'सीएम' योगी ने चुनावी रैली को संबोधित किया
इकबाल अंसारी
श्रीनगर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू-कश्मीर में आयोजित चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा है कि अगर पाकिस्तान ने आतंकवाद को अपना समर्थन जारी रखा, तो वह तीन टुकड़ों में बंट जाएगा और उसका नामो निशान तक नहीं बचेगा। शनिवार को जम्मू कश्मीर में आयोजित की गई चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि भारत सरकार 1960 में हुए सिंधु बंटवारे की समीक्षा करते हुए आतंकवाद और सिंधु नदी के जल प्रवाह को साथ-साथ लेकर नहीं चल सकता है।
योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अभी तो आर्थिक हालातों से बुरी तरह से जूझ रहे पाकिस्तान के हाथों में कटोरा ही आया है लेकिन अब वह एक-एक बूंद पानी के लिए तरसने वाला है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आतंकवादियों को दो टूक चेतावनी देते हुए कहा है कि उन्हें ना तो कफन ही नसीब होगा और ना ही दफन होने के लिए दो गज जमीन नसीब होगी।