सोमवार, 23 सितंबर 2024

चाइल्ड पोर्न को डाउनलोड करना व देखना अपराध

चाइल्ड पोर्न को डाउनलोड करना व देखना अपराध 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने मद्रास हाईकोर्ट द्वारा चाइल्ड पोर्न को लेकर दिए गए फैसले को पलटते हुए कहा है कि चाइल्ड पोर्न को डाउनलोड करना और देखना पूरी तरह से अपराध है। अदालत ने इस बाबत केंद्र सरकार को भी सलाह जारी की है। 
सोमवार को सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिए गए एक बड़े फैसले के अंतर्गत अब देश में कोई भी चाइल्ड पोर्न को डाउनलोड करके उसे देख नहीं सकेगा, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने चाइल्ड पोर्न की बाबत मद्रास हाईकोर्ट की ओर से दिए गए फैसले को पलटते हुए कहा है कि चाइल्ड पोर्न को डाउनलोड करना ही नहीं, बल्कि उसे देखना भी अपराध है। 
अदालत की ओर से केंद्र सरकार को दी गई सलाह में कहा गया है कि वह पाॅक्सो एक्ट में चाइल्ड पोर्नोग्राफी की जगह चाइल्ड सेक्सुअल अब्यूजिव एक्सप्लोइटेटिव मटेरियल लिखें। सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि शब्दों में किए गए बदलाव के माध्यम से समाज और न्याय व्यवस्था का ऐसे मामलों की गंभीरता की तरफ ध्यान आकर्षित कराया जा सकता है। उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ एवं जस्टिस जेबी पारदीवाला की बैंच ने चाइल्ड पोर्न को लेकर अपनी जताई अपनी चिंताओं में कहा है कि तकनीकी वास्तविकता और बच्चों की कानूनी सुरक्षा के बीच संतुलन बनाना अत्यंत आवश्यक है। 
दो जजों की बेंच ने कहा है कि चाइल्ड पॉर्न को स्कैम कहने से लीगल फ्रेमवर्क और समाज में बच्चों के शोषण के खिलाफ लड़ने का एक नया दृष्टिकोण बनेगा।

सीएम ने दफ्तर पहुंचकर, कार्यभार संभाला

सीएम ने दफ्तर पहुंचकर, कार्यभार संभाला 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। राजधानी की नई मुख्यमंत्री आतिशी ने सोमवार को सीएम दफ्तर पहुंचकर अपना कार्यभार संभाल लिया है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सीएम दफ्तर में एक खाली कुर्सी छोड़ी और दूसरी कुर्सी पर बैठकर अपना कार्यभार ग्रहण किया। 
सोमवार को राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री का कार्यभार संभालने वाली चीफ मिनिस्टर आतिशी ने कहा है कि जिस प्रकार से भगवान राम के भाई भरत ने सिंहासन पर खड़ाऊं रख कर अपने राज्य का कार्यभार संभाला था। ठीक, उसी तरह मैं भी राजधानी दिल्ली में कामकाज करूंगी। 
उन्होंने हुंकार भरते हुए कहा है कि राजधानी दिल्ली के लोग 4 महीने बाद एक बार फिर से पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ही इस कुर्सी पर विराजमान करेंगे। उस समय तक यह कुर्सी इसी कमरे में खाली रहकर केजरीवाल का इंतजार करेगी। 

