सोमवार, 9 सितंबर 2024

'चोर-चोर मौसेरे भाई' जैसे हैं भाजपा व सपा

'चोर-चोर मौसेरे भाई' जैसे हैं भाजपा व सपा

संदीप मिश्र 
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को कहा कि सुलतानपुर में एनकाउंटर की घटना को लेकर समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच अपराध, अपराधी और जाति के नाम पर बेवजह की राजनीति की जा रही है। उन्होने कहा कि कानून व्यवस्था के मामले में भाजपा की तरह सपा राज में भी दयनीय हालत थी। सच तो यह है कि दोनो ही दल सुलतानपुर मामले में आरोप-प्रत्यारोप कर चोर-चोर मौसेरे भाई की कहावत को चरितार्थ कर रहे हैं। उन्होने एक्स पर पोस्ट किया कि यूपी के सुलतानपुर जिले में एनकाउन्टर की घटना के बाद से बीजेपी व सपा में कानून-व्यवस्था को लेकर आरोप-प्रत्यारोप लगाये जा रहे हैं तथा अपराध, अपराधी व जाति के नाम पर जबरदस्ती की राजनीति की जा रही है, जबकि इस मामले में ये दोनों चोर-चोर मौसेरे भाई जैसे हैं। बसपा अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी की तरह सपा सरकार में भी तो कई गुणा ज्यादा कानून-व्यवस्था का बुरा हाल था। दलितों, अन्य पिछडे़ वर्गों, गरीबों व व्यापारियों आदि को सपा के गुण्डे, माफिया दिन-दहाड़े लूटते व मारते-पीटते थे, ये सब लोग भूले नहीं हैं। 
जबकि, उत्तर प्रदेश में वास्तव में ’’क़ानून द्वारा क़ानून का राज’’, बी.एस.पी. के शासन में ही रहा है। उन्होने कहा कि जाति व धर्म के भेदभाव के बिना लोगों को न्याय दिया गया। कोई फर्जी एनकाउंटर आदि भी नहीं हुए। अतः बीजेपी व सपा के कानूनी राज के नाटक से सभी सजग रहें।

