लंगर में 4000 किलो खाना परोसा जाएगा
नरेश राघानी
अजमेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिन के मौके पर अजमेर शरीफ दरगाह की ओर से लगाए जाने वाले लंगर में 4000 किलो शाकाहारी खाना परोसा जाएगा। इस दौरान खाने के साथ खास दुआ भी की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिन के मौके पर अजमेर शरीफ दरगाह की ओर से लंगर लगाने का ऐलान किया गया है। दरगाह प्रबंधन की ओर से 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बर्थडे के मौके पर 4000 किलो शाकाहारी खाना परोसा जाएगा। अजमेर शरीफ गददी नशीं सय्यद अफसान चिश्ती के मुताबिक पीएम के जन्मदिन पर लगाए जाने वाले लंगर में चावल, घी में बनी पूडी और ड्राई फ्रूट आदि का वितरण आस्थावानों एवं गरीबों के बीच किया जाएगा।
दरगाह अधिकारियों के मुताबिक, प्रधानमंत्री के जन्मदिन के मौके पर लंगर का यह कार्यक्रम सेवा पखवाड़े का हिस्सा है। लंगर मशहूर बड़े शाही डेग में तैयार किया जाएगा जो हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती से जुड़ी 550 साल पुरानी परंपरा का हिस्सा है। लंगर के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलामती के लिए विशेष दुआ का भी इंतजाम दरगाह प्रबंधन की ओर से किया गया है।