शनिवार, 14 सितंबर 2024

मां शाकुंभरीदेवी के दर्शन, निशुल्क जाएगी 12 बस

मां शाकुंभरीदेवी के दर्शन, निशुल्क जाएगी 12 बस 

भानु प्रताप उपाध्याय 
शामली। शिवाभक्त विपिन नेताजी के तत्वाधान मे गत वर्षो की भाती इस वर्ष भी शामली 
से श्रद्धालुओं के लिए 12 बस सिद्धपीठ माता शाकुंभरीदेवी के दर्शनों के लिए निशुल्क लेकर जाएगी उसके बाद विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा। शिवभक्त विपिन नेताजी ने कहा अगस्त के महीने मे वे शिवभक्तों को  भारी संख्या में सिद्धि पीठ  श्री जागेश्वर धाम शामली से लेकर जाते हैं ओर सिद्धपीठ  श्री जागेश्वर धाम मे शामली वालो का दिन विशाला भंडारा आयोजित किया जाता हैं। उक्त विशाल भंडारे मे हजारों   शिव भक्त प्रशाद ग्रहण कर धर्म लाभ उठाते है। उन्होंनेे कहा, कि सिद्धपीठ श्री बद्रीनाथ धाम के जब कपाट खुलते हैं। वे शामली से शिवभक्तों को लेकर बद्रीनाथ धाम जाते हैं और शिव भक्त बद्रीनाथ धाम के दर्शन कर धर्म लाभ उठाते है। 
उन्होंनेे कहा शामली वालो का वहा भी तीन दिन विशाल भंडारा चलता है। जहां हजारों शिव भक्त प्रशाद ग्रहण कर धर्म लाभ उठाते है। उन्होंनेे कहा सिद्धपीठ  
शाकुंभरी देवी तीसरी बार शामली से माता के भक्तों के लिए 12 बस निशुल्क 15 सितंबर को शिव चौक से सुबह 5:00 बजे जा रही है। जिसमें सभी श्रद्धालुगण माता शाकुंभरीदेवी के दर्शन कर धर्म लाभ उठाएंगे। उन्होंनेे कहा, कि सिद्धपीठ शाकुंभरी देवी मे शामली वालो विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा। जिसमें हजारों माता भक्त प्रशाद ग्रहण कर धर्म लाभ उठाएंगे। उन्होंनेे कहा श्रद्धालुगण श्रद्धापूर्वक माता शाकुंभरीदेवी के धाम पर  शिश झुका कर मन्नत मांगता है। उसकी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। इस अवसर पर अनुराग गोयल, संदीप बाबू, मुकेश गोयल, सचिन गोयल, पवन बजरंगी आदि मौजूद रहे। 

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-330, (वर्ष-11)

पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254

2. रविवार, सितंबर 15, 2024

3. शक-1945, भाद्रपद, शुक्ल-पक्ष, तिथि-द्वादशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:39, सूर्यास्त: 06:58।

5. न्‍यूनतम तापमान- 33 डी.सै., अधिकतम- 37 डी.सै.। गर्जना के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7. स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय (डिजीटल सस्‍ंकरण)। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

शुक्रवार, 13 सितंबर 2024

पीएम का हस्तक्षेप, 45 भारतीयों को मुक्त किया

पीएम का हस्तक्षेप, 45 भारतीयों को मुक्त किया 

अखिलेश पांडेय 
नई दिल्ली/मॉस्को। रूसी सेना में फंसे 45 भारतीयों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हस्तक्षेप के बाद मुक्त कर दिया गया है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि 45 भारतीयों को रूसी सेना से कार्य मुक्त किया जा चुका है और जल्द ही लगभग 50 अन्य लोगों को भी स्वदेश वापस लाने के प्रयास जारी हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने मीडिया को दी जानकारी में कहा कि 45 भारतीयों में से 35 को जुलाई में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के समक्ष मुद्दा उठाए जाने के बाद कार्य मुक्त किया गया है। रूसी सेना में भर्ती भारतीयों का मुद्दा भारत-रूस संबंधों में एक गतिरोध के रूप में उभरा है। 
पीएम मोदी ने जुलाई में अपनी रूस यात्रा के दौरान मास्को में रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ अपनी वार्ता के दौरान रूसी सेना में कार्यरत भारतीय नागरिकों को शीघ्र कार्य मुक्त करने के मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाया था। इसके बाद रूस के राष्ट्रपति ने अपने सेनाधिकारियों को आदेश देकर इस कार्य को जल्द पूरा करने के लिए कहा था। भारतीय नौजवानों को कबूतरबाजों ने रूस में अच्छी नौकरी का ऑफर देकर वहां ले गए थे। इसके बाद उन्हें रूसी सेना में भर्ती करा दिया। जहां वह यूक्रेन के साथ युद्ध लड़ रहे थे। कई भारतीय नौजवानों ने जब अपनी वीडियो शेयर करके दर्द बयां किया तो यह मुद्दा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचा। इसके बाद उन्हें मुक्त कराने की पहल शरू की गई। जायसवाल ने कहा कि दो दिन पहले छह भारतीय वापस आ गए और कई अन्य जल्द ही स्वदेश लौटेंगे। जायसवाल ने कहा, ‘‘50 से अधिक भारतीय नागरिक अब भी रूसी सेना में कार्यरत हैं। जिनके लिए हम यथासंभव उन्हें कार्य मुक्त कराने का प्रयास कर रहे हैं।