परिकल्पना को साकार कर सकता है 'स्वस्थ' शरीर

परिकल्पना को साकार कर सकता है 'स्वस्थ' शरीर 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि स्वस्थ शरीर ही समर्थ समाज और सशक्त राष्ट्र की परिकल्पना को भी साकार कर सकता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 73 वें अखिल भारतीय पुलिस रेसलिंग क्लस्टर-2024 के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुये कहा कि प्राचीन काल से ही भारत की परंपरा में खेल और खेलकूद की गतिविधियों को महत्व दिया गया है। भारतीय ऋषि इस बात का उद्घोष करता है कि शरीरमाध्यम् खलु धर्म साधनम्श् यानी धर्म के जितने भी साधन हैं। वह स्वस्थ शरीर से ही संभव हैं। स्वस्थ शरीर के लिए खेलकूद, योगासन, प्राणायाम आदि क्रियाएं अत्यंत महत्वपूर्ण है। 
उन्होने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत की संकल्पना के लिए जो कार्यक्रम प्रस्तुत किए थे। उनमें खेल और खेलकूद की गतिविधियां भी महत्वपूर्ण हैं। खेलो इंडिया खेलो, फिट इंडिया मूवमेंट, सांसद खेलकूद प्रतियोगिता, गांव-राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही हैं। हर तबके का व्यक्ति इन आयोजनों के साथ जुड़ रहा है। पेरिस में पैरालंपिक में भारतीय खिलाड़ियों के जज्बे को पूरा देश और दुनिया देख रही है कि कैसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए हमारे दिव्यांग खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा और तेज का लोहा मनवाने का भी काम किया है ? यह दृश्य हमारे लिए इसलिए भी प्रसन्नता का है। क्योंकि यह प्रधानमंत्री की एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को भी साकार कर रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि खेल अपने कार्य के प्रति समर्पण के भाव के साथ तो जोड़ता ही है। साथ ही साथ जीवन में उतार-चढ़ाव के हर एक मोड़ पर जीतने की भी प्रेरणा देता है। अति प्रफुल्लित होकर अन्य के जीवन में बाधा पैदा करने की जो कुत्सित चेष्टाएं होती है, उसे रोकने का सामर्थ्य भी देता है। अगर किसी कारणों से सफलता नहीं प्राप्त हुई तो हर खिलाड़ी के अंदर शालीनता से उसे स्वीकार करने का भी सामर्थ्य भी पैदा करता है और जीवन इसी से चलता है।बहुत बार पराजय भी बड़ी जीत का मार्ग प्रशस्त करता है। 
मुख्यमंत्री ने पुलिस बल के उपस्थित जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा रहा हो या विभिन्न प्रदेशों में कानून व्यवस्था, सुरक्षा का बेहतरीन माहौल बनाने का मुद्दा। पुलिस अपने इन उत्तरदायित्वों का निर्वहन पूरी प्रतिबद्धता और ईमानदारी के साथ करने का प्रयास करती है, लेकिन इन सभी के बावजूद अन्य ऐसी गतिविधियां जो समाज को जोड़ती हो, एक दूसरे के मन में विश्वास पैदा करती हो, उन आयोजनों के साथ जुड़ना उतना ही रचनात्मक है और इसीलिए केवल पुलिसिंग ही नहीं, बल्कि हमें अन्य रचनात्मक कार्यों के साथ भी जुड़ना होगा। योगी ने कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश में खेल और खेलकूद की गतिविधियों के लिए व्यापक कार्ययोजना को आगे बढ़ाया है। हम लोगों ने खेल नीति भी बनाई। ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, एशियाड व विश्व चौंपियनशिप में जो खिलाड़ी मेडल प्राप्त करते हैं। उन्हें सीधी भर्ती के माध्यम में उत्तर प्रदेश पुलिस बल का हिस्सा बनाने की कार्रवाई हो रही है। अब तक ऐसे 500 से अधिक खिलाड़ियों को हम लोगों ने उत्तर प्रदेश पुलिस में सीधी भर्ती करने की कार्रवाई के साथ जोड़ा है। उनके बेहतरीन प्रदर्शन आज उत्तर प्रदेश पुलिस बल को नई गति देने में योगदान दे रहे हैं। खेलकूद की गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए 57000 ग्राम पंचायत में खेल का मैदान, 825 विकास खंडों में मिनी स्टेडियम और 75 जनपदों में स्टेडियम निर्माण के कार्यक्रम को युद्ध स्तर पर आगे बढ़ाने वाला राज्य उत्तर प्रदेश है। उन्होने कहा कि नाम भले ही अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन सबका कार्य व मिशन एक ही है और वह है भारत की सुरक्षा। यह हम सभी के लिए सर्वाेच्च मायने रखती है। भारत नेपाल सीमा हो या भारत भूटान सीमा, वहां पर इन देशों के साथ भारत के सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक संबंधों पर कोई आंच आए बगैर एसएसबी इन सीमाओं की सुरक्षा के लिए बेहतरीन प्रयास कर रहा है। उत्तर प्रदेश के अंदर साढ़े पांच सौ किमी. की सीमा नेपाल से जुड़ी हुई है। उत्तर प्रदेश पुलिस एसएसबी के साथ ज्वाइंट पेट्रोलिंग में भाग लेती है। राष्ट्रीय सुरक्षा का उत्तरदायित्व मिलकर हम एक साथ निभाएंगे तो सीमाओं के क्षेत्र में आमजन का विश्वास भी अर्जित करेंगे। सुरक्षा के साथ कहीं पर कोई खरोच भी नहीं आने देंगे, इस विश्वास के साथ बेहतरीन तालमेल के माध्यम से यह कार्यक्रम आगे बढ़ते हैं, तो अनेक रचनात्मक गतिविधियों को भी वहां पर उस क्षेत्रवासियों के लिए एसएसबी द्वारा प्रस्तुत किया जाता है। 
इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार, सशस्त्र सीमा बल के डीजी दलजीत सिंह चौधरी आदि मौजूद रहे।

