रविवार, 22 सितंबर 2024

मिसाइल प्रक्षेपणों व परमाणु प्रोग्राम की निंदा की

मिसाइल प्रक्षेपणों व परमाणु प्रोग्राम की निंदा की 

अखिलेश पांडेय 
वाशिंगटन डीसी/प्योंगयांग। भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के नेताओं ने उत्तर कोरिया के मिसाइल प्रक्षेपणों और परमाणु प्रोग्राम की निंदा की। उन्होंने कोरियाई प्रायद्वीप के ‘पूर्ण’ परमाणु निरस्त्रीकरण को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। उत्तर कोरिया ने पिछले दिनों से अपने कई कारनामों से कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव बढ़ा दिया है। इसमें प्योंगयांग द्वारा यूरेनियम एनरिचमेंट फैसिलिटी का खुलासा, हथियारों की लगातार टेस्टिंग, कठोर बयानबाजी और दक्षिण कोरिया में कचरे से भरे गुब्बारे छोड़ने जैसी गतिविधियां शामिल हैं। योनहाप समाचार एजेंसी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, जापानी पीएम फुमियो किशिदा और ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बानीज ने शनिवार को चार देशों के चौथे व्यक्तिगत क्वाड शिखर सम्मेलन के बाद एक संयुक्त बयान जारी किया। इसमें उत्तर कोरिया की गतिविधियों को लेकर चिंता जाहिर की गई। क्वाड समिट डेलावेयर के विलमिंगटन में आयोजित हुई। नेताओं ने ‘विलमिंगटन डिक्लेरेशन’ में कहा, “हम उत्तर कोरिया के बैलिस्टिक मिसाइल प्रक्षेपणों और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अनेक प्रस्तावों (यूएनएससीआर) का उल्लंघन करते हुए परमाणु हथियारों को पाने की निरंतर कोशिश की निंदा करते हैं। ये प्रक्षेपण अंतर्राष्ट्रीय शांति और स्थिरता के लिए गंभीर खतरा हैं।” क्वाड नेताओं ने अपने बयान में कहा, “हम उत्तर कोरिया से यूएनएससीआर के तहत अपने सभी दायित्वों का पालन करने, आगे उकसावे से बचने और ठोस बातचीत में शामिल होने का आग्रह करते हैं। 
हम प्रासंगिक यूएनएससीआर के अनुरूप कोरियाई प्रायद्वीप के पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हैं और सभी देशों से यूएनएससीआर को पूरी तरह से लागू करने का आह्वान करते हैं।” क्वाड लीडर्स ने उत्तर कोरिया के साथ सैन्य सहयोग को बढ़ाने वाले देशों के बारे में ‘गहरी’ चिंता व्यक्त की। इससे पहले दिन में, बाइडेन और किशिदा ने एक अलग द्विपक्षीय बैठक की। मीटिंग में बाइडेन ने सियोल और टोक्यो के बीच संबंधों में सुधार को मान्यता दी, जो ऐतिहासिक विवादों के कारण लंबे समय से तनावपूर्ण रहें। 
व्हाइट हाउस ने बैठक के बारे में कहा, “उन्होंने (बाइडेन ने) दक्षिण कोरिया के साथ संबंधों को मजबूत करने में प्रधानमंत्री के साहस और दृढ़ विश्वास की भी तारीफ की। जिसकी वजह से अगस्त 2023 में ऐतिहासिक कैंप डेविड शिखर सम्मेलन में अमेरिका-जापान-आरओके त्रिपक्षीय सहयोग के एक महत्वपूर्ण नए युग की शुरुआत संभव हो सकी।” बता दें आरओके यानी रिपब्लिक ऑफ कोरिया दक्षिण कोरिया का आधिकारिक नाम है। 

