न्यूयॉर्क के मंदिर पर हमला, विरोधी नारे लिखें
अखिलेश पांडेय
वाशिंगटन डीसी/न्यूयॉर्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी दौरे से पहले न्यूयॉर्क के स्वामी नारायण मंदिर पर हमला करते हुए हमलावरों द्वारा वहां पर तोड़-फोड़ की गई है और दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिख दिए गए हैं। न्यूयॉर्क स्थित भारतीय कौंसुलेट इस हमले पर गहरी चिंता जताई है। मंगलवार को न्यूयॉर्क के स्वामी नारायण मंदिर में तोड़फोड़ करने के अलावा मंदिर की दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिखे जाने को लेकर हिंदू समुदाय के लोगों में रोष की लहर दौड़ गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इसी सप्ताह अमेरिका की यात्रा पर जाने से पहले की गई इस हरकत को एक संदेश के तौर पर देखा जा रहा है। अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी को अब इस बात का संदेह है कि स्वामी नारायण मंदिर में की गई तोड़-फोड़ के पीछे खालिस्तानी तत्वों का हाथ हो सकता है।