दिल्ली: 1 जनवरी तक पटाखों पर प्रतिबंध लगाया

दिल्ली: 1 जनवरी तक पटाखों पर प्रतिबंध लगाया 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। वायु एवं ध्वनि प्रदूषण से निपटने के लिए सरकार की ओर से अगले साल की 1 जनवरी तक पटाखों के निर्माण, भंडारण, बिक्री एवं उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। 
1 जनवरी 2025 तक पटाखे की ऑनलाइन बिक्री और डिलीवरी पर यह प्रतिबंध रहेगा। सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि राज्य सरकार की ओर से पिछले साल की तरह इस बार भी राजधानी दिल्ली में पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री एवं उपयोग पर प्रतिबंध लागू किया गया है। 
उन्होंने कहा है कि 1 जनवरी 2025 तक राजधानी दिल्ली में पटाखे की ऑनलाइन बिक्री एवं डिलीवरी पर भी लगाया गया यह प्रतिबंध लागू रहेगा। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि सरकार की ओर से लागू किए गए प्रतिबंध का कड़ाई से पालन कराने को लेकर दिल्ली पुलिस, डीपीसीसी और राजस्व विभाग के साथ मिलकर कार्य योजना तैयार की जाएगी। उन्होंने बताया है कि अरविंद केजरीवाल सरकार राज्य में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए 21 फॉक्स बिंदुओं पर आधारित विंटर एक्शन प्लान का निर्माण कर रही है।

अक्षय का जन्मदिन, फिल्म 'भूत बंगला' का ऐलान

अक्षय का जन्मदिन, फिल्म 'भूत बंगला' का ऐलान 

कविता गर्ग 
मुंबई। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार सोमवार को 9 सितंबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर फैंस को खास तोहफा मिला है। उनकी अगली फिल्म का ऐलान हो गया है। अक्षय की पिछली कई फिल्में फ्लॉप रही हैं। न एक्शन का दम दिखा, न कॉमेडी काम आई। अब आगामी फिल्म में उन्होंने हॉरर पर दाव खेला है। इस फिल्म के फर्स्ट लुक के साथ टाइटल का भी ऐलान हो गया है। इस फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन कर रहे हैं और करीब डेढ़ दशक बाद अक्षय कुमार और प्रियदर्शन इस फिल्म के जरिए साथ काम कर रहे हैं।

अक्षय कुमार की आगामी फिल्म का नाम ‘भूत बंगला’ है। एक्टर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है और साथ ही वीडियो है। इसमें वे दूध से भरा कटोरा हाथ में लिए नजर आ रहे हैं। एक्टर के कंधे पर काली बिल्ली सवार है। खिलाड़ी कुमार की यह फिल्म अगले साल यानी 2025 में रिलीज होगी।

अक्षय कुमार ने इसके साथ लिखा है, ‘वर्षों से जन्मदिन पर आप सभी से मिल रहीं शुभकामनाओं के लिए तहेदिल से शुक्रिया! इस साल इस खास दिन का जश्न ‘भूत बंगला’ के फर्स्ट लुक के साथ मनाया जा रहा है। करीब 14 साल बाद प्रियदर्शन के साथ जुड़ते हुए मैं बेहद उत्साहित हूं। यह एक ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिसका आना काफी वक्त से बाकी था। इस शानदार यात्रा को आप सभी के साथ साझा करने के लिए बहुत बेकरारी से इंतजार है। कुछ जादुई होने वाला है’।

एकता कपूर इस फिल्म का निर्माण कर रही हैं। फिल्म की कहानी काले जादू पर आधारित बताई जा रही हैं। अक्षय ने बताया कि यह फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अक्षय की इस पोस्ट पर यूजर्स के दिलचस्प कमेंट आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘आखिर 14 साल बाद दो शानदार लोग साथ जो आ रहे हैं तो कुछ कमाल तो होने वाला है’। एक यूजर ने लिखा, ‘हॉरर में आपका अंदाज देखे वाला होगा’। एक यूजर ने लिखा, ‘कॉमेडी, एक्शन किंग और लव गुरू, अब हॉरर में दम दिखाएंगे’। 