श्रीलंका: दिशानायके का 'राष्ट्रपति' बनना निश्चित

श्रीलंका: दिशानायके का 'राष्ट्रपति' बनना निश्चित 

अखिलेश पांडेय 
कोलंबो। श्रीलंका में राष्ट्रपति पद के लिए करवाए गए चुनाव के परिणाम भारत को चिंता में डालने वाले रहे हैं। श्रीलंका में आर्थिक संकट और बड़े राजनीतिक उथल-पुथल के बाद कराएं गए राष्ट्रपति चुनाव में वामपंथी नेशनल पीपुल्स पावर पार्टी के नेता अनुरा कुमारा दिशानायके की जीत निश्चित हो गई है। वोटो की गिनती के आंकड़े मिलने तक वह जबरदस्त बहुमत की और बढ़ रहे थे। 
रविवार को श्रीलंका में बीते दिन हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव के परिणाम भारत के लिए चिंताजनक रहे हैं। चीन समर्थक वामपंथी नेशनल पीपुल्स पावर पार्टी के नेता अनुरा कुमारा दिशानायके का राष्ट्रपति बनना निश्चित हो रहा है। अभी तक मिल रहे वोटो की गिनती के आंकड़ों में दिशानायके 54 फ़ीसदी वोटो के साथ जबरदस्त बहुमत की तरफ बढ़ रहे थे। राष्ट्रपति बनने जा रहे दिशानायके कोलंबो से सांसद हैं और वह नेशनल पीपुल्स पार्टी और जेपी पार्टी का नेतृत्व करते हैं। कई बार वह भारत का विरोध कर चुके हैं। जिसके चलते चीन की तरफ उनका खास रुझान रहता है। 

मैं लांछन के साथ नहीं जी सकता हूं: केजरीवाल

मैं लांछन के साथ नहीं जी सकता हूं: केजरीवाल 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की ओर जंतर-मंतर पर लगाई गई जनता की अदालत में पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से दिए गए इस्तीफे को लेकर कहा है कि मैं लांछन के साथ नहीं जी सकता हूं। मतदाताओं को यदि मेरी और पार्टी में ईमानदारी नजर आती है, तो आप पार्टी को वोट देना। रविवार को आम आदमी पार्टी की ओर से राजधानी के जंतर-मंतर पर लगाई गई जनता की अदालत में शामिल होने के लिए पहुंचे दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जनता की अदालत को संबोधित करते हुए पब्लिक के सामने अपनी बात रखीं। 
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जनता की अदालत को संबोधित करते हुए कहा है कि मैंने अपनी जिंदगी में केवल इज्जत कमाई है। मैंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है और कुछ दिन बाद सरकार से मिले मकान को भी खाली कर दूंगा। अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि आज राजधानी दिल्ली में मेरे पास रहने के लिए घर नहीं है। लेकिन, मैं 10 साल के भीतर पब्लिक का आशीर्वाद कमाया है। मैंने इस्तीफा इसलिए दिया है। क्योंकि, मैं भ्रष्टाचार करने के लिए नहीं आया था और ना ही मेरे भीतर सत्ता का लालच या मुख्यमंत्री की कुर्सी की भूख है। 
अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि यदि मुझे पैसे कमाने होते, तो मैं इनकम टैक्स की नौकरी कर रहा था। वहां पर करोड़ों रुपए कमा लेता। लेकिन, हम तो देश के लिए काम करने के लिए आए हैं। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मेरे खिलाफ षड्यंत्र रचा गया और मेरे सहित मेरी पार्टी के नेताओं को जेल भेजा गया। भारतीय जनता पार्टी ने जब मुझे भ्रष्टाचारी और चोर कहा तो दिल को बहुत ठेस पहुंची। 
उन्होंने कहा है कि मैं लांछन के साथ कुर्सी तो क्या सांस भी नहीं ले सकता हूं। अगला दिल्ली चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा है यदि मैं ईमानदार लगूं तो ही मुझे और पार्टी को वोट देना। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत से पांच सवाल पूछते हुए कहा कि जब 75 साल की उम्र में लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और कलराज मिश्र जैसे नेताओं को रिटायर कर दिया गया तो उम्र का यह नियम नरेंद्र मोदी पर क्यों नहीं लागू होता है ? उन्होंने बताया कि अमित शाह कह रहे हैं कि उम्र का यह नियम नरेंद्र मोदी पर लागू नहीं होगा। 

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-338, (वर्ष-11)

पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254

2. सोमवार, सितंबर 23, 2024

3. शक-1945, आश्विन, कृष्ण-पक्ष, तिथि-षष्ठी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:39, सूर्यास्त: 06:58।

5. न्‍यूनतम तापमान- 36 डी.सै., अधिकतम- 40 डी.सै.। गर्जना के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7. स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय (डिजीटल सस्‍ंकरण)। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित) 

