सोमवार, 9 सितंबर 2024

अक्षय का जन्मदिन, फिल्म 'भूत बंगला' का ऐलान

अक्षय का जन्मदिन, फिल्म 'भूत बंगला' का ऐलान 

कविता गर्ग 
मुंबई। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार सोमवार को 9 सितंबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर फैंस को खास तोहफा मिला है। उनकी अगली फिल्म का ऐलान हो गया है। अक्षय की पिछली कई फिल्में फ्लॉप रही हैं। न एक्शन का दम दिखा, न कॉमेडी काम आई। अब आगामी फिल्म में उन्होंने हॉरर पर दाव खेला है। इस फिल्म के फर्स्ट लुक के साथ टाइटल का भी ऐलान हो गया है। इस फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन कर रहे हैं और करीब डेढ़ दशक बाद अक्षय कुमार और प्रियदर्शन इस फिल्म के जरिए साथ काम कर रहे हैं।

अक्षय कुमार की आगामी फिल्म का नाम ‘भूत बंगला’ है। एक्टर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है और साथ ही वीडियो है। इसमें वे दूध से भरा कटोरा हाथ में लिए नजर आ रहे हैं। एक्टर के कंधे पर काली बिल्ली सवार है। खिलाड़ी कुमार की यह फिल्म अगले साल यानी 2025 में रिलीज होगी।

अक्षय कुमार ने इसके साथ लिखा है, ‘वर्षों से जन्मदिन पर आप सभी से मिल रहीं शुभकामनाओं के लिए तहेदिल से शुक्रिया! इस साल इस खास दिन का जश्न ‘भूत बंगला’ के फर्स्ट लुक के साथ मनाया जा रहा है। करीब 14 साल बाद प्रियदर्शन के साथ जुड़ते हुए मैं बेहद उत्साहित हूं। यह एक ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिसका आना काफी वक्त से बाकी था। इस शानदार यात्रा को आप सभी के साथ साझा करने के लिए बहुत बेकरारी से इंतजार है। कुछ जादुई होने वाला है’।

एकता कपूर इस फिल्म का निर्माण कर रही हैं। फिल्म की कहानी काले जादू पर आधारित बताई जा रही हैं। अक्षय ने बताया कि यह फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अक्षय की इस पोस्ट पर यूजर्स के दिलचस्प कमेंट आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘आखिर 14 साल बाद दो शानदार लोग साथ जो आ रहे हैं तो कुछ कमाल तो होने वाला है’। एक यूजर ने लिखा, ‘हॉरर में आपका अंदाज देखे वाला होगा’। एक यूजर ने लिखा, ‘कॉमेडी, एक्शन किंग और लव गुरू, अब हॉरर में दम दिखाएंगे’। 

मालूम हो कि इस साल अक्षय कुमार की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ रिलीज हुई। इसमें वे टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आए। लेकिन, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म औंधे मुंह गिरी। इसके बाद उनकी फिल्म ‘सिरफिरा’ आई वह भी बेदम रही। इन दिनों वे ‘खेल खेल में’ को लेकर चर्चा में हैं। जो बीते महीने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आई थी। लेकिन, इसे भी दर्शक नहीं मिले। अब देखना होगा कि हॉरर में खिलाड़ी क्या कमाल करते हैं ? 

नदी को पुनर्जीवित करने के लिए बैठक आहूत की

नदी को पुनर्जीवित करने के लिए बैठक आहूत की 

भानु प्रताप उपाध्याय 
शामली। जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को उनके कार्यालय में तहसील ऊन के अन्तर्गत आने वाली खोखरी नदी को पुनर्जीवित करने के लिए एनजीटी द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में बैठक आहूत की गई। आयोजित बैठक में जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए खोखरी नदी को पुनर्जीवित करने के लिए क्या-क्या कार्य होने हैं ? उसको लेकर संबंधित विभागों को जॉइंट सर्वे करते हुए खोखरी नदी को पुनर्जीवित करने हेतु डीपीआर तैयार करने हेतु निर्देश दिए गये। इसके लिए ड्रेनेज विभाग को नोडल अधिकारी बनाया गया है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी, डीएफओ जगदेव सिंह, अधिशासी अभियन्ता ड्रेनेज खण्ड शामली (मु०नगर) सुधांशु मनोहर सिंह, सहित जल निगम एवं नमामि गंगे, डीपीआरओ लघु सिंचाई विभाग इत्यादि विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

