रविवार, 15 सितंबर 2024

प्रयागराज: 'डीएम' रविंद्र ने कार्यभार ग्रहण किया

प्रयागराज: 'डीएम' रविंद्र ने कार्यभार ग्रहण किया 

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। नवागत जिलाधिकारी प्रयागराज रविंद्र कुमार मांदड़ ने रविवार को कोषागार में अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। 2013 बैच के आईएएस अधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ इसके पूर्व जनपद रामपुर, जौनपुर में जिलाधिकारी के पद पर कार्यरत रह चुके हैं। कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात नवनियुक्त जिलाधिकारी ने अधिकारियों से परिचय प्राप्त करते हुए उनसे सम्बंधित कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (नगर) मदन कुमार, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पूजा मिश्रा, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) विनय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (नजूल) प्रदीप कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट विनोद कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

सभा संबोधित कर, सरकार के कामों को गिनाया

सभा संबोधित कर, सरकार के कामों को गिनाया 

राणा ओबरॉय 
चंडीगढ़। हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति गरम है। इस बीच कुरुक्षेत्र में चुनाव सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने अपनी सरकार के कामों को गिनाया। उन्होंने कहा कि हरियाणा में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा, “हरियाणा में एक बार फिर बीजेपी की हैट्रिक तय है। कुरुक्षेत्र आना मन को भर देता है।”
पीएम मोदी ने कहा, “विकसित भारत बनाने के लिए हरियाणा का विकसित होना भी बहुत जरुरी है। हरियाणा की पावन धरती से मैं आप सभी से फिर एक बार बीजेपी सरकार बनाने का निवेदन करता हूं। हरियाणा के मुख्यमंत्री 24 घंटे कार्य करने के लिए समर्पित रहते हैं। कुरुक्षेत्र में आना, भारत की संस्कृति के तीर्थ का दर्शन करना मन को भर देता है। यहां गीता का ज्ञान है। यहां सरस्वती सभ्यता के निशान है। ये गुरु गोविंद सिंह की छठी पातशाही की धरती है। यहां श्री गुरु गोविंद सिंह की चरण पड़े हैं।” विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, “देश की जनता से झूठे वादे करना देश की जनता से झूठ बोलना कांग्रेस की आदत है। कांग्रेस ने हिमाचल की हालत इतनी खराब कर दी है, कि समस्या बताएं नहीं बन रही है।” 
पीएम मोदी ने कहा, “हमारे हरियाणा के लोग जुबान के बड़े पक्के होते हैं। एक बार जो वादा कर दिया, वो कर दिया। बीजेपी ने भी हरियाणा से यही सीखा है और मैंने तो हरियाणा की रोटी खाई है। बीजेपी जो कहती है, वो करके जरूर दिखाती है।” उन्होंने कहा, “देश के बुजुर्गों को दी गई गारंटी मोदी ने पूरी कर दी है। मैं हरियाणा के सभी भाइयों-बहनों से कहूंगा कि आप अपने बाल-बच्चों का ध्यान रखिए। आपके माता-पिता की चिंता आपका ये बेटा, आपका ये भाई कर रहा है। हरियाणा में बीजेपी सरकार पूरे सेवा भाव से काम कर रही है। ”पीएम मोदी ने बोले, “मैंने कहा था कि इस बार बीजेपी सरकार के पहले 100 दिन बड़े फैसले के होंगे। गरीब, किसान, महिलाओं और युवाओं के मजबूत बनाने वाले होंगे। अभी 100 दिन पूरे भी नहीं हुए हैं। लेकिन, हमारी सरकार ने करीब 15 लाख करोड़ रुपये के नए काम शुरू करवा दिए हैं।” 
केंद्र सरकार के कामों को गिनाते हुए पीएम मोदी ने कहा, “बीजेपी सरकार ने गरीबों के लिए तीन करोड़ पक्के घरों को भी मंजूर किया है। ये गरीब के सपनों का लॉन्चिंग पैड होगा। मैंने ये भी कहा था कि हम देश में तीन करोड़ लखपति दीदी बनाने का काम कर रहे हैं और बीते साल में 1 करोड़ लखपति दीदी बन चुकी हैं।” 

