'शिक्षक' दिवस के उपलक्ष्य में समारोह का आयोजन
शिक्षक दीपक के समान होते हैं, जो स्वयं जलकर दूसरों को प्रकाश देते हैं- सीमा पवार
रिद्धि-सिद्धि ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के केपीएस भरवारी,भीटी, एन डी कान्वेंट, एवं रिद्धि सिद्धि कॉलेज में भव्य शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन
कौशाम्बी। रिद्धि-सिद्धि ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के सभी शैक्षणिक संस्थानों द्वारा शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य और गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन की शुरुआत मां सरस्वती की आराधना और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। जिसमें सभी उपस्थितों ने श्रद्धा भाव से भाग लिया। शिक्षकों को पुष्पमाला अर्पित कर उनका सम्मान किया गया और उनके महत्वपूर्ण योगदान की सराहना की गई। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। जिनमें संगीत, नृत्य और नाटक ने समां बांध दिया। छात्रों ने अपने गुरुओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए प्रेरणादायक भाषण दिए और विभिन्न कला माध्यमों से अपने विचार प्रकट किए। इन प्रस्तुतियों ने न केवल मनोरंजन किया, बल्कि शिक्षा और संस्कारों की महत्ता को भी उजागर किया।
संस्थान के चेयरमैन निवर्तमान विधायक संजय कुमार गुप्ता ने समारोह में शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए विशेष पुरस्कार वितरण किया। जो उनके अथक परिश्रम और शिक्षा क्षेत्र में अद्वितीय योगदान का प्रतीक था। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि शिक्षक समाज के निर्माता होते हैं। जो आने वाली पीढ़ियों को न केवल ज्ञान देते हैं, बल्कि उन्हें नैतिक और सामाजिक जिम्मेदारियों का भी बोध कराते हैं। संस्थान की डायरेक्टर सीमा पवार ने इस अवसर पर कहा शिक्षक दीपक के समान होते हैं, जो स्वयं जलकर दूसरों को प्रकाश देते हैं। उनका योगदान अमूल्य है और उनके द्वारा किया गया मार्गदर्शन छात्रों के जीवन में हमेशा के लिए प्रभाव छोड़ता है।
समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। जिसमें सभी ने शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दीं और शिक्षकों के प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया। इस अवसर पर संस्थान के डिप्टी डायरेक्टर डॉक्टर मयंक मिश्र, प्रिंसिपल एस पी सिंह, प्रिंसिपल रमेश श्रीवास्तव, प्रिंसिपल राम सुख, सुभाष शुक्ला, विपुल पांडे, को-ऑर्डिनेटर नितेश एवं समस्त संस्थानों के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।