शनिवार, 19 अक्तूबर 2024

मुस्लिम धर्मगुरु अजहरी को रिहा करने का आदेश

मुस्लिम धर्मगुरु अजहरी को रिहा करने का आदेश 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट की ओर से गुजरात के मुस्लिम धर्मगुरु को बड़ी राहत देते हुए उन्हें तुरंत रिहा करने का आदेश दिया है। अदालत ने गुजरात असामाजिक गतिविधि रोकथाम अधिनियम के तहत धर्म गुरु की हिरासत को रद्द कर दिया है। 
शनिवार को सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस विक्रम नाथ और प्रसन्ना बी वराले की पीठ ने मुस्लिम धर्मगुरु मुफ्ती मोहम्मद सलमान अजहरी को बड़ी राहत देते हुए उनकी गुजरात असामाजिक गतिविधि रोकथाम अधिनियम 1985 के तहत हिरासत को रद्द कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने कहा है कि रिकॉर्ड में मौजूद सामग्री को देखने के बाद हमें ऐसा प्रतीत होता है कि हिरासत के आदेश को बरकरार नहीं रखा जा सकता है। क्योंकि, ऐसा कुछ भी नहीं है, जो यह निर्धारित कर दे कि अपीलकर्ता द्वारा दिए गए भाषण से किसी भी तरह से सार्वजनिक व्यवस्था बुरी तरह से बाधित हुई है। 

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-306, (वर्ष-11)

पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254

2. रविवार, अक्टूबर 20, 2024

3. शक-1945, कार्तिक, कृष्ण-पक्ष, तिथि-तीज, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:39, सूर्यास्त: 06:58।

5. न्‍यूनतम तापमान- 33 डी.सै., अधिकतम- 37 डी.सै.। गर्जना के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7. स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय (डिजीटल सस्‍ंकरण)। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित) 

शुक्रवार, 18 अक्तूबर 2024

एक्टर सलमान को जान से मारने की धमकी मिली

एक्टर सलमान को जान से मारने की धमकी मिली 

कविता गर्ग 
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी देते हुए बॉलीवुड एक्टर का हाल बाबा सिद्दीकी से भी बुरा करने की चेतावनी दी गई है। धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस गैंग का सदस्य बताया है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के ट्रैफिक कंट्रोल रूम को व्हाट्सएप के माध्यम से भेजे गए मैसेज में बॉलीवुड एक्टर को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी दी गई है। 
पूर्व मंत्री एवं एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के मर्डर के 6 दिन बाद खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का मेंबर बताने वाले बदमाश ने अपने धमकी भरे मैसेज में लिखा है कि इसे हल्के में लेने की गलती बिल्कुल भी नहीं करना। अगर सलमान खान को जिंदा रहना है और उसे लॉरेंस बिश्नोई से अपनी दुश्मनी खत्म करनी है तो बॉलीवुड एक्टर को 5 करोड रुपए देने होंगे। अगर बॉलीवुड एक्टर ने पैसे नहीं दिए, तो सलमान खान का बाबा सिद्दीकी से भी बुरा हाल होगा। 