एक-दो दिन के भीतर पद से इस्तीफा देंगे 'सीएम'

एक-दो दिन के भीतर पद से इस्तीफा देंगे 'सीएम' 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देने की बात कह कर राजनीतिक हलकों में भारी हलचल मचा दी है। उन्होंने कहा है कि वह एक-दो दिन के भीतर अपने पद से इस्तीफा देंगे। रविवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने 2 दिन पहले जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया है। आम आदमी पार्टी के दफ्तर पर मौजूद नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के बीच बोल रहे केजरीवाल ने कहा है कि वह एक-दो दिन के भीतर मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देंगे। 
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से मेरे ऊपर बेईमानी और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं, जिसके चलते अब जनता की अदालत में ही मेरी ईमानदारी का फैसला होगा। अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दो-तीन दिन के भीतर विधायकों की बैठक में दिल्ली के नए सीएम का चुनाव किया जाएगा। उसे समय तक मैं मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा। 

भाजपा सरकार ने यूपी को 'जंगलराज' में बदला

भाजपा सरकार ने यूपी को 'जंगलराज' में बदला 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने उत्तर-प्रदेश को जंगलराज में बदल दिया है। 
यहां जारी एक बयान में अखिलेश ने कहा “ बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। प्रदेश में बेटियों के साथ आए दिन जघन्य घटनाएं हो रही हैं। बहन-बेटियों की सुरक्षा के सारे दावे फेल हो गए हैं। पुलिस जनता की सुरक्षा करने के बजाय उनका उत्पीड़न कर रही है। निर्दोषों को झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है।” उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में अराजकता का माहौल है। उन्होंने कहा “ असली अपराधियों को पकड़कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय पुलिस कभी गरीब और निर्दोष लोगों का फर्जी एनकाउंटर कर देती है, तो कभी हिरासत में पीट-पीटकर उनकी हत्या कर देती है। भाजपा सरकार में लखीमपुर खीरी जिले के फरदान थाना क्षेत्र में पुलिस की पिटाई से एक और दलित युवक की मौत हो गई।” अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार पीडीए के साथ अन्याय और अत्याचार कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया ''इस सरकार में दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यक समुदाय के युवाओं पर पुलिस का अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहा है।'' उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में कोई भी सुरक्षित नहीं है। किसी को न्याय नहीं मिल पाता, क्योंकि भाजपा और पुलिस खुद अन्याय और अत्याचार में लिप्त हैं। सरकार द्वारा संरक्षित अपराधियों को खुली छूट है। प्रशासन का उन पर कोई नियंत्रण नहीं है। अपराधियों को उनकी जाति के आधार पर सजा या माफी दी जाती है। 
सपा प्रमुख ने कहा कि अयोध्या में सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता के वीडियो बयान ने यूपी में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते उत्पीड़न और अत्याचार की मूल वजह उजागर कर दी है। कुछ असंवेदनशील पुलिसकर्मियों की वजह से पीड़िता को रिपोर्ट दर्ज कराने में काफी परेशानी उठानी पड़ी। रिपोर्ट लिखने की जटिलता के कारण कई अपराध दर्ज नहीं हो पाते, जिससे अपराधियों का मनोबल बढ़ता है। क्या यही महिलाओं के खिलाफ अपराध और कानून व्यवस्था के प्रति जीरो टॉलरेंस है ? सरकार बताए कि उसका एंटी रोमियो दस्ता कहां गायब हो गया है ?