केजरीवाल को भ्रष्टाचार के केस में जमानत मिली

केजरीवाल को भ्रष्टाचार के केस में जमानत मिली 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। दिल्ली शराब नीति घोटाला से जुड़े सीबीआई के भ्रष्टाचार मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बड़ी राहत हासिल हो गई है। सीबीआई की गिरफ्तारी को नियमों के तहत होना बताते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को जमानत दे दी है। शुक्रवार का दिन आम आदमी पार्टी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए राहत भरी सौगात लेकर आया है। दिल्ली शराब नीति घोटाला से जुड़े सीबीआई के भ्रष्टाचार मामलें में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत मिल गई है। सीबीआई की गिरफ्तारी को नियमों के तहत होना बताते हुए अदालत ने कहा है कि प्रवर्तन निदेशालय के मामले में जमानत मिलने के बावजूद अरविंद केजरीवाल को जेल में रखना एक तरह से न्याय का मजाक उड़ाना होगा। अदालत ने अपनी तल्ख टिप्पणी में कहा है कि केंद्रीय जांच एजेंसियों को गिरफ्तारी की ताकत का इस्तेमाल अत्यंत सोच समझकर करना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट की ओर से दी गई जमानत के बाद 177 दिन पश्चात जेल से बाहर आने वाले अरविंद केजरीवाल अदालत की ओर से दी गई हिदायत के मुताबिक मुख्यमंत्री के दफ्तर नहीं जा सकेंगे। 
अदालत की ओर से दी गई हिदायत के मुताबिक अरविंद केजरीवाल केस से जुड़ी कोई भी सार्वजनिक चर्चा नहीं करेंगे और जांच में बाधा डालने अथवा गवाहों को प्रभावित करने की कोशिश नहीं करेंगे। अदालत ने जरूरत पड़ने पर ट्रायल कोर्ट में पेश होने और जांच में सहयोग करने को अरविंद केजरीवाल को कहा है। उल्लेखनीय है कि 177 दिन जेल में रहने वाले अरविंद केजरीवाल को शराब नीति केस में 21 मार्च को अरेस्ट किया गया था। इसके बाद सीबीआई ने 26 जून को जेल के भीतर मुख्यमंत्री को हिरासत में ले लिया था।

भारत: सरकार ने गेहूं के स्टॉक लिमिट में कमी की

भारत: सरकार ने गेहूं के स्टॉक लिमिट में कमी की 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। खुले बाजार में आटे की बढ़ती कीमत ने सरकार की नींद उड़ा दी है। इसलिए सरकार ने एक बार फिर से गेहूं के स्टॉक लिमिट में कमी की है। शुक्रवार को केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के विभाग ने गेहूं के स्टॉक लिमिट में समीक्षा की। अब कोई भी व्यापारी या होलसेलर 2,000 टन से ज्यादा गेहूं नहीं जमा कर सकेंगे। पहले यह सीमा 3,000 टन की थी। 
इसी साल जून के चौथे सप्ताह के दौरान केंद्र सरकार ने गेहूं पर पहली बार स्टॉक लिमिट लगाई थी। इस कदम का मकसद गेहूं की जमाखोरी पर रोक लगाना था। सरकार ने यह लिमिट खुदरा विक्रेताओं, थोक विक्रेताओं, व्हीट प्रोसेसर्स और बड़ी चेन के खुदरा विक्रेताओं के लिए गेहूं के भंडारण पर तय की थी। केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गेहूं और उसके प्रोडक्ट्स की कीमतों में स्थिरता लाने के लिए ऐसा किया गया है। साथ ही गेहूं की जमाखोरी को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है। उन्होंने बताया कि अब एकल थोक विक्रेता या ट्रेडर्स अधिकतम 2,000 टन गेहूं का ही भंडारण कर सकते हैं। पहले यह लिमिट 3,000 टन की थी। खुदरा विक्रेता पहले की तरह 10 टन तक गेहूं अपने गोदाम में रख सकते हैं। बड़ी चेन के खुदरा विक्रेता अब हर आउटलेट पर 10 टन ही गेहूं रख सकेंगे। उनके डिपो में पहले 3,000 टन तक गेहूं रखने की छूट थी, जिसे अब घटा कर कुल आउटलेट के 10 गुने की सीमा तय कर दी गई है। गेहूं के प्रोसेर्स अब मंथली इंस्टाल्ड कैपिसिटी के 60 फीसदी तक ही गेहूं रख सकेंगे। पहले यह सीमा 70 फीसदी की थी।केंद्र सरकार ने कहा है कि अब जो भी विक्रेता या प्रोसेसर गेहूं का स्टॉक रखेंगे, वे हर शुक्रवार को अपने पास भंडारित गेहूं के स्टॉक का खुलासा करेंगे। यह सूचना केंद्र सरकार के गेहूं स्टॉक लिमिट के लिए तैयार किए गए पोर्टल पर देनी होगी। 
मंत्रालय के अधिकारी का कहना है कि फिलहाल गेहूं के निर्यात पर कोई प्रतिबंध नहीं है। सरकार चाहती है कि गेहूं की कीमतें स्थिर रहे। उल्लेखनीय है कि खुले बाजार में आटा, गेहूं सहित इससे तैयार होने वाले सभी आवश्यक वस्तुओं की कीमतें बढ़ रही हैं। इस समय कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है। जबकि कुछ और राज्य में होने वाले हैं। ऐसे में सरकार जनता की नाराजगी मोल लेना नहीं चाहती है।

