स्वास्थ्य: 'नीम' की पत्तियां खाने के फायदे, जानिए
सरस्वती उपाध्याय
कहावत है ’स्वास्थ्य ही धन है’। ऐसे में हमें अपनी सेहत का हमेशा ध्यान रखना चाहिए। क्योंकि, हेल्थ खराब होने पर हमारा किसी काम में मन नहीं लगता है।
नीम की पत्ती चबाएं
आयुर्वेद में हमारे स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए कई तरह के उपाय बताए गए हैं। जिसमे से एक है नीम की पत्तियां। जो कि कड़वी होने के साथ शरीर को कई लाभ देती हैं।
खाली पेट नीम की पत्ती खाने के फायदे
वहीं, यदि आप सुबह खाली पेट नीम की पत्तियां चबाते हैं। तो ये हमारी कई बड़े रोगों से रक्षा करती है। ऐसे में हमें इसका सेवन आज से ही शुरू कर देना चाहिए।
डायबिटीज में फायदा
यदि आप रोजाना सुबह बासी मुंह नीम की पत्तियां चबाते हैं। तो इससे ब्लड शुगर लेविल कंट्रोल में रहता है। एक्सपर्ट के अनुसार इसमें एजाडिरेक्टिन नामक तत्व इसमें मददगार होता है।
खून साफ
इसके अलावा रोजाना खाली पेट नीम की पत्ती चबाने से हमारा खून साफ होता है। यह ब्लड से टॉक्सिन बाहर कर खून साफ करता है।
पेट की बीमारियां होंगी दूर
वहीं, नीम की पत्तियों में पेट संबंधी बीमारियां जैसे एसिडिटी, कब्ज, ब्लोटिंग आदि की समस्या दूर करने के भी गुण पाए जाते हैं। चबाने के अलावा आप इन पत्तियों को उबालकर इसका पानी भी पि सकती हैं।
बुखार में मदद
नीम की पत्तियों का खाली पेट सेवन हमें कई तरह के मौसमी बुखार चिकनगुनिया, डेंगू, मलेरिया आदि से भी बचाव करता है।
वजन कम करने में मदद