'एरियल ड्रोन शो' का आयोजन करेगी योगी सरकार

'एरियल ड्रोन शो' का आयोजन करेगी योगी सरकार 

संदीप मिश्र 
अयोध्या। अयोध्या में भक्ति, अध्यात्म, आधुनिकता और संकल्प की शक्ति को सार्थक करने में जुटी योगी सरकार दीपोत्सव को भव्य बनाने के लिए एरियल ड्रोन शो का आयोजन करेगी। 
अयोध्या के आकाश में रंग-बिरंगी रोशनी युक्त 500 ड्रोन के जरिए भव्य एरियल ड्रोन शो का आयोजन होगा। इसके जरिए, दीपोत्सव के दौरान मुख्य कार्यक्रम में 15 मिनट तक एरियल ड्रोन शो आयोजन होगा। इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए मेड इन इंडिया ड्रोन्स का इस्तेमाल होगा। एरियल ड्रोन शो के जरिए प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण व हनुमान जी की वीर मुद्रा का लोग दर्शन कर सकेंगे और इस कार्यक्रम में लेजर लाइट्स, वॉयस ओवर व म्यूजिकल नैरेशन के जरिए समां बांधा जाएगा। रावण वध, पुष्पक विमान, दीपोत्सव, राम दरबार वाल्मीकि, तुलसीदास व राम मंदिर को भी अयोध्या के आकाश में ड्रोन के जरिए दर्शाया जाएगा जिसे देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो उठेंगे। 
वहीं, दीपोत्सव, उ.प्र सरकार व पर्यटन विभाग के लोगो भी कार्यक्रम में अयोध्या के आकाश पर साकार हो उठेंगे। प्रभु रामलला के विग्रह के भव्य मंदिर में विराजित होने के बाद पहली बार आयोजित होने जा रहे दीपोत्सव कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है। आठवें दीपोत्सव को भव्य बनाने के लिए एरियल ड्रोन शो का आयोजन अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार होगा। 30 अक्टूबर को होने वाले दीपोत्सव कार्यक्रम से पूर्व 29 अक्टूबर को ड्रोन शो की रिहर्सल भी की जाएगी जिससे ड्रोन के समन्वय और फॉर्मेशन के सही क्रम को परखा जाएगा। राम की पैड़ी पर इस ड्रोन शो का आयोजन किया जाएगा। 
आयोजन के अंतर्गत, 15 फॉर्मेशंस को आकाश में साकार करने की योजना है। इन कार्यों को पूरा करने के लिए एनिमेशन के साथ डीटेल्ड स्टोरीबोर्ड का निर्माण किया जाएगा जिसे उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा स्वीकृत किया जाएगा। आकाश में बनने वाले फॉर्मेशंस को सपोर्ट करने के लिए कॉन्सेप्ट, पटकथा, बैकग्राउंड म्यूजिक, वॉयसओवर, नैरेशन व लेजर लाइट्स समेत विभिन्न प्रक्रियाओं को पूरा किया जाएगा जिन पर कार्य शुरू हो गया है। राम की पैड़ी पर लेजर लाइट एंड साउंड शो के जरिए प्रभु श्रीराम के जीवन चरित्र से जुड़े प्रेरक प्रसंगों को लेजर लाइट शो के जरिए प्रदर्शित किया जाएगा। 
उल्लेखनीय है कि यूं तो प्रतिदिन राम की पैड़ी पर लेजर व साउंड शो का आयोजन होता है, मगर प्रत्येक वर्ष दीपोत्सव के मुख्य आयोजन में यह कार्यक्रम आकर्षण के केंद्र में होता है। ड्रोन शो के साथ ही साउंड व लेजर शो का भी आयोजन किया जाएगा और इसे आर्टिस्टिकली डिजाइंड ग्रीन फायरक्रैकर्स की आतिशबाजी का साथ मिलेगा जो आयोजन स्थल समेत समूचे अयोध्या के आकाश की आभा में चार चांद लगा देते हैं।

धान की क्राप कटिंग का निरीक्षण, जायजा लिया

धान की क्राप कटिंग का निरीक्षण, जायजा लिया 

अपर जिलाधिकारी ने क्राप कटिंग का किया स्थलीय निरीक्षण

कौशाम्बी। अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार गोंड ने सिराथू तहसील के ग्राम-सेलरहा पश्चिम के कृषक तेज नारायण के खेत में किए जा रहे धान की क्राप कटिंग का स्थलीय निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। अपर जिलाधिकारी ने कृषक तेज नारायण को पुष्प और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। 
इसके उपरान्त उन्होंने स्वयं हसिया लेकर फसल की कटाई की। उत्पादकता एवं उत्पादन तथा क्षतिपूर्ति के आंकलन के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत सी.सी.ई.एग्री ऐप के द्वारा क्राप कटिंग सम्पन्न कराई गई। उन्होंने वहॉ पर उपस्थित लोगों को फसल बीमा तथा सरकार द्वारा संचालित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरुक भी किया। 
इस अवसर पर अपर सांख्यिकीय अधिकारी मनोज कुमार मिश्र, नायब तहसीलदार सिराथू अतुल शर्मा, राजस्व निरीक्षक प्रदीप सिंह, राजस्व लेखपाल धर्मराज, फसल बीमा के जिला समन्वय बृजेश, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर वेद प्रकाश और शशी प्रकाश सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहें। 
गणेश साहू 

