्मृति दिवस' का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अमेठी अनूप सिंह एवं अन्य अधिकारी कर्मचारियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। वीर शहीदों को याद करते हुए पुष्प चक्र अर्पित किया। कार्यक्रम में पुलिस ने शहीदों को याद करते हुए कहा कि इस समय प्रदेश में पुलिस द्वारा किए जा रहे एनकाउंटर पर विपक्षी पार्टियां अक्सर सवाल उठाती हुई नजर आती हैं। पर उन्हें एनकाउंटरों में शहीद हुए पुलिस के जवानों के बारे में या उनके परिवार का कभी भी हाल-चाल लेना तक भी जरूरी नहीं समझती है। आज उन्हीं पुलिस के वीर जवानों को पुलिस स्मृति दिवस के रूप में याद किया जाता है, जो यह तो अपराधियों की गोली का निशाना बनाकर शहीद हो जाते हैं या फिर ईमानदारी से पुलिस ड्यूटी करते हुए शहीद होते हैं। 
सोमवार को पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र प्रताप एवं समस्त क्षेत्राधिकारीगण अमेठी जिले के सभी थानाध्यक्षों, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन और जनपद के तमाम अधिकारी मौजूद रहें। उत्तर प्रदेश पुलिस ने वीर सपूतों को सैल्यूट करते हुए उनके परिजनों के अच्छे स्वास्थ्य और उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं, पुलिस अधीक्षक अमेठी अनूप सिंह ने शहीदों को याद करते हुए कहा कि आपने देश के लिए जो बलिदान दिया है, पूरा देश उसका हमेशा ऋणी रहेगा। 

अभिनेत्री ने अपनी फिटनेस की झलक दिखाई

अभिनेत्री ने अपनी फिटनेस की झलक दिखाई 

कविता गर्ग 
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री शर्वरी ने सोशल मीडिया पर अपनी फिटनेस की झलक दिखाई है। शर्वरी ने सोशल मीडिया पर अपनी फिटनेस की झलक दिखाते हुए इस सोमवार जबरदस्त मोटिवेशन दी है। शर्वरी ने इस साल शानदार परफॉर्मेंस दी है। 
100 करोड़ की ब्लॉकबस्टर मुंजा में शर्वरी ने सबका दिल जीत लिया। जिसमें उन्होंने साल का सबसे हिट डांस एंथम तरस भी दिया। इस फिल्म का निर्माण दिनेश विजन ने किया है और इसका निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने किया है। वर्ष 2024 में अपनी सफलता की कड़ी जारी रखते हुए, शर्वरी ने वाईआरएफ की ग्लोबल हिट स्ट्रीमिंग फिल्म महाराज में शानदार अभिनय किया और फिर निखिल आडवाणी की वेदा में भी अपनी अदाकारी का जादू बिखेरा। अब, वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की अगली फिल्म अल्फा की शूटिंग के दौरान, शर्वरी ने एक फिट पेडल खिलाड़ी के रूप में सोशल मीडिया पर अपने फैंस को प्रेरित किया है। शर्वरी ने अपनी फिटनेस तस्वीरों के साथ कैप्शन दिया: “#मंडेमोटिवेशन दे रही हूं। शर्वरी इन दिनों अल्फा की शूटिंग कर रही हैं। 
इस फिल्म में वह आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगी। अल्फा 25 दिसंबर 2025 को रिलीज़ होने वाली है। इस फिल्म का निर्देशन शिव रवैल कर रहे हैं। 

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-308, (वर्ष-11)

पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254

2. मंगलवार, अक्टूबर 22, 2024

3. शक-1945, कार्तिक, कृष्ण-पक्ष, तिथि-षष्ठी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:39, सूर्यास्त: 06:58।

5. न्‍यूनतम तापमान- 33 डी.सै., अधिकतम- 37 डी.सै.। गर्जना के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7. स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय (डिजीटल सस्‍ंकरण)। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित) 

रविवार, 20 अक्तूबर 2024

सीएम ने सिंचाई विभाग के कार्यों की समीक्षा की

सीएम ने सिंचाई विभाग के कार्यों की समीक्षा की 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को एक बैठक के दौरान सिंचाई विभाग के कार्यों की समीक्षा की और संतोष व्यक्त करते हुए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने विभाग को कार्यों की समयबद्धता, गुणवत्ता, और कर्मचारियों की ट्रेनिंग पर विशेष ध्यान देने को कहा। साथ ही, उन्होंने अगले वर्ष बाढ़ से बचाव की कार्य योजना तैयार करने के निर्देश भी दिए। 
कार्य की समयबद्धता और गुणवत्ता पर जोर
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी परियोजनाओं की समय पर पूर्णता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि देरी से न सिर्फ लागत बढ़ती है बल्कि जनता को लाभ मिलने में भी देर होती है। इसलिए कार्यों की समयबद्धता प्राथमिकता होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कार्यों की गुणवत्ता पर भी जोर देते हुए कहा कि विकास कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