'सड़क सुरक्षा समिति' की समीक्षा बैठक आयोजित

'सड़क सुरक्षा समिति' की समीक्षा बैठक आयोजित 

पंकज कपूर 
नैनीताल। जिलाधिकारी वंदना सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय सभागार नैनीताल में 'सड़क सुरक्षा समिति' की समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में जिलाधिकारी ने विभाग की प्रवर्तन कार्यवाही और सड़क सुरक्षा कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। ईई लोनिवि रत्नेश सक्सेना ने बताया कि अगस्त तक इस वर्ष जिले में कुल 106 दुर्घटनाएं हुई। जिसमें 85 मृतक और 75 घायल हुए। जिलाधिकारी ने बताया कि ओवर लोड, तेज रफ्तार, मदिरा सेवन और मोबाइल प्रयोग से सड़क दुर्घटनाएं ज्यादा होती है। जिसकी रोकथाम के लिए परिवहन विभाग,पुलिस विभाग को समय समय पर प्रवर्तन की कार्यवाही की जानी है । साथ ही नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। 
उन्होंने जिले में सभी ब्लैक स्पाट को जल्द सुधार करने की बात कही। जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग और एसडीएम को उन सड़कों की सूची बनाकर पैराफिट, क्रैश बेरियर, सुरक्षा दीवार निरीक्षण, गुणवत्ता की जांच करने को कहा, जिन पर वर्तमान में विभाग द्वारा कार्य पूर्ण कर लिया है। साथ ही दुर्घटना संभावित इलाकों और नो पार्किंग आदि इलाकों में साइन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। 
इस दौरान उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा संबंधित प्रचार कार्यक्रम आयोजन साथ ही प्रचार प्रसार हेतु एनजीओ के माध्यम से विद्यालयों के माध्यम से प्रचार प्रसार करने हेतु निर्देश दिए कहा। साथ ही सड़क दुर्घटना में मृतकों के परिवारों का शीघ्र सर्वे पूर्ण कर पुनर्वास हेतु सरकारी योजनाओं से जोड़ा जाएं। परिवारों के सर्वे का कार्य एक माह में पूर्ण करने के निर्देश दिए। 
उन्होंने परिवहन और पुलिस प्रशासन से , ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा के चालकों के साथ कार्यशाला कर एसओपी की जानकारी देने को कहा। कार्यशाला में चालकों को बालिका सुरक्षा की जानकारी, मोटर व्हीकल एक्ट, ड्रेस कोड, आईडी कार्ड और रोड सेफ्टी के मानक बताने के साथ प्रत्येक रुट के लिए निर्धारित जगह तय करने आदि की जानकारी देने के निर्देश दिए। 
उन्होंने एनएच के अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर नरीमन चौराहे से भीमताल तिराहे तक की सड़क को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। कहा कि बरसात खत्म होते ही अब युद्ध स्तर पर गड्ढा मु्क्ति अभियान चलाया जाए। इस दौरान एसपी क्राइम हरबंस सिंह, आरटीओ प्रवर्तन हल्द्वानी डॉ. गुरदेव सिंह, ईई लोनिवि रत्नेश सक्सेना, एआरटीओ संदीप वर्मा आदि मौजूद रहे।

आकाश में छोड़ा गया 'रॉकेट' धमाके के साथ फटा

आकाश में छोड़ा गया 'रॉकेट' धमाके के साथ फटा 

सुनील श्रीवास्तव 
बीजिंग। टेस्टिंग के दौरान चीन के अरमानों को झटका देते हुए आसमान में छोड़ा गया रॉकेट जोरदार धमाके के साथ फट गया है‌। नाकामी पर अपनी खींझ उतारते हुए कंपनी का कहना है कि उसने रॉकेट मिशन के लिए निर्धारित किए गए 11 में से दस लक्ष्यों को पूरा कर लिया है। सोमवार को चीन में टेस्टिंग के दौरान डीप ब्लू कंपनी का रॉकेट आसमान में छोड़े जाने के बाद लैंडिंग करते ही फट गया है। 
नेबुला-1 नाम का यह रॉकेट चीनी कंपनी डीप ब्लू एयर फोर्स का था, जो लैंडिंग के दौरान फट गया है। रॉकेट में हुए ब्लॉस्ट को लेकर खींझ उतारने वाली कंपनी का कहना है कि उसने रॉकेट मिशन के लिए निर्धारित किए गए 11 में से अपने 10 लक्ष्य पूरे कर लिए हैं। कंपनी की ओर से किए दावे में कहा गया है कि नेबुला-1 रॉकेट ने अपनी उड़ान क्षमताओं का बेहतरीन प्रदर्शन किया और निर्धारित की गई ऊंचाई तक सफलतापूर्वक पहुंच गया। लेकिन, लैंडिंग के दौरान मुश्किलों में फंसा रॉकेट जोरदार धमाके के साथ फट गया। जिसके चलते कंपनी को असफलताओं का सामना करना पड़ा है।

