गुरुवार, 19 सितंबर 2024

'निपुण भारत मिशन' की समीक्षा बैठक की: डीएम

'निपुण भारत मिशन' की समीक्षा बैठक की: डीएम 

जिलाधिकारी ने माह अक्टूबर में निपुण विद्यालयों की संख्या बढ़ाने के दिए निर्देश

गणेश साहू 
कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा उदयन सभागार में 'निपुण भारत मिशन' की समीक्षा बैठक की गई। 
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी एकेडमिक मेंटर, डायट मेंटर, एसआरजी एवं एआरपी द्वारा किए गए सहयोगात्मक पर्यवेक्षण की समीक्षा के दौरान माह अक्टूबर 2024 में जनपद के 161 विद्यालयों के निपुण आंकलन करने की संख्या को बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्हांने कहा कि ज्यादा से ज्यादा आंकलन किए जाएं, जिससे बच्चे निपुण बनें। उन्हांने कहा कि आप सब लोग मिलकर अपने जनपद को निपुण बनाएं। इसके लिए सम्बन्धितों के साथ बैठक कर कार्ययोजना एवं रणनीति बनाकर कार्य किया जाएं। जिससे हम अपने ब्लॉक एवं जनपद को निपुण बना सकें। उन्होंने कहा कि अभिभावकों को जागरूक किया जाएं, कि वे अपने बच्चों को स्कूल अवश्य भेजें। उन्होंने कहा कि खण्ड शिक्षाधिकारी विद्यालयों का भ्रमण करते रहें। विशेषकर सर्वप्रथम संघर्षशील वाले विद्यालयों का भ्रमण कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। 
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी खण्ड शिक्षाधिकारियों एवं डायट प्रवक्ता मेन्टर को निर्देशित किया कि विद्यालयों को निपुण विद्यालय बनाने के लिए पूरे मनोयोग से कार्य करें। उन्होंने कहा कि संघर्षशील विद्यालयों का निरीक्षण करते हुए पायी गई कमियों को दूर करने के लिए आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान रजिस्टर डिजिटल मेनटेन न पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह पैरेन्ट्स मीटिंग बुलाई जाएं। जिसमें खण्ड शिक्षाधिकारी उपस्थित रहकर अभिभावकों को जागरूक करें कि वे अपने बच्चों को विद्यालय अवश्य भेजें। इसके साथ ही उन्होने कहा कि जिन विद्यालयों में स्मार्ट क्लास संचालित है। यह सुनिश्चित किया जाएं कि स्मार्ट क्लास क्रियाशील रहें। अध्यापक टैबलेट का उपयोग करें एवं दीक्षा ऐप को भी ओपेन करें बैठक में जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कमलेन्द्र कुमार कुशवाहा एवं जिला विद्यालय निरीक्षक सच्चिदानन्द यादव एवं डायट प्राचार्य सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