'सीआईएसएफ' की पूरी मदद कर रही है सरकार

'सीआईएसएफ' की पूरी मदद कर रही है सरकार 

मिनाक्षी लोढी 
कोलकाता। कभी चुप रहकर और कभी मुखर होते हुए अपनी सरकार को बचाने के प्रयासों में जुटी ममता बनर्जी ने कहा है कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल की रेप एवं मर्डर पीड़िता के परिजनों को पैसों का ऑफर नहीं दिया गया है और हमारी सरकार सीआईएसएफ की पूरी मदद कर रही है। भारतीय जनता पार्टी और लेफ्ट की साजिश की वजह से मेरी सरकार पर आरोप लगाए गए हैं। 
सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्टेट सेक्रेटेरिएट नबन्ना में आयोजित रिव्यू मीटिंग के दौरान कहा है कि उन्होंने मृतक ट्रेनी डॉक्टर के माता-पिता को कभी भी पैसों का ऑफर नहीं किया है। इसके अलावा ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार के आरोपी को खारिज करते हुए कहा है कि हम सीआईएसएफ की सभी ज़रूरतें पूरी कर रहे हैं। हम पर आरोप लगाना केंद्र की भाजपा सरकार एवं लेफ्ट पार्टियों की साजिश है। उन्होंने कहा है कि हम केंद्र सरकार को कुछ भी करने से नहीं रोक रहे हैं। 
उल्लेखनीय है कि रेप पीड़िता ट्रेनी डॉक्टर के माता-पिता ने कोलकाता पुलिस पर आरोप लगाया था कि उन्होंने बेटी का शव सौंपते समय उन्हें पैसों का ऑफर देते हुए कहा था कि हमने अपनी जिम्मेदारी पूरी कर दी है।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-325, (वर्ष-11)

पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254

2. मंगलवार, सितंबर 10, 2024

3. शक-1945, भाद्रपद, शुक्ल-पक्ष, तिथि-सप्तमी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:39, सूर्यास्त: 06:58।

5. न्‍यूनतम तापमान- 35 डी.सै., अधिकतम- 39 डी.सै.। गर्जना के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7. स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय (डिजीटल सस्‍ंकरण)। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

रविवार, 8 सितंबर 2024

सीएम ने सैकड़ों फरियादियों की समस्याएं सुनीं

सीएम ने सैकड़ों फरियादियों की समस्याएं सुनीं 

संदीप मिश्र 
गोरखपुर। जनता दर्शन में पहुंचे सैकड़ों लोगों की फरियाद सुनते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लापरवाह अफसरों पर गहरी नाराजगी जताते हुए दो टूक चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि जन समस्याओं के निस्तारण में किसी भी स्तर पर लापरवाही मिली तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्यवाही होना सुनिश्चित है। 
रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित किए गए जनता दर्शन कार्यक्रम में विभिन्न स्थानों से पहुंचे 400 से भी अधिक फरियादियों की समस्याएं सुनने के बाद अधिकारियों से कहा है कि वह जनता की समस्याओं का पारदर्शी एवं निष्पक्ष निस्तारण करना सुनिश्चित करें और जनता की हर समस्या को संवेदनशीलता से लेते हुए उसके समाधान के लिए त्वरित प्रभावित कार्रवाई करें।  मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा है कि वह इस बात का ध्यान रखें कि किसी के साथ भी किसी तरह से अन्याय नहीं होने पाए। 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद मंदिर परिसर के महंत दिग्विजय नाथ स्मृति भवन सभागार में कुर्सियों पर बैठाएं गए लोगों के पास पहुंच कर उनकी समस्याएं सुनते हुए उनके प्रार्थना-पत्र लिए। 
फरियादियों की बात ध्यान से सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने बराबर में खड़े अधिकारियों को उनकी समस्या के समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

