शुक्रवार, 13 सितंबर 2024

लंगर में 4000 किलो खाना परोसा जाएगा

लंगर में 4000 किलो खाना परोसा जाएगा 

नरेश राघानी 
अजमेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिन के मौके पर अजमेर शरीफ दरगाह की ओर से लगाए जाने वाले लंगर में 4000 किलो शाकाहारी खाना परोसा जाएगा। इस दौरान खाने के साथ खास दुआ भी की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिन के मौके पर अजमेर शरीफ दरगाह की ओर से लंगर लगाने का ऐलान किया गया है। दरगाह प्रबंधन की ओर से 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बर्थडे के मौके पर 4000 किलो शाकाहारी खाना परोसा जाएगा। अजमेर शरीफ गददी नशीं सय्यद अफसान चिश्ती के मुताबिक पीएम के जन्मदिन पर लगाए जाने वाले लंगर में चावल, घी में बनी पूडी और ड्राई फ्रूट आदि का वितरण आस्थावानों एवं गरीबों के बीच किया जाएगा। 
दरगाह अधिकारियों के मुताबिक, प्रधानमंत्री के जन्मदिन के मौके पर लंगर का यह कार्यक्रम सेवा पखवाड़े का हिस्सा है। लंगर मशहूर बड़े शाही डेग में तैयार किया जाएगा जो हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती से जुड़ी 550 साल पुरानी परंपरा का हिस्सा है। लंगर के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलामती के लिए विशेष दुआ का भी इंतजाम दरगाह प्रबंधन की ओर से किया गया है।

गणेश विसर्जन के दौरान नदी में डूबे 10 श्रद्धालु

गणेश विसर्जन के दौरान नदी में डूबे 10 श्रद्धालु 

इकबाल अंसारी 
गांधीनगर। गणेश विसर्जन के दौरान एक हादसे में 10 श्रद्धालु नदी में डूब गए। बड़ी मशक्कत के बाद पांच लोगों के शव को बरामद किया जा चुका है। गौरतलब है कि गुजरात के गांधीनगर जनपद के इलाके में गणेश विसर्जन के दौरान अचानक से एक व्यक्ति का पैर फिसल गया और वह नदी में डूबने लगा। व्यक्ति को नदी में डूबता देख उसे बचाने के लिए 10 श्रद्धालु नदी में कूद गए। युवक को बचाने के चक्कर में नदी में कूदे 10 श्रद्धालु पानी में डूब गए। घटना की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने किसी तरह पांच लोगों के शव बरामद कर लिए है। जबकि पांच व्यक्ति अभी भी लापता है।

एसपी द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया

एसपी द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया 

बृजेश केसरवानी 
मिर्जापुर। पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा शुक्रवार की साप्ताहिक परेड के दौरान पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड पर परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया गया। परेड के निरीक्षण के उपरान्त जवानों को शारिरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहने के लिए दौड़ लगवायी गयी तत्पश्चात परेड में शामिल जवानों में एकरूपता व अनुशासन बनाएं रखने के लिए ड्रिल करायी गई। साप्ताहिक परेड के दौरान पी0आर0वी0 112 व थानों के वाहनों को चेक किया गया तथा उपकरणों के रख रखाव हेतु व उपकरणों से घटना स्थल को सुरक्षित करने का अभ्यास कराते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा जवानों को आपात स्थिति से निपटने व अपराधो की रोकथाम हेतु दंगा निरोधक उपकरणों के रख-रखाव व क्रियाशीलता का अभ्यास कराया गया तथा दंगा निरोधक उपकरणों के रख-रखाव व क्रियाशीलता को बनायें रखने हेतु सम्बन्धित को दिया गया आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। 
उक्त परेड के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी सदर, प्रभारी पुलिस लाइन, यातायात उपनिरीक्षक तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-329, (वर्ष-11)

पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254

2. शनिवार, सितंबर 14, 2024

3. शक-1945, भाद्रपद, शुक्ल-पक्ष, तिथि-एकादशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:39, सूर्यास्त: 06:58।

5. न्‍यूनतम तापमान- 31 डी.सै., अधिकतम- 33 डी.सै.। गर्जना के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7. स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय (डिजीटल सस्‍ंकरण)। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