'हीमोग्लोबिन' का लेवल अधिक बढ़ना नुकसानदेह

'हीमोग्लोबिन' का लेवल अधिक बढ़ना नुकसानदेह 

सरस्वती उपाध्याय 
हमारा शरीर इस तरह बना है कि इसके लिए कुछ भी बहुत ज्यादा या बहुत कम अच्छा नहीं होता है। हीमोग्लोबिन को लेकर भी ऐसा ही होता है। हीमोग्लोबिन कम होने पर थकान, कमजोरी, एनीमिया जैसी समस्याएं हो सकती हैं, तो इसका बढ़ना भी खतरनाक है। इसलिए, शरीर में हीमोग्लोबिन का लेवल मेंटेन करना बेहद जरूरी है। अगर आपका भी हीमोग्लोबिन लेवल लगातार बढ़ा हुआ रहता है, तो आपको इसके खतरों को बारें में जान लेना चाहिए…। हीमोग्लोबिन क्या हीमोग्लोबिन रेड ब्लड सेल्स में मौजूद प्रोटीन है ? जो पूरे शरीर में ऑक्सीजन पहुंचाने का काम करता है। जब इसका लेवल शरीर में बहुत ज्यादा बढ़ जाता है, तो खून गाढ़ा होने लगता है। इससे ब्लड सर्कुलेशन प्रभावित हो जाता है, जो कई समस्याओं का कारण बन सकता है। पुरुषों के लिए 16.6 ग्राम/डीएल से अधिक और महिलाओं के लिए 15 ग्राम/डीएल से अधिक हीमोग्लोबिन नहीं होना चाहिए। 
हीमोग्लोबिन बढ़ने का कारणहेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, हाई हीमोग्लोबिन के कुछ सामान्य कारणों में ज्यादा ऊंचाई पर रहना, लंबे समय तक धूम्रपान करना, डिहाइड्रेसन और क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज जैसी स्थितियां हैं, जो ऑक्सीजन को सीमित करती हैं। ज्यादा गंभीर मामलों में पॉलीसिथेमिया वेरा जैसे बोन मैरो डिसऑर्डर भी हो सकता है, जो ब्लड से जुड़ी एक रेयर बीमारी है। जिसमें शरीर में बहुत अधिक रेड ब्लड सेल्स बनने लगता है। इसके अलावा हार्ट डिजीज, कैंसर और ब्लड से जुड़ी कुछ समस्याओं में भी खून में हीमोग्लोबिन की हाई कंसट्रेशन की ज्यादा आशंका होती है। 

हीमोग्लोबिन बढ़ने के खतरे... 

1. इससे ब्लड क्लॉटिंग हो सकती है। इलेक्ट्रोलाइट खून के थक्के का रिस्क रिकवर है, जिससे हार्ट अटैक, स्ट्रोक या डीप वेन थ्रोम्बोसिस हो सकता है। 
2. हीमोग्लोबिन बढ़ने से खून में चिपचिपाहट बढ़ सकती है, जिससे हाई ब्लड प्रेशर की समस्या हो सकती है। 
3. हीमोग्लोबिन ज्यादा होने से थकान और चक्कर की समस्या आ सकती है। इससे ब्लड सर्कुलेशन खराब हो सकता है। 

डीएम की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित 

पंकज कपूर 
टिहरी। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में बाल विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिसमें अनुपूरक पोषाहार, राष्ट्रीय पोषण योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना सहित कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर चर्चा की गई। डीएम ने सभी आंगनवाड़ी केंद्रों के सुचारु संचालन और बच्चों को समुचित पोषण देने के लिए बाल विकास अधिकारी को निर्देश दिए। 

महिला और बच्चों के पोषण पर विशेष जोर 

बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि नवजात शिशु और धात्री महिलाओं को समय पर महालक्ष्मी किट्स वितरित की जाएं। उन्होंने कहा कि किट्स की गुणवत्ता और वितरण प्रक्रिया पर विशेष ध्यान दिया जाएं। वहीं, वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण करने के लिए डीडीओ को निर्देशित किया गया, ताकि महिला सुरक्षा और सहायता के लिए यह सेंटर प्रभावी तरीके से काम कर सकें। 

विभिन्न योजनाओं से हजारों बच्चे लाभान्वित 

बाल विकास अधिकारी संजय गौरव ने बैठक में जानकारी दी कि जनपद में 874 बच्चे वात्सल्य योजना के अंतर्गत और 130 बच्चे स्पॉन्सरशिप योजना से लाभान्वित हो रहे हैं। साथ ही, 111 अनाथ बच्चों को प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराए गए हैं। मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना के तहत नवजात शिशुओं और धात्री महिलाओं को 5 हजार रुपये की धनराशि से निर्मित किट प्रदान की जा रही है। 

बाल विकास में निरंतर सुधार के प्रयास 

बैठक के दौरान डीएम मयूर दीक्षित ने कहा कि बच्चों और महिलाओं के स्वास्थ्य व पोषण को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्रों और बाल विकास योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।
बैठक में डीडीओ मो. असलम, सीडीपीओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...