'डीएम' ने अपना कार्यभार संभाला, बैठक की
भानु प्रताप उपाध्याय
मुजफ्फरनगर। नवागत जिला अधिकारी उमेश मिश्रा ने जिला मुख्यालय पर पहुंचकर अपना कार्यभार ग्रहण करने के बाद अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए अपनी प्राथमिकताएं गिनाई और जन समस्याओं को समय से निस्तारित करने के निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी विभागीय पत्रावली अधिक समय तक लंबित नहीं रखी जाए और यथाशीघ्र उसका निस्तारण किया जाएं। सोमवार को नवागत जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत आज विकास भवन के सभागार में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की तथा सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। समीक्षा बैठक के पूर्व जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों से परिचय किया।
उन्होंने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने विभाग में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों व निचले पायदान पर बैठे लोगों को अधिक से अधिक योजनाओं से लाभान्वित कराएं। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजना से वंचित न रहे, इस तरह की कार्य योजना बनाते हुए कार्य करें। उन्होंने निर्देश दिए कि कोई भी विभागीय पत्रावली पेंडिंग ना रखी जाएं। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी गण अपने दायित्वों का अच्छे से निर्वहन करें, किसी भी प्रकार लापरवाही न करें। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेन्द्र कुमार, नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।