गुरुवार, 12 सितंबर 2024

विदेश राज्य मंत्री ने भारत का प्रतिनिधित्व किया

विदेश राज्य मंत्री ने भारत का प्रतिनिधित्व किया 

अखिलेश पांडेय 
नई दिल्ली/येरेवान। आर्मेनिया की राजधानी में 9-11 सितंबर के बीच आयोजित येरेवन डायलॉग फोरम में विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने भारत का प्रतिनिधित्व किया। संवाद में कई देशों के नेताओं, शिक्षाविदों और छात्रों सहित विभिन्न हितधारकों ने वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की।
सिंह ने ‘अनिश्चितता के युग में जलवायु सुरक्षा’ विषय पर आयोजित पैनल चर्चा में भाग लिया और पर्यावरणीय चुनौतियों से निपटने के लिए वैश्विक सहयोग की तत्काल आवश्यकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने जलवायु सुरक्षा के लिए भारत की प्रतिबद्धता और मिशन लाइफ तथा अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन सहित भारत द्वारा की गई नायाब पहलों पर बात की। 
विदेश राज्य मंत्री ने संवाद से इतर आर्मेनिया के उप प्रधानमंत्री एम. मेहर ग्रिगोरियन के साथ बैठक की। जिसमें दोनों नेताओं के बीच बहुआयामी और पारस्परिक रूप से लाभकारी द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने पर सहमति हुई। इसके अलावा सिंह ने अर्मेनियाई विदेश मंत्री अरारत मिर्जोयान के साथ भी बैठक की। जिसमें दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय एजेंडे को और बढ़ाने के लिए संयुक्त प्रयास जारी रखने की तत्परता व्यक्त की। इस दौरान विभिन्न प्लेटफार्मों और प्रारूपों में साझेदारी की संभावनाओं के साथ-साथ क्षेत्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की गई। 
राज्य मंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा येरेवन वार्ता के उद्घाटन के अवसर पर विदेश मंत्री अरारत मिर्जोयान के साथ एक सार्थक बैठक हुई। भारत-अर्मेनिया द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं पर महत्वपूर्ण चर्चा हुई। जिसमें व्यापार, आर्थिक, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, शिक्षा, संस्कृति और लोगों के बीच आदान-प्रदान शामिल है। पारस्परिक रूप से लाभकारी संबंधों को और मजबूत करने के तरीकों और साधनों पर विचार साझा किए। साथ ही, आपसी हितों के क्षेत्रीय/वैश्विक मुद्दों पर दृष्टिकोण साझा किए। 
विदेश राज्य मंत्री ने अपनी इस यात्रा के दौरान आर्मेनिया में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों और छात्रों के साथ बातचीत की। इसके साथ ही सिंह ने येरेवन के ब्यूनस आयर्स पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि भी अर्पित की।

चोरी की मोटरसाइकिल के साथ युवक गिरफ्तार

चोरी की मोटरसाइकिल के साथ युवक गिरफ्तार 

अविनाश श्रीवास्तव 
छपरा। बिहार में सारण जिले की मांझी थाना की पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। 
सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने गुरुवार को यहां बताया कि घोरहट शिव मंदिर के सामने रात्रि गश्ती की टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी। वाहन चेकिंग के दौरान गश्ती टीम के द्वारा मोटरसाईकिल सवार संदिग्ध व्यक्तियों की जांच एवं तलाशी ली जा रही थी। पुलिस को देखकर मोटरसाईकिल सवार युवक ने फरार होने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने पीछा कर उसे धर दबोचा। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि युवक ने मोटरसाईकिल से संबंधित कोई कागजात पेश नहीं किया। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार युवक की पहचान मांझी चैनपुर गांव निवासी जुगनू यादव के रूप में की गई है। 
गिरफ्तार युवक के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा धारा-303(2)/317(2)(3)(5) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।