मालूम हो कि इस साल अक्षय कुमार की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ रिलीज हुई। इसमें वे टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आए। लेकिन, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म औंधे मुंह गिरी। इसके बाद उनकी फिल्म ‘सिरफिरा’ आई वह भी बेदम रही। इन दिनों वे ‘खेल खेल में’ को लेकर चर्चा में हैं। जो बीते महीने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आई थी। लेकिन, इसे भी दर्शक नहीं मिले। अब देखना होगा कि हॉरर में खिलाड़ी क्या कमाल करते हैं ? 

नदी को पुनर्जीवित करने के लिए बैठक आहूत की

नदी को पुनर्जीवित करने के लिए बैठक आहूत की 

भानु प्रताप उपाध्याय 
शामली। जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को उनके कार्यालय में तहसील ऊन के अन्तर्गत आने वाली खोखरी नदी को पुनर्जीवित करने के लिए एनजीटी द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में बैठक आहूत की गई। आयोजित बैठक में जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए खोखरी नदी को पुनर्जीवित करने के लिए क्या-क्या कार्य होने हैं ? उसको लेकर संबंधित विभागों को जॉइंट सर्वे करते हुए खोखरी नदी को पुनर्जीवित करने हेतु डीपीआर तैयार करने हेतु निर्देश दिए गये। इसके लिए ड्रेनेज विभाग को नोडल अधिकारी बनाया गया है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी, डीएफओ जगदेव सिंह, अधिशासी अभियन्ता ड्रेनेज खण्ड शामली (मु०नगर) सुधांशु मनोहर सिंह, सहित जल निगम एवं नमामि गंगे, डीपीआरओ लघु सिंचाई विभाग इत्यादि विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

'सीआईएसएफ' की पूरी मदद कर रही है सरकार

'सीआईएसएफ' की पूरी मदद कर रही है सरकार 

मिनाक्षी लोढी 
कोलकाता। कभी चुप रहकर और कभी मुखर होते हुए अपनी सरकार को बचाने के प्रयासों में जुटी ममता बनर्जी ने कहा है कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल की रेप एवं मर्डर पीड़िता के परिजनों को पैसों का ऑफर नहीं दिया गया है और हमारी सरकार सीआईएसएफ की पूरी मदद कर रही है। भारतीय जनता पार्टी और लेफ्ट की साजिश की वजह से मेरी सरकार पर आरोप लगाए गए हैं। 
सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्टेट सेक्रेटेरिएट नबन्ना में आयोजित रिव्यू मीटिंग के दौरान कहा है कि उन्होंने मृतक ट्रेनी डॉक्टर के माता-पिता को कभी भी पैसों का ऑफर नहीं किया है। इसके अलावा ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार के आरोपी को खारिज करते हुए कहा है कि हम सीआईएसएफ की सभी ज़रूरतें पूरी कर रहे हैं। हम पर आरोप लगाना केंद्र की भाजपा सरकार एवं लेफ्ट पार्टियों की साजिश है। उन्होंने कहा है कि हम केंद्र सरकार को कुछ भी करने से नहीं रोक रहे हैं। 
उल्लेखनीय है कि रेप पीड़िता ट्रेनी डॉक्टर के माता-पिता ने कोलकाता पुलिस पर आरोप लगाया था कि उन्होंने बेटी का शव सौंपते समय उन्हें पैसों का ऑफर देते हुए कहा था कि हमने अपनी जिम्मेदारी पूरी कर दी है।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-325, (वर्ष-11)

पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254

2. मंगलवार, सितंबर 10, 2024

3. शक-1945, भाद्रपद, शुक्ल-पक्ष, तिथि-सप्तमी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:39, सूर्यास्त: 06:58।

5. न्‍यूनतम तापमान- 35 डी.सै., अधिकतम- 39 डी.सै.। गर्जना के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7. स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय (डिजीटल सस्‍ंकरण)। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...