माफिया तत्वों पर कार्रवाई, आकाओं को तकलीफ

माफिया तत्वों पर कार्रवाई, आकाओं को तकलीफ 

संदीप मिश्र 
अयोध्या। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव का नाम लिये बगैर उन पर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि माफिया तत्वों पर कार्रवाई होने से उनके आकाओं को तकलीफ हो रही है। विद्या इंटर कॉलेज मिल्कीपुर में आयोजित जनसभा में सीएम योगी ने कहा “ हर जिले का बड़ा माफिया व गुंडा सपा से जुड़ा था। इनका पदाधिकारी या शागिर्द था। वहां संगठित अपराध, पशु, वन, खनन, भूमाफिया थे। माफिया समानांतर सरकार चलाकर अराजकता व गुंडागर्दी का तांडव करते थे तो बबुआ घर से बाहर नहीं निकलता था। बबुआ 12 बजे सोकर उठता था। जनता पिसती थी।” 
उन्होने कहा “ मुस्लिम तुष्टिकरण की हद को पार करते हुए पर्व व त्योहारों में इन लोगों ने अराजकता फैलाई थी। होली, दीवाली, रक्षाबंधन-शिवरात्रि, रामनवमी-जन्माष्टमी को बैन कर दिया था। जन्माष्टमी के आयोजनों पर इन्होंने थाना, पुलिस लाइन, जेलों में रोक लगा दी थी। कहते कि जन्माष्टमी में भजन न गाओ। हरे रामा, हरे कृष्णा की धुन कुछ लोगों को पसंद नहीं थी, इसलिए सपा इसे बैन करती थी। कांवड़ यात्रा पर बैन लगाती थी। दुर्गा पूजा में अयोध्या का दंगा हर किसी ने देखा। सपा सरकार में देवकाली मंदिर में मूर्ति चोरी हो गई थी। बतौर सांसद गोरखपुर से आकर मैंने आंदोलन किया था।” 
योगी आदित्यनाथ ने यहां एक हजार करोड़ से अधिक की 83 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया और लाभार्थियों को चेक, चाबी, प्रमाण पत्र, सिलाई मशीन आदि प्रदान किया। उन्होने मिल्कीपुर में कराए जाने वाले विकास कार्यों को भी गिनाया। बताया कि मिल्कीपुर में मिनी स्टेडियम बनने जा रहा है। 30 मार्गों का शिलान्यास हो रहा है। रेवना में ग्रामीण स्टेडियम के निर्माण के लिए 9 करोड़ रुपये दिए हैं। योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश के आर्थिक विकास का ग्रोथ इंजन बनकर उभरा है। 2017 से पहले उत्तर प्रदेश भारत के विकास का बैरियर माना जाता था। अराजकता चरम पर थी। विकास योजनाओं में भेदभाव व महापुरुषों का अपमान होता था। भाजपा की डबल इंजन सरकार ने साढ़े सात वर्ष में विकास के कार्यों को तेज गति से बढ़ाया। आज फोरलेन, टू लेन सड़कें, गांव की बेहतर कनेक्टिविटी, गांव-मजरे में बिजली-पानी की व्यवस्था दिखती है। उत्तर प्रदेश में 2.62 करोड़ परिवारों को शौचालय व 56 लाख गरीबों को आवास दिया गया। 1.20 लाख मजरों तक बिजली, 1.56 करोड़ से अधिक परिवारों को फ्री बिजली कनेक्शन, 1.83 करोड़ परिवारों को उज्ज्वला योजना में फ्री सिलेंडर दिए गए। पिछले वर्ष से इन परिवारों को होली-दीवाली पर फ्री सिलेंडर दे रहे हैं। यूपी में 15 करोड़ लोग फ्री में राशन पा रहे हैं, लेकिन 2017 के पहले सपा के गुंडे गरीबों का राशन हजम कर जाते थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा के लोग गोतस्करी, वनों की कटान, जमीन कब्जा कराते थे, लेकिन आज जमीनों से कब्जे हट चुके हैं। हमारी सरकार ने 2017 के बाद एंटी भूमाफिया टास्क फोर्स बनाया और सपा के भूमाफिया-गुंडों से 64 हजार हेक्टेयर लैंड को मुक्त कराया। भदरसा में भी जमीनों को कब्जामुक्त कराया गया है। गुर्गों से जमीन मुक्त कराने पर परेशानी हुई तो सरगना कहता है कि अयोध्या में जमीन घोटाला हुआ है। यहां जमीन घोटाला नहीं हुआ। बल्कि, किसानों को 1700 करोड़ रुपये मुआवजा बांटा गया है। यह लोग अपने गुर्गों के काले कारनामों के पक्ष में बोल रहे हैं। एक भी मामला ऐसा नहीं है, जहां पीड़ित को मुआवजा न मिला हो। जिस अयोध्या को इन्होंने रामभक्तों के लहू से सींचा था, वहां 22 जनवरी से अब तक तीन करोड़ से अधिक श्रद्धालु भगवान रामलला के दर्शन कर चुके हैं। उन्होने कहा कि दीपोत्सव पर अयोध्या के मंदिरों पर जब दीप जलते हैं तो सिर्फ सपा मुखिया और पाकिस्तान को परेशानी होती है। इन्हें मालूम है कि अयोध्या में जलने वाला एक-एक दीप अयोध्या, प्रदेश व देश को रोशन करेगा और मानवता पर कैंसर बन चुके पाकिस्तान को भी नेस्तनाबूद करने का सामर्थ्य रखता है। पाकिस्तान भारत का दुश्मन है, उसे तो परेशानी होती है, लेकिन हिंदू विरोधी मानसिकता के कारण समाजवादी पार्टी को भी दिक्कत होती है। अंधेरे में रहने की अभ्यस्त सपा को डकैती डालने के लिए अंधेरा ही चाहिए। योगी ने कहा कि डबल इंजन सरकार ने अयोध्या को 30 हजार करोड़ रुपये की सौगात दी है। अयोध्या का जितना विकास डबल इंजन सरकार ने साढ़े सात वर्ष में किया है, उतना विकास कांग्रेस के 60 वर्ष, सपा की चार बार की सरकार में नहीं हुआ। हमारी सरकार ने 6461 दुकानों का भी पुनर्वास किया गया। किसी को दुकान, मुआवजा, एफएआर में छूट दे कर जमीन पर पीछे साइड दुकान बनाने की अनुमति दी गई। 
वहीं, प्रदेश में हमारी सरकार ने साढ़े सात वर्ष में साढ़े छह लाख नौजवानों को नौकरी दी। दो करोड़ से अधिक नौजवानों को निजी क्षेत्रों में नौकरी व रोजगार दिया। 60 लाख से अधिक उद्यमियों को प्रदेश में उद्यम लगाने के लिए स्वरोजगार से जोड़ने का कार्य किया। उन्होने कहा कि अयोध्या अब सुंदरतम नगरी बन रही है। दीपोत्सव से सपा को परेशानी होगी ही, क्योंकि इन्हें तो विवादित ढांचा प्यारा था, जिसे रामभक्तों ने नेस्तनाबूद किया था। जिनके हाथ रामभक्तों के खून से सने हैं, वे जब अयोध्या की चर्चा करते हैं तो ताज्जुब होता है, लोग हंसते हैं कि यह अयोध्या के बारे में क्या चर्चा करेंगे। इनके काले कारनामों का सारा चिठ्ठा सामने आएगा तो मुंह दिखाने लायक नहीं बचेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज अयोध्या का रामजन्मभूमि पथ, भक्तिपथ, एयरपोर्ट पथ फोरलेन, अयोध्या को जोड़ने वाला प्रयागराज, गोरखपुर, लखनऊ, अमेठी, रायबरेली आदि सभी मार्ग फोरलेन कनेक्टिविटी से जुड़ चुके हैं। प्रभु श्रीराम हजारों वर्ष पहले पुष्पक विमान से अयोध्या आए थे, लेकिन सपा या कांग्रेस के मन में कभी नहीं आया कि अयोध्या में एयरपोर्ट बन जाए। 821 एकड़ भूमि पर अयोध्या में अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट बना तो रामद्रोही सपा परेशान है। कुछ दिन बाद इंटरनेशनल कनेक्टिविटी से अयोध्या जुड़ने वाला है। 2017 के पहले और बाद की अयोध्या को देखकर इनकी आंखें चौंधिया जाएगी। सूर्यवंश की राजधानी अयोध्या देश की पहली सौलर सिटी भी बन रही है। भगवान सूर्यवंश की रोशनी से यहां की लाइट जगमाएगी तो अंधेरे में रहने वाली सपा इसे कैसे स्वीकार कर सकती है। 
योगी ने कहा “ प्रदेश के संगठित अपराध में लिप्त गाजीपुर, अंबेडकरनगर, रामपुर, प्रयागराज के माफिया इनके चचाजान थे। माफिया के सामने नाक रगड़ने और दंगाइयों के सामने घुटने टेकने वाला व्यक्ति संत परंपरा को माफिया कहता है।” 