कर्मचारियों की ट्रेनिंग अनिवार्य 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सिंचाई विभाग के कर्मचारियों की क्षमता बढ़ाने के लिए उन्हें उचित प्रशिक्षण दिया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि नई तकनीकों का उपयोग कर कार्यों की गुणवत्ता और दक्षता में सुधार किया जा सकता है। ट्रेनिंग के माध्यम से कर्मचारियों को आधुनिक तकनीकों से अवगत कराया जाना चाहिए, ताकि बाढ़ नियंत्रण और जल प्रबंधन के कार्य प्रभावी ढंग से किए जा सकें।

बाढ़ सुरक्षा के लिए कार्य योजना करें तैयार 

मुख्यमंत्री ने आने वाले वर्ष में संभावित बाढ़ के खतरे से निपटने के लिए पहले से तैयार रहने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि बाढ़ से बचाव के लिए अगले वर्ष की कार्य योजना जन प्रतिनिधियों और जिला प्रशासन के साथ मिलकर तैयार की जाएं। योजना के तहत बाढ़ संभावित क्षेत्रों की पहचान कर, वहां तटबंधों की मरम्मत, जल निकासी व्यवस्था और अन्य आवश्यक तैयारियां समय रहते पूरी की जानी चाहिए। बैठक में प्रमुख सचिव सिंचाई और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। साथ ही मुख्यमंत्री को विभाग के चल रहे कार्यों की प्रगति से अवगत कराया। 

पहली 'फ्लेक्स फ्यूल मोटरसाइकिल' लॉन्च, घोषणा

पहली 'फ्लेक्स फ्यूल मोटरसाइकिल' लॉन्च, घोषणा 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। दोपहिया वाहन बनाने वाली देश की प्रमुख कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने ग्रीन मोबिलटी समाधानों को गति दी है। रविवार को देश की पहली फ्लेक्स फ्यूल मोटरसाइकिल सीबी 300एफ लॉन्च करने की घोषणा की। जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 1.70 लाख रुपये है। कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि पर्यावरण के प्रति जागरूक सवारों की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन की गई यह भारत की पहली 300सीसी फ्लेक्स-फ्यूल मोटरसाइकिल है। ग्राहक अब अपने नजदीकी बिगविंग डीलरशिप पर 2024 होंडा सीबी300 एफ फ्लेक्स-फ्यूल बुक कर सकते हैं। कंपनी के प्रबंध निदेशक, अध्यक्ष और सीईओ त्सुत्सुमु ओटानी ने कहा, “होंडा में, हमारा लक्ष्य 2050 तक अपने सभी उत्पादों और कॉर्पोरेट गतिविधियों के लिए कार्बन तटस्थता हासिल करना है। 

सीबी300 एफ का नया फ्लेक्स-फ्यूल संस्करण 

टिकाऊ उत्पाद नवाचार के प्रति हमारी प्रतिबद्धता के हिस्से के रूप में, आज हमने सीबी300 एफ का नया फ्लेक्स-फ्यूल संस्करण पेश किया, जो उत्सर्जन को कम करने और भारत की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने की हमारी यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। वैश्विक स्तर पर फ्लेक्स-फ्यूल तकनीक में एक दशक से अधिक की विशेषज्ञता के साथ, होंडा ने भारतीय ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए इस मोटरसाइकिल को विशेष रूप से विकसित किया है ताकि भारतीय दोपहिया बाजार के लिए एक सहज फ्लेक्स-फ्यूल संक्रमण बनाया जा सके। 

