बुधवार, 11 सितंबर 2024

आयोग की उपाध्यक्ष का कार्यभार संभाला: अर्पणा

आयोग की उपाध्यक्ष का कार्यभार संभाला: अर्पणा 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ हुई मुलाकात के बाद नाराजगी की खबरों के बीच भारतीय जनता पार्टी की नेता अपर्णा यादव ने राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष का कार्यभार संभाल लिया है। 
बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के साथ चल रही नाराजगी की खबरों के बीच सामाजिक कार्यकर्ता एवं भारतीय जनता पार्टी की नेता अपर्णा यादव ने राज्य महिला आयोग के दफ्तर पहुंच कर उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष का कार्यभार संभाल लिया है। इस दौरान उनके साथ राज्य सरकार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर बृजेश पाठक की पत्नी नम्रता पाठक भी मौजूद रही। 
उल्लेखनीय है कि बुधवार को उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष का कार्यभार संभालने वाली अपर्णा यादव ने सोमवार को ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-327, (वर्ष-11)

पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254

2. बृहस्पतिवार, सितंबर 12, 2024

3. शक-1945, भाद्रपद, शुक्ल-पक्ष, तिथि-नवमी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:39, सूर्यास्त: 06:58।

5. न्‍यूनतम तापमान- 35 डी.सै., अधिकतम- 40 डी.सै.। गर्जना के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7. स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय (डिजीटल सस्‍ंकरण)। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

मंगलवार, 10 सितंबर 2024

देश को विभाजन की ओर ले जा रही हैं 'भाजपा'

देश को विभाजन की ओर ले जा रही हैं 'भाजपा' 

संदीप मिश्र 
मैनपुरी। समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद डिंपल यादव ने मंगलवार को आरोप लगाया कि सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) देश को एक और विभाजन की ओर ले जा रही है। 
कंझरा ग्राम में शहीद रामाधर यादव की मूर्ति का अनावरण करते हुए उन्होंने कहा “ राहुल गांधी विदेशों में जो बोल रहे हैं, वह सच है। उत्तर प्रदेश में बुलडोजर और एनकाउंटर की राजनीति हो रही है। युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। प्रदेश में विकास नहीं हो रहा है। अखिलेश सरकार के समय मे प्रदेश में हर क्षेत्र में विकास हुआ। लख़नऊ-एक्सप्रेस वे बना,जिस पर विमान उतारे गए। पहले गुजरात मॉडल की बात कही जाती थी,पर गुजरात मॉडल कोई मॉडल नहीं था। असली मॉडल उत्तरप्रदेश मॉडल था।” करहल विधान सभा सीट पर होने वाले उपचुनाव पर उन्होंने कहा कि करहल सीट अखिलेश यादव के इस्तीफे से रिक्त हुई है और इस पर समाजवादी पार्टी का ही उम्मीदवार जीतेगा। लोकसभा चुनाव में भी योगी आदित्यनाथ और बीजेपी के नेता आये थे,पर परिणाम सबने देखा। 
उन्होंने रेल दुर्घटनाओं की साजिश पर कहा कि अब देश की जनता जागरूक है। इस अवसर पर विधायक बृजेश कठेरिया सहित समाजवादी पार्टी के कई नेता मौजूद रहे।

न्यूजीलैंड ने 15 सदस्यीय टीम का चयन किया

न्यूजीलैंड ने 15 सदस्यीय टीम का चयन किया 

सुनील श्रीवास्तव 
वेलिंग्टन। न्यूजीलैंड ने महिला टी-20 विश्वकप के लिए कप्तान सोफी डिवाइन की अगुवाई में अनुभवी 15 सदस्यीय टीम का चयन किया है और यह नौवीं बार होगा, जब सोफी डिवाइन तथा सूजी बेट्स इस टूर्नामेंट में खेलेंगी। 
वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज इजी गेज का यह पहला टी-20 विश्वकप है। न्यूजीलैंड ने महिला टी-20 विश्वकप के लिए टीम की घोषणा कर दी है। कप्तान सोफी डिवाइन और सूजी बेट्स के लिए यह नौवां महिला टी-20 विश्वकप है। इसके अलावा चोटिल तेज गेंदबाज रोजमेरी मैयर की भी टीम में वापसी हुई है। 24 टी-20 मैचों में 18 विकेट लेने वाली रोजमेरी मैयर, ली ताहुहू, जेस केर, हन्ना रोवे और मौली पेनफोल्ड के हाथों में तेज गेंदबाजी आक्रमण की कमान होगी। वहीं बेट्स और ब्रुक हॉलिडे को तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर विकल्प के रूप में टीम में शामिल किया गया हैं। स्पिनर लेघ कास्पेरेक, मेली केर, फ्रैन जोनास और ईडन कार्सन को भी टीम जगह दी गई हैं। टीम में एकमात्र विकेटकीपर-बल्लेबाज इजी गेज पहली बार टी-20 विश्वकप में खेलेंगी। टीम के चयन को लेकर न्यूजीलैंड के मुख्य कोच बेन सॉयर ने कहा, “मैं इस टीम से वास्तव में खुश हूं। मुझे लगता है कि ये हमारे सर्वश्रेष्ठ 15 खिलाड़ी हैं, जो संभावित रूप से विभिन्न परिस्थितियों के अनुकूल ढल सकते हैं।” उन्होंने कहा, “सोफी और बेट्स के पास विश्वकप से लेकर फ्रैंचाइज लीग तक के टूर्नामेंट का बहुत अनुभव है, इसलिए हम निश्चित रूप से इस ज्ञान का उपयोग इस काफी कड़ी प्रतिस्पर्धा में करेंगे।” 
उन्होंने कहा, “रोजमेरी पिछले कुछ महीनों में चोट के कारण दुर्भाग्यपूर्ण दौर से गुजरी है उसने इस टूर्नामेंट के लिए फिट होने के लिए कड़ी मेहनत की है। उसने खुद को हमारे प्रमुख तेज गेंदबाजों में से एक के रूप में साबित किया है और हम उसके वापस आने से उत्साहित हैं।” 
महिला टी-20 विश्वकप के लिए न्यूजीलैंड की टीम इस प्रकार है:- सोफी डिवाइन (कप्तान), सूजी बेट्स, ईडन कार्सन, इजी गेज, मैडी ग्रीन, फ्रान जोनास, ब्रुक हॉलिडे, लेघ कास्पेरेक, अमेलिया केर, जेस केर, रोजमेरी मैयर, मौली पेनफोल्ड, जॉर्जिया प्लिमर, ली ताहुहू और हन्ना रोवे।

हॉलीवुड के सुप्रसिद्ध अभिनेता जेम्स का निधन

हॉलीवुड के सुप्रसिद्ध अभिनेता जेम्स का निधन 

अखिलेश पांडेय 
वाशिंगटन डीसी। हॉलीवुड के सुप्रसिद्ध अभिनेता, जेम्स अर्ल जोन्स का मंगलवार सुबह न्यूयॉर्क के डचेस काउंटी में उनके आवास पर निधन हो गया। वह 93 वर्ष के थे। जेम्स अर्ल जोन्स के बेटे मार्क हैमिल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जोन्स की मौत की खबर साझा की। इंस्टाग्राम पर उनकी तस्वीर के साथ खबर साझा करते हुए हैमिल ने लिखा, "दुनिया के सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक जिनका स्टार वॉर्स में योगदान अतुलनीय था। उनकी बहुत याद आएगी पापा। जेम्स अर्ल जोन्स मंच और स्क्रीन पर सबसे महान अभिनेताओं में से एक थे। 
जोन्स ने एमी, ग्रैमी, ऑस्कर और टोनी जैसे प्रतिष्ठित अवार्ड भी जीते थे। उन्होंने दो प्राइमटाइम एमी पुरस्कार, एक डेटाइम एमी, 1977 में बोले गए शब्दों के लिए एक ग्रैमी और ब्रॉडवे पर अपने काम के लिए तीन टोनी पुरस्कार जीते। जोन्स, अर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर के साथ कॉनन द बारबेरियन और 1989 की क्लासिक फील्ड ऑफ ड्रीम्स जैसी कई शानदार फिल्मों में दिखाई दिए। जोन्स को सिनेमा के इतिहास के सबसे प्रसिद्ध खलनायकों में से एक, डार्थ वाडर को आवाज़ देने के लिए जाना जाता था। हालांकि, ब्रिटिश अभिनेता डेविड प्रोज़ ने डार्थ वाडर की भौतिक उपस्थिति प्रदान की उनकी खतरनाक आवाज़ ने इस फिल्म को अविस्मरणीय बना दिया।