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-335, (वर्ष-11)

पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254

2. शुक्रवार, सितंबर 20, 2024

3. शक-1945, आश्विन, कृष्ण-पक्ष, तिथि-दूज, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:39, सूर्यास्त: 06:58।

5. न्‍यूनतम तापमान- 31 डी.सै., अधिकतम- 35 डी.सै.। गर्जना के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7. स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय (डिजीटल सस्‍ंकरण)। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

बुधवार, 18 सितंबर 2024

सेना से आने वाले हर अग्निवीर को नौकरी मिलेंगी

सेना से आने वाले हर अग्निवीर को नौकरी मिलेंगी 

राणा ओबरॉय 
फरीदाबाद। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा की चुनावी रैली में कहा कि सेना से आने वाले हर अग्निवीर को नौकरी मिलेंगी। देश में इनके लिए 20 फीसदी आरक्षण कर दिया है और जो बचेंगे, उन सभी को हरियाणा में नौकरी दी जाएगी। अमित शाह मंगलवार शाम फरीदाबाद के सेक्टर-12 में आयोजित भाजपा की चुनाव रैली में बोल रहे थे। इस मौके पर जिला फरीदाबाद की सभी छह विधानसभा सीटों पर खड़े भाजपा के उम्मीवारों सहित केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, हरियाणा के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल भी मौजूद थे। 
गृहमंत्री ने कहा कि हरियाणा को जवान, किसान, खिलाड़ियों के लिए जाना जाता है। सेना में हरियाणा के जवान ज्यादा हैं। हरियाणा देश का गौरव है। देश की जनता का पेट हरियाणा का किसान भरता है और मेडल लेकर हरियाणा का खिलाड़ी दुनिया में नाम रोशन कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाए कि कांग्रेस झूठ फैला रही है। 
शाह ने कहा कि वह भूपेंद्र सिंह हुड्डा से पूछना चाहते हैं कि सैनिकों की धरती हरियाणा में कांग्रेस ने वन रैंक वन पेंशन क्यों नही दी। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने वन रैंक वन पेंशन को लागू किया। अमित शाह ने कहा कि जब तक भाजपा की सरकार है तब तक कश्मीर से हटाई 370 की धारा को दोबारा कोई नहीं लगा सकता है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर भी भारत का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है। 
अमित शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के उम्मीदवारों की जनसभाओं में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लग रहे हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी विदेश जाकर देश को बदनाम करने का काम कर रहे हैं। कांग्रेस कश्मीर में जेल के अंदर बंद आतंकियों को छुड़वाना चाहती है और कश्मीर से हटाई गई धारा 370 को दोबारा लगाना चाहती है। जिसे भाजपा किसी कीमत पर नहीं होने देगी। 
गृहमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार में हरियाणा सहित फरीदाबाद का खूब विकास कार्य किया है। उन्होंने कहा कि केजीपी, केएमपी, जेवर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस बनाए हैं। शिक्षा, स्वास्थय पर भरपूर काम किया है। अस्पताल, सशिक्षण संस्थान खोले गए हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में खर्ची पर्ची से नौकरी मिलती थी, जिसको भाजपा की सरकार ने खत्म किया है। उम्मीदवारों ने भाजपा सरकार के दस साल में हुए विकास कार्य का रिपोर्ट कार्ड पेश किया। कनेक्टिविटी मजबूत करने, शिक्षा का आधारभूत ढांचा मजबूत करने, स्वास्थ्य के लिए अस्पतालों को अपग्रेड करने, मेरिट पर नौकरी देने आदि विकास कार्यों का जिक्र किया। 
एक तरफ गृहमंत्री जहां सभी उम्मीदवारों को बार-बार बुलाकर एक साथ जनता के सामने खड़ा कर रहे थे, वहीं मंच पर उनकी सीट अलग-अलग थीं। उम्मीदवारों के एक कतार में एक साथ उनके बैठने की व्यवस्था नहीं की गई थी। निर्वतमान मंत्री सीमा त्रिखा और उनकी जगह बड़खल विधानसभा से पार्टी की टिकट लाने वाले भाजपा के उम्मीदवार धनेश अदलखा काफी दूर थे।