ऐलान: पाकिस्तान में 'आपातकाल' लगाया गया

ऐलान: पाकिस्तान में 'आपातकाल' लगाया गया 

अखिलेश पांडेय 
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में शहबाज शरीफ की सरकार ने रविवार को अचानक इमरजेंसी का ऐलान करके सबको हैरान कर दिया है। यह आपातकाल 'अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस' के अवसर पर लगाया गया। बताया जा रहा है कि यह एक तरह का "शिक्षा आपातकाल" है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने देश में स्कूलों से वंचित 2.60 करोड़ बच्चों को शिक्षित करने के इरादे से ‘शिक्षा आपातकाल’ की घोषणा की। 
सरकारी एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान की खबर के मुताबिक प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस कदम की घोषणा की और निजी क्षेत्र तथा नागरिक संगठनों से सरकार का सहयोग करने का आग्रह किया। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) नेता शहबाज (72) ने शिक्षा एजेंडे को आगे बढ़ाने तथा सूचना के मामले में सबल एवं टिकाऊ राष्ट्र के लिए प्रयास करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा, ‘‘हमने पूरे देश में शैक्षिक आपातकाल घोषित कर दिया है। छात्रों के लिए नामांकन अभियान शुरू किया है और स्कूलों में बच्चों के लिए मध्याह्न भोजन शुरू किया गया है।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि साक्षरता एक मौलिक मानवीय और संवैधानिक अधिकार है, जो हमारे देश के भविष्य की गारंटी देता है। उन्होंने कहा कि साक्षरता केवल पढ़ने और लिखने की क्षमता नहीं है। बल्कि यह ‘‘सशक्तीकरण, आर्थिक अवसरों और समाज में सक्रिय भागीदारी का प्रवेश द्वार’’ है। 
इससे पहले मई में भी शहबाज शरीफ ने शिक्षा आपातकाल की घोषणा की थी और स्कूल न जाने वाले लगभग 2.60 करोड़ बच्चों को दाखिला दिलाने का संकल्प लिया था। संयुक्त राष्ट्र के निकाय यूनेस्को ने रेखांकित किया है कि विकासशील देशों में चार में से तीन बच्चे 10 वर्ष की आयु तक बुनियादी पाठ्य सामग्री को पढ़ या समझ नहीं सकते हैं तथा विश्वभर में अब भी 75.4 करोड़ वयस्क निरक्षर हैं। जिनमें से दो तिहाई महिलाएं हैं।

9 को रिलीज होगा पहला गाना ‘मनासिलायो'

9 को रिलीज होगा पहला गाना ‘मनासिलायो' 

कविता गर्ग 
मुंबई। दक्षिण भारतीय फिल्मों के महानायक रजनीकांत की आने वाली फिल्म 'वेट्टैयन' का पहला गाना ‘मनासिलायो’ 09 सितंबर को रिलीज होगा। रजनीकांत इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'वेट्टैयन' को लेकर चर्चा में हैं। 'वेट्टैयन' के निर्माताओं ने फिल्म के पहले गाने के बारे में अपडेट साझा किया है। 
'वेट्टैयन' के निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर घोषणा की, कि फिल्म का पहला सिंगल 09 सितंबर को रिलीज किया जाएगा। पहले गाने का शीर्षक 'मनासिलायो' है। इस अपडेट को साझा करते हुए निर्माताओं ने लिखा, अपने स्पीकर तैयार रखें। हमारा चेतन माल्टा के एक आदर्श मिश्रण के साथ आ रहा है 'मानसिलायो'। 'वेट्टैयन' का पहला सिंगल 09 सितंबर को रिलीज हो रहा है। अनिरुद्ध रविचंदर इस उच्च-बजट मनोरंजन के लिए साउंडट्रैक की रचना कर रहे हैं। इसके साथ इस फिल्म से रजनीकांत का नया पोस्टर भी साझा किया गया है। 'वेट्टैयन' का निर्देशन टीजे ज्ञानवेल ने किया है। 
इस फिल्म में जनीकांत अमिताभ बच्चन, राणा दग्गुबाती, फहद फाजिल, मंजू वारियर, दुशारा विजयन, रितिका सिंह, जीएम सुंदर, रोहिणी, राव रमेश, रमेश थिलक, रक्षण की भी अहम भूमिका है। यह फिल्म 10 अक्तूबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

सेना से आने वाले हर अग्निवीर को नौकरी मिलेंगी

सेना से आने वाले हर अग्निवीर को नौकरी मिलेंगी  राणा ओबरॉय  फरीदाबाद। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा की चुनावी रैली में कहा कि सेना ...