कनाडा: 'पीएम' पद से इस्तीफा मांग रहे हैं ट्रूडो

कनाडा: 'पीएम' पद से इस्तीफा मांग रहे हैं ट्रूडो 

अखिलेश पांडेय 
ओटावा। खालिस्तानियों का पक्ष लेते हुए भारत के विरोध में खड़े होकर कर दोबारा से सत्ता की सीढ़ियां चढ़ने की कोशिश करने वाले प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अब खुद संकट में घिर गए हैं। नाखुश चल रहे ट्रूडो प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा मांगने लगे हैं। 
मंगलवार को प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की लिबरल पार्टी के सांसदों के साथ अहम बैठक होने जा रही है। जिसमें एक बार फिर से उनकी सरकार के खिलाफ विरोध के सुर उठने की उम्मीद लगाई जा रही है। क्योंकि, पार्टी के अंदर से प्रधानमंत्री ट्रूडो को अपनी सरकार के स्थायित्व को लेकर निराशा हाथ लग रही है। बैठक से पहले लिबरल पार्टी के सांसद अलेजांदार मेंडेस ने कहा है कि पार्टी के अंदर अब इस बात के स्वर तेजी के साथ उठ रहे हैं कि प्रधानमंत्री ट्रूडो की अब विदाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा है कि मैंने एक या दो लोगों से नहीं, बल्कि दर्जनों व्यक्तियों से इस बात को सुना है कि अब आगे के लिए जस्टिन ट्रूडो सही नेता नहीं है। ऐसे हालातों में उन्हें खुद ही विदाई ले लेनी चाहिए। इससे पहले ब्रूनस्विक के सांसद वायने लॉन्ग ने भी अगले आम चुनाव से पहले जस्टिन ट्रूडो को इस्तीफा देने की सलाह दी थी। ऐसे हालातों के बीच अगर जस्टिन ट्रूडो की सरकार गिर जाती है तो देश में मध्यवती चुनाव कराए जा सकते हैं।

647 युवाओं को नियुक्ति-पत्र वितरित किए

647 युवाओं को नियुक्ति-पत्र वितरित किए 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को लोकभवन में 647 युवाओं को वन रक्षक व वन्य जीव रक्षक पद पर नियुक्ति-पत्र वितरित किए। योगी अगले दो वर्ष में दो लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी से जोड़ने का ऐलान कर चुके हैं। इसके लिए तैयारियां भी तेजी चल रही हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में परीक्षा होने और नियुक्ति पत्र मिलने की प्रक्रिया में पूरा एक साल लग जाता था। लेकिन, अब ऐसा नहीं होगा। यह नियुक्ति छह महीने में ही कर दी जाएंगी। पहले नौकरी पाने के लिए लोगों से सिफारिश लगानी पड़ती थी, लेकिन हमारी सरकार में इस पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से पूरा किया जा रहा है। सीएम ने कहा कि हम नौजवानों के भविष्य के साथ कोई भी खिलवाड़ नहीं होने देंगे।
सीएम योगी ने आगे कहा कि प्रदेश सरकार ने हमेशा लोगों के हित के लिए काम किया है। फिर चाहे वह नकल माफिया की नकेल कसना हो या पेपर लीक जैसी गतिविधियों की रोकथाम के लिए कानून लाना हो। इस एक्ट के मदद से पेपर लीक करने वालों को एक करोड़ रुपए का जुर्माना और आजीवन कारावास की सजा दी जाएगी। 
हम लोगों ने परीक्षा पर निगरानी के लिए एआई का भी इंतजाम किया है। परीक्षा के प्रदेश में जितने भी सेंटर बनाए जाते हैं उन पर और वहां बैठने वाले अभ्यर्थियों पर लखनऊ में बैठ करके सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से मॉनिटरिंग की जाती है। हाल में ही लाखों की संख्या में 60 हजार पुलिसकर्मियों को भर्ती करने की प्रक्रिया पूरी की है।
 
कुल 1181 युवाओं की हुई नियुक्ती 

उप्र लोक सेवा आयोग से निकली भर्ती में सहायक वन संरक्षक पद पर 94, क्षेत्रीय वन अधिकारी पद पर 217, सहायक सांख्यिकी अधिकारी के पद पर 15 युवाओं को नियुक्ति दी जा चुकी है। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निकाली गई भर्ती में मानचित्रकार पद पर 37 और वन रक्षक/वन्य जीव रक्षक पद पर 534 युवाओं की नियुक्ति की गई है। इसी पद पर आज 647 अन्य युवाओं को भी नियुक्ति-पत्र दे दिए गए हैं। यानी वन रक्षक और वन्य जीव रक्षक के पद पर कुल 1181 युवाओं की भर्ती हो जाएगी। यह रक्षक वन्यजीव और मानव संघर्ष को रोकने में बड़ी भूमिका का निर्वहन करेंगे। क्षेत्रीय वन अधिकारी के पद पर 217 युवाओं को सरकारी नौकरी मिली।

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...