हाई स्पीड के साथ मिलेगी कई सुविधाएं 

नई सीबी 300 एफ फ्लेक्स-फ्यूल का लॉन्च भारत सरकार के इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल कार्यक्रम का समर्थन करने और एक स्वच्छ, हरित भविष्य की दिशा में योगदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को पुष्ट करता है।” उन्होंने कहा कि होंडा सीबी300 एफ फ्लेक्स-फ्यूल एक समझौता न करने वाला स्ट्रीट फाइटर है, जो पर्यावरण के अनुकूल होने के साथ-साथ शक्तिशाली भी है। यह 293.52सीसी, ऑयल-कूल्ड, 4 स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर जीपीएम एफआई इंजन से लैस है जो ई85 ईंधन (85 प्रतिशत इथेनॉल और 15 प्रतिशत गैसोलीन) तक के अनुकूल है। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है। इसमें एक असिस्ट स्लिपर क्लच भी है, जिसके लिए कम बल की आवश्यकता होती है, जिससे गियर जल्दी शिफ्ट होते हैं और गियर बदलते समय रियर व्हील हॉपिंग को रोकता है। उन्होंने कहा कि इसमें डिस्क ब्रेक, डुअल-चैनल एबीएस और होंडा के सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल के साथ मानक है। इसके अलावा, इसके सुनहरे रंग के यूएसडी फ्रंट फोर्क और 5-स्टेप एडजस्टेबल रियर मोनो शॉक सस्पेंशन आरामदायक राइडिंग अनुभव प्रदान करते हैं। इसके अलावा, इसमें ऑल-एलईडी लाइटिंग सिस्टम है। इसमें उन्नत फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल 5 लेवल की कस्टमाइज़ेबल ब्राइटनेस के साथ आता है और स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, टैकोमीटर, फ्यूल गेज, ट्विन ट्रिप मीटर, गियर पोजिशन इंडिकेटर और एक घड़ी जैसी जानकारी प्रदर्शित करता है। इसमें एक इंटेलिजेंट इथेनॉल इंडिकेटर भी है। 

6,100 करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ किया

6,100 करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ किया 

संदीप मिश्र 
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 6,100 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इनमें 90 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित आरजे शंकर नेत्र अस्पताल का उद्घाटन भी शामिल है। 
प्रधानमंत्री ने वाराणसी में आरजे शंकर नेत्र अस्पताल के उद्घाटन के अवसर पर एक सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा, “इस पावन महीने में काशी आना एक पुण्य अनुभूति का अवसर होता है। यहां अपने काशीवासी तो हैं ही, संतजनों और परोपकारियों का भी संग है। इससे सुखद संयोग और क्या हो सकता है। अभी मुझे परम पूज्य शंकराचार्य जी के दर्शन का, प्रसाद पाने का और आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिला है।” 
प्रधानमंत्री मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए आगे कहा, “आरजे शंकर नेत्र अस्पताल वाराणसी और इस क्षेत्र के अनेकों लोगों के जीवन से अंधकार दूर करेगा, उन्हें प्रकाश की ओर ले जाएगा। ये अस्पताल बुजुर्गों की भी सेवा करेगा और बच्चों को भी रोशनी देगा। यहां बहुत बड़ी संख्या में गरीबों को मुफ्त इलाज मिलने वाला है। ये अस्पताल, यहां के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर लेकर आया है।” 
उन्होंने कहा, “काशी की पहचान अनंतकाल से धर्म और संस्कृति की राजधानी के रूप में रही है। अब काशी, यूपी के पूर्वांचल के बड़े आरोग्य केंद्र और हेल्थकेयर हब के रूप में भी विख्यात हो रहा है। काशी को प्राचीन काल से ही धर्म और संस्कृति की राजधानी के रूप में जाना जाता रहा है। अब काशी यूपी के पूर्वांचल क्षेत्र का एक प्रमुख स्वास्थ्य सेवा केंद्र और चिकित्सा केंद्र भी बन रहा है। बीएचयू में ट्रॉमा सेंटर हो, दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल हो या मेडिकल कॉलेजों की स्थापना हो, पिछले 10 वर्षों में काशी में स्वास्थ्य सेवा में बड़े सुधार हुए हैं।” 
प्रधानमंत्री ने अस्पताल के उद्घाटन से पहले कांची मठ के शंकराचार्य से भी मुलाकात की। उन्होंने एक प्रदर्शनी का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहें। 
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी एक दिवसीय वाराणसी दौरे के दौरान 2,870 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन और अन्य कार्यों की आधारशिला भी रखने जा रहे हैं। 

हिजबुल्लाह के 12 हजार, 500 ठिकानों पर हमलें

हिजबुल्लाह के 12 हजार, 500 ठिकानों पर हमलें  अखिलेश पांडेय  जेरूसलम। इजराइल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने पिछले अक्टूबर में संघर्ष की शुरुआत के बाद...