महत्व: आज मनाई जाएगी 'परिवर्तिनी एकादशी'

महत्व: आज मनाई जाएगी 'परिवर्तिनी एकादशी' 

सरस्वती उपाध्याय 
हिंदू धर्म में परिवर्तिनी एकादशी एक विशेष महत्व रखती है। जिसे जलझूलनी एकादशी या पार्श्व एकादशी भी कहा जाता है। इस साल, परिवर्तिनी एकादशी 14 सितंबर 2024 को मनाई जाएगी। इस दिन भगवान विष्णु की विधिपूर्वक पूजा करने से भक्तों को उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है और जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है।

पूजा का शुभ मुहूर्त और तिथि... 

एकादशी तिथि 13 सितंबर 2024 को रात 10.30 बजे से 14 सितंबर 2024 को रात 08.41 बजे तक रहेगा। वहीं पूजा का शुभ समय 14 सितंबर को सुबह 07.38 से शुरू हो कर 09.11 तक रहेगा।

शुभ योग... 

शोभन योग- शाम 6.18 बजे तक

सर्वार्थ सिद्धि योग- रात 8.32 बजे से 15 सितंबर को सुबह 06.06 बजे तक

रवि योग- सुबह 06.06 बजे से 08.32 बजे तक

उत्तराषाढा नक्षत्र- रात 8.32 बजे तक, इसके बाद श्रवण नक्षत्र लगेगा।

पूजा-विधि... 

सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करें और व्रत का संकल्प लें। एक चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर भगवान विष्णु की प्रतिमा स्थापित करें। दीपक, अगरबत्ती, फूल, फल, नारियल, कुमकुम, मौली आदि अर्पित करें। भगवान विष्णु के मंत्रों का जाप करें और विधिपूर्वक पूजा करें। पूजा के बाद आरती करें और भोग अर्पित करें। पूजा और आरती के बाद परिवर्तिनी एकादशी की कथा सुनें और भगवान से प्रार्थना करें। पूजा समाप्ति के बाद गरीबों को अन्न, कपड़े आदि दान करें।

व्रत के लाभ... 

इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से अनजाने में हुए पापों का नाश होता है। भगवान विष्णु की कृपा से दीर्घायु और स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होता है। व्रत के माध्यम से मोक्ष की प्राप्ति होती है और जीवन में सुख-शांति बनी रहती है। 

व्रत का पारण... 

परिवर्तिनी एकादशी के व्रत का पारण 15 सितंबर को सूर्याेदय के बाद करना चाहिए। व्रत के दिन पारण करना उचित नहीं माना जाता है, जिससे व्रत का प्रभाव और अपेक्षाएं पूरी नहीं होतीं।

व्रत का महत्व... 

परिवर्तिनी एकादशी की पूजा करने से भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है। जीवन में सुख और समृद्धि आती है और सभी पापों से मुक्ति मिलती है। इस व्रत को करने से घर में सुख-शांति बनी रहती है और धन-धान्य में वृद्धि होती है।

लंगर में 4000 किलो खाना परोसा जाएगा

लंगर में 4000 किलो खाना परोसा जाएगा 

नरेश राघानी 
अजमेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिन के मौके पर अजमेर शरीफ दरगाह की ओर से लगाए जाने वाले लंगर में 4000 किलो शाकाहारी खाना परोसा जाएगा। इस दौरान खाने के साथ खास दुआ भी की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिन के मौके पर अजमेर शरीफ दरगाह की ओर से लंगर लगाने का ऐलान किया गया है। दरगाह प्रबंधन की ओर से 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बर्थडे के मौके पर 4000 किलो शाकाहारी खाना परोसा जाएगा। अजमेर शरीफ गददी नशीं सय्यद अफसान चिश्ती के मुताबिक पीएम के जन्मदिन पर लगाए जाने वाले लंगर में चावल, घी में बनी पूडी और ड्राई फ्रूट आदि का वितरण आस्थावानों एवं गरीबों के बीच किया जाएगा। 
दरगाह अधिकारियों के मुताबिक, प्रधानमंत्री के जन्मदिन के मौके पर लंगर का यह कार्यक्रम सेवा पखवाड़े का हिस्सा है। लंगर मशहूर बड़े शाही डेग में तैयार किया जाएगा जो हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती से जुड़ी 550 साल पुरानी परंपरा का हिस्सा है। लंगर के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलामती के लिए विशेष दुआ का भी इंतजाम दरगाह प्रबंधन की ओर से किया गया है।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...