शनिवार, 21 सितंबर 2024

बार-बार आंखों को रगड़ना बेहद नुकसानदायक

बार-बार आंखों को रगड़ना बेहद नुकसानदायक 

सरस्वती उपाध्याय 
आंख हमारे शरीर के सबसे जरूरी अंगों में से एक हैं। जिसकी मदद से हम अपने आस-पास की दुनिया देख पाते हैं। हमारी आंखें बहुत सेंसिटिव होती हैं। आंखों में इन्फेक्शन या आई फ्लू का खतरा ज्यादा रहता है। क्योंकि फंगस इन्फेक्शन फैलाने वाले वायरस और बैक्टीरिया हवा में रहते हैं। अधिकांश लोग इन्फेक्शन या एलर्जी के कारण आंखें रगड़ने लगते हैं। इससे कुछ देर के लिए से बहुत अच्छा महसूस हो सकता है। लेकिन, बार-बार ऐसा करना खतरनाक हो सकता है। ज्यादा तेजी से आंखों को रगड़ने से कॉर्निया डैमेज हो सकता है।

अपनी आंखें क्यों रगड़ते हैं लोग 

आंखें के रगड़ने के कई कारण हो सकते हैं। जब हमारी आंखों में खुजली होती है, हम थके हुए होते हैं या ऐसा महसूस होता है कि पलकें आंखों में फंस गईं हैं तो हम सभी अपनी आंखें रगड़ते लगते हैं। कुछ लोगों को आंखों को बार-बार रगड़ना एक रिफ्लेक्स या आदत भी हो सकती है। आंखों के रगड़ने से अलग-अलग उम्र के मुताबिक अलग-अलग परेशानियां हो सकती हैं। जो बच्चे आंखों को ज्यादा रगड़ते हैं, उनके कॉर्निया का आकार बदल जाता है। आंखों की ब्लड वेसल्स बहुत नाजुक होती हैं। आंखों के रगड़ने से वेसल्स टूटने लगती है। जिससे आंखों की सफेद परत पर खून आने लगता है और आंख लाल पड़ जाती है। इसके अलावा बच्चों के बार-बार आंखों को रगड़ने से डार्क सर्कल आने लगते हैं। वहीं एडल्ट के बार-बार आंखों को रगड़ने से केराटोकोनस नाम की बीमारी हो सकती है। इसमें कार्निया की सतह अनियमित और पतली हो जाती है।

एलर्जी से बचाना जरूरी 

आमतौर पर धूल-मिट्टी या ज्यादा स्क्रीन टाइम की वजह से आंखों में एलर्जी होती है। जिसके कारण लोग आंखों को रगड़ने लगते हैं। आंखों से पानी आना, पलकों का ड्राई होना या आंखों का लाल होना जैसी किसी स्थिति को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

स्क्रीन से ब्रेक लें

लैपटॉप, टैबलेट या मोबाइल की स्क्रीन पर लगातार टकटकी लगाकर देखने से आंखों पर खिंचाव पड़ता है। जिससे आंखें ड्राई होने लगती है और बार-बार रगड़ने का मन करता है। हर 20 मिनट में स्क्रीन से नजर हटाएं और 20 फीट दूर रखी किसी चीज कर कुछ देर देखें। 

लगातार पलक झपकाएं 

पलकें झपकाना एक नेचुरल क्रिया है। इससे आंखें नम और स्वस्थ बनी रहती हैं। लेकिन जब हम स्क्रीन लगातार देखते हैं तो हमारी आंखें कम झपकती हैं, जिससे आंखें ड्राई हो जाती हैं। इसलिए नियमित पलक जरूर झपकानी चाहिए।

आंखों को हाइड्रेट रखने के लिए खाने-पीने का रखें ध्यान 

आंखों को हाइड्रेट रखने के लिए अपनी डाइट में विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर फूड शामिल करें। इसके लिए गाजर, चुकंदर, शिमला मिर्च, मूली और हरी सब्जियों को खूब खाएं। इसके साथ ही हर रोज 2 से 3 लीटर पानी जरूर पिएं। जब आंखे हाइड्रेट रखेंगी तो आंखों में खुजली या जलन की परेशानी कम होगी।