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-331, (वर्ष-11)

पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254

2. सोमवार, सितंबर 16, 2024

3. शक-1945, भाद्रपद, शुक्ल-पक्ष, तिथि-त्रयोदशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:39, सूर्यास्त: 06:58।

5. न्‍यूनतम तापमान- 35 डी.सै., अधिकतम- 39 डी.सै.। गर्जना के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7. स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय (डिजीटल सस्‍ंकरण)। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

शनिवार, 14 सितंबर 2024

वाराणसी की 'ज्ञानवापी' को मस्जिद कहना दुर्भाग्य

वाराणसी की 'ज्ञानवापी' को मस्जिद कहना दुर्भाग्य 

संदीप मिश्र 
गोरखपुर। नाथ पंथ पर गोरखपुर विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित की गई अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि यह हमारा दुर्भाग्य है कि वाराणसी की ज्ञानवापी को आज लोग दूसरे शब्दों में मस्जिद कहते हैं। लेकिन, वास्तव में ज्ञानवापी साक्षात विश्वनाथ जी हैं और यहीं पर विश्वनाथ धाम है। 
शनिवार को गोरखपुर विश्वविद्यालय की ओर से नाथ पंथ पर आयोजित की गई अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि भारत के लिए इस अस्पर्शता एक अभिशाप है। क्योंकि, यह ना केवल साधना के मार्ग की सबसे बड़ी बाधा है, बल्कि राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए भी यह सबसे बड़ी बाधा एवं चुनौती है। 
उन्होंने कहा है कि इस बात को यदि देश के लोगों ने पहले से ही समझ लिया होता तो देश गुलाम नहीं होता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर तीन पुस्तकों एवं पत्रिकाओं का विमोचन भी किया। इनमें पदमजा सिंह की नाथ पंथ पर लिखित पुस्तक और महायोगी गुरु श्री गोरखनाथ शोध पीठ की पत्रिका कुंडलिनी भी शामिल है।

त्यौहारों को लेकर पीस कमेटी की बैठक संपन्न

त्यौहारों को लेकर पीस कमेटी की बैठक संपन्न 

कोतवाली नगर में पीस कमेटी की बैठक संपन्न

ईद मिलादुन्नबी, गणेश चतुर्थी को लेकर पुलिस उपायुक्त नगर सहित तमाम लोग शामिल

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। कोतवाली नगर परिसर में ईद-मिलादुन्नबी, गणेश चतुर्थी त्यौहारों को लेकर शनिवार को पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता पीस कमेटी के सदर मोहम्मद अजीम उर्फ चांद मियां ने की। बैठक में पुलिस उपायुक्त नगर अभिषेक भारती एसीपी कोतवाली मनोज सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
ईद मिलादुन्नबी पर निकलने वाले जुलूस को लेकर अंजुमन के जिम्मेदारों ने अपनी-अपनी बात रखी
दरियाबाद कुरेश नगर जुलूस के सदर मोहम्मद महबूब दावर ने मांग किया कि साफ सफाई विद्युत व्यवस्था व यातायात व्यवस्था की मांग की। 
शहर में स्थापित तमाम गणेश प्रतिमाओं के जिम्मेदारों ने भी विसर्जन के लिए जाने वाले मार्ग की साफ-सफाई की मांग की। पुलिस उपायुक्त नगर अभिषेक भारती ने सभी जुलूस अंजुमन  मूर्ति कमेटी से कहा कि कोई भी जुलूस बिना अनुमति के नहीं निकल जाएगा और ना ही कोई नई परंपरा शुरू की जाएगी। परंपरा गत जुलूस को ही अनुमति दी जाएगी। यदि कोई नई परंपरा कायम करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर पीस कमेटी के अध्यक्ष चांद मियां, पूर्व पार्षद अनीस अहमद, पार्षद जिया उबेद, व्यापारी नेता मोहम्मद आमिर, मोहम्मद महबूब दावर, पार्षद सलामत उल्लाह, अकरम शगुन, पंडित दिगंबर त्रिपाठी, गौरी शंकर वर्मा, मोहन टंडन, सुशांत केसरवानी आदि शामिल हुए। 

सेना से आने वाले हर अग्निवीर को नौकरी मिलेंगी

सेना से आने वाले हर अग्निवीर को नौकरी मिलेंगी  राणा ओबरॉय  फरीदाबाद। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा की चुनावी रैली में कहा कि सेना ...