भक्तों ने भगवान 'गणेश' की मूर्ति का विसर्जन किया

भक्तों ने भगवान 'गणेश' की मूर्ति का विसर्जन किया 

धूमधाम से नाचते गाते हुए भक्तों ने श्री गणेश प्रतिमा को विदा किए

राजकुमार 
कौशाम्बी। बारिश में भीगते हुए भक्तों ने भगवान श्री गणेश की मूर्ति का भव्य तरीके से विसर्जन किया। मनौरी बाजार स्थित मां लक्ष्मी साड़ी कलेक्शन के मालिक राकेश कुमार गुप्ता पिछले 10 दिनों से अपने निज निवास में विधि विधान के साथ गणेश की मूर्ति स्थापित कर पूजन एवं भजन करते रहे। मंगलवार के दिन गणेश की मूर्ति पर विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की। उसके बाद डी.जे. के धुन पर नाचते-गाते भक्तों ने श्री गणेश का जयकारा लगाते हुए महिला बच्चे सैकड़ो लोगों का हुजूम फतेहपुर घाट पहुंचा वहां पहुंचकर विधि विधान के साथ श्री गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया गया। 
जिसमें मुख्य रूप से रमेश चंद्र, सुरेश चंद्र, कमलेश गुप्ता, नरेश चंद्र, राजेंद्र पाल, राकेश कुमार गुप्ता, राकेश गौतम, ननका यादव, दीपक यादव, मुकेश, राजेश, सुमित, पवन केशरी, मगन सिंह, अमन गुप्ता, जतिन, हर्ष, रितब, लक्ष्य, आनंद केसरवानी सहित सैकड़ों की संख्या में उपस्थित भक्तों ने भगवान गणपति को मां गंगा की गोद में समाहित कर दिए।

दुष्कर्म के दोषी को 40 वर्ष का कारावास, अर्थदंड

दुष्कर्म के दोषी को 40 वर्ष का कारावास, अर्थदंड 

संदीप मिश्र 
बिजनौर। विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट प्रकाश चंद शुक्ला ने पांच और छह साल की दो बच्चियों से दुष्कर्म करने का दोषी पाते हुए मनोज कुमार को 40 वर्ष के कारावास और एक लाख, 20 हजार रुपए के अर्थदंड की सजा सुनाई है। अर्थ दंड की राशि में से 50-50 हजार रुपया दोनों पीड़ित बच्चियों को प्रतिकर धनराशि के रूप में दिया जाएगा। 
बिजनौर के थाना शेरकोट के एक गांव निवासी व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 27-28 मई 2023 को उसकी चचेरी बहन की शादी थी। शादी में मेहमान एवं बराती आए हुए थे। शादी के मंडप में उसकी छह वर्षीय पुत्री एवं साले की पांच वर्षीय पुत्री अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी। 
रात में करीब 12:00 बजे बरात मंडप के करीब आई तो वे बरात की देखभाल में लग गए। यहां से दोनों बच्चियां लापता हो गईं। तलाश किया गया तो जंगल के रास्ते से दोनों बच्चियां मिलीं। उनके कपड़ों पर खून लगा था। दोनों बच्चियों के साथ मारपीट और दुष्कर्म किया गया था। 
पुलिस विवेचना में यह बात सामने आई कि मनोज कुमार ने दोनों बच्चियों का अपहरण कर उनके साथ दुष्कर्म किया। कोर्ट ने इस मामले को अत्यंत गंभीर अपराध मानते हुए बच्चियों के अपहरण मारपीट और दुष्कर्म में मनोज कुमार को 40 साल की सजा सुनाई।

'वन नेशन, वन इलेक्शन' के प्रस्ताव को मंजूरी दी

'वन नेशन, वन इलेक्शन' के प्रस्ताव को मंजूरी दी 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की कैबिनेट ने बार-बार होने वाले चुनाव के झंझट से देश को छुटकारा दिलाने के लिए 'वन नेशन, वन इलेक्शन' के प्रस्ताव को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है। मिल रही रिपोर्ट के मुताबिक, शीतकालीन सत्र में वन नेशन वन इलेक्शन की बाबत बिल पेश किया जाएगा। 
बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की कैबिनेट ने वर्ष 2014 के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए वन नेशन वन इलेक्शन के वायदे को पूरा करने के लिए इस बाबत प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी है। जानकारी मिल रही है कि वन नेशन वन इलेक्शन के संबंध में सरकार की ओर से शीतकालीन सत्र में बिल पेश किया जाएगा। 
वन नेशन, वन इलेक्शन पर विचार के लिए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में बनाई गई कमेटी ने 14 मार्च को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपनी रिपोर्ट सौंप दी थी। 18626 पन्नों वाली इस रिपोर्ट में की गई सिफारिशों को अमली जामा पहनाते हुए मोदी कैबिनेट ने प्रस्ताव के रूप में आज बुधवार को अपनी मंजूरी दे दी है। शीतकालीन सत्र में संसद के दोनों सदनों में रखे जाने वाले बिल के पारित होते ही देश को बार-बार होने वाले इलेक्शन से छुटकारा मिल जाएगा।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...