शैक्षणिक सत्र 2024-25 का शुभारंभ किया गया

शैक्षणिक सत्र 2024-25 का शुभारंभ किया गया 

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा वर्चुअल माध्यम से गुरूवार को अटल आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 का शुभारंभ किया गया। जनपद में मुख्यमंत्री के शुभारम्भ कार्यक्रम का सजीव प्रसारण अटल आवासीय विद्यालय, बेलहट, कोरांव में किया गया। इस अवसर पर माननीय विधायक कोरांव राजमणि कोल, मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। अटल आवासीय विद्यालय, बेलहट, कोरांव प्रयागराज में भी शैक्षणिक सत्र 2024-25 का शुभारम्भ हुआ। आयोजित कार्यक्रम में उप श्रमायुक्त, प्रयागराज द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों कों तुलसी का पौधा देकर स्वागत किया गया, तदोपरान्त दीप प्रज्जवलन, माल्यार्पण, स्वागत गीत एवं नृत्य आदि के माध्यम से कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा-6 में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों को प्रमाण पत्र दिया गया तथा शैक्षणिक सत्र 2024-25 के नवप्रवेशित कक्षा-6 व कक्षा-9 के बच्चों को शैक्षिक किट प्रदान किया गया। अतिथियों द्वारा परिसर में वृक्षारोपण किया गया। छात्र-छात्रओं द्वारा उक्त शैक्षणिक सत्र में प्रवेश के रूप में हाथ की छाप लगाया गया। मुख्यमंत्री की दूरदर्शी नीतियो एवं पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों के चहुंमुखी विकास हेतु माह जून से जुलाई तक शैक्षणिक सत्र 2025-26 का शुभारम्भ किये जाने के निर्देश दिये गये तथा मुख्यमंत्री ने अटल आवासीय विद्यालय का व्यापक प्रचार प्रसार कराये जाने के लिए कहा तथा प्रदेश के सभी जनपदों में विद्यालय का निर्माण किये जाने की घोषणा की।
उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों को शैक्षणिक सत्र 2024-2025 में प्रवेश परीक्षा के उपरान्त उत्तीर्ण/पात्र बच्चों को अटल आवासीय विद्यालय, बेलहट, कोरांव, प्रयागराज में कक्षा-6 में 140 छात्र/छात्राओं , जिसमें अनारक्षित वर्ग के 70 छात्र/छात्राएं, पिछड़ा वर्ग के 38 छात्र/छात्राओं, अनुसूचित जाति के 32 छात्र/छात्राओं तथा कक्षा-9 में 140 छात्र/छात्राओं, जिसमें अनारक्षि वर्ग के 70 छात्र/छात्राओं, अन्य पिछड़ा वर्ग के 38 छात्र/छात्राओं, अनुसूचित जाति के 32 छात्र/छात्राओं का प्रधानाचार्य, अटल आवासीय विद्यालय, प्रयागराज के मार्गदर्शन में प्रवेश की समस्त औपचारिकताएं पूर्ण करते हुए कराया गया। विगत शैक्षणिक वर्ष 2023-24 में कुल प्रवेशित छात्रों की संख्याः 80 थी और जो कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 में 280 से बढ़कर कुल छात्रों की संख्याः 360 हो गई है। विद्यालय के छात्र/छात्राओं हेतु ड्रेस, किताबें, स्टेशनरी, शूज आदि सभी सामानों की उच्च स्तरीय व्यवस्था विद्यालय में कर दी गई है तथा छात्रों के सम्पूर्ण विकास के दृष्टिगत बृहस्पतिवार को पठन-पाठन एवं अन्य गतिविधियां प्रारंभ की गई। विद्यालय संचालन के लिये छात्रों के ओरिएन्टेशन हेतु प्रथम सप्ताह के लिये समस्त दैनिक गतिविधियां यथा-पी0टी0, ब्रेकफॉस्ट, प्रातः एसेम्बली, रेगुलर क्लास, लंच, रेस्ट, टी0 एण्ड स्नैक्स, इवनिंग गेम्स, सिंगिंग प्रोग्राम, डॉंस प्रोग्राम, सांस्कृतिक कार्यक्रम इत्यादि किया गया तथा छात्र-छात्राओं को पुरस्कार एवं वेलकम किट प्रदान किया गया। विद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2024-25 के शुभारम्भ हेतु कार्यालय के अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यूटी पूर्व से ही निर्धारित कर दी गई तथा उन्हें आवश्यक निर्देश भी दिए गए। सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के पुख्ता इंतजाम किये गए। बच्चों को विद्यालय में उनको उचित स्थान पर बैठाने, उनके खान-पान की उचित व्यवस्था, विद्यालय की साज-सज्जा, कार्यक्रम स्थल पर मेडिकल टीम सहित एम्बुलेन्स की व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी भोलानाथ कन्नौजिया, उप जिलाधिकारी कोरांव आकांक्षा सिंह, खण्ड विकास अधिकारी कोरांव मनोज कुमार सिंह, उप श्रम आयुक्त राजेश मिश्रा, सहायक श्रमायुक्त डां0 संजय कुमार लाल, समस्त श्रम प्रवर्तन अधिकारी, सुरेश चन्द्रा, प्रधानाचार्य अटल आवासीय विद्यालय, बेलहट, कोरांव, प्रयागराज एवं विद्यालय के शिक्षकगण एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि द्वारा अटल आवासीय विद्यालय बेलहट, कोरांव प्रयागराज में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में चयनित छात्र/छात्राओं के बेहतर शिक्षा व्यवस्था ग्रहण कर देश के विकास में अमूल्य सहयोग प्रदान करने तथा सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये आशीर्वाद दिया गया। अन्त में उप श्रमायुक्त, प्रयागराज द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...