पार्टियों को बुरे दिनों में दलितों की याद आती हैं

पार्टियों को बुरे दिनों में दलितों की याद आती हैं 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कांग्रेस एवं देश के अन्य राजनीतिक दलों पर अपना निशाना साधते हुए कहा है कि जातिवादी पार्टियों को अपने बुरे दिनों के दौरान ही दलितों की याद आती हैं। जबकि, अच्छे दिनों में राजनीतिक दलों द्वारा दलित नेताओं को दरकिनार कर दिया जाता है। सोमवार को एक बार फिर सोशल मीडिया साइट एक्स पर प्रकट हुई पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने जारी किए अपने बयान में कहा है कि देश में अभी तक के हुए राजनीतिक घटनाक्रमों को देखकर यही साबित होता है कि जातिवादी पार्टियों को अपने बुरे दिनों के दौरान ही कुछ समय के लिए दलितों को मुख्यमंत्री एवं संगठन आदि के प्रमुख स्थानों पर रखने की याद आती है। 
लेकिन, राजनीतिक पार्टियों अपने अच्छे दिनों में फिर से दलित नेताओं को दरकिनार कर देती है और उनके स्थान पर जातिवादी लोगों को ही रखा जाता है। जैसा कि अभी तक हरियाणा में देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा है कि अपमानित हो रहे ऐसे दलित नेताओं को बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के प्रेरणा लेकर खुद ही इन्हें अपनी अनदेखी करने वाली पार्टियों से अलग हो जाना चाहिए और अपने समाज को फिर ऐसी पार्टियों से दूर रखने के लिए उन्हें काम करना चाहिए। क्योंकि, बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने देश के कमजोर वर्गों के आत्म सम्मान एवं स्वाभिमान की वजह से केंद्रीय कानून मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था।

हजूर, एक बार बस जान बख्श दो: माफिया समूह

हजूर, एक बार बस जान बख्श दो: माफिया समूह 

संदीप मिश्र 
मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि वर्ष 2017 से पहले माफिया राज्य के भीतर अपनी समानांतर सरकार चलाते थे। लेकिन, आज हालात पूरी तरह से बदल गये है। अब माफिया गिड़गिड़ाते हुए कह रहे हैं कि हजूर, एक बार बस जान बख्श दो। 
सोमवार को मिर्जापुर के मंझवा में 765 करोड रुपए की 127 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि हम आपस में बंटे थे, इसीलिए कटे थे। उन्होंने कहा कि आप लोग आपस में बंटिये मत, बल्कि एकजुट होकर विकास और सुरक्षा के इस माहौल में निरंतर आगे बढ़िए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि वर्ष 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में माफिया अपनी समानांतर सरकार चलाते थे और जब इनका खलीफा बाहर निकलता था, तो जनता डर के मारे घरों में दुबक जाती थी। हालात ऐसे थे कि प्रशासन माफिया के समक्ष सैल्यूट करने को मजबूर था। 
मुख्यमंत्री ने कहा है कि आज के हालात 2017 के मुकाबले एकदम विपरीत है। क्योंकि, आज माफिया लोग गिड़गिड़ाते हुए कह रहे हैं कि हजूर, बस एक बार हमारी जान बख्श दो। अब हम किसी को नहीं छोड़ेंगे और ना ही किसी की संपत्ति पर कब्जा करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा है कि आज माफिया लोग अपनी जान बचाने के लिए रहम की भीख मांग रहे हैं।

इजरायल ने दक्षिणी लेबनान में हमला किया

इजरायल ने दक्षिणी लेबनान में हमला किया 

अखिलेश पांडेय 
येरूशलम/बेरूत। फिलिस्तीन और इजरायल के बीच चल रही जंग में अब इजरायल और लेबनान भी आमने-सामने आ गए हैं। इजरायल ने सोमवार को दक्षिणी लेबनान में इतना भयंकर हमला किया, कि इसमें 100 से अधिक लोगों को जान गंवानी पड़ीं। 
गौरतलब है कि फिलिस्तीन के गाजा में इजरायल लगातार हमलावर है। इजराइल में हमास के हमले के बाद से इजरायल और फिलीस्तीन के बीच जंग जारी है। इजरायल लगातार गाजा पट्टी पर भयंकर हमले कर रहा है। इजराइल के इस हमले में अब तक लगभग 45000 लोगों की जान जा चुकी है। 
इस बीच इजरायल को हिजबुल्ला और हूती से भी लगातार चुनौती मिल रही है। बीते कई दिन पहले लेबनान में पेजर और वॉकी-टॉकी में विस्फोट के बाद से हिज्बुल्लाह और इजरायल आमने-सामने है। पहले हिज्बुल्लाह ने इजरायल पर अटैक किया, तो इसके जवाब में इजरायल ने लेबनान के दक्षिणी हिस्से पर लगभग 300 जगहों एक साथ 100 से अधिक रॉकेट, मिसाइल और ड्रोन दागे। इजरायल का यह हमला इतना जबरदस्त था कि इसमें 150 से अधिक लोगों के मारे जाने की सूचना है। बताया जा रहा है कि हमले में मरने वालों में महिलाएं डॉक्टर और बच्चे भी शामिल हैं। जबकि, लगभग 550 से अधिक लोग घायल है। इजरायल के इस हमले के बाद अब इजरायल और कई मुस्लिम देशों के बीच जंग बढ़ाने के आसार बन गए हैं।

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...