डीएम-एसएसपी ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं

डीएम-एसएसपी ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं 

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने खतौली में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे फरियादियों की समस्याओं को सुनते हुए अधिकारियों को प्राप्त हुई शिकायतों का समय के अंतर्गत निस्तारण करने के आदेश दिए। 
शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के निर्देश पर खतौली तहसील परिसर में आयोजित किए गए संपूर्ण समाधान की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक अभिषेक सिंह ने तहसील क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से पहुंचे फरियादियों की शिकायतों को सुना और उन्हें ऑनलाइन अपलोड करते हुए उनके निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए जिला अधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में हुई प्राप्त हुई शिकायतों का समय के भीतर निस्तारण किया जाए और शिकायतकर्ता से उसकी शिकायत के संबंध में फीडबैक प्राप्त कर मौके का फोटो एवं वीडियो बनाया जाए तथा प्रमाण पत्र के साथ रिपोर्ट उन्हें उपलब्ध कराई जाएं। 
जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने समाधान दिवस में प्राप्त हुई 65 शिकायतों में से 10 का मौके पर ही निस्तारण कराया। संपूर्ण समाधान दिवस में आज राजस्व, भूमि विवाद, अवैध कब्जा, राशन कार्ड, चकबंदी, शौचालय, पेंशन, सड़क, नाला और विद्युत विभाग से संबंधित शिकायतें मुख्य रूप से प्राप्त हुई। संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी, तहसीलदार खतौली श्रद्धा गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी महावीर सिंह फौजदार, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, परियोजना निदेशक, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी तथा पुलिस विभाग से संबंधित अधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहें। 

सीएम ने करीब 300 लोगों से मुलाकात की

सीएम ने करीब 300 लोगों से मुलाकात की 

संदीप मिश्र 
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर प्रवास के दौरान शनिवार को जनता दर्शन में लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को निर्देशित किया कि लोगों की समस्याओं का निस्तारण उनकी सरकार की विशेष प्राथमिकता हैं। इसलिए पीड़ितों की समस्याओं को गंभीरता और संवेदनशीलता से लेते हुए उनका समाधान त्वरित और संतुष्टिपरक तरीके से कराना सुनिश्चित कराएं। मुख्यमंत्री ने शनिवार को सुबह गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन में करीब 300 लोगों से मुलाकात की। मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के बाहर कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक मुख्यमंत्री खुद गए और एक.एक कर उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने सबको आश्वस्त किया कि किसी को भी चिंता करने की आवश्यकता नहीं हैए सबकी समस्या का समाधान हरहाल में किया जाएगा। जनता दर्शन में कुछ महिलाएं जमीन से जुड़े विवादों में प्रार्थना पत्र लेकर पहुंची थीं जिसमें कुछ की शिकायत थी कि दबंग उनकी जमीनों पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। 
इन शिकायतों पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश देते हुए कहा कि जमीन कब्जाने में पेशेवर प्रवृत्ति वालों को भू माफिया के रूप में चिन्हित कर सख्ती की जाए। जमीनी विवादों का समाधान तत्परतापूर्वक इस तरह होना चाहिए जिससे पीड़ित व्यक्ति संतुष्ट दिखे। प्रार्थना पत्रों को उन्होंने अधिकारियों को हस्तगत करते हुए निर्देश दिया कि हर समस्या का निस्तारण त्वरित गुणवत्तापूर्ण और संतुष्टिप्रद होना चाहिए। 
जनता दर्शन में गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार लेकर पहुंचे लोगों को योगी ने आश्वस्त किया कि पैसे की तंगी से किसी का भी इलाज नहीं रुकने दिया जाएगा। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिया कि संबंधित मरीज के इलाज संबंधी इस्टीमेट की प्रक्रिया को पूर्ण कर इसे जल्द से जल्द शासन को उपलब्ध कराया जाए। इस्टीमेट मिलते ही इलाज के लिए धन अवमुक्त हो जाएगा। जनता दर्शन के दौरान कुछ महिलाओं संग पहुंचे उनके बच्चों को मुख्यमंत्री ने प्यार.दुलार और आशीर्वाद देते हुए चॉकलेट दिया। शनिवार को एक महिला अपने दिव्यांग बच्चे को लेकर आई थी। उसे व्हीलचेयर पर देखकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भावुक हो गए। उन्होंने महिला से बातचीत की। पता चला कि यह बच्चा जन्म से दिव्यांग नहीं था उसे बाद में पोलियो हुआ। उसे लखनऊ और दिल्ली के बड़े अस्पताल में दिखाया गया है। लेकिन, डॉक्टरों ने जवाब दे दिया है। इस पर मुख्यमंत्री ने महिला को आश्वस्त किया कि उक्त बालक को एक बार फिर से पीजीआई लखनऊ के डॉक्टरों को दिखाया जाएगा। उन्होंने इसे लेकर मौके पर अधिकारियों को निर्देशित भी किया।

हेल्थ को इम्प्रूव कर सकता हैं 'नारियल' का पानी

हेल्थ को इम्प्रूव कर सकता हैं 'नारियल' का पानी  सरस्वती उपाध्याय  औषधीय गुणों से भरपूर नारियल का पानी आपकी ओवरऑल हेल